छत्तीसगढ़

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक एवं साक्षर होने की जरूरत-कलेक्टर
Posted Date : 09-Mar-2019 10:16:15 am

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक एवं साक्षर होने की जरूरत-कलेक्टर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित 
रायगढ़/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज सृजन सभाकक्ष में 'साक्षर महिला, सशक्त महिलाÓ विषय पर जिला लोक शिक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस घर में बेटियां न हो वह घर कहीं न कही सूना सा लगता है। महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा अधिक सकारात्मक एवं संवेदनशील होती है। महिलाएं पुरूषों से कमजोर नहीं है, उनमें सहनशीलता एवं सहृदयता जैसे प्रकृतिप्रदत्त गुण होते है। उन्होंने कहा कि कानून ने महिलाओं को सशक्त बनाया है, इसके लिए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक एवं साक्षर होने की जरूरत है। महिलाओं को अच्छी शिक्षा मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां तक महिलाओं की प्रस्थिति की बात है, समाज में पुरूषों के साथ समन्वय बनाकर एवं समझकर आगे बढऩे से ही समाज का विकास होगा। इसके लिए बालक एवं बालिकाओं को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है।  
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि महिलाएं घर एवं परिवार के लिए निरंतर कार्य करते रहती है और अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे पाती। उन्होंने सभी महिलाओं से कहा कि आप सभी अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें एवं अपनी अभिरूचि तथा अपने लिए वक्त निकालें। आप खुशी रहेगी तब समाज खुश रहेगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी है। महिलाएं एवं पुरूष समानता के साथ कार्य करते है। जबकि अन्य समाज में महिलाएं अंधविश्वास एवं कुरीतियों में फंस जाते है। उन्होंने कहा कि जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पूरी टीम ने मिलकर अच्छा कार्य किया है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि महिला दिवस का यह दिन एक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिवस होना चाहिए। समाज में बहू बेटियों को आगे बढऩे का मौका दें। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सी कुरीतियां है। इन कमियों के प्रति महिलाएं स्वयं जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पर्दा प्रथा एवं अन्य कुरीतियों को तोडऩा जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ा चुके है। महिला समाज एकजुट होकर आगे बढ़े तो कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कवियत्री कमला भसीन की पंक्तियां का जिक्र करते हुए कहा है समाज के विकास के लिए बालिकाओं का पढऩा जरूरी है। 
श्री राधेश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाएं निडरता से कार्य करें। पढऩे के साथ ही सुनें एवं समझें। सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति बाला बैस ने विश्व के देशों में राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की जानकारी दी। महिला स्व-सहायता समूह की श्रीमती सीताबाई कर्मकार ने कहा कि आज महिलाएं बहुत आगे बढ़ गई है। अभी वे महिला स्व-सहायता समूह का कार्य सक्रियता से कर रही है। अधिवक्ता माया भूषण गोस्वामी ने कहा कि नारी शक्ति को हमेशा सशक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ ही बेटों को भी संस्कार देने की जरूरत है। श्रीमती माधुरी त्रिपाठी ने कहा कि महिला साक्षरता का अर्थ केवल साक्षर होना ही नहीं है बल्कि सदगुण एवं विश्व बंधुत्व की भावना रहे। सकारात्मक होने के साथ ही कर्तव्यों के संबंध में गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। उ.मा.शाला टारपाली की प्राचार्य श्रीमती सरला साहा ने कहा कि महिलाएं अपनी क्षमता हर क्षेत्र में साबित कर रही है। आवश्यकता इस बात की है कि समाज महिला को बराबरी से निश्चल भाव से स्वीकार करें। स्त्री एवं पुरूषों एवं सहयोगात्मक भाव रहे, तभी सही अर्थों में विकास होगा। 
इस अवसर पर नवसाक्षरों का सम्मान भी किया गया। गांव की महिलाओं ने निसंकोच होकर अपने अनुभव एवं बातें बतायी। जिनमें से पुसौर की नवसाक्षर संतोषी चौहान ने कहा कि साक्षर भारत से जुड़कर बहुत कुछ सीखने को मिला। श्रीमती रोमा चौहान ने कहा कि साक्षर भारत से सीखकर बच्चों को पढ़ा पा रही है। ग्राम-कोतरा की गौरी यादव ने कहा कि मैं पहले जोडऩा भी नहीं जानती थी। साक्षर भारत की मदद से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। ग्राम-कोतरा की सुन्दरमति यादव ने कहा कि पढऩा-लिखना सीखकर गांव में ही अपनी आजीविका के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डीपीओ श्री डी.के.वर्मा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पोस्ट कार्ड मेकिंग एवं डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बेटियों के लिए संदेश लिखे। जिसमें श्रीमती रंजीत कौर ने प्रथम, श्रीमती एस.साहू ने द्वितीय, कु.पूनम चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।     
टीईटी परीक्षा 10 मार्च को
Posted Date : 09-Mar-2019 10:13:47 am

