छत्तीसगढ़

दो बिरहोर परिवारों को पीएम जनमन आवास योजना से मिला जीवन का पहला पक्का मकान, जल्द गृह प्रवेश की तैयारी
Posted Date : 15-Jun-2024 9:02:30 pm

दो बिरहोर परिवारों को पीएम जनमन आवास योजना से मिला जीवन का पहला पक्का मकान, जल्द गृह प्रवेश की तैयारी

रायगढ़। जिले के दूरस्थ अंचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने पीएम जनमन योजना से शासन की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत लैलूंगा विकासखंड के दो बिरहोर परिवारों को उनके जीवन का पहला पक्का मकान पीएम जनमन आवास योजना के माध्यम से मिला है। आवास का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, और गृह प्रवेश की तैयारी है।
विकास खण्ड मुख्यालय लैलूंगा के ग्राम पंचायत कुर्रा की रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति गुरबारी बिरहोर पति दिलसाय का बीते तीन वर्ष पहले निधन हो गया था। खेती-बाड़ी, रोजी-मजदूरी के साथ प्लास्टिक रस्सी से गेरवा बनाकर जीवन-यापन करते हुए वह गांव में अकेली अपने एक कच्चे मकान में रह रही थी, जो बरसात में हर समय परेशानी खड़ी करता था। बारिश के दिनों में उन्हें जहरीले जीव-जन्तुओं का डर बना रहता था। लेकिन जब गुरबारी को पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का घर स्वीकृत हुआ, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने योजना से मिलने वाली किश्तों की राशि से अपना पक्का मकान बना लिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि से शौचालय का निर्माण कराया है। इसके साथ-साथ शासन से अन्योदय राशन कार्ड, उज्वला गैस कनेक्शन, आष्युमान कार्ड योजना का लाभ उन्हें मिला है। रतिराम बिरहोर पिता दिलसाय के नाम से आवास स्वीकृत है इनके परिवार में पत्नि के साथ 02 पुत्र एवं एवं पुत्री कुल 06 लोग रहते है। आवास स्वीकृति पूर्व इनका आवास घासफुस ,जुग्गी झोपड़ी,कच्चा मकान था। खेती बाड़ी, रोजी मजदूरी, रस्सी से गेरवा बनाकर जीवनयापन करते हैं।
अपने सपनों का आशियाना पाकर हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। ये उनके जीवन का पहला पक्का मकान है। उनके इस सपने को पूरा करने में शासन की योजना ने महती भूमिका निभाई है। जिसके लिए हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है। पक्के घर में रहने से जहां उन्हें बारिश के दिनों में परेशान नहीं होना पड़ता तो वहीं अन्य समस्याओं से भी उन्हें अब राहत मिल गई है।  गौरतलब है कि पीएम जनमन आवास योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है। 

 

पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में बीएड डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून तक आमंत्रित
Posted Date : 15-Jun-2024 9:02:14 pm

पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में बीएड डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून तक आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ के पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर ने विद्यार्थियों से बीएड डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून 2024तक आमंत्रित किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट https://pssou.ac.in/ पीएसएसओयू डॉट नेट से प्राप्त कर सकते हैं।

 

सारंगढ़ में फुटबॉल प्रशिक्षक के एक पद के लिए 25 जून को होगा वॉक इन इंटरव्यू
Posted Date : 15-Jun-2024 9:01:59 pm

सारंगढ़ में फुटबॉल प्रशिक्षक के एक पद के लिए 25 जून को होगा वॉक इन इंटरव्यू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खेलो इंडिया का फुटबॉल लघु प्रशिक्षण केंद्र स्वीकृत किया गया है। योजना की गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केंद्र के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैंपियनशिप (फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व और  प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 25 जून 2024 को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक को प्रति माह 25 हजार रूपए का मानदेय दिया जाएगा।

 

शिक्षा से वंचित लोगों के लिए शुरू किया गया है पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी
Posted Date : 15-Jun-2024 9:01:44 pm

शिक्षा से वंचित लोगों के लिए शुरू किया गया है पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  राज्य शासन ने शिक्षा से वंचित नागरिक जो घरेलू, निजी या शासकीय कर्मी के कारण शिक्षा ग्रहण नही कर पाते, उनके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा  पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर का स्थापना किया गया है, जिसका  वेबसाइट https://pssou.ac.in/ पीएसएसओयू डॉट एसी डॉट इन है। छत्तीसगढ़ देश के अन्य प्रान्तों के अलावा पूरे विश्व में उच्च शिक्षा के जो आयाम और कोर्स हैं उनमें कदम से कदम मिलाकर यहां के नागरिकों के लिए यह व्यवस्था की गई है।
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर की स्थापना का उद्देश्य राज्य के दूरवर्ती इलाकों में शिक्षा से वंचित समूहों के लिए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञानदान, समर्थवान और कुशल बनाना है। दूरस्थ शिक्षा पद्धति को शिक्षा के क्षेत्र में सपनों को साकार करने वाली वैज्ञानिक पद्धति के रूप में जाना जाता है।
उच्च शिक्षा जीवन की गुणवत्ता के लिए जहां जरुरी है वहीं इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह जन सामान्य की पहॅुंच से अभी भी दूर है। सभी के लिए यह सर्व-सुलभ नहीं है। जो पारम्परिक उच्च शिक्षा के संस्थान हैं उनकी अपनी सीमांए है, और जो व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन सभी की आवश्यकता की पूर्ति इससे संभव नही है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय और संस्थाओं की अवधारणा इस बात के लिए महत्वपूर्ण है कि इनके माध्यम से उच्च शिक्षा उन सभी के लिए उपलब्ध हो जाती है जो इसे प्राप्त करना चाहते है, भले ही उनकी उम्र कुछ भी हो, किसी भी व्यवसाय में हो, या किसी भी कार्य में और किसी भी परिस्थितियों में हो, यदि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो मुक्त विश्वविद्यालय या मुक्त संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा उनके लिए उपलब्ध रहता है।

