छत्तीसगढ़

आध्यात्म मार्ग अपना कर समाज को कल्याण की ओर ले जाएं : डॉ. चरणदास महंत
Posted Date : 10-Mar-2019 9:53:59 am

आध्यात्म मार्ग अपना कर समाज को कल्याण की ओर ले जाएं : डॉ. चरणदास महंत

० रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का वार्षिक उत्सव   
रायपुर, 10 मार्च । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने यहां रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के विश्वविद्यालय में भौतिक शिक्षा के अलावा आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया जा रहा है। पढ़ाई के बाद का जीवन काल बहुत कठिन होता है। इस कठिन रास्ते पर सफल होने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आध्यात्म के मार्ग को अपना कर समाज को कल्याण की ओर ले जाए। 
विधानसभा अध्यक्ष ने परम पूज्य रावतपुरा सरकार के चरणों में सादर नमन करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय का पहला वार्षिक उत्सव कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि संत ,लोक कल्याण के लिए समाज को कुछ न कुछ देना चाहते है। समय-समय पर कठिनाई आने से किसी भी विद्यार्थियों को हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है। कठिन परिश्रम और मेहनत से जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। डॉ. महंत ने कहा कि रावतपुरा सरकार ने विश्वविद्यालय में रोजगार मूलक शिक्षा देकर विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का इंतजार विद्यार्थियों को लम्बे समय से रहता है। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी अच्छे पदो पर पहुंच कर राज्य और समाज की सेवा करते है। इस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों की शिक्षा दी जा रही है। डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि हमें आध्यत्मिक शिक्षा की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और रावतपुरा सरकार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वार्षिक उत्सव समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंकुर अरूण कुलकर्णी, रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय, कैम्पस डायरेक्टर अतुल तिवारी, समाचार पत्र लोकमाया के संपादक अशोक भटनागर सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

आध्यात्म मार्ग अपना कर समाज को कल्याण की ओर ले जाएं : डॉ. चरणदास महंत के लिए इमेज परिणाम

इलेक्ट्रानिक दुकान से LED TV, बैटरी चोरी करने वाले खरीददार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार ....
Posted Date : 10-Mar-2019 9:36:23 am

इलेक्ट्रानिक दुकान से LED TV, बैटरी चोरी करने वाले खरीददार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार ....

 आरोपियों से 40,000 रूपये की सम्पत्ति बरामद, डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही 
रायगढ़ । थाना डोंगरीपाली में दिनांक 08.01.2019 को डोंगरीपाली निवासी रामकुमार पटेल पिता सूरजकुमार पटेल उम्र 26 वर्ष द्वारा अपने इलेक्ट्रानिक दुकान से दिनांक 24-25/12/18 के दरम्यानी रा‍त किसी अज्ञात आरोपी द्वारा दुकान का शटर तोड़कर LED TV, DTD बाक्स, पुराना होम थेटर, बैटरी आदि चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, मामले में डोंगरीपाली पुलिस द्वारा अप.क्र. 03/19 धारा 457,380 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी । 
       मामले में वरिष्ठ  अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी डोंरीपाली द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिये क्षेत्र में अपने मुखबिर सक्रिय किये थे, जिनसे प्राप्त सूचना पर दिनांक 08.03.19 को संदेही राजेश चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसने अपने साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया है । मामले में आरोपी (1) राजेश कुमार चौधरी पिता बोधराम चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी लेन्धरजोरी (2) अपचारी बालक 17 वर्ष 09 माह (3) रंजन भोय पिता अनादी भोय उम्र 31 वर्ष (4) विजय चौहान पिता मित्रभानु चौहान उम्र 46 वर्ष सभी कोकबहाल डोंगरीपाली को गिरफ्तार कर किया गया है । आरोपियों के मेमोरेण्डम पर LED TV 21 इंच, बैटरी व इलेक्ट्रानिक सामान करीब 40,000 रूपये के जप्त किये गये हैं ।  धारा 457, 380,411 ता.हि. के तहत  बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड तथा व्यस्क आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया है । इनका एक साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर और भी चोरी के सामान के  बरामद होने की सम्भावना है , फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है । 
      उक्त चोरी के अपराध में माल मुल्जिम की पतासाजी में थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक जयसिंह खुंटे, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी व थाना डोंगरीपाली के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

 

कोतवाली व सारंगढ़ पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही
Posted Date : 10-Mar-2019 9:36:07 am

