छत्तीसगढ़

 शिवमंदिर शांति नगर में महाशिवरात्रि महोत्सव 3 एवं 4 को
Posted Date : 27-Feb-2019 11:19:52 am

शिवमंदिर शांति नगर में महाशिवरात्रि महोत्सव 3 एवं 4 को

रायपुर, 27 फरवरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सांई हनुमान मंदिर भारत माता चौक सिंचाई कालोनी शांति नगर रायपुर में 3 एवं 4 मार्च को वार्षिक उत्सव श्रध्दा एवं भक्ति के साथ हर्षोल्लास के  साथ मनाया जा रहा है। शिव सांई मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके मंदिर में गत 30 वर्षों से गणपति पूजा, दुर्गा पूजा, सांई पूजा, हनुमान जयंती, गुरु पूर्णिमा सहित समस्त हिन्दू पर्व भक्तों की विशाल उपस्थिति में मनाये जाते है। इसी कड़ी में शिव मंदिर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को सुबह दुग्धाभिषेक, आरती, पूजा-अर्चना, दोपहर में महाभंडारा एवं शाम 7 बजे पालकी झांकी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के शुभअवसर पर 4 मार्च को सुबह दुग्धाभिषेक, आरती पूजा, भजन एवं शाम 4 से 6 के मध्य रुद्राभिषेक हवन भक्तों की उपस्थिति में सामूहिक रुप से किया जायेगा। शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में त्रिदेव मंदिर समिति, मारुति मानस मंडली, श्री सांई सेवा समिति, महिला सेवा समिति एवं शिव सांई सेवक समिति के सदस्य परिवार सहित विशाल भक्तों की उपस्थिति में भगवान शिव की पूजा-अर्चना पूर्ण भक्ति भाव से करेंगे। 

 

ढाई लाख हितग्राही, पहुंचा डेढ़ लाख कार्ड, विभाग को वितरण के लिए पूरा कार्ड मिलने का इंतजार
Posted Date : 26-Feb-2019 1:01:36 pm

ढाई लाख हितग्राही, पहुंचा डेढ़ लाख कार्ड, विभाग को वितरण के लिए पूरा कार्ड मिलने का इंतजार

0 आयुष्मान योजना के पंजीकृत हितग्राहियों को मिलेगा नया कार्ड
महासमुंद, 26 फरवरी । केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत जिले में  करीब ढाई लाख हितग्राही पंजीकृत हैं और अब तक केवल डेढ़ लाख हितग्राही के लिए ही कार्ड पहुंच पाया है। यही कारण है कि विभाग ने कार्ड का वितरण अब तक प्रारंभ नहीं किया है। हालांकि योजना के तहत उपचार कराने हितग्राहियों के पास स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड तो उपलब्ध है, लेकिन उपयोग के दौरान उन्हें आधार कार्ड, राशन कार्ड देना पड़ रहा है। 
आयुष्मान योजना के तहत जिले में पंजीकृत हितग्राहियों को कार्ड वितरण के लिए शासन द्वारा करीब पखवाड़े भर पूर्व स्वास्थ्य विभाग को 30 पेटियां कार्ड भेजी गई है। इन पेटियों में योजना के करीब डेढ़ लाख कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है, शेष कार्ड अब तक नहीं मिल पाया है। जिसके कारण जिले के अन्य हितग्राहियों को भी योजना के तहत मिलने वाले नए कार्ड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। शेष कार्ड कब तक पहुंचेंगे ये विभाग भी बता पाने में असमर्थ है। हालांकि विभाग की मानें तो जैसे ही शासन द्वारा शेष कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा वैसे ही कार्ड का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में योजना के तहत कुल 2 लाख 40 हजार 248 हितग्राही पंजीकृत हैं जिन्हें योजना के तहत नया कार्ड उपलब्ध कराया जाना है।
कार्ड मिलने से ये होगा फायदा
जिले के योजना प्रभारी धुरंधर ने बताया कि योजना के तहत कार्ड वितरण किए जाने से हितग्राहियों को योजना का अपना कार्ड मिल जाएगा। इससे अस्पतालों में उपचार के दौरान भर्ती मरीजों से मांगे जाने वाले आधार कार्ड और राशन कार्ड की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर हितग्राही के पास आधार कार्ड और राशन कार्ड नहीं है तो भी वह इस कार्ड के माध्यम से अपना उपचार करा सकता है।
पांच लाख तक के उपचार की सुविधा
ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत 5 लाख रूपए तक उपचार कराने की सुविधा मुहैय्या कराई है। योजना के तहत हितग्राही पंजीकृत अस्पतालों में जाकर अपना उपचार करा सकते हैं। केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पहले हितग्राहियों को 50 हजार रूपए तक उपचार कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी जिसे बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने पांच लाख रूपए कर दी है।
वर्जन
योजना के तहत करीब डेढ़ लाख कार्ड वितरण के लिए पहुंचा है। पूरा हितग्राहियों के लिए कार्ड नहीं पहुंच पाया है। जैसे ही शेष कार्ड पहुंचेंगे शासन से वितरण के लिए अनुमति लेकर वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
ओमप्रकाश धुरंधर 
स्वास्थ्य बीमा योजना प्रभारी- महासमुंद

