छत्तीसगढ़

लोक मड़ई एवं कृषि मेला नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना का जीवंत मॉडल बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र
Posted Date : 23-Feb-2019 10:06:23 am

लोक मड़ई एवं कृषि मेला नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना का जीवंत मॉडल बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र

रायपुर, 23 फ रवरी ।  राजनांदगांव जिले के विकासखंड मुख्यालय डोंगरगांव में आज से शुरू हुए लोक मडइऱ् महोत्सव एवं कृषि मेले में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना पर केन्द्रित भव्य जीवंत मॉडल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। नरवा विकास योजना के तहत नाले के रिचार्जिंग का प्रदर्शन किया गया है। गोठान योजना में प्रस्तावित पशुधन के लिए चारा, पानी और आश्रय स्थल का मॉडल बनाया गया है। घुरवा विकास योजना में वर्मी कम्पोस्ट खाद, गौ मूत्र तरल खाद, नडेप टंकी और गोबर गैस संयंत्र का मॉडल बनाया गया है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  ताम्रध्वज साहू सहित सभी अतिथियों ने लोक मड़ई और कृषि मेला का शुभारंभ करने से पहले इन मॉडल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों को प्रदेश सरकार की चार चिन्हारी योजना को सहज ढंग से समझाने के लिए यह मॉडल उपयोगी है। कृषि मेले में कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, मछलीपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, मुख्यमंत्री कौशल विकास अभिकरण, जलसंसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है। 

वन विभाग के 16 अधिकारियों का तबादला
Posted Date : 23-Feb-2019 10:05:44 am

वन विभाग के 16 अधिकारियों का तबादला

रायपुर, 23 फरवरी । वन विभाग ने शुक्रवार शामतबादला आदेश जारी करते हुए  16 अधिकारियों को ईधर से उधर किया है। किया है। जारी आदेश के अनुसार कौशलेंद्र कुमार मुख्य वन संरक्षक को कार्यकारी संचालक छग राज्य लघु वनोपज संघ, रायपुर से मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म बायोडायवर्सिटी कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अटल नगर, रायपुर छग, अरूण कुमार पांडेय मुख्यवन संरक्षक को मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त बिलासपुर से मुख्य वन संरक्षक छग राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर, केके बिसेन मुख्य वन संरक्षक को मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त, अंबिकापुर से मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक, उदंती-सीतानदी टायनर रिजर्व, गरियाबंद, एचएल रात्रे मुख्य वन संरक्षक को मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म एवं बायोडायवर्सिटी कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अटल नगर, रायपुर छग को मुख्य वन संरक्षक, बिलासपुर वृत्त बिलासपुर, एबी मिंज वन संरक्षक को अपर संचालक, राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त्, अंबिकापुर, राजेश कुमार पांडेय वन संरक्षक को प्रभारी वनमंडलाधिकारी गरियाबंद वनमंडल, गरियाबंद से वनमंडलाधिकारी अनुसंधान विस्तार जगदलपुर, जेआर नायक वन संरक्षक को प्रभारी वनमंडलाधिकारी, मनेंंद्रगढ़ वनमंडल से वन संरक्षक कार्य आयोजना जगदलपुर, राजेश कुमार चंदेल उप वन संरक्षक को वनमंडलाधिकारी कटघोरा वनमंडल से वनमंडलाधिकारी मनेंद्र गढ़ वनमंडल, बी विवेकानंद रेड्डी उप वन संरक्षक को उप संचालक, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद से वनमंडलाधिकारी अनुसंधान विस्तार बिलासपुर, जे. श्रीराम उप वन संरक्षक को वनमंडलाधिकारी, कांकेर वनमंडल कांकेर से संचालक, कांगेरघाटी राष्ट्रीय उद्यान, जगदलपुर, इमोतेमसु एओ उप वन संरक्षक को वनमंडलाधिकारी कोरिया वनमंडल बैकुंठपुर से वनमंडलाधिकारी कांकेर वनमंडल, कांकेर, उत्तम कुमार गुप्ता उप वन संरक्षक को वनमंडलाधिकारी जांजगीर चांपा वनमंडल से वनमंडलाधिकारी रायपुर वनमंडल, रायपुर, मनीष कश्यप उप वन संरक्षक को उप वन संरक्षक, छग राज्य वन विकास निगम लि. रायपुर  को वनमंडलाधिकारी, कोरिया वनमंडल, बैकुंठपुर, रंगनाथा रामाकृष्णा वाय उपवन संरक्षक को वनमंडलाधिकारी, रायपुर वनमंडल, रायपुर से वनमंडलाधिकारी जांजगीर चांपा वनमंडल,जेआर भगत सहायक वन संरक्षक को उप वन, मंडलाधिकारी राजपुर, वनमंडल बलरामपुर से प्रभारी वनमंडलाधिकारी गरियाबंद वनमंडल, डीडी संत सहायक वन संरक्षक को संग्राधिकार, वनमंडल बिलासपुर से प्रभारी वनमंडलाधिकारी कटघोरा वनमंडल। 