कोतवाली व सारंगढ़ पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही

रायगढ़ । थाना कोतवाली स्टाफ मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गांधी रोड स्थित पंडित भोजनालय के पास जुआ खेल रहे जुआडियान को घेराबंदी कर  मैदान में जुआ खेल रहे जुआडियान को पकड़े, मौके पर जुआ खेलते (1) आशीष शुक्ला (2) संजू केशरवानी (3) मोह. अहमद. (4) राहुल अग्रवाल  (5) इंद्रजीत शर्मा पकडे गये, जिनके फड एवं पास से  जुमला 4400 रू. व 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र.  180/19 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना सारंगढ स्टाफ द्वारा दिनांक 08.03.2019 के शाम ग्राम उलखर रोड किनारे ग्राम पंचायत काम्पलेक्स में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर जुआ रेड की कार्यवाही किया गया, जिसमें (1)  नंदकुमार महिलाने पिता लुपराम महिलाने उम्र 28 वर्ष साकिन जिल्दी (2)  सुनील जाटवर देवान पिता हुलेश जाटवर उम्र 26 वर्ष साकिन उलखर (3) रामचंदर जाटवर पिता शोभाराम जाटवर उम्र 28व र्ष साकिन उलखर (4)  नरसिंह टंडन पिता दमला टंडन उम्र 40 वर्ष साकिन उलखर थाना सारंगढ  जुआ खेलते पकड़े गये । आरोपियों के  पास एवं फड से जुमला नगदी रकम 1550 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 141/19 धारा 13 जुआ एक्टके तहत कार्यवाही की गई है ।
बच्चों को अवांछनीय अपराधों से बचाव की दी गई जानकारी
Posted Date : 10-Mar-2019 9:35:41 am

बच्चों को अवांछनीय अपराधों से बचाव की दी गई जानकारी

 पुलिस महिला रक्षा की टीम शहर में पेट्रोलिंग के साथ जागरूकता कार्यक्रम में रहती है सक्रिय
रायगढ़ । जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम प्रतिदिन शहर एवं आसपास के स्कूलों में जाकर बच्चों को लैंगिक अपराधों की जानकारी एवं उनसे बचाव के गुरू सिखाने का कार्य कर रही है । इसी क्रम में आज दिनाँक 09-03-19 को पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में नटवर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया  । कार्यक्रम में बच्चों को उनके अधिकारो एवं लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं से बचने के उपाय व अवांछनीय बरताव करने से बिना डरे इन बातों की जानकारी अपने पालकों तथा शिक्षकों को देने की बातें महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि.श्रीमती सरस्वती महापात्रे के द्वारा बताया गया । कार्यकम में बच्चों को भीडभाड वाले स्थानों पर, ट्रेन मे सफर करने के दौरान अपनी एवं अपने समानो की रक्षा किस प्रकार करें , इन बातें महिला रक्षा टीम के सदस्यों ने डेमो दिखाकर बताया । इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से छोटे-छोटे विडियो किल्प्‍ के माध्यम से बेड टच, गुड टच, सेल्फ डिफेंस दिखाकर बताया गया । बच्चों को अप्रिय घटना एवं सहायता के लिये मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112, एवम 100 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में  महिला रक्षा टीम की म.आर. उषा रानी तिर्की,प्रमिला महंत, रेबेका कुजूर भी उपस्थित थे ।

 

ट्रेक्टर के चक्के के नीचे आकर वृद्ध फौत
Posted Date : 10-Mar-2019 9:35:02 am

ट्रेक्टर के चक्के के नीचे आकर वृद्ध फौत

रायगढ़ । थाना कापू अन्तर्गत ग्राम जोबी बंधनपुर में रहने वाला दखलसाय मांझी पिता गबन मांझी उम्र 50 वर्ष खेती मजदूरी का काम करता था । दखलसाय मांझी एक माह पूर्व ग्राम पोरिया में ईंटा बनाने परिवार सहित आया था, जहां का काम समाप्त हो चुका था ।  दिनांक 08/03/19 को ग्राम नेवार का सचिव अमरदेव यादव व उसका लडका हिमलेश यादव  ईंटा बनवाने के लिए अपने ट्रेक्टर लेकर ग्राम पोरिया दखलसाय मांझी को लेने आये थे । उनके ट्रेक्टर में बैठकर दखलसास उसकी पत्नि, उसका दामाद, बच्चे ट्रेक्टर में बैठकर ग्राम नेवार जा रहे थे कि नेवार मेनरोड पहाड रोड मोड के पास करीब 04 बजे ट्रेक्टर चालक हिमलेश यादव ट्रेक्टर को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाने से दखलसाय जो ड्रायवर के बगल में बैठा था जमीन पर गिर गया जिसके ऊपर ट्रेक्टर के ट्राली का चक्का चढ गया और उसकी मृत्यु हो गयी । घटना के संबंध में थाना धरमजयगढ़ में ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध अप.क्र. 25/19 धारा 304(A) IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

 

शिक्षक बनकर विद्यालय पहुंचे नव पदस्थ SDOP सारंगढ़
Posted Date : 10-Mar-2019 9:34:43 am

शिक्षक बनकर विद्यालय पहुंचे नव पदस्थ SDOP सारंगढ़


 छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिये शाला में वितरित किये पाठ्य सामाग्री एवं चाकलेट 
 पालकों को बच्चों को पढाने एवं अपराधों के रोकथाम की दी गई जानकारी

 रायगढ़ ।जिले में अपनी पदस्थापना से लