छत्तीसगढ़

ट्रक ने बिजली खंभा ठोका, क्षेत्र के लोग आक्रोशित, बिजली गुल से लोग होते रहे परेशान, भारी वाहनों के रेलमपेल से हो रही दुर्घटनाएं
Posted Date : 10-Mar-2019 9:33:21 am

ट्रक ने बिजली खंभा ठोका, क्षेत्र के लोग आक्रोशित, बिजली गुल से लोग होते रहे परेशान, भारी वाहनों के रेलमपेल से हो रही दुर्घटनाएं


रायगढ़ । बाजीराव मौदहापारा क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक के चालक ने लापरवाही व तेज वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगे एक ट्रांसफार्मर को ठोक दिया। इससे बिजली खंभा टूट गया और पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था रात ढाई बजे बंद हो गई। इसके बाद क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित हो गए, लेकिन मजबूरीवश लोगों को रात भर इस गर्मी के बीच जाग कर समय बिताना पड़ा। 
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल चौकी अंतर्गत आने वाला वार्ड बाजीराव मौदहा पारा में देर रात करीब 2 बजकर 25 मिनट को एक 18 चक्का ट्रक ने हनुमान मन्दिर के पास स्थित बिजली के खंभे को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे बिजली का खंभा ट्रांसफॉर्मर सहित टूट कर जमीन पर धराशायी हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति बेहद नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि इस रास्ते को पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहन की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका है बावजूद इसके इस मार्ग में पूरे दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही होती है। खासकर सुबह से लेकर देर रात तक रेत के अवैध परिवहन इस मार्ग का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के कारण मौदहापारा क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। विगत साल पहले एक छात्र को ट्रक ने कुचल दिया था। इसके बाद क्षेत्र में चक्काजाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। लगातार घटित हो रही घटनाओं के बाद भी पुलिस व प्रशासन के द्वारा इस मार्ग पर कड़ाई से भारी वाहनों का परिवहन रोक पाने में नाकामयाब है। फिलहाल सुबह मेंटनेंस के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंच कर अव्यवस्था बहाल करने में जूटी है। 
पानी के लिए भटकते रहे लोग
सुबह बिजली अव्यवस्था बहाल करने का काम शुरू किया गया, लेकिन क्षेत्र में पानी के हाहाकार मच गया। इस क्षेत्र में बिजली नहीं होने से पानी के लिए लोगों को भटकते देखा गया। बताया जा रहा है कि दोपहर बारह बजे तक यहां की बदहाल अव्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी। इससे महिलाओं व छोटे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 

 

महिला दिवस पर अर्ब एसोसिएशन की अभिनव पहल
Posted Date : 10-Mar-2019 9:24:31 am

महिला दिवस पर अर्ब एसोसिएशन की अभिनव पहल

जिले के तकरीबन 3 सौ से अधिक महिलाओं व युवतियां ने लिया हिस्सा 
रायगढ़। रायगढ़ जिले की सुप्रसिद्ध ब्यूटीशियन संस्था अर्ब की तरफ से 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्यूटीशियन संस्था से जुडे समस्त ब्यूटी पार्लर में सुबह से लेकर शाम तक  फ्री हेयर कट  किया गया। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए वूमन वल्र्ड ब्यूटी पार्लर की संचालिका व अर्ब आर्ट आफ रायगढ़ ब्यूटी एसोशियशन की अध्यक्ष ब्यूटीशियन बबीता शर्मा ने बताया कि यह संस्था का महिला दिवस के अवसर पर संस्था के बैनर तले 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पार्लर पहुंचने वाली समस्त महिलाओं का हेयर कट एवं मेकअप फ्री में किया गया। महिला दिवस पर आयोजित इस वृहद आयोजन में रायगढ़ जिले के तकरीबन 3 सौ से अधिक लोगों ने ब्यूटी पार्लर पहुंचकर इसका लाभ उठाया और संस्था की इस पहल की दिल से तारीफ करते हुए आने वाले दिनों में समाजहित में ऐसे नेक कार्य करते रहने की सलाह भी दी गई।  इस  कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था से जुडी समस्त ब्यूटीशयनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा और सुबह से लेकर देर शाम तक सभी का फ्री में मेकअप करते रहे। अर्ब आर्ट आफ रायगढ़ ब्यूटी एसोशियशन की तरफ से महिला दिवस के अवसर पर आयोजित  इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वहीं कल देर शाम तक इस संस्था से जुडे समस्त ब्यूटी पार्लर में महिलाओं व युवतियों की अच्छी खासी भीड रही। श्रीमती शर्मा ने यह भी बताया कि उनकी संस्था के द्वारा आने वाले दिनों में समाज हित व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमती बबीता शर्मा ने महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले संस्था से जुडी समस्त ब्यूटीशयनों का आभार व्यक्त किया है।   
 