किसान समृद्धि योजना को प्रदेश में लागू नहीं करने पर विपक्ष का हंगामा, गर्भगृह में जाकर की नारेबाजी, हुए निलंबित
Posted Date : 26-Feb-2019 12:59:50 pm

किसान समृद्धि योजना को प्रदेश में लागू नहीं करने पर विपक्ष का हंगामा, गर्भगृह में जाकर की नारेबाजी, हुए निलंबित

0-5 मिनट तक स्थगित रही सदन की कार्यवाही
0-कार्यवाही पुन: शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी 15 भाजपा सदस्यों का निलंबन समाप्त किया

रायपुर, 26 फरवरी । विधानसभा में आज विपक्षी भाजपा सदस्यों ने केन्द्र द्वारा किसानों के लिए लागू की गई किसान समृद्धि योजना को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करने पर जमकर हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाकर सदन में इस पर चर्चा कराए जाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस पर विचार नहीं करने के बाद भाजपा सदस्यों ने हंगामा करते हुए गर्भगृह तक जा पहुंचे, जिससे सभी स्वयमेव निलंबित हो गए। इस हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट तक स्थगित रही। पुन: कार्यवाही शुरू होने के बाद अध्यक्ष ने सभी निलंबित 15 भाजपा सदस्यों का निलंबन समाप्ति की घोषणा की जिसके बाद सभी भाजपा सदस्य सदन में आकर कार्यवाही में शामिल हुए। 
शून्यकाल में आज सबसे पहले भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने स्थगन प्रस्ताव को लेकर अध्यक्ष का ध्यानाकर्षित कराया। इसके बाद भाजपा के अन्य सदस्य नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल ने भी किसानों के हित के लिए केन्द्र द्वारा बनाई किसान समृद्धि योजना को राज्य में सरकार द्वारा लागू नहीं किए जाने पर आपत्ति जतायी और कहा कि इस योजना को प्रदेश में भी लागू किया जाना चाहिए। भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से इस योजना का समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू नहीं होने से प्रदेश के 31 लाख किसान प्रभावित होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस योजना से प्रति किसान के खाते में सीधे 6 हजार रूपये मिलेंगे। इस तरह प्रदेश के 31 लाख किसानों को 6800 करोड़ रूपये मिलेंगे। चूंकि ये किसानों के हितों से संबंधित योजना है इसलिए हम मांग करते है कि इस योजना को छत्तीसगढ़ में भी लागू की जाए ताकि यहां के किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। भाजपा सदस्यों के आग्रह के बाद भी अध्यक्ष ने जब उनका स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो वे नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक जा पहुंचे, जिससे वे स्वयमेव निलंबित हो गए। अध्यक्ष ने सभी 15 भाजपा सदस्यों के निलंबन की घोषणा करते हुए सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित रखी। पुन: कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ने निलंबित सदस्यों का निलंबन तत्काल समाप्त कर दिया । इसके बाद भाजपा सदस्य सदन में आकर कार्यवाही में शामिल हुए। 

 स्मार्ट कार्ड एवं आयुष्मान योजना पर विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा, किया वॉकआउट
Posted Date : 26-Feb-2019 12:58:46 pm

स्मार्ट कार्ड एवं आयुष्मान योजना पर विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा, किया वॉकआउट

0-लगाया आरोप-इन योजनाओं के बंद व लागू नहीं होने से अस्पतालों में गरीब मरीजों का इलाज नहीं हो रहा, मौतें हो रही है
0-स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-स्मार्ट कार्ड से इलाज जारी, जल्द नई यूनिवर्सल  हेल्थ योजना होगी प्रारंभ
करने पर हो रही मौतों पर विपक्ष का हंगामा, किया वॉकआउट

