छत्तीसगढ़

पोषण पखवाड़ा का आयोजन 8 से 22 मार्च तक
Posted Date : 08-Mar-2019 1:28:58 pm

पोषण पखवाड़ा का आयोजन 8 से 22 मार्च तक

रायगढ़/ पोषण अभियान अंतर्गत 8 से 22 मार्च 2019 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 8 मार्च को पोषण मेला का आयोजन जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में किया जाएगा। इसी तरह 9 मार्च को जिले के सभी पंचायतों में पोषण आहार विषय पर ग्रामसभा का आयोजन एवं पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, 10 मार्च को जिले के सभी ग्राम स्तर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सायकल रैली का आयोजन नारा लेखन, जनजागरूकता अभियान, 11 मार्च को जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन, 12 मार्च को जिले के सभी विद्यालयों में पोषण जागरूकता के लिए किशोरी बालिकाओं की बैठक एवं पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, 13 मार्च को विकास खण्ड मुख्यालय में सायकल, पोषण रैली का आयोजन, 14 मार्च को विकासखण्ड मुख्यालय में पोषण विषय पर युवा बैठक एवं पदयात्रा का आयोजन, 15 मार्च को जिले के सभी ग्राम मुख्यालय में पालकों एवं किशोरी बालिकाओं की विशेष सभा का आयोजन, पोषण एवं स्वास्थ्य सलाह विषय पर, 16 मार्च को सभी ग्रामों में हाट-बाजार एवं कृषकों की बैठक खाद्य पदार्थो में पौष्टिकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन, 17 मार्च को समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में प्रभात फेरी के दौरान तिरंगा रैली के माध्यम से भोजन में पौष्टिकता का संदेश जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, 18 मार्च को जिला मुख्यालय पालीटेक्निक कालेज में छात्र-छात्राओं को पोषण के संंबंध में जागरूकता प्रश्नोत्तरी एवं भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, 19 मार्च को ग्राम पंचायत स्तर पर महतारी जतन योजना में दिए जाने वाले भोजन की प्रदर्शनी का आयोजन, 20 मार्च को जिला मुख्यालय में एनीमिया जांच कैम्प तथा पोषण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 21 मार्च को जिले के समस्त ग्रामों के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं मितानिनों द्वारा गृहभेट एवं पोषण स्वास्थ्य पर चर्चा, जन जागरूकता अभियान तथा 22 मार्च को पोषण अभियान अंतर्गत जिला मुख्यालय में सायकल रैली एवं महिला स्व-सहायता समूहों की बैठक का आयोजन किया जाएगा।  
 

शासकीय राशि से लगे विज्ञापनों एवं होर्डिग्स को हटाने एवं ढंकने के लिए टीम का गठन
Posted Date : 08-Mar-2019 1:28:37 pm