टीईटी परीक्षा 10 मार्च को

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा टीईटी 19 परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2019 को दो पालियों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के लिए रायगढ़ में 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है तथा परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सदस्यीय उडऩदस्ता दल तथा ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु 10 मार्च को प्रथम पाली हेतु प्रात: 7 बजे तथा द्वितीय पाली का गोपनीय सामग्री दोपहर 12 बजे प्राप्त करने हेतु जिला कोषालय रायगढ़ में उपस्थित हो सकते है। समस्त आब्जर्वर गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचायेंगे एवं परीक्षोपरांत केन्द्राध्यक्ष से गोपनीय सामग्री (सील्ड बॉक्स) प्राप्त कर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में जमा करेंगे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीईटी 19 परीक्षा के लिए रायगढ़ में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में 2401-किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, 2402, किरोड़ीमल शास.पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 2403-शास.नटवर बहु.उच्च.माध्य.वि.रायगढ़, 2404-नगर पालिक निगम उ.मा.वि.रायगढ़, 2405-शा.उच्च.मा.वि.चक्रधर नगर रायगढ़, 2406-शा.पी.डी.वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़, 2407-शा.उ.मा.वि.जूटमिल रायगढ़, 2408-केन्द्रीय विद्यालय सर्किट हाऊस के पास चांदमारी रायगढ़, 2409-शा.कन्या उ.मा.वि.कोष्टापारा पुत्रीशाला रायगढ़, 2410-शा.उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 2411-शा.हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़, 2412-सेठ किरोड़ीमल आदर्श उ.मा.वि.बाल मंदिर रायगढ़, 2413-सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि.लक्ष्मीपुर रायगढ़, 2414-कार्मेल कन्या उ.मा.वि. हिन्दी माध्यम रायगढ़, 2415-कार्मेल कान्वेन्ट स्कूल अंग्रेजी माध्यम रायगढ़, 2416-मॉ सर्वेश्वरी उ.मा.वि.जूटमिल फटहामुड़ा तालाब के पास रायगढ़, 2417-संस्कार पब्लिक स्कूल ओडि़सा रोड गढ़उमरिया रायगढ़, 2418-स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़, 2419-संत माईकल हिन्दी माध्यम उ.मा.वि.रामभांठा रायगढ़, 2420-संत माईकल अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामभांठा रायगढ़, 2421-लोकमान्य तिलक हा.से.स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 2422-उत्तम मेमोरियल महाविद्यालय पटेलपाली रायगढ़, 2423-साई आदर्श विद्यालय कसेरपारा चक्रधर नगर के पास रायगढ़, 2424-गुरू द्रोण उ.मा.वि.छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर के पास रायगढ़, 2425-केआईटी गढ़उमरिया रायगढ़, 2426-इंडियन स्कूल अतरमुड़ा रायगढ़, 2427-महर्षि विद्या मंदिर उ.मा.वि.विजयपुर रायगढ़, 2428-सेन्ट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़, 2429-गुरूनानक स्कूल छोटे अतरमुड़ा पंडित दीनदयालपुरम रायगढ़, 2430-साधुराम विद्या मंदिर कोसमनारा नंदेली रोड रायगढ़, 2431-एरिसेन्ट महाविद्यालय पटेलपाली रायगढ़, 2432-जिन्दल आदर्श ग्राम्य भारती उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर नया बिल्डिंग रायगढ़, 2433-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उ.मा.वि. किरोड़ीमल नगर पुराना बिल्डिंग रायगढ़ तथा 2434-ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली खरसिया रोड रायगढ़ शामिल है। 
राजस्व प्रकरणों के लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करें-कलेक्टर
Posted Date : 09-Mar-2019 10:11:46 am