 
नेशनल लोक अदालत में जिले के विभिन्न न्यायालयों के लंबित/ प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का हुआ निपटारा
Posted Date : 10-Mar-2019 9:23:53 am

नेशनल लोक अदालत में जिले के विभिन्न न्यायालयों के लंबित/ प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का हुआ निपटारा

रायगढ़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज  जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रमा शंकर प्रसाद के निर्देशन में सभी मामलों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन रायगढ़ जिला एवं उसके अन्तर्गत स्थित सभी तहसील न्यायालय सारंगढ़, खरसिया, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ एवं परिवार तथा श्रम न्यायालय में किया गया। जिला मुख्यालय एवं तहसील को मिलाकर समस्त न्यायालयों में गठित कुल 22 खण्डपीठों में कुल लंबित प्रकरण 1024 एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरण 9711 को राजीनामा के आधार पर निराकरण हेतु रखा गया। 
    उपरोक्तानुसार रखे गये कुल 10735 प्रकरणों में से लंबित 163 एवं प्रीलिटिगेशन 277 प्रकरण निराकृत हुये। इस प्रकार कुल 440 प्रकरणों का निराकरण, जिला न्यायालय रायगढ़ एवं तहसील स्थित ब्यवहार न्यायालय सारंगढ़, खरसिया,  घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ तथा श्रम न्यायालय में राजीनामा के आधार पर किया गया और उन प्रकरणा़ें के अंतर्गत कुल 1 करोड 40 लाख 19 हजार 859 रूपये का सेटलमेंट हुआ।     

कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ का भुवनेश्वर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
Posted Date : 10-Mar-2019 9:22:57 am

कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ का भुवनेश्वर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

गौरीशंकर शंकर शर्मा व रायगढ़ से महादेव परिहारी होंगे अधिवेशन में शामिल
रायगढ़। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री व छत्तीसगढ़ कृषि विपणन मंडी बोर्ड मजदूर संघ के महामंत्री गौरीशंकर शंकर शर्मा ने बताया कि महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन भुवनेश्वर में 30 व 31 मार्च को होना है। भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतीय कामगार संघ रायगढ़ के जिला अध्यक्ष  महादेव परिहारी भी शामिल होंगे और रायगढ़ जिले में श्रमिकों को हो रही कठिनाईयों को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन में चर्चा करेंगे। 
इस कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, उ.प्र. म.प्र., केरल, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उड़िसा आदि प्रान्तों के लगभग 450 प्रतिनिधी भाग लेगें। 30 मार्च को महारैली के बाद उद्घाटन होगा। इसमें भारतीय मजदूर संघ व महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी की गरिमा मई उपस्थिती रहेगी।  छ.ग. प्रान्त से कोरबा, जशपुर, महासमुंद, कोरिया, गरियाबंद, धमतरी, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर आदि कई जिलो से 30 प्रतिनिधी 29 मार्च को श्री जागेश्वर ध्रुव संयुक्त महांमंत्री, खेती हर ग्रामीण असंगठित मजूदर संघ के अध्यक्ष गीताराम साहू, मंत्री खेमलाल नायक, मंत्री दाऊदास महंत के नेतृत्व में 5 बजे शाम को रवाना होंगे। 
महासंघ अधिवेशन में मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कई प्रस्ताव रखे जायेगें जैसे उद्यान विभाग के मजदूरों को वर्ष में 2 बार वेतन मिलना, पी.एफ. फंड की कटौती नहीं होना, माह में 26 दिवस कार्य करने के बाद 30 दिवस का वेतन ना देना शासकीय कार्यो से ज्यादा श्रमिको को विगारी प्रथा के कार्यो में लगाकर शासन को राजस्व क्षति पहुचाना आदि। 
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजियनों में श्रमिकों की जगह किसी भी आम व्यक्तियों का पंजियन होना, श्रम विभाग के श्रम निरिक्षकों के चल रहे जंगल राज को समाप्त करने की भूमिका तय करना आदि। 
 
