छत्तीसगढ़

 वरिष्ठता एवं निर्धारित मापदंड में पात्र पाये अधिकारी को दी गई पदोन्नति - डॉ. प्रेम साय सिंह
Posted Date : 25-Feb-2019 1:10:11 pm

वरिष्ठता एवं निर्धारित मापदंड में पात्र पाये अधिकारी को दी गई पदोन्नति - डॉ. प्रेम साय सिंह

0 सदस्यों ने ध्याकर्षण सूचना में उठाया संयुक्त पंजीयक सहकारिता सरगुजा के खिलाफ मामला 
रायपुर, 25 फरवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा में चालू बजट सत्र के दौरान आज डॉ. पीतम राम, बृहस्पति सिंह, पारसनाथ राजवाड़े की ध्यानाकर्षण सूचना के संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर के संबंध में तत्कालीन संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर के पत्र दिनांक 2 अपै्रल 2018 के अनुसार बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संचालक मंडल की बैठक 3 मई 2018 को आहूत की गई थी, परंतु संचालक मडल की बैठक 3 फरवरी 2018 को आयोजित की गई। इस बैठक में संचालक मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाईटी अधिनियम 1960 की धारा 53-ख (1) के तहत रामदेव राम को अध्यक्ष पद से तीन वर्ष के लिए निरर्हित करने का आदेश 3 अपै्रल 2018 को जारी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी संचालक मंडल का पदेन संचिव होता है तथा उनका दायित्व संचालक मंडल की बैठक आयोजित करना, पारित निर्णय को लिपिबद्ध करना तथा उसे कार्यान्वित करना होता है। 
उन्होंने कहा कि बैंक का उक्त प्रकरण न्यायालय अपर पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ रायपुर के समक्ष विचाराधीन है। इस प्रकरण में न्यायालय के आदेन 11 जनवरी 2019 द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर के संचालक मंडल की बैठक 3 अपै्रल 2018 के प्रभाव को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है, जिससे पुन: रामदेव राम अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। 
उन्होंने यह भी बताया कि विभागीय पदोन्नति समिति के द्वारा वरिष्ठता एवं निर्धारित मापदंड में पात्र पाये जाने पर तत्कालीन संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं सरगुजा की पदोन्नति अपर पंजीयक के पद पर पदस्थापना मुख्यालय में रिक्त पद पर की गई है। अतएव आज आम जनता में किसी प्रकार का असंतोष व्याप्त नहीं है।
अपने ध्यानाकर्षण सूचना में सदस्यों ने जानना चाहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अम्बिकापुर के निर्वाचित अध्यक्ष को बहुमत की तथा विधि विधान की घोर उपेक्षा कर दिनांक 3 मई 2018 को हटा दिया गया। ऐसे अवैधानिक कार्य करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के बजाए विभाग द्वारा उसे पदोन्नत करके मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। संयुक्त पंजीयक सहकारिता सरगुजा ने अपने ही आदेश दिनांक 2 अपै्रल 2018 के पालन में बुलवाई गई संचालनालय मंडल सहकारिता बैंक की बैठक को एक दिन पहले कराकर स्वयं उस बैठक में उपस्थित रहकर फोरम के बिना ही अध्यक्ष को पद से हटाने का निर्णय कराया जो अपने आप में एक अद्वितीय घटना है। उक्त घटना ने पूरे राज्य के सहकारिता आंदोलन के कार्यकर्ताओं को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे अधिकारी के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। अवैधानिक कार्यवाही करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाने से आम जनता में असंतोष व्याप्त है। 

 उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बदली-बारिश के आसार
Posted Date : 25-Feb-2019 1:09:38 pm

उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बदली-बारिश के आसार

रायपुर, 25 फरवरी ।  प्रदेश में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर तेज आंधी-तूफान चलने के आसार हैं। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की मानें तो कल उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती सिस्टम आज भी बना हुआ है। इसके साथ ही अंदरुनी ओडिशा से लेकर पूर्व-मध्य अरब सागर तक बना द्रोणिका आज कमजोर होकर समाप्त हो गया है। अब इस सिस्टम का कोई खास असर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर चक्रवाती सिस्टम के असर से कल शाम से ही मौसम का मिजाज थोड़ा नरम हो गया था। रात करीब 8 बजे राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक प्रमुख शहरों में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता गया और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। इसके बाद करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी होती रही। इससे रात के तापमान में काफी गिरावट आया और गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। इधर मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी इलाकों में एक बार फिर से गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के उत्तरी इलाकों में एक-दो स्थानों पर जहां गरज-चमक के साथा बौछारें पड़ सकती हैं तो वहीं एक-दो स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में 21.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 14.3, बिलासपुर में 18.2, पेण्ड्रारोड में 14.2 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में 20.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। 

किसानों के हित में काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार : डॉ महंत
Posted Date : 25-Feb-2019 1:08:26 pm

किसानों के हित में काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार : डॉ महंत

० करतला में किसान आभार रैली का किया गया आयोजन
कोरबा 25 फ रवरी । करतला विकासखंड मुख्यालय में किसान आभार रैली का आयोजन किया गया। किसानों ने इस रैली में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंजीयन,पुनर्वास एवम मुद्रांक मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
किसान आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर महंत में कहा की छत्तीसगढ़ के सरकार ने किसानों के हित में बहुत बड़ा कदम उठाते हुए कर्ज माफी का वादा पूरा किया है। पहले किसान कर्ज में डूबे होने से बहुत तनाव में जीवन यापन कर रहे थे। प्रदेश सरकार  ने सभी किसानों का कर्ज माफ कर किसानों को बहुत बड़ा लाभ पहुंचाया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ की सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति च्ंिटल निर्धारित कर किसानों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार द्वारा जनता के हित में और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब गरीबों का राज आ गया है। जनता के हित में जो भी काम है उसे जल्दी ही पूरे किए जाएंगे। डॉक्टर महंत ने बताया कि करतला क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है। हाथी से ग्रामीणों की मौत होती रहती है। सरकार द्वारा इस दिशा में कदम उठाने लेमरू क्षेत्र में अभ्यारण के साथ ही हाथी से मौत होने पर पीडि़त परिवार को 6 लाख रुपए का मुआवजा देने का फेसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक दाम दिलाने अब मूल्य निर्धारित किया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करने तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4000 रुपये कर दिया गया है। डॉक्टर महंत ने कहा कि अब चरण पादुका की जगह पर हितग्राहियों को राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने पेंशन की राशि एक हजार रुपये, सभी परिवार को 35 किलो चावल, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहते हुए बताया कि सरकार द्वारा सभी विकासखंड में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर बेरोजगारी दूर करने के साथ ही नरूवा,घुरूवा गरुवा एवम बाड़ी विकास योजना के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर एवम सक्षम बनाने के साथ समृद्ध बनाने का काम किया जा रहा है। किसान आभार रैली में जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि किसान इस राज्य की पहचान है। विगत कई सालों से किसान कर्ज में डूबे होने की वजह से खेती किसानी का काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे। हमारी सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं को दूर करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। जिस किसी किसान ने कर्ज लिया था उसे तत्काल माफ कर दिया गया है। अपना कर्ज माफ होने से किसान भी खुश है। इसी तरह सरकार द्वारा धान का समर्थन 25 सौ रुपए प्रति च्ंिटल प्रदान किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि करतला पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री प्यारेलाल कंवर की कर्मभूमि रही है। वे यहा के लोगों को वे बहुत करीब से जानते है। उनका आत्मीयता अब भी जुड़ा हुआ है। वे जब चाहे तब कोरबा या रायपुर मिलने आ सकते है।
     कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कंवर ,पूर्व विधायक श्री श्याम लाल कंवर, मनहरण राठौर, रेवाराम चंद्रवंशी, सहस राम कौिशिक, संतोष देंवागन,मनबोधी दास महंत, प्रमोद राठौर, राधेश्याम राठिया, अजीत दास महंत,जयपाल सिंह राठिया, हरीश परसाई, कुशल सिंह कंवर, मनोज दुबे, गोविंद नारायण सिंह,चमार सिंह कैव्र्त्य, दौलत राम राठिया, मोहम्मद खान, रामायण राठिया, सरमन सिंह राठिया,श्रीमती उषा तिवारी,हर कुमारी बिंझवार, उपेन्द्र राठौर, पीताम्बर कंवर, हरीश कंवर, दुर्गा राठिया, सुख सिंह राठिया,सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, थिरमन दास, धरम निर्मले,प्रीतम सोनी,छोटेलाल यादव,मनदीप शर्मा,मसतराम यादव,घासीगिरी गोस्वामी, के के जायसवाल, आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में पैसे की कमी नहीं है, जनहित और प्रदेश के विकास में किए गए सभी वादे पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Posted Date : 25-Feb-2019 1:07:42 pm

