छत्तीसगढ़

स्कूली बस पलटी, एक दर्जन छात्र घायल
Posted Date : 23-Feb-2019 10:11:52 am

स्कूली बस पलटी, एक दर्जन छात्र घायल

० सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम संजयग्राम के पास की घटना
जांजगीर-चांपा, 23 फरवरी । सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम संजयग्राम के पास जैजैपुर के गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार एक दर्जन छात्रों को गंभीर चोटें आई है। सभी छात्रों को चांपा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर बस का चालक मौके पर बस को छोडक़र फरार हो गया है। घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। वहीं दो तीन छात्रों को गंभीर चोटें लगने से उनका इलाज जारी है। 
पुलिस के मुताबिक जैजैपुर की गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल की बस शनिवार की सुबह आसपास के गांव के स्कूली बच्चों को लेकर जैजैपुर की ओर जा रही थी। तभी बस संजयग्राम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार एक दर्जन छात्र बस में सवार थे। बस पलटने से छात्रों के बीच चीख पुकार का दौर शुरू हो गया।  मौके पर अफरा-तफरी का आलम था। गांव के लोग तत्काल डायल 112 को कॉल किया और घायल छात्रों को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। घायल छात्रों में हिमेश साहू, श्याम सुंदर साहू, प्रीतम साहू, ओमकुमारी, ओमिया कुमारी, अंश सिंह चंद्रा, योगेश कुमार साहू, चंद्रमणी चंद्रा, सागर कुमार बरेठ, भूमिका साहू, दीपिका चंद्रा, कुंदन चंद्रा को गंभीर चोटें आई है। घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया। फिर उन्हें उनके घर छोड़ा गया। किसी छात्र के सिर में चोटें आई है तो किसी छात्र के पांच में गंभीर चोटें आई है। इधर बस का चालक मौके पर वाहन को छोडक़र भाग निकला है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है। 

 मच्छरों से राहत का कोई प्रयास नहीं कर रहे अफसर, हर वार्ड में बढ़ रही समस्याएं
Posted Date : 23-Feb-2019 10:10:38 am

मच्छरों से राहत का कोई प्रयास नहीं कर रहे अफसर, हर वार्ड में बढ़ रही समस्याएं

बिलासपुर, 23 फरवरी । नगर निगम में लार्वा कंट्रोल की मुहिम बंद है। इसके कारण मच्छरों की संख्या अनियंत्रित हो चली है। निगम प्रशासन दिखावे के लिए फ ॉगिंग मशीन चलवाता है, लेकिन इससे मच्छरों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग परेशान, बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों का बस एक ही बहाना है कि लार्वा कंट्रोल के लिए न तो ठेका दिया गया और न ही दवाइयों की खरीदी हो रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि निगम सालाना पांच लाख रुपए खर्च कर मच्छर उन्मूलन का दिखावा कर है। इधर, पब्लिक मच्छरों से बचने के लिए सालाना डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर रही है। 
66 वार्डों वाली न्यायधानी के लोग मच्छरों से परेशान हैं। घर हो या दफ्तर, दिन हो या रात, इनके प्रकोप से सभी त्रस्त हैं। नगर निगम ने महीनों से लार्वा कंट्रोल बंद कर रखा है। कुछ दिन पहले एडल्ट मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग मशीनें जरूर चलाई जा रही हैं, लेकिन ये वीआईपी इलाकों तक सीमित होकर रह गई हैँ। मच्छरों का प्रकोप सामान्य मौसम में ज्यादा होता है। गर्मी की दस्तक के साथ मार्च से इसके लार्वा तेजी से पनपने लगे हैं। निगम सालभर में एक महीने लार्वा कंट्रोल और फॉगिंग मशीनों पर 5 लाख रुपए सालाना खर्च कर रहा है। इसके विपरीत आम पब्लिक मच्छरों से बचने के लिए लिक्विड, क्वाइल, टिकिया, स्पेयर आदि पर 1.40 करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपए हर महीने खर्च कर रही है। एक कमरे में एक क्वाइल जलाने से 2 रुपए और 3 कमरों में 6-8 रुपए का रोजाना खर्च है। 

न्यायसंगत तरीके से हो रही अंतागढ़ मामले की जांच-ताम्रध्वज साहू
Posted Date : 23-Feb-2019 10:09:50 am

न्यायसंगत तरीके से हो रही अंतागढ़ मामले की जांच-ताम्रध्वज साहू

बिलासपुर-रायपुर, 23 फरवरी । अंतागढ़ टेप मामले को लेकर गठित एसआईटी पुलिस एक्ट के नियमानुसार हुआ है। आवश्यकता पड़ी तो छत्तीसगढ़ पुलिस एक्ट में भी संशोधन किया जाएगा। 
उक्त बातें प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बिलासपुर में कही। बिलासपुर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री श्री साहू विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होने के लिए आज न्यायधानी पहुंचे हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में जो जांचे चल रही है, वो किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं की जा रही है, यदि ऐसा सोचा जा रहा है तो यह पूरी तरह से गलत है। गृहमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और जो भी जांच हो रही है वो न्याय संगत तरीके से हो रही है। यदि इसी जरूरत पड़ी तो पुलिस गिरफ्तारी भी करेगी। भाजपा शासनकाल में कांग्रेसजनों पर दर्ज झूठे मुकदमों के संबंध में श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में जितने भी राजनीतिक मामले दर्ज हुए हैं, उनका परीक्षण कराकर खात्मा किया जाएगा। 

