छत्तीसगढ़

 ऐसी प्रतिभाशाली बेटियां हर घर में पैदा हों - अनिला भेंडिय़ा
Posted Date : 09-Mar-2019 9:52:43 am

ऐसी प्रतिभाशाली बेटियां हर घर में पैदा हों - अनिला भेंडिय़ा

० महिला दिवस पर पहली बार छत्तीसगढ़ की 7 सिक्ख महिलाएं हुई सम्मानित
रायपुर, 9 मार्च । छत्तीसगढ़ में सिक्ख समाज ने बेटियों को शिक्षा और सेवा की भावना दे कर से रूढि़वादी विचारधारा वाले लोगों के सामने एक मिसाल पैदा की है। ऐसी प्रतिभाशाली बेटियां हर घर में पैदा हों जो समाज और प्रदेश को गौरान्वित करती है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और पंजाबी वूमन वेलफेयर कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 7 सिक्ख महिलाओं को उनकी उपलब्धियों लिए सम्मानित करते हुए यह बात कही। विश्व महिला दिवस के अवसर पर होटल एम्ब्रोशिया में आयोजित इस समारोह में रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने कहा कि सिक्ख परिवार की इन 7 बेटियों ने अपने परिवार, समाज का ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि बेटियां ज्यादा ईमानदारी और मेहनत से कार्य करती है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार सिक्ख एसोसियेशन ने सिक्ख महिलाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया उनमें लंदन के मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी लंदन से टेलीविजन प्रोडक्शन की पढ़ाई के बाद बीबीसी के लिए काम कर चुकी टेलिविजन प्रोडूसर पारूल खुराना, लंदन कालेज फैशन से मास्टर्स की डिग्री कर पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री, मॉडल व एंकर पॉपी जब्बल, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत मैट्स विश्वविद्यालय की डीन (एजुकेशन) डॉ. परविन्दर हंसपाल, बिलासपुर में कार्यरत प्रथम सत्र एवं व्यवहार न्यायधीश सतप्रीत कौर छाबड़ा, मुंगेली में कार्यरत उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, आईटी इंजीनियरिंग करने के बाद उप पुलिस अधीक्षक बनीं और रायपुर में कार्यरत रशमीत कौर छाबड़ा, मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत डॉ. जसलीन कौर गरचा को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा और विधायक कुलदीप जुनेजा ने शाल और सम्मान पत्र दे कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इन बेटियों ने छत्तीसगढ़ से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज और प्रदेश का नाम रौशन किया है। इनके सम्मान से आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होनें एसोसियेशन व्दारा चिकित्सा, शिक्षा और परिवार परामर्श केन्द्र व्दारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इस मौके में पंजाबी वूमन वेलफेयर कल्चर सोसायटी की अध्यक्ष  गुरुशरण पाल गरचा ने उनकी सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश श्री इन्दर सिंह उबोवेजा सहित रविन्द्र कौर बाम्बरा,  तजिन्दर कौर ग्रेवाल, पिंकी जब्बल,  संतवत कौर, सुरिन्दर कौर खुराना,  इकबार कौर, रजिन्द्र खनूजा,अमरजीत कौर,  मनी आहूलवालिया, अवतार कौर, ए.एस. प्लाहा, जे.एस. जब्बल, कुलदीप छाबड़ा, बी.एस.सलूजा, आरएस आजमानी, कुलदीप छाबडा, डॉ. (कर्नल) रवि गुप्ता, डॉ. किरण गुप्ता, अजीत सिंह राजपाल, डॉ. जी.एस.बच्चू, एम.एस. सलूजा उपस्थित थे। 

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया सिक्ख समाज की प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान
Posted Date : 09-Mar-2019 9:51:07 am

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया सिक्ख समाज की प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान

रायपुर, 09 मार्च । महिला एवं बाल विकास मंत्री  अनिला भेंडिय़ा ने आज रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली 6 सिक्ख महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफयर ऑफिसर्स एसोसियेशन और पंजाबी वुमन वेलफेयर कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। उन्होंने एसोसिएट प्रोड्यूसर पारूल खुराना,मुंबई में कार्यरत पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री, मॉडल और एंकर पॉपी जब्बल, प्रथम सत्र एवं व्यवहार न्यायधीश सतप्रीत कौर छाबड़ा, मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर में डीन डॉ. परविन्दर कौर हंसपाल और प्राध्यापक डॉ.जसलीन कौर गरचा,उप पुलिस अधीक्षक रशमीत कौर चावला, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा तथा मैनेजमैंट शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत डॉ. जसलीन कौर गरचा को सम्मानित किया।  भेंडिय़ा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन महिलाओं के समान अधिकारों के संघर्ष का प्रतीक है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है। सिक्ख समुदाय की महिलाएं पढ़ी लिखी और समर्थ हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील की वे आगे आकर छत्तीसगढ़ की महिलाओं की शिक्षा और प्रगति के लिए प्रयास करें। समाज की रूढ़ीवादी विचारधारा को बदलने में सहयोग करें। महिलाओं के विकास में उनके पिता, भाई और पति सहित पूरे परिवार का सहयोग रहता है। महिला और पुरूष एक गाड़ी के दो पहिए हैं, पुरूष वर्ग महिलाओं से कदम मिलाकर चलेंगें तब ही परिवार और समाज का विकास हो सकेगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि महिलाएं शक्ति की प्रतीक हैं। आज कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज न की हो। उन्होंने सम्मानित महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज की बेटियों ने अपनी उपलब्धि से परिवार और समाज ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश सतप्रीत कौर छाबड़ा, पंजाबी वुमन वेलफेयर कल्चर सोसायटी की अध्यक्षा  गुरशरण कौर गरचा, छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफयर ऑफिसर्स एसोसियेशन के संयोजक जी.एस.बाम्बरा अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग उपस्थित थे।

चारामा में खुलेगा एसडीएम कार्यालय : मुख्यमंत्री ने की घोषणा
Posted Date : 09-Mar-2019 9:50:32 am

चारामा में खुलेगा एसडीएम कार्यालय : मुख्यमंत्री ने की घोषणा

0-आगामी खरीफ में भी 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा धान चारामा में किसान सम्मेलन का आयोजन
रायपुर, 09 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले की तहसील मुख्यालय चारामा में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चारामा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर तत्परता से अमल करते हुए जिला प्रशासन कांकेर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की पदस्थापना कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 192 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसके तहत 164 लाख रूपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन और 27 लाख रूपये के एक कार्य लोकार्पण शामिल है। उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से देश में सर्वाधिक 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की गई है। आगामी खरीफ सीजन में भी किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक का कृषि ऋण माफ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ खेती किसानी के उत्थान के लिए ’नरवा, गरूवा, घुरूवा और बारी’ योजना प्रारंभ की है। इसके माध्यम से राज्य में नदी, नालों को पुर्नजीवित करने का काम किया जायेगा। गांव में गौठान का निर्माण होगा, पशुओं के लिए चारा, पानी एवं छाया की व्यवस्था की जायेगी तथा कम्पोस्ट खाद भी बनाया जाएगा। तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक दर 25 सौ रूपये से बढाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा अब लघु वनोपज को भी खरीदने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि निरस्त किए गए वन अधिकार मान्यता पत्रों की समीक्षा भी की जा रही है। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री  अनिला भेंडिय़ा ने कहा कि बस्तर में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग खोले जायेंगे, जिनमें महिलाओं की भी सहभागिता होगी। उन्होंने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आदिवासी, किसान और मजदूर की सेवा करने वाली सरकार है। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मण्डावी और गोंड़वाना समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी, कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष  सुभद्रा सलाम, पूर्व विधायक सर्वशंकर धु्रवा, शिव नेताम,  गंगा पोटाई सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बडी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने की नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के मॉडल की तारीफ
किसान सम्मेलन में उद्यानिकी, कृषि, रेशम, खाद्य एवं सहकारिता, जल संसाधन, मछली पालन, पशु पालन, श्रम विभाग एवं जनपद पंचायत द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के आदर्श प्रतिरूप रखे गए थे। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। 

48 वार्ड 2 लाख से अधिक जनता और 17 पानी टैंकर के सहारे बूझेगी प्यास
Posted Date : 08-Mar-2019 1:31:44 pm

48 वार्ड 2 लाख से अधिक जनता और 17 पानी टैंकर के सहारे बूझेगी प्यास

 रायगढ़ । आने वाले चंद दिनों के बाद सूरज देवता का प्रकोप से शहर के 48 वार्ड में निवासरत 2 लाख लोगों का जनजीवन प्रभावित होगा जिसमें चढ़ता पारा हर बार की तरह लोगों पानी के समस्याओं से जूझने को मजबूर कर देगा। वही दूसरी तरफ नगर निगम के किसी भी वार्ड में पानी की समस्या उत्पन्न होने पर टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है। जिसमे निगम के पास 48 वार्ड की जनता को पानी की सप्लाई करने महज टूटे फूटे 17 पानी टैंकर है, यह टैंकर भी जीर्णोद्धार की बांट जोह रही है। वही 45 जर्जर खराब पानी टैंकर निगम परिसर की शोभा बढ़ा रही है। इन सभी पहलुओं को देखते हुए भी नगर निगम प्रशासन उदासीनता की चादर ओढ़ बैठी हुई है।
गौरतलब है कि अमूमन लोग गर्मी के मौसम में शादी को अधिक तहरिज देते हैं। शादी के लग्न आरंभ होते ही निगम पानी टैंकर की डिमांड बढ़ जाती है, दूसरी तरफ शहर का गिरता भूजल स्तर हैंड पंप बोर से पानी उगलना बंद कर देता है। यह भी एक तरह से शहर व जिले के लिए ज्वलंत समस्या बनी हुई है। इन सभी तथ्यों से नगर निगम अवगत है फिर भी निगम प्रशासन ने अब तक कोई पहल नही कर सकी है। जिसका दंश शहर की जनता को उठाना पड़ सकता है।
जल आवर्धन में बेतरतीब खोदाई बढ़ाएगा मुसीबत
शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है परंतु पाइपलाइन बिछाने बेतरतीब तरीके से खुदाई शहर वासियों के साथ साथ निगम प्रशासन के लिए समस्या बनी हुई है जिसमें मौजूदा समय में भी कई घरों के नल कनेक्शन खुदाई से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। 
जिसमें स्थानीय वार्ड पार्षद तक इसकी शिकायत निगम में कर चुके है। इस तरह वर्तमान मे अमृत मिशन शुद्ध पानी देने के बजाए बूंद बूंद के लिये तरसा सकती है।
चढ़ता पारा, नही बन सकी योजना
नगर निगम प्रशासन द्वारा गर्मी से पूर्व गर्मी में उत्पन्न होने वाली पेयजल की समस्या के मद्देनजर वृहद रूप से पानी की समस्या से निपटने कार्य योजना बनाई जाती है, परंतु नगर निगम में अब तक आने पखवाड़े भर बाद आने वाली गर्मी के मौसम व चढ़ते पारा को देखते हुए भी नगर निगम प्रशासन और शहर सरकार स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्याओं को नजरअंदाज कर बैठे हुए हैं। जिसका खामियाजा आने वाली कुछ दिनों में पानी को लेकर शहर के बाशिंदों में बूंद बूंद के लिए जद्दोजहद करते हुए देखने को मिल सकता है।

मेकाहारा में दो दिन में तीन लोगों की मौत
Posted Date : 08-Mar-2019 1:30:44 pm

मेकाहारा में दो दिन में तीन लोगों की मौत

रायगढ़ । मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ में कल और आज दो दिन में अलग-अलग कारणों से तीन मौत हो गई जिनमें दो महिला और एक पुरूष शामिल है। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम जुनाईडीह, थाना मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा की कुंतीबाई सिदार पिता रामभरोस सिदार उम्र 40 वर्ष को जले हुए हालत में अस्पताल के बने वार्ड में इलाज के लिये भरती किया गया था लेकिन आज दोपहर 2 बजे उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी घटना में ग्राम गेजामुड़ा से लाये गये 20 वर्षीय युवक हेमलाल सिदार वल्द सोदराम को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था लेकिन कल उसकी प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था वहीं तीसरी घटना में बड़े मुड़पार की सोन बाई पत्नी गोविंद राम जाटवर को कोई जहरीली चीज खा लेने के बाद अस्पताल लाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मेकहारा के वार्ड वाय प्रभात टोप्पो, नारायण कुमार गेंडे, ने दी थी। सूचना पर मर्ग कायम करने के बाद पुलिस द्वारा तीनो घटना की जांच की जा रही है।

अब डीपीआई के फार्मेट पर आएंगे 5 वी 8 वी के पेपर
Posted Date : 08-Mar-2019 1:29:40 pm

अब डीपीआई के फार्मेट पर आएंगे 5 वी 8 वी के पेपर

 रायगढ़। अब 5 वीं एवं 8 वीं के पेपर भी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के फार्मेट पर आएंगे। जिले में शिक्षा विभाग को संचालनालय ने परीक्षा पैटर्न का फार्मेट भेज दिया है। इसमें परीक्षा में छात्रों से तीन स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने प्राइमरी व मिडिल स्कूल की परीक्षा के लिए भी बदलाव कर दिया है। बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर 5 वीं एवं 8 वीं के भी प्रश्नपत्र आएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए एक फार्मेट जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किया है। इसके अनुसार छात्रों से वस्तुनिष्ठ, अति लघुत्तरीय, लघु उत्तरीय सवाल पूछा जाएगा। इसके माध्यम से परीक्षा में सरल, औसत और कठिन तीन स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे। सिलेबस के अनुसार परीक्षा में सभी विषयों के लिए प्रत्येक पाठ से सवाल पूछ जाएंगें। इसमें थ्योरी से 30 फीसदी, प्रैक्टिकल के 30 फीसदी और 40 फीसदी सवाल व्यावहारिक ज्ञान के होंगे। इन सवालों के अंक भी तय कर दिए गए हैं।