 

रेत के अवैध परिवहन में शामिल 02 ट्रैक्टर को खनिज टीम ने जप्त किया
Posted Date : 15-Jun-2024 9:01:18 pm

रेत के अवैध परिवहन में शामिल 02 ट्रैक्टर को खनिज टीम ने जप्त किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के खनिज विभाग की जांच टीम ने बिलाईगढ़ क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेत के अवैध परिवहन में शामिल 02 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना भटगांव के सुपुर्दगी में दिया गया। इसके आगे की कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी। अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाह निरंतर जारी रहेगा। खनिज जांच टीम में दीपक पटेल, अनुराग नंद आदि शामिल थे।

 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नौघटा मे 30 लाख से निर्मित कार्यों का किया लोकार्पण
Posted Date : 15-Jun-2024 9:01:00 pm

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नौघटा मे 30 लाख से निर्मित कार्यों का किया लोकार्पण

राज्य सरकार के 6 महीना के  कार्यकाल में हुआ विकास कार्य
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य और  कलेक्टर धर्मेश साहू की उपस्थिति में बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवघटा में 30 लाख के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिसमें  लाइब्रेरी भवन निर्माण, बाजार रोड निर्माण सह कांक्रीटीकरण, तालाब सौंदर्यीकरण आदि शामिल है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ पाणिग्रही एवं विजय अग्रवाल सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम में ओपी चौधरी ने निर्माण कार्यो का पूजा अर्चना के साथ फीता काटा गया। नवघटा के ग्रामीण मंत्री ओपी चौधरी को अपने बीच पाकर गदगद हुए।
इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि शिक्षा के महत्व को समझना जरूरी है। बच्चों को समझाना जरूरी है। साथ ही ये माता-पिता को भी समझना जरूरी है। अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देंगे तो एक नहीं सैकड़ों ये ओपी चौधरी, कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, इंजीनियर, मंत्री बनेंगे। हम लोगों को ही यह करना है। महिलाओं को उन्होंने कहा कि दीदी और बहनों को विशेष रूप से निवेदन करना चाहता हूं कि अपने बच्चे को जरूर पढ़ाएं।
 चौधरी ने कहा कि युवा डायनेमिक सरपंच को भी मैं विशेष रूप से बधाई और शुभकामना देता हूं इतना अच्छा काम उन्होंने हमारी सरकार बनने के बाद 6 महीने की भीतर करके दिखाया है। हमने स्वीकृत किया था। उसकी क्वालिटी के साथ उन्होंने जल्दी पूर्ण किया है। सरकार चाहती है कि नौघटा सरपंच गजपति डनसेना जैसा हर कोई विकास कार्य करके आगे बढे। इसके लिए कोई कमीशन देने की आवश्यकता नहीं है। हम पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे तो क्षेत्र का विकास होना निश्चित है।समय पर पूर्ण किया है और क्वालिटी के साथ पूरा किया है। इसके लिए भी मैं उनको बधाई देता हूं। नौघटा से पिहरा की सड़क के लिए 4 करोड़ स्वीकृति किया गया है, जिससे एक साल के भीतर उसका भी लोकार्पण आप सभी की उपस्थिति में किया जाएगा। राज्य सरकार ने 31 सौ रूपये में धान खरीदने का वायदा को तीन महीने में पूर्ण कर लिया। साथ ही माता बहनों को महतारी वंदन योजना के माध्यम से उन्हें मजबूत करने में लगा है। इस अवसर पर एस डी एम अनिकेत साहू, पंचायत अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, तहसीलदार शनि पैकरा एवं अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।  परदेशी प्रधान, राधामोहन पाणिग्राही, कैलाश पण्डा,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, जुगल किशोर अग्रवाल, मुरारी नायक ,स्वप्निल स्वर्णकार अरुण सराफ, सरपंच गजपति डनसेना, दशरथ साहू, गोविंद अग्रवाल,  सेवक राम पटेल, जनपद पुर्व उपाध्यक्ष रामकुमार नायक आदि उपस्थित थे