छत्तीसगढ़ में पैसे की कमी नहीं है, जनहित और प्रदेश के विकास में किए गए सभी वादे पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0-मां शांकभरी महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
0-मुख्यमंत्री का कवर्धा जिले में प्रथम आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत

रायपुर, 24 फ रवरी । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ वन एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण प्रदेश है यहां पैसे की कोई कमी नहीं है, उनकी सरकार द्वारा जनहित और प्रदेश के विकास में किए गए सभी वादे पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के ग्राम पाढ़ी  में मरार पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शांकभरी महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया और इस आयोजन के लिए मरार पटेल समाज सहित सभी क्षेत्रवासी को बधाई एवं शुभकामना दी। मुख्यमंत्री के कवर्धा जिला में प्रथम आगमन पर विशाल पुष्प माला पहनाकर और हल(नागर) भेंट कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और किसानों की खुशहाली के लिए किसानों की जरूरतों के अनुसार योजनाएं बनायेंगे। इस दिशा में भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए नदी, नालों, चेकडेम(नरवा) आदि के संवर्धन तथा मवेशियों(गरूवा) के संरक्षण के लिए पंचायतों में तीन से पांच एकड़ जमीन चिन्हित कर गौठान बनाया जायेगा, जहां चारा-पानी, प्लेट फार्म, शेड आदि की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि घुरूवा विकास के तहत वर्मी एवं कम्पोस्ट खाद तैयार करने के साथ ही गोबर गैस से ईधन की पूर्ति की जायेगी। बाड़ी विकास के तहत साग-सब्जी एवं उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिया जायेगा तथा इसके लिए किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए बाजार व्यवस्था भी की जायेगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ही नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी विकास की योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने भारी बहुमत से नई सरकार बनाने के लिए जनता को खासकर अन्नदाता किसानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दो घंटे में ही किसानों के कर्ज माफी का निर्णय लिया और दस हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की कर्जमाफी किया गया। इसके साथ ही 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी की गई। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता ढाई हजार रूपये से बढ़ाकर चार हजार रूपये किया गया तथा बस्तर क्षेत्र में 17 सौ किसानों की जमीन वापस कराई गई। खाद्य, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने संबोधन में कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता धारी हर परिवार को हर माह 35 किलो चावल दिया जायेग। उन्होंने किसानों को अपनी सुविधा और मर्जी के अनुसार बोर खनन के लिए बोर खनन पर लगी प्रतिबंध को हटाने, 83 गांवों में जमीन की खरीद ब्रिक्री पर लगी रोक हटाने, भोरमदेव टाईगर रिजर्व प्रोजेक्ट निरस्त कराने के साथ ही किसानों का कर्जमाफी, 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जानकारी देते हुए कहा कि जनता ने हम पर जो विश्वास किया है, उस पर हम खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने पंडरिया विधायक  ममता चंद्राकर द्वारा की गई विभिन्न मांगों- जलाशय विकास, अस्पताल, नगर पंचायत का दर्जा, आईटीआई, महाविद्यालय, पहुंच मार्ग आदि को अगले पांच साल में पूरा करने का आश्वासन दिया। पंडरिया विधायक  ममता चंद्राकर ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में शुरू किये गये योजना के बारे में बताया और कहा कि बाड़ी विकास में मरार पटेल समाज का बहुत बड़ा योगदान है। महोत्सव में पूर्व विधायक  योगेश्वर राज सिंह, मरार पटेल समाज के अध्यक्ष  सीता राम पटेल एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक  बैजनाथ चंद्राकर, मरार समाज के प्रमुख  दिलीप पटेल,  सुरेश पटेल,  बिहारी पटेल सहित  कन्हैया अग्रवाल,  लालजी चंद्रवंशी,  शिव कुमार चंद्रवंशी,  रामकृष्ण साहू, कलीम खान,  तुका राम चंद्रवंशी, जिला पंचायत के सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर  कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक  लाल उमेंद सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