शासकीय राशि से लगे विज्ञापनों एवं होर्डिग्स को हटाने एवं ढंकने के लिए टीम का गठन

रायगढ़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शासकीय राशि से लगे विज्ञापनों एवं होर्डिग्स को हटाने एवं ढंकने के लिए संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने हेतु टीम का गठन किया है। अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उक्त कार्य के संबंध में संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा विज्ञापनों एवं होर्डिग्स को हटाने एवं ढंकने का प्रमाण-पत्र कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ में प्रस्तुत करेंगे। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ एवं पुसौर क्षेत्र के लिए एसडीएम रायगढ़ श्री भागवत जायसवाल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है एवं टीम में सम्मिलित अधिकारी में नगर पालिक निगम रायगढ़ के आयुक्त, तहसीलदार रायगढ़, थाना प्रभारी कोतवाली, चक्रधर नगर, कोतरा रोड रायगढ़, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री लोक निर्माण विभाग रायगढ़, तहसीलदार पुसौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री, नगर पंचायत पुसौर, थाना प्रभारी पुसौर, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री लोक निर्माण विभाग शामिल है। इसी तरह खरसिया क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री गिरीश रामटेके तथा सम्मिलित अधिकारी में तहसीलदार खरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री नगर पालिका परिषद खरसिया, थाना प्रभारी खरसिया एवं भूपदेवपुर, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग, सारंगढ़ एवं बरमकेला क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ श्री हितेश बघेल एवं सम्मिलित अधिकारी में तहसीलदार सारंगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी/उपयंत्री, नगर पालिका परिषद सारंगढ़, थाना प्रभारी सारंगढ़/कोसीर, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार बरमकेला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी/उपयंत्री, नगर पंचायत बरमकेला/सरिया, थाना प्रभारी बरमकेला, सरिया, डोंगरीपाली, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग, घरघोड़ा एवं तमनार क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा श्री अशोक कुमार मार्बल तथा सम्मिलित अधिकारी तहसीलदार घरघोड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी/उपयंत्री, नगर पंचायत घरघोड़ा, थाना प्रभारी घरघोड़ा, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार तमनार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तमनार, थाना प्रभारी तमनार, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, लैलूंगा क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूंगा श्री अभिषेक गुप्ता एवं सम्मिलित अधिकारी में तहसीलदार लैलूंगा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी/उपयंत्री, नगर पंचायत लैलूंगा, थाना प्रभारी लैलूंगा, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग एवं धरमजयगढ़ क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ श्री नंदकुमार चौबे तथा सम्मिलित अधिकारी में तहसीलदार धरमजयगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी/उपयंत्री नगर पंचायत धरमजयगढ़, थाना प्रभारी, धरमजयगढ़, कापू एवं छाल, प्रभार क्षेत्र के उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग शामिल है। 
 

मुख्य आयकर आयुक्त छत्तीसगढ़ 11 मार्च को आयकर दाताओं से करेंगे मुलाकात
Posted Date : 08-Mar-2019 1:28:18 pm

मुख्य आयकर आयुक्त छत्तीसगढ़ 11 मार्च को आयकर दाताओं से करेंगे मुलाकात

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त एस एस एस बी राय एवं प्रधान आयकर आयुक्त एस के सिंह आगामी 11 मार्च दिन सोमवार को रायगढ़ में आयकर दाताओं से मुलाकात करेंगे और ने उन्हें आयकर से संबंधित नवीन जानकारियां प्रदान करेंगे तथा उन्हें होने वाली परेशानियों से रूबरू होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल महामंत्री हीरा मोटवानी ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को दी गई सूचना के अनुसार आगामी 11 मार्च दिन सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय होटल ट्रिनिटी के सभाकक्ष में उक्त बैठक का आयोजन किया गया है। जिसका मूल उद्देश्य अग्रिम आयकर पर नवीनतम जानकारी के साथ साथ करदाताओं को समय पूर्व अग्रिम करअदा करने अथवा अपनी आय का सही-सही आकलन कर उस पर निर्धारित दर से स्त्रोत पर कर कटौती यानि टी डी एस के लिए जागरूक और प्रेरित करना है। साथ ही करदाताओं से उन्हें होने वाली परेशानी से अवगत होना तथा  उनके सुझाव प्राप्त करना है। और  उन्हें यह संदेश देना है कि आयकर विभाग अब  समय के साथ साथ नये तकनिकी सुविधाओं को  साथ लिए अपने आयकर दाताओं से रूबरू होकर बात करने में ही विश्वास रखता है। अत: करदाता चाहे वह छोटा हो या बड़ा उसे बिना किसी झिझक के आयकर अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए। हालांकि भारत सरकार द्वारा जो नीतिगत कदम उठाए जा रहे हैं उसके अंतर्गत किसी भी करदाता को आने वाले समय में किसी आयकर अधिकारी से मिलने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि सारा कार्य ऑनलाइन संपन्न हो रहा है। 

 8 लाख के इनामी नक्सली कमांडर अर्जुन ने किया आत्मसमर्पण
Posted Date : 08-Mar-2019 1:15:55 pm