राजनीति के महायुद्ध को जीतकर मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है- बृजमोहन
Posted Date : 23-Feb-2019 10:04:43 am

राजनीति के महायुद्ध को जीतकर मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है- बृजमोहन

0 भाजयुमो के अभियान लक्ष्य हमारा-मोदी दोबारा में कार्यकर्ताओं को बृजमोहन अग्रवाल ने किया संबोधित
रायपुर, 23 फरवरी । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा के भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव राजनीति का महायुद्ध है इस महायुद्ध को हर हाल में हमें जीतना है और देश के लोकप्रिय जननायक नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के अभियान लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा के तहत आयोजित लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में कही। यह बैठक भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में संपन्न हुई।
बृजमोहन ने कहा कि पिछले 55 महीनों से चली आ रही केंद्र की भाजपाई नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के हित में ऐसे क्रांतिकारी निर्णय लिए है और योजनाएं संचालित की है कि आज विकासपथ पर देश दौड़ रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 60 सालों तक देश में अन्याय और अत्याचार ही किया है। लोग आज भी कांग्रेस की सरकार के कृत्यों को भूला नही है।  यही वजह है कि सुशासन, विकास और सुरक्षा के ध्येय को लेकर आगे बढऩे वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ राष्ट्र की जनता खड़ी नजर आ रही है।
भाजयुमो नेताओं को बृजमोहन ने कहा कि अब हमें विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लडऩा है। राज्य निर्माण के बाद जब जब चुनाव हुए प्रदेश में भाजपा की ही सरकार थी। अब परिस्थितियां बदल चुकी है। परंतु भाजपा के युवाओं में वो ताकत होती है कि वो हर परिस्थिति का मुकाबला करने में सक्षम  होते है। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें और छ्त्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद कमल फूल को दिलाकर मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की राह आसान करें।
बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,सांसद रमेश बैस, भाजयुमो अध्यक्ष विजय शर्मा,महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर,ओपी चौधरी, कार्यक्रम संयोजक कमल गर्ग,उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,मंत्री अमित साहू आदि उपस्थित थे।

 लोकसभा निर्वाचन : जिला एवं विधानसभा स्तर के मास्टर टे्रनर का हुआ प्रशिक्षण
Posted Date : 23-Feb-2019 10:04:09 am

लोकसभा निर्वाचन : जिला एवं विधानसभा स्तर के मास्टर टे्रनर का हुआ प्रशिक्षण

रायपुर, 23 फ रवरी । लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के निर्देश पर जिले में लोकसभा निर्वाचन में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के आवश्यक प्रशिक्षण के लिए जिला व विधानसभा स्तरीय मास्टर टेऊनर्स का आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण पहुलुओं से अवगत कराया गया। अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट के संचालन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने को कहा गया है। सभी अधिकारी को ईव्हीएम परिचालन में दक्ष होना अनिवार्य है। पीठासीन व मतदान अधिकारी को निर्वाचन कार्य में सुगमता के लिए समुचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए निर्वाचन से जुड़े सभी पक्षों को जानना जरूरी है। इसके लिए सभी को प्रशिक्षण में उपस्थित होकर निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया एवं निर्देश से अवगत होना चाहिए।

सामूहिक विवाह की परम्परा से परिवार की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार : भूपेश बघेल
Posted Date : 22-Feb-2019 12:47:10 pm