 
तेज रफ्तार डंफर ग्रामीण के घर में घुसी
Posted Date : 10-Mar-2019 9:22:26 am

तेज रफ्तार डंफर ग्रामीण के घर में घुसी

अहाता दीवाल, लेट्रिग, बाथरूम एवं मुनगा पेड़ ध्वस्त
मयाराम का परिवार बाल-बाल बचा
रायगढ़/ तमनार अंचल में गाडिय़ों की रफ्तार की कहर बदस्तूर जारी है। विगत दिवस ग्राम-लिबरा के बावाडिपा स्थित मयाराम सेठ के मकान में रात्रि 1 बजे बेलगाम दौड़ती डंफर ने घर की अहाता को तोड़ते हुए जा घुसी और वहां बने लेट्रिंग, बाथरूम व मुनगा पेड़ पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मयाराम का परिवार इस दुर्घटना मेंं बाल-बाल बच गया। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है और अब तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार तमनार थाना के ग्राम लिबरा के सोहन लाल आ.मयाराम सेठ ने गांववासियों के साथ कल जिला पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को अवगत कराते हुए आवेदन दिया है कि ग्राम लिबरा के बावाडिपा मोहल्ले में स्थित घर में परिवार सहित निवास करता है। दिनांक 23 नवम्बर 2018 की रात्रि 1 बजे प्रार्थी अपने परिवार सहित घर में सोया हुआ था कि अचानक दीवाल गिरने की जोर से आवाज आयी और प्रार्थी व उसका परिवार नींद से जाग गए। साथ ही इतनी जबरदस्त आवाज से आसपास के लोग भी जाग गए और वे भी मौके पर एकत्र हो गए। तब देखे की डंफर उनके मकान के बाड़ी में अहाता को तोड़कर घर के आंगन स्थित लेट्रिग, बाथरूम एवं मूनगा पेड़ को तोड़कर पूरा ध्वस्त कर दिया है। इस घटना से परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। संबंधित ड्राईव्हर वहां से भाग निकला। गांव के कोटवार द्वारा दूसरे दिन प्रात: तमनार थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी गई। दिनांक 30 नवम्बर 2018 को संध्या 5 बजे थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ प्रार्थी के घर पहुंचे व डंफर क्रमांक सीजी 13 डी 7349 को जब्त कर ले गए। प्रार्थी एवं गांववासियों को यह आश्वस्त किया गया कि संबंधित डंफर की जब्ती कर थाने में रखा जाएगा तथा इस संंबंध में एफआईआर दर्ज की जाएगी। लेकिन तीन साढ़े तीन माह बीतने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई है। तब इस घटना के संबंध में मयाराम सेठ ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को विस्तार से जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त घटना के दोषी लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के संंबंध में प्रार्थी को आश्वस्त किया है।

 
 
कृष्ण जन्म पर जयकारों से गूंजा पंडाल
Posted Date : 10-Mar-2019 9:21:29 am

कृष्ण जन्म पर जयकारों से गूंजा पंडाल

नन्हें बालक-बालिकाओं के नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति
महिलाओं की गणेश वंदना की प्रस्तुति ने समां बांधा
स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप के भजनों को सुनकर श्रोता झूमे
आज कृष्ण लीला एवं रूकमणी विवाह 

रायगढ़/ देवांगन धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जैसे ही कंस की जेल में कृष्ण ने जन्म लिया, पंडाल जयकारों से गूंज उठा। कृष्ण जन्म पर पुष्प वर्षा की गई और उत्साह मनाया गया। इस दौरान पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.. के उद्घोष से गूंज उठा। इससे पहले कथावाचक श्रद्धेय पं. हरगोविन्द पाण्डेय ने कथा में गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, भागीरथ की ओर से धरती पर गंगा अवतरण व राम कथा के प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि दानवेंद्र राजा बलि ने भगवान को अपना द्वारपाल बनाकर रखा तो लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई बनाया। उसके राज्य में चारों ओर धन,दौलत, सुख-समृद्धि का साम्राज्य व्याप्त हो गया। इसी प्रकार यदि हम नारायण की सेवा में रहते हुए न्याय, सत्य व सद्मार्ग पर चलेंगे तो यह निश्चय मानिए कि हमारा घर-परिवार भी फलेगा-फूलेगा। घर में हमेशा सुख-शांति और लक्ष्मी का वास होगा। 
    इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। नवदुर्गा रूप में बने बच्चियों ने महिषासुर के वध को डांस के माध्यम से दिखाया, जिसे देखकर दर्शक चकित रह गए और सभी ने खूब तालियां बजायी। इसी तरह कथक नृत्य की भी प्रस्तुति शानदार रही। इस मौके पर महिलाओं ने भी जबरदस्त गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, जो काफी प्रशंसनीय रही। साथ ही स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप शक्ति के संतोष दास महंत एव शिवम कृष्ण वैष्णव ने बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति दी। उन भजनों को सुनकर सभी दर्शकों ने खूब तालियां बजायी और डांस करने लगे। युवा देवांगन समाज के सभी सदस्यों ने शहर के समस्त श्रद्धालुओं से देवांगन धर्मशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है।