रायपुर, 26 फरवरी । विधानसभा में आज स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान योजना से अस्पतालों में ईलाज नहीं होने से हो रही मौतों का मामला विपक्ष ने जोरशोर से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट कार्ड कंपनी को सरकार द्वारा भुगतान नहीं करने से निजी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड से इलाज करना बंद दिया गया और आयुष्मान योजना को प्रदेश में लागू नहीं किया जा रहा है इससे मरीजों की मौतें हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने जवाब में कहा कि सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ योजना लांच कर चुकी है जिस पर काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सवाल स्मार्ट कार्ड योजना अभी जारी है और मरीजों द्वारा इससे अपना इलाज भी करा रहे है। आयुष्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार की योजना है जिसमें 5 लाख रूपये तक मरीज इलाज करा सकते है लेकिन केन्द्र सरकार का इस योजना में सिर्फ 50 हजार रूपये ही समावेश है जबकि शेष राषि राज्य सरकार को वहन करना है। इसलिए हम इस योजना को यहां लागू नहीं कर रहे है। हम प्रदेश की जनता के लिए इससे अच्छी योजना तैयार की है जिसे जल्द ही यहां लागू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के इस जवाब को असंतोषजनक बताते हुए भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। 
प्रदेश के पूर्व एवं प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रश्रकाल में आज प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में डायलिसिस मशीनों के बारे में जानकारी स्वास्थ्य मंत्री से मांगी। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में 15 जनवरी 2019 की स्थिति में कुल 89 डायलिसिस मशीनें उपलब्ध है। अजीत जोगी ने पूरक प्रश्र में मंत्री से पूछा कि डायलिसिस मशीनें के लिए क्या यहां पर्याप्त नेट्रोलाजिस्ट और टेक्नॉलाजिस्ट उपलब्ध है और इन मशीनों में से कितनी मशीनों का उपयोग किया जा रहा था तथा कितनी मशीनें बेकार पड़ी हुई है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इन मशीनों की अभी भी यहां कमी है। 
इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा कि मशीनों की कमी अभी भी प्रदेश में है। उन्होंने बताया कि 60 मशीनें डीकेएस अस्पताल में उपलब्ध है। इनमें से एक मशीन को मांग व परिस्थिति पर देवभोग अस्पताल में स्थापित कराया गया है। मंत्री ने यह भी बताया कि मशीनों की कमी को देखते हुए हमने केन्द्र से और 32 मशीनें मांगी है जो जल्द आ जाएंगी। इन 32  मशीनों के यहां आने से प्रदेश के अन्य 11 जिला अस्पतालों में भी उन मशीनों को स्थापित किया जाएगा, ताकि वहां भी मरीजों का डायलिसिस मशीनें की सुविधा मिल सके। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने सदन में पूर्व में संकल्प पारित हो चुका है जिसमें प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस मशीनें उपलब्ध कराने की बात कहीं गई थी क्या सभी अस्पतालों में मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके जवाब में कहा कि 32 मशीनें शीघ्र केन्द्र से मंगाई जा रही है इन मशीनों के आने से प्रदेश के अन्य जिला अस्पतालों में भी इसकी सुविधा मिल सकेगी। जोगी दल से वरिष्ठ सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि जब तक डायलिसिस मशीनों सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध नहीं होती तब तक क्या सरकार विकल्प के रूप में निजी अस्पतालों में जहां डायलिसिस मशीनें है मरीजों का इलाज कराएगी। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने पूरक प्रश्र करते हुए कहा कि सरकार यूनिवर्सल हेल्थ योजना के बारे में कहते आ रही है आखिर ये योजना कैसी है और कब तक इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक ये योजना लागू नहीं होगी क्या प्रदेश में गरीब मरीजों का इलाज नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर सरकार नई योजना बनाने की बात कह रही है और दूसरी ओर पूर्व सरकार की स्मार्ट कार्ड योजना को बंद कर दिया है और केन्द्र की आयुष्मान योजना को यहां लागू नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश के अस्पतालों में लगातार मरीजों की मौतें हो रही है। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ योजना आखिर कब तक सरकार लागू करेगी और इस योजना के तहत मरीजों को अस्पतालों में इलाज के लिए किस प्रकार छूट मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा सदस्यों के सवालों के जवाब में कहा कि स्मार्ट कार्ड योजना बंद नहीं की गई और ये योजना अभी जारी है और मरीज इस योजना के तहत इलाज भी करा रहे है, रहा सवाल आयुष्मान योजना का तो इस योजना में 5 लाख रूपये तक मरीज का इलाज करने का प्रावधान रखा गया है लेकिन 5 लाख में केन्द्र का सिर्फ 50 हजार रूपये समावेश है, जबकि शेष राशि राज्य सरकार को वहन करना है। उन्होंने कहा कि इसलिए इस योजना को यहां लागू नहीं किया जा रहा है। श्री सिंहदेव ने कहा कि हमारी सरकार ने इससे अच्छी योजना बनाई है यूनिवर्सल हेल्थ योजना । उन्होंने बताया कि इस योजना को प्रदेश में लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में इसका भी उल्लेख किया है। मंत्री ने कहा कि इस योजना पर काम भी शुरू हो चुका है। चूंकि कोई भी योजना एकदम से चालू नहीं होती है इसलिए इस पर भी काम चल रहा है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इस योजना से हम बेहतर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। मंत्री के इस जवाब को असंतोषजनक बताते हुए भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