सामूहिक विवाह की परम्परा से परिवार की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार : भूपेश बघेल

0-ग्राम टेकारी के सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में 43 जोड़ों का विवाह संपन्न
रायपुर, 22 फ रवरी । रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम टेकारी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिणय सूत्र में बंधे सभी वर-वधु को उनके खुशहॉल जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक समाज में सामूहिक विवाह की इस परम्परा से मितव्ययता आएगी, वर एवं वधु के परिवारजनों को अनावश्यक खर्च नहीं करना पड़ेगा जिससे परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विवाह के लिए परिजनों को कर्ज लेना पड़ता था और कर्ज को छूटने के लिए बरस बीत जाते थे। सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा विवाह की व्यवस्था की जाती है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी नवदम्पत्तियों को फलदार पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किए। विवाह में वर-वधु को जीवनोपयोगी सामग्री के साथ-साथ प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और प्रसूति गृह खोलने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम टेकारी में आज आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 43 वर-वधु ने नव-जीवन में प्रवेश किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद  छाया वर्मा, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष  शारदा वर्मा, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ  शेख, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।  

 प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों का मामला उठा
Posted Date : 22-Feb-2019 12:45:23 pm

प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों का मामला उठा

0-स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सभी संभव उपाय एवं उपचार हेतु अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है
रायपुर, 22 फरवरी । विधानसभा में आज फिर स्वाइन फ्लू से प्रदेश में हुई मौतों का मामला उठा। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत प्रदेश में प्रदेेश में स्वाईन फ्लू के मरीजों के निदान एवं उपचार के लिए शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है। 
भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा एवं कुंवर सिंह निषाद ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि स्वाइन फ्लू को लेकर शासन द्वारा किसी प्रकार की तैयारीं नहीं की गई है, जिसके चलते प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीमारी की रोकथाम व उपचार आदि हेतु शासन-प्रशासन उदासीन है। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सही नहीं है कि नज-सामान्य में स्वाईन फ्लूय के बारे में जागरुक्ता लाने हेतु किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। अपितु प्रदेश की जनता में स्वाईन फ्लू के प्रति जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक प्यास किये गये है। जिसके अंतर्गत स्वाईन फ्लू के बचाव में रोकथाम हेतु राज्य के समाचार पत्रों में एक चौथाई पृष्ठ पर नियमित रूप से विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। स्वाईन फ्लू से संबंधित प्रचार-प्रसार प्रदेश के प्रमुख टी.व्ही. चैनल्स एवं रायपुर-बिलासपुर के रेडियों चैनल्स में रेडियों जिंगल के अतिरिक्त रेलवें स्टेशन के टी.व्ही. में एक महा हेतु स्वाईन फ्लूय से संबंधित जानकारी प्रसारित किया जा रहा है। स्वाईन फ्लू से बचाव एवं रोकथाम हेतु राज्य के जिला-रायपुर में 05 प्रमुख स्थानों एवं  बिलासपुर में 15 स्थानों, विशेषकर जहां आम लोगों का आवागमन अधिक रहता है जैसे रेलवें स्टेशन, बस स्टैंड, माल शहर के प्रमुख चौक-चौराहे के चिन्हित कर होर्डिंक एक माह हेतु लगाये गये है। रेलवे स्टेशन, एअर पोर्ट एवं परिवहन विभाग के माध्यम से ए4 साइज, सिंगल साईड मल्टीकलर प्रिंटेड 10,000 नग स्टीकर के माध्यम से जन जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बाह्य रोगी विभाग में आने वाले मरीजों एवं परिजनों की जागरुकता हेतु बैनर एवं पोस्टर प्रदर्शित किये जा रहे है। सभी सैम्पल कलेक्शन स्थान / कक्ष पर जानकारी हेतु फ्लैक्स लगाया गया है। 