राजस्व प्रकरणों के लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करें-कलेक्टर

लोकहित के कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी
लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी 
रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है कि लोकहित के कार्यों में अपनी भूमिका बढ़ाये और लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजनों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए अनावश्यक न भटकना पड़े  इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को अपने मूल कार्यों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से करने के लिए कहा है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। कलेक्टर ने कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। 
कलेक्टर ने कोर्ट प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पक्षकारों के दोनों पक्षों को गंभीरता से सुने और जानकारी अपडेट करके सही निर्णय ले। उन्होंने कोर्ट प्रकरण की प्रक्रिया का भलीभांति परिचित रहकर शासन की प्रक्रिया का पालन करते हुए निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही लंबित प्रकरणों में समुचित कारणों को स्पष्ट रूप से दर्शाएं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सीमांकन के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को अपने नीचे अमलों एवं पटवारियों से सतत् संपर्क बनाकर करके जन सामान्य के कार्यों का निराकरण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कई पटवारियों की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मैदानी क्षेत्रों में पटवारी अपने कार्यों में लापरवाही बरतते है तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पिता के संपत्ति में बेटियों को कानून में समान अधिकार दिया गया है। ऐसे प्रकरण आते है तो निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के छोटी-बड़ी घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर मैदानी अमलों से भी सतत संपर्क बनाने के लिए कहा है ताकि विपरित परिस्थिति में समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने समीक्षा के दौरान डायवर्सन के प्रकरण, विवादित नामांतरण, नजूल प्रकरण, खाता विभाजन एवं आरबीसी 6-4, बटांकन, नक्शा अपडेशन, जाति प्रमाण-पत्र, राजस्व वसूली, आधार सीडिंग, राजस्व विवाद मुक्त ग्राम एवं भू-अर्जन मुआवजा राशि के एक साल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सरकारी जमीनों के अतिक्रमण पर सतत् निगरानी रखने के लिए कहा है और अतिक्रमण के प्रकरणों का चिन्हांकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही राजस्व रिकार्ड का उचित ढंग से संधारित करने के लिए कहा है। उन्होंने कंपनियों के द्वारा अवैध राख डम्प करने पर कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिए है।  
कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के पात्र अपात्र एवं निरस्त आवेदनों की जानकारी उपलब्ध कराएं और दावा-आपत्ति के माध्यम से पत्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री आर.के.कुरूवंशी एवं श्री सुखनाथ अहिरवार, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।  
 
बिलासपुर लोकसभा सीट जीतने 25 साल से तरस रही कांग्रेस
Posted Date : 09-Mar-2019 10:01:17 am