सेना के साहस और शौर्य पर हम सबको गर्व : भूपेश बघेल
Posted Date : 26-Feb-2019 12:57:02 pm

सेना के साहस और शौर्य पर हम सबको गर्व : भूपेश बघेल

0-आतंक के खात्मे के लिए इस तरह की कार्यवाही जरूरी : सिंहदेव
रायपुर, 26 फरवरी । भारतीय वायुसेना को हमारा सलाम। हमें देश के इन जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व है। आतंकवाद को अब जड़ से उखाडऩे का वक्त आ गया है। 
यह ट्वीट है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का। सीएम श्री बघेल ने आज अपने ट्वीटर एकाउंट पर यह ट्वीट करते हुए भारतीय वायुसेना के इस जवाबी हमले का स्वागत करते हुए ट्वीट कर अपनी प्रसन्नता जताई। ज्ञात हो कि आज भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के लॉचिंग पैड को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेना के इस करारा हमले का देशभर में स्वागत हो रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी खुशी जताते हुए आज ट्वीट कर भारतीय सेना को सलाम किया है। श्री बघेल ने कहा कि सेना की यह कार्यवाही पूरी तरह से जायज है, हमें भारतीय सेना पर गर्व है जो कुछ हुआ है उससे और ज्यादा करने की जरूरत है। आतंक के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही होनी ही चाहिए। 
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी भारतीय वायुसेना के इस हमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना ने जो कुछ किया बहुत ही अच्छा किया। पाकिस्तन की करतूतों का इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए। भारतीय सेना की यह कार्यवाही पूरी तरह से स्वागतयोग्य है। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे सशक्त सेना है। आतंक के खिलाफ सेना की कार्यवाही स्वागतयोग्य है। हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है, आतंक के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही जारी रखनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भारत की सेना ने जो साहस दिखाया है, उससे हम सभी गौरान्वित है। भारतीय सेना को जवाबी कार्यवाही के लिए खुली छूट दी गई थी और सेना ने अपना काम कर दिया है। आज देश के हर नागरिक को इस कार्यवाही पर गर्व है। 

आधा दर्जन आईएफएस की नई पदस्थापना सूची जारी
Posted Date : 26-Feb-2019 12:56:05 pm

आधा दर्जन आईएफएस की नई पदस्थापना सूची जारी

रायपुर, 26 फरवरी । वन विभाग में पदस्थ आधा दर्जन आईएफएस अधिकारियों के प्रभार में कल अचानक फेरबदल कर दिया गया। इनमें शिरीष चंद्र अग्रवाल, राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों का नाम शामिल है। 
वन विभाग से जारी आदेशानुसार भारतीय वन सेवा के अफसर शिरीष चंद्र अग्रवाल को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक छग राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एवं जैव विविधता संरक्षण सह मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक अरण्य भवन रायपुर पदस्थ किया गया है। इसी तरह से मुदित कुमार सिंह प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक छग राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर बनाया गया है। राकेश चतुर्वेदी प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक छग राज्य लघुवनोपज संघ को प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरण्य भवन अटल नगर रायपुर तथा प्रबंध संचालक छग राज्य लघुवनोपज संघ रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कौशलेंद्र सिंह प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एवं जैव विविधता सह मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक अरण्य भवन को शिरीष चंद्र अग्रवाल के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एवं जैव विविधता संरक्षक सह मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से कौशलेंद्र सिंह की सेवाएं छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग को आगामी पदस्थापना हेतु सौंपी जाती है। संजय शुक्ला अप्रमुवस कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अटल नगर रायपुर से अप्रमुवस अनुश्रवण-मूल्यांकन कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अटल नगर रायपुर तथा पीसी पाण्ेय अप्रमुवस मानव संसाधन विकास-सूचना प्रौद्योगिकी, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अटल नगर रायपुर को अप्रमुवस संरक्षण, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अटल नगर रायपुर बनाया गया है।