कन्हैया, प्रकाश, खगपति एवं पीताम्बर दिखे बाड़ी विकास के लिए बेहद उत्साहित
Posted Date : 25-Feb-2019 12:24:31 pm

कन्हैया, प्रकाश, खगपति एवं पीताम्बर दिखे बाड़ी विकास के लिए बेहद उत्साहित

रायगढ़,/ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कल खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-जोबी में छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन के तहत गौठान के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए किसानों में खुशी देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर आए ग्राम जोबी के किसान श्री कन्हैया लाल राठिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके पास चार एकड़ जमीन है और उन्होंने अक्षय चक्र पद्धति से बाड़ी लगाया है। उन्होंने बताया कि अक्षय चक्र के माध्यम से 10 डिसमिल में बाड़ी लगाकर घर के पानी का उपयोग कर अक्षय जल कुंड बनाकर सिंचाई की व्यवस्था की है। अक्षय जल कुंड में एक लीटर गौमुत्र, दस किलो गोबर एवं एक लीटर पानी मिलाकर उपयोग करने से सब्जी, भाजी का उत्पादन बढ़ेगा। जिससे आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। 
जोबी के कृषक श्री प्रकाश सिंह राठिया ने बताया कि उनके पास ढाई एकड़ जमीन है, जहां वे बाड़ी लगायेंगे। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी की मुख्यमंत्री की यह योजना बेहतर प्रशसंनीय है, जो किसानों की विकास की दिशा में कारगर सिद्ध होगी। लोग बाड़ी विकास के लिए प्रोत्साहित हो रहे है और उनमें साग-सब्जी के उत्पादन के लिए जागरूकता बढ़ रही है। ग्राम जोबी के किसान श्री मेहतर सिंह झरिया ने कहा कि अक्षय चक्र युक्त बाड़ी देखकर बहुत खुशी हुई है और हम भी ऐसा ही बाड़ी लगायेंगे। जोबी के श्री खगपति राठिया एवं नगोई के श्री पिताम्बर सिंह ने इस योजना को किसानों के लिए हितकारी बताया। उन्होंने कहा कि घुरूवा से पशुओं के गोबर को एकत्रित कर गोबर गैस प्लांट में उपयोग करने के साथ-साथ जैविक खाद का उत्पादन भी होगा, जिससे खाद के उपयोग करने हेतु किसान को अवसर प्राप्त होगा और जैविक खाद से साग-सब्जी में पौष्टिकता एवं गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी। 
 
बस्तर के वीर जवानों का गांव, जहां प्रत्येक परिवार का सपूत, सेना या पुलिस में
Posted Date : 24-Feb-2019 12:16:11 pm