8 लाख के इनामी नक्सली कमांडर अर्जुन ने किया आत्मसमर्पण

० ग्रामीणों को जोडकऱ रखने में महारत हासिल है अर्जुन को 
जगदलपुर, 08 मार्च । छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित, पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान से दबाव में आकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा, आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर 8 लाख के ईनामी हार्डकोर नक्सली मडक़म अर्जुन ने आज सुकमा पुलिस के समक्ष बगैर हथियार आत्मसमर्पण कर दिया। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं सुकमा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली मडक़म अर्जुन संगठन में शामिल होने के बाद लगातार संगठन को मजबूत करने का प्रयास करता रहा। इसी के फलस्वरूप संगठन में अर्जुन को उच्चस्तर पर पदस्थ कर दायित्व सौंपा गया था। अर्जुन को अपने स्वयं द्वारा लिखे गीतों, नाटकों व भाषणों के माध्यम से संगठन व अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को जोडकऱ रखने में महारत हासिल है। अर्जुन द्वारा संगठन में रहते हुए बड़ी संख्या में कैडरों को रिकरूटमेंट किया गया था, जो कि अभी भी एरिया व डिवीजन स्तर पर कार्यरत हैं। 
अर्जुन को वर्तमान केरलापाल एरिया कमेटी इंचार्ज मंदना उर्फ जग्गू द्वारा साल 1998 में बाल संगठन सदस्य के रूप में भरती किया गया था। इसके पश्चात साल 2001 में प्रतिबंधित माओवादी संगठन में स्थायी सदस्य बनाकर क्रमश: बासागुड़ा एरिया कमेटी में फरवरी 2003 तक सीएनएस सदस्य, 2003 से नवंबर 2003 तक डिवीजन सीएनएम सदस्य, दिसंबर 2003 से जुलाई 2004 तक एसजेडसी लेंगू का गनमैन, अगस्त 2004 से जुलाई 2007 तक पामेड़ एरिया कमेटी में सीएनएम अध्यक्ष, अगस्त 2007 से जून 2011 तक डीकेसीएनएम कमांडर, 2011 से वर्तमान तक डीव्हीसी के पद पर डिवीजन सीएनएम इंचार्ज के साथ-साथ साल 2013 से 2016 तक कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। 
अर्जुन की प्रमुख बड़ी नक्सली घटनाएं
साल 2010 में झाराघाटी-नारायणपुर एंबुश की घटना, 5 जवान शहीद। 
साल 2014 कसालपाड़ मुठभेड़, 14 जवान शहीद।
साल 2015 जग्गावरम मुठभेड़, 1 नक्सली मृत।
साल 2017 कोत्ताचेरू मुठभेड़, 12 जवान शहीद
सहित अन्य विभिन्न घटनाओं में सम्मिलित रहा है। मडक़म अर्जुन के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों अपराध दर्ज हैं। न्यायालय द्वारा मडक़म अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु अनेक प्रकरणोंं में स्थायी वारंट जारी किया गया है। 
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली ने पूछताछ में बताया गया कि साल 2016 से दक्षिण बस्तर डिवीजन में नक्सली संगठन अत्यंत कमजोर हो गया है। फोर्स द्वारा नक्सलियों के लगातार आधार क्षेत्रों में चलाए जा रहे आपरेशन, बड़े कैडरों के सरेंडर, निचले स्तर में कार्यरत संगठन सदस्यों की गिरफ्तारी, समर्पण व अंदरूनी क्षेत्रों में विशेषकर क्रिस्टारम व भेज्जी मार्ग में कैम्प स्थापित होने से संगठन कुछ क्षेत्रों में सिमटकर रह गया है। आगामी समय में कुछ नए कैम्पों के और खुल जाने से वर्तमान में कहीं दूसरे एरिया में जाने की स्थिति निर्मित हो गयी है। अर्जुन ने पूछताछ में यह भी बताया  कि आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के बड़े नक्सली लीडरों द्वारा ही नक्सल संगठन को चलाया जाता है। बस्तर के स्थानीय नक्सली कैडरों से भेदभाव कर हमेशा दबाव बनाए रखते हैं तथा उन्हें अच्छा काम करने पर भी आगे बढऩे नहीं दिया जाता है। उन पर झूठा आरोप लगाकर पद से नीचे कर देते हैं। हाल ही डिवीजन सचिव विकास द्वारा प्रेस नोट जारी करने के संबंध में पूछने पर अर्जुन ने बताया कि उच्च स्तर पर नक्सलियों द्वारा उसके ऊपर अनैतिक संबंध का इल्जाम लगाया गया है, जो कि सरासर गलत है। संगठन के कार्य से महिला सदस्य से केवल बात करने पर गलत सोच रखते हुब, जबरन आरोप लगाया गया है। 
अधिकारियों ने बताया कि समर्पित नक्सली मडक़म अर्जुन को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी। 

8 लाख के इनामी नक्सली कमांडर अर्जुन ने किया आत्मसमर्पण के लिए इमेज परिणाम

लाखों रूपयों की गड़बड़ी करने मामले में जेंटल इंटरटेनमेंट कंपनी के दर्जनभर कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज
Posted Date : 08-Mar-2019 1:15:06 pm

लाखों रूपयों की गड़बड़ी करने मामले में जेंटल इंटरटेनमेंट कंपनी के दर्जनभर कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर, 08 मार्च । राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्रनगर में जेंटल इंटरटेनमेंट प्रा. लि. के नाम से संचालित कंपनी में कार्यरत दर्जनभर कर्मचारियों द्वारा कंपनी के अन्य कर्मचारियों का 53 लाख 13 हजार 700 रूपये की रकम की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है। 
इस मामले में प्रार्थी इंदरपाल सिंह चावला ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी के अनुसार 4 मई 2018 से 15 जनवरी 2019 के मध्य कंपनी में कार्यरत कर्मचारी राजेश खन्ना, महेश गुप्ता, नवीन शर्मा, संतोष पाण्डे, मनोज कुकरेजा, जयपाल सिंह उर्फ विक्की गुलाटी, सुरेश निहाल, अजय तिवारी, गुरूविंदर सिंह, आनंद, आकाश एवं संजय माखिजा ने कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारियों का पैसा 53 लाख 13 हजार 700 रूपये को कंपनी में जमा कर देंगे की बात कहते हुए उक्त रकम को जमा नहीं किये। इस धोखाधड़ी का पता जब कर्मचारियों को चला तो मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल धारा 409,420,120 बी,34 ताहि के अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की विवेचना जारी है। 

ट्रेनें नहीं चल रही, सुपरफास्ट का यात्री कर रहे इंतजार
Posted Date : 08-Mar-2019 1:13:15 pm

ट्रेनें नहीं चल रही, सुपरफास्ट का यात्री कर रहे इंतजार

० रेलवे स्टेशन परिसर में पसरा सन्नाटा
महासमुंद, 08 मार्च ।  पूर्वी तट रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में रखरखाव और दोहरीकरण की वजह से पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं। केवल सुपर फास्ट ट्रेनें ही चल रही है, वो भी घंटों लेट हंै। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।  
लंबे समय से निर्माण कार्यों की वजह से ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ ट्रेनें देर से चल रही हैं। गौरतलब है कि 9 फरवरी से 31 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। स्टेशन प्रबंधक उद्धव राम ने बताया कि 31 मार्च से ट्रेनें चलेंगी, यह क्लीयर नहीं है। प्रभावित ट्रेनों में दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस, जगदलपुर-दुर्ग लंबे समय से रद्द हैं। विशाखापट्टनम-दुर्ग और दुर्ग-विशाखापट्टनम प्रभावित हैं। रायपुर से टिटलागढ़ व टिटलागढ़ से रायपुर भी प्रभावित है। इधर, ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एक महीने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्हें बस में सफर करना पड़ रहा है। एक माह से यात्री सुपरफास्ट ट्रेनों के भरोसे हैं। शादी का सीजन व परीक्षा का समय शुरू हो गया है।