बिलासपुर लोकसभा सीट जीतने 25 साल से तरस रही कांग्रेस

00 भाजपा के लिए अभेद गढ़ तो कांगे्रेस के लिए चुनौती,इस बार फिर होगी जोर आजमाइश
बिलासपुर, 09 मार्च ।  बिलासपुर लोकसभा सीट भाजपा के लिए जहां अभेद गढ़ साबित हो रही है वहीं कांग्रेस के लिए यह चुनौती बनती जा रही है। बीते 25 वर्षों से इस सीट को अपने कब्जे में करने कांग्रेस जोर आजमाइश कर रही है। पर हर बार असफलता ही हाथ लगती है। चुनाव-दर-चुनाव हार का अंतर और बढ़ते जा रहा है। विधानसभा चुनाव में जिस तरह सत्ता परिवर्तन का जोर चला और बदलाव का राजनीतिक मुद्दा हावी रहा । बदलाव के इसी कश्ती पर सवार होकर कांग्रेसी इस बार जीत की गुंजाइश भी देखने लगे हैं।
चुनाव वर्ष 1951 से लेकर वर्ष 2014 के चुनाव परिणाम पर गौर करें तो यहां प्रत्याशी की छवि को मतदाताओं ने बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दिया है। परंपरागत मतदाताओं के साथ स्वींग वोटरों की सहभागिता हमेशा से ही इस सीट पर दिखाई देती रही है। बिलासपुर लोकसभा सीट से जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है उनमें दो या तीन नामचीन चेहरों को अपवाद स्वरूप छोड़ दें तो उम्मीदवार के बजाय मतदाताओं ने पार्टी के प्रतिबद्घता के चलते प्रत्याशियों को जीताकर दिल्ली भेजते रहे हैं। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। भाजपा ने लखनलाल साहू को अपना उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा था। तब करुणा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व उपाध्यक्ष पद छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुई थीं। लखनलाल के सामने वह न केवल बड़ा नाम था साथ ही एक बड़ा चेहरा भी । मोदी लहर में करुणा जैसे दिग्गज नेत्री भी धराशायी हो गईं। एक लाख 76 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं। मोदी लहर में मतदाताओं व्यक्ति की छवि की बजाय पार्टी को तवज्जो दिया और भाजपा के बेनाम चेहरे को जीताकर संसद भेज दिया । वर्ष 1951 से 1991 तक इस सीट से अलग-अलग पार्टी के सांसदों ने लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया। मसलन भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस,भारतीय लोकदल,इंदिरा कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतकर संसद पहुंचते रहे हैं। 40 साल तक यहां के मतदाताओं ने अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव जीतकर न केवल राजनीतिक दल वरन जीतने वाले उम्मीदवार की कड़ी परीक्षा लेते रहे हैं। चार दशक एक बड़ा बदलाव आया। प्रयोगधर्मी मतदाता एकाएक एक ही पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्घता दर्शाने लगे। लोकसभा क्षेत्र के मतदाता भाजपा के इतने मुरीद हुए कि फिर कांगे्रस या अन्य दलों के उम्मीदवारों की तरफ पलट कर नहीं देखा । वर्ष 1996 से 2014 का चुनावी इतिहास इस बात का गवाह है कि भाजपा की जड़ें इस सीट में इतनी मजबूत है कि पार्टी जिसके सिर पर हाथ रख दे रही है मतदाता उस जिताकर दिल्ली भेज दे रहे हैं। एक अदद जीत के लिए कांग्रेसी रणनीतिकार तरस गए हैं।
0 किसानों की कर्ज माफी और समर्थन मूल्य के रथ पर सवार होकर दिल्ली कूच की तैयारी
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का वह नारा वक्त है बदलाव का ऐसा हिट हुआ कि 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा एक झटके में बेदखल हो गई । बेदखली भी ऐसी कि 16 सीटों पर जाकर सिमट गई है। कांग्रेस ने किसानों के कृषि ऋण की माफी और समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की थी। सत्ता पर काबिज होते ही दोनों की घोषणाओं को कांग्रेस ने पूरा कर दिया है। कर्ज माफी और समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के रथ पर सवार होकर कांग्रेस बिलासपुर से दिल्ली कूच की तैयारी में है।
0 मोहले के नाम कीर्तिमान,राजनीति के अपराजेय योद्घा
पुन्नूलाल मोहले के नाम बिलासपुर लोकसभा सीट से लगातार चुनाव जीतने का कीर्तिमान है। वर्ष 1996 से 2004 तक वे लगातार चार बार यहां से सांसद रहे । वर्तमान में वे मुंगेली विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं। इसके पहले जरहागांव विधानसभा से वे दो बार विधायक चुने गए थे। मोहले छत्तीसगढ़ राजनीति के ऐसे अपराजेय योद्घा हैं जिन्होंने आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा है।
00 आंकड़ों की नजर में बिलासपुर लोकसभा सीट
0 वर्ष चुनाव जीतने वाले उममीदवार के नाम
0 1951 रेशम लाल जांगड़े कांग्रेस
0 1957 रेशम लाल जांगड़े कांग्रेस
0 1962 सत्यप्रकाश आइएनडी
0 1967 अमर सिंह कांग्रेस
0 1971 रामगोपाल तिवारी कांग्रेस
0 1977 निरंजन प्रसाद केशरवानी भारतीय लोकदल
0 1980 गोदिल प्रसाद अनुरानी कांग्रेस
0 1984 खेलनराम जांगड़े कांग्रेस
0 1989 रेशम लाल जांगड़े भाजपा
0 1991 खेलन राम जांगड़े कांग्रेस
0 1996 से 2004 तक पुन्नूलाल मोहले भाजपा
0 2009 दिलीप सिंह जूदेव भाजपा
0 2014 लखनलाल साहू भाजपा