मार्ग बाधित करने वाले ऑटों चालकों पर हुई कार्रवाई
Posted Date : 23-Feb-2019 10:09:25 am

मार्ग बाधित करने वाले ऑटों चालकों पर हुई कार्रवाई

०-ऑटों के साथ चालक गिरफ्तार
०-स्टेशन से निकलने वाले यात्री आये दिन होते है इनकी मनमानी से परेशान

रायपुर, 23 फरवरी । रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रास्ता घेरकर सवारी बैठाने ऑटों चालक बेखौफ कही भी ऑटों खड़ी करके सवारी बैठाते है। जिसके चलते स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऑटों चालकों से परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से कई  बार किया जा चुकी है। शुक्रवार को सडक़ किनारे सवारी बैठाने व बेतरतीब ढंग से सवारी बैठाने के लिये स्टेशन परिसर के बाहर आने -जाने का मार्ग को बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने अभियान चलाकर ऑटों चालकों पर कार्रवाई  किया। मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंगबोर्ड कालोनी सेजबहार निवासी राजेन्द्र प्रसाद 30 वर्ष पिता रामचंद्र को स्टेशन चौक के पास ऑटों क्रमांक सीजी 04-एलएन/8731 को खड़े करने के चलते जाम लगने पर आरोपी ऑटों चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एचजे/4755 का चालक राघवेंद्र तिवारी पिता उमाकांत उम्र 32 साल निवासी साहूपारा खमतराई रायपुर को मार्ग बाधित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। व ऑटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एलजेड/8368 का चालक गिरिश कुमार पिता छोटेलाल उम्र 36 साल निवासी 7 ब्लाक माना कैम्प रायपुर को आवागमन बाधा पहंचाने के जुर्म गिरफ्तार किया है। सभी ऑटों चालकों के खिलाफ गंज थाना पुलिस ने स्टेशन के बाहर मार्ग  बाधित कर आवागमन में बाधा पहुंचाने के जुर्म में धारा 283 के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है। 

 भिलाई-दुर्ग में स्वाइन फ्लू ने पसारा अपना पैर
Posted Date : 23-Feb-2019 10:09:06 am

भिलाई-दुर्ग में स्वाइन फ्लू ने पसारा अपना पैर

भिलाई-रायपुर, 23 फरवरी । डेंगू का भयानक दंश झेल चुके भिलाई-दुर्ग इलाके में अब स्वाइन फ्लू ने अपना पैर पसार लिया है। लगातार हो रही मौतों के बाद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी मान लिया कि जिले में इस बीमारी का प्रकोप फैल गया है। विभाग की ओर से जिले के दो पैथालाजी लैब को जांच के लिए अधिकृत कर दिया है। 
दुर्ग जिले में पिछले 50 दिनों में स्वाइन फ्लू के 12 नए मरीज मिले हैं, जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या अब करीब 50 के आसपास पहुच रही है। जिला प्रशासन की ओर से जिले के दो पैथालाजी लैब को स्वाइन फ्लू की जांच के लिए शासन की गाइड लाइन पर 3250 रूपए शुल्क लेकर जांच करने के लिए अधिकृत कर दिया है। इसके अलावा उपचार के लिए दो अस्पतालों को भी चिन्हित किया गया है तथा उन्हें भी बीमारी की रोकथाम के लिए हर तरह से सहयोग करने कहा गया है। ज्ञात हो कि भिलाई-दुर्ग में इसके पूर्व डेंगू ने कहर बरपाया था और इस बीमारी के चलते भी कई लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ा था। 

दुर्ग-बरौनी-दुर्ग एक्सप्रेस का बुढ़ार में अस्थाई ठहराव
Posted Date : 23-Feb-2019 10:08:48 am

दुर्ग-बरौनी-दुर्ग एक्सप्रेस का बुढ़ार में अस्थाई ठहराव

रायपुर, 23 फरवरी । दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का  बुढ़ार रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक रूप से अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी सहुलियत मिल रही है। 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग एवं बेहतर सुविधा के मद्देनजर गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का बुढ़ार रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 15232-15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बुढ़ार रेलवे स्टेशन में 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी 6 माह के लिए दिया जा रहा है जो कि 24 फरवरी से लागू हो जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12549-12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियन रेलवे स्टेशन मेंम 02 मिनट का ठहराव दिया गया है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए दिया जा रहा है।