छत्तीसगढ़

नक्सली विस्फोट में एक जवान घायल
Posted Date : 09-Mar-2019 9:58:23 am

नक्सली विस्फोट में एक जवान घायल

० मौके से एक आईईडी बरामद 
जगदलपुर, 09 मार्च । बीजापुर जिला मुख्यालय से 23 किमी दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी कैम्प के समीप कल देर शाम हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान दिलीप कुमार मिंज मामूली रूप से जख्मी हो गया। मौके से एक जीवित आईईडी भी बरामद की गयी है। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गंगालूर के पेद्दापारा नदी में पुल का निर्माण हो रहा है और पुसनार सडक़ का काम भी चल रहा है, जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम बुरजी में सीएएफ  का एक कैम्प भी स्थापित किया गया है। बुरजी कैम्प से पुलिस का गश्ती दल सुबह सर्चिंग के लिए पुसनार रोड की ओर रवाना हुआ था। देर शाम जवान जब लौट रहे थे तो पेद्दापारा नदी के पास नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर निशाना साधते हुए बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। जवान दिलीप मिंज हालांकि ब्लास्ट की जद में नहीं आए, लेकिन उनके सिर पर मामूली चोट आयी है। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज किया गया। ब्लास्ट के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि इस इलाके में गश्त सर्चिंग तेज कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मौकाए वारदात से एक जीवित आईईडी बरामद की गयी है, जिसे सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है।

शासकीय कर्मियों को अब 09 प्रतिशत डीए
Posted Date : 09-Mar-2019 9:57:36 am

शासकीय कर्मियों को अब 09 प्रतिशत डीए

0-पुलिस कर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
रायपुर, 09 मार्च । राज्य के शासकीय कर्मचारियों को अगले माह से 5 प्रतिशत के स्थान पर 09 प्रतिशत डीए मिलेगा, इसके अलाावा पेंशनर्स को भी 9 प्रतिशत के हिसाब से डीए दिया जाएगा। 
सूत्रों की माने तो इस आशय का ऐलान आज मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान किया है। इसे एक बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान कहा जा रहा है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ डीए अपै्रल माह के वेतन में जुडक़र मिलेगा, यह 01 मार्च से प्रभावशील होगा। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही आदेश जारी कर देगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों के लिए ये बड़ा ऐलान किया है। पूर्व की भाजपा सरकार ने शासकीय कर्मचारियों की अधिकांश मांगों को लंबित रखा था। इधर यह बात भी सामने आ रही है कि राज्य के पुलिस कर्मचारियों को भी अब सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा, इसके लिए जल्द ही पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होगा। 

महुआ से ट्राइफेड बनायेगा स्वादिष्ट व्यंजन, 3 नयी योजनाएं बनीं
Posted Date : 09-Mar-2019 9:56:42 am

महुआ से ट्राइफेड बनायेगा स्वादिष्ट व्यंजन, 3 नयी योजनाएं बनीं

जगदलपुर, 09 मार्च । आदिवासियों के मध्य शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाले वनोपज महुआ से अब ट्राइफेड स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन बनायेगा और इस योजना को आदिवासियों के कल्याणार्थ समर्पित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार ट्राइफेड ने इसके लिए तीन नई योजनाएं प्रस्तुत करते हुये प्रदेश के बस्तर जिले के जगदलपुर और महाराष्ट्र के रायगढ़ का चयन किया है। इस योजना के तहत महुआ का पेय भी तैयार किया जाएगा और महुआ में मेवा आदि मिलाकर लड्डू भी बनाये जायेंगे। 
उल्लेखनीय है कि बस्तर सहित अन्य प्रदेशों में व क्षेत्रों में महुआ का उपयोग आदिवासियों द्वारा शराब बनाने के लिए किया जाता रहा है। पिछले कुछ सालों से ट्राइफेड अब महुआ के मूल्य संवर्धन के तहत हेरिटेज महुआ के नाम से ड्रिंक तैयार कर इसका उत्पादन वृहद स्तर पर करेगा। इसके लिए जल्दी ही जगदलपुर में 11 करोड़ की लागत से प्रसंस्करण केंद्र भी तैयार किया जाएगा। 
 इस संबंध में दिल्ली में आयोजित एक कार्यशाला का आयोजन हुआ था जहां केंद्र द्वारा सघन वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की आय बढ़ाने के लिए लघु वनोपजों को आधार बनाया गया। इसमें न्यूनत्म वनोपजों का मूल्य बढ़ाने सहित वन धन योजना के तहत आदिवासियों का कौशल बढ़ाकर उपरोक्त योजनायें लागू की जायेंगी। इससे ग्रामीणों का लाभ बढ़ेगा।
 इस संबंध में जिलाधीश डॉ अय्याज तंबोली ने बताया कि इस कार्यशाला में उन्होंने वनोपन संग्रहण करने वाले आदिवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के संबंध में एक प्रेजेंटेशन भी दिया है। जिसके मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। 

महुआ से ट्राइफेड बनाये स्वादिष्ट व्यंजन, 3 नयी योजनाएं बनी के लिए इमेज परिणाम

शराबबंदी की अनुशंसा के लिए सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित
Posted Date : 09-Mar-2019 9:54:57 am

शराबबंदी की अनुशंसा के लिए सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित

रायपुर, 09 मार्च । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू  करने अनुशंसा हेतु राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के विधायकों की समिति का गठन किया गया हैं। इस समिति में भारतीय जनता पार्टी के 2 सदस्य, बहुजन समाज पार्टी के एक, जनता कांग्रेस पार्टी के 1 सदस्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 8 सदस्य शामिल हैं।

सीधी भर्ती व शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अब 10 प्रतिशत आरक्षण
Posted Date : 09-Mar-2019 9:54:12 am

सीधी भर्ती व शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अब 10 प्रतिशत आरक्षण

रायपुर, 09 मार्च । सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा 103 वे संविधान संशोधन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में सीधी भर्ती के पदों में तथा शैक्षणिक संस्थाओ में प्रवेश में आर्थिक रुप से कमजोर वर्गो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने, जनगणना वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर राज्य में आरक्षित वर्ग के लिये प्रचलित आरक्षण प्रतिशत को संशोधित करने और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान एवं परीक्षण करने के लिए समिति गठित की गयी है। जिसमें प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया हैं। इसी प्रकार समिति में प्रमुख सचिव विधि और विधायी कार्य विभाग, सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं सचिव समाज कल्याण विभाग को सदस्य नियुक्त किया गया हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव ने अपने आदेश में समिति को अपना प्रतिवेदन शीघ्र देने को कहा है।

बोर खनन पर कलेक्टर की रोक के बाद भी खनन जारी
Posted Date : 09-Mar-2019 9:53:29 am

बोर खनन पर कलेक्टर की रोक के बाद भी खनन जारी

0 भवन निर्माता कर रहे नियमों का उल्लंघन
रायपुर, 09 मार्च । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से संचालित करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा बोर खनन पर आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके निजी बिल्डर एवं भवन निर्माता शहर के बाहरी क्षेत्रों में बन रहे भवनों में बिना अनुमति के बोर खनन करवा रहे है जिसके चलते आए दिन पेयजल संकट की स्थिति का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। रिंग रोड से लगी हुई कालोनियों में मार्च अप्रैल से ही भू जल का स्तर घट जाने के कारण वहां के रहवासियों को नगर निगम के टैंकर के भरोसे रहना पड़ता है। डीडी नगर निवासी शैलेन्द्र त्रिवेदी एवं महादेव घाट स्थित वसुंधरा नगर निवासी आशुतोष त्रिपाठी अधिवक्ता ने कलेक्टर रायपुर से नियम विरुध्द/ बिना अनुमति के बोर खनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उन पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।