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्साकों में एवं चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के सभी 6 चिकित्सा महाविद्यालयों से संबध्द सभी चिकित्सालयों में स्वाईन फ्लू बीमारी के उपचार हेतु सभी व्यवस्थायें की गई है। सभी स्थानों पर स्वाईन फ्लू के संभावित मरीजों की जांच की व्यवस्था उपलब्ध है जिसमें जीवन रक्षक उपकरण (वेंन्टीलेटर) इत्यादी उपलब्ध करा दिये गये है। इस दिशमा में त्वरीत सर्वेलेंस कार्य हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर स्वाईन फ्लू के बचाव, रोकथाम व नियंत्रण हेतु काम्बेक्ट टीम का गठन किया गया है। अत: राज्य शासन द्वारा स्वाईन फ्लू के निदान एवं उपचार एवं जागरुकता हेतु की गई व्यवस्था से जनता द्वारा राहत महसूस की जा रही है 
स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा सदस्यों के एक पर स्वीकार किया कि बालोद जिले में स्वाईन फ्लू से पीडि़त 47 साल के व्यक्ति की दुखद मृत्यु हो गई है। प्रकाश नशीने की तबीयत 20 जनवरी को अचानक बिगड़ी और सर्दी-खॉसी की शिकायत हुई। उसके बाद ईलाज के लिए 22 जनवरी को दुर्ग ले गए, पर सर्दी-खॉसी ठीक नहीं होने पर 24 जनवरी को प्रकाश नशीने को बालोद के किलकारी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सक  द्वारा मामला सेंसिटिव मिलने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया। उसके बाद 30 जनवरी को भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती हुए। जहां चिकित्सकों ने रिपोर्ट दी कि प्रकाश नशीने की मौत स्वाईन फ्लू से हुई है। उन्होंने इसे भी स्वीकारा कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र जंघेल, भिलाई की शकुन साहू, खैरागढ़ के शिक्षक गजेंद्र डाखरे की मृत्यु स्वाईन फ्लू से मौत हो चुकी है। लेकिन इससे इंकार किया कि पूरे प्रदेश में स्वाईन फ्लू से 10 लोगों से अधिक की मृत्यु हो चुकी है। सत्य यह है कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों के बाद भी प्रदेश में सात लोगों की स्वाईन फ्लू से दुखद मृत्यु की पुष्टि हुई है यह सत्य नहीं है कि इसके पश्चात भी शासन की इससे निपटने की जो तैयारी होनी चाहिए वह नहीं है। शासन द्वारा स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं जिसके अंतर्गत प्रदेश में प्रदेेश में स्वाईन फ्लू के मरीजों के निदान एवं उपचार के लिए शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है। स्वाईन फ्लू के जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा जगदलपुरके माईक्रोबायोलाजी विभाग में जांच की सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में भी जांच की सुविधा उपलब्ध है। स्वाईन फ्लू के मरीजों के सर्वेलेस के लिए सभी जिला चिकित्सालय तथा जिला सर्वेलेंस ईकाई को प्रशिक्षण दिया गया है। प्राथमिक उपचार एवं रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां एवं अन्य संसाधन उपलब्ध है। स्वाईन फ्लू की दवाईयां सभी शासकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। संभावित मरीजों की जांच के लिए जिला चिकित्सालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय से सेंपल एकत्र कर जांच माईक्रोबॉयोलॉजी विभाग, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं जगदलपुर में नि:शुल्क किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निजी चिकित्सालय में ईलाज कराने वाले मरीजों के लिए न्युनतम जांच दर निर्धारित की गई है। इसके लिए तीन निजी पैथालॉजी लैब को अधिकृत किया गया है। 
यह कहना सही नहीं है कि निजी चिकित्सा संस्थानों में स्वाईन फ्लू के मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ रही है, यहां तक की स्वाईन फ्लू के मरीजों का जांच निरीक्षण करने वाले चिकित्सा कर्मी भी इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं, अपितु स्वाईन फ्लू के मरीजों की जांच निरीक्षण करने वाले चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बचाव संबंधी व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को करने तथा संभावित लक्षण पाए जाने पर स्वाइन फ्लू की पुष्टि के लिए आवश्यक जांच निर्देशित किया गया है। अभी तक किसी स्वास्थ्य कर्मी का स्वाईन फ्लू के रिपोर्ट धनात्मक नहीं आया है। प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के मरीजों के उपचार में संलग्न स्टाफ के बचाव हेतु वैक्सीन उपलब्ध करायी गई है।