बस्तर के वीर जवानों का गांव, जहां प्रत्येक परिवार का सपूत, सेना या पुलिस में

0 ग्रामीणों ने सेना में कार्यरत गांव के युवकों की तस्वीरों वाला पोस्टर भी लगा रखा है
जगदलपुर, 24 फरवरी । कांकेर जिले के नक्सलगढ़ में वीर जवानों का एक ऐसा गांव है ढेकुना, जहां प्रत्येक परविार का सपूत सेना या पुलिस में सेवाएं दे रहा है। मां की कोख और उस गांव की माटी को सलाम जहां के बच्चे देश-प्रदेश की रक्षा और सेवा के लिए जन्म लेते हैं। एक हजार की आबादी वाले ढेकुना गांव के 40 से अधिक नवयुवक सेना में और नवयुवतियां पुलिस में रहकर देश-प्रदेश की सेवा कर रहे हैं, इसीलिये इस गांव को वीर जवानों का गांव कहा जाने लगा है। मजदूर किसानों के इस गांव में प्राय: हर घर से एक युवक एवं युवती सेना व पुलिस में भर्ती है, जिसे लेकर यहां का हर निवासी गर्व का अनुभव करता है।
आदिवासी बहुल कांकेर जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर महानदी के तट पर बसे ग्राम ढेकुना ने भारतीय सेना को लगभग 40 से अधिक जवान दिये हैं, जो पूरे गाँव ही नहीं बल्कि जिले को भी गौरन्वित करता है। इतना ही नहीं इस गाँव की युवतियां भी पुलिस में शामिल होकर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस गांव के हर मां-बाप के मन में केवल यही ख्वाहिश है कि उसका बेटा देश के काम आए, ये अलग बात है कि उनकी याद में कभी कभार आंसू न चाहते हुए भी आंखों में छलक आते हैंं। जब भी किसी के यहां फोन की घण्टी बजती है और सपूत की आवाज कानों में पहुंचती है तब बेतहाशा खुशी मिलती है। अपने बच्चे का घर से दूर होना खलता तो है, पर अपने  सपूतों के कंधों पर देशवासियों को सुरक्षित रखने व उन्हें सुख चैन की नींद देने का आभास तुरन्त ही मन के दर्द को गर्व में तब्दील कर देता है।
हाल ही में हुयी पुलवामा की घटना पर गांव के लोगों में बेहद आक्रोश है। यहां के एक सेना से सेवा निवृत जवान टुकेश्वर जैन ने इसे कायरतापूर्ण हमला बताते हुए कहा कि यदि जवानों को सरकार पूरी आजादी दे दे तो पाकिस्तान को उसकी औकात पता लग जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना में अपनी 18 साल की सेवा के दौरान वह जम्मू कश्मीर, डोकलाम जैसे बर्फीले इलाके में पदस्थ रहा, जहां जीरो डिग्री तापमान रहता है। उनका कहना है कि जरूरत पड़ी और उन्हें सेना का बुलावा आया तो, वह अपनी सेवा देने से पीछे नहीं हटेंगें। 
गांव के ही सेना में भर्ती जवान के पिता प्रेमलाल सुरोजिया, माँ हीरादेवी सुरोजिया ग्रामीण रोहन कुमार ने कहा की गांव के बच्चे देश की सेवा में लगे हैं और इससे उन्हें गौरव का आभास होता है। गांव के डिफेंडर हर युवक युवतियां या तो सेना में हैं या पुलिस में और अगली पीढ़ी भी सेना में जाने को तैयार हो रही है। 
ग्रामीणों ने सेना में कार्यरत गांव के युवकों की तस्वीरों वाला पोस्टर लगा रखा है, जिसमें लिखा गया है ढेकुना, ताकि आते-जाते उनकी यादें ताजा होती रहें और बाहर से आने वाले लोग भी इस हकीकत से वाकिफ हो सकें और उन्हें भी प्रेरणा मिले और वे अपने गांव में इसकी नींव डाले।