 जिले में 326168 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी 10 को
Posted Date : 09-Mar-2019 10:00:19 am

जिले में 326168 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी 10 को

0  छूटे बच्चों को 11 को पिलाई जायेगी दवा
रायपुर, 09 मार्च । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्रदेश में 10 एवं 11 मार्च को पोलियो पल्स की दवा पिलाई जायेगी। उक्त अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए रायपुर जिले में 1204 टीकाकरण्ण बूथ बनाये गये है। कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए 319 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। 107 मोबाइल टीम दो दिवसीय कार्यक्रम के संचालन के लिए सक्रिय रहेगी। उक्ताशय की जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. के.आर. सोनवानी, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर एवं डॉ. आर.के चंद्रवंशी ने संयुक्त रुप से दी। पत्रकारवार्ता में डॉ. सोनवानी ने बताया कि रायपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत 147418 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 439 टीकाकरण बूथ बनाये गये है एवं 44 मोबाइल टीम बनाई गई है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी, जीएनएम नर्सिंग एवं एमएसयू के कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवी संगठनों के साथ किसी भी दशा में 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को हर हाल में दवा पिलाने के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित समस्त सदस्य रविवार को सुबह 7 से 5 बजे तक टीकाकरण बूथों में आने वाले बच्चों को पोलियो पल्स की दवा पिलायेंगे। छूटे बच्चों के लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर 11 एवं 12 मार्च को दवा पिलाने के निर्देश दिये गये है। इस दौरान बस, स्टैंड, रेलवे स्टेशन, यात्री नाकों से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उक्त उम्र के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। डॉ. सोनवानी ने बताया कि 2011 से भारत पोलियो मुक्त हो चुका है। इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से भारत को प्रमाण पत्र भी मिला है। उन्होनें बताया कि पोलियो की संभावनाओं को समाप्त करने के उद्देश्य से ही पोलियो पल्स अभियान चलाया जा रहा है। 

गातपार के जंगल से भारी मात्रा में नक्सलियों का हथियार बरामद
Posted Date : 09-Mar-2019 9:59:21 am

गातपार के जंगल से भारी मात्रा में नक्सलियों का हथियार बरामद

राजनांदगांव, 09 मार्च । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गातापार थाना क्षेत्र के भावे के जंगल से नक्सलियो का 4 डम्प को बरामद किया गया है। डम्प आईडी रिमोट, वारलेस सेट, आईडी बनाने वाला कुकर बोल्ड, सुगर चेक करने का मेडिकल कीट, जूता, बेल्ट, नक्सली सहित्य सहित भारी मात्रा में नक्सलियो के दैनिक उपयोग के सामान को बरामद करने मे मिली सफलता मिली है।
जिला पुलिस डीएफ, आईटीबीपी डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही की गई है।
साथ ही एक महिला नक्सली नये आईजी  के सामने करेगी सलेंडर।
समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले का खुलासा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के आला अधिकारियों की तरफ से दोपहर में अधिक जानकारी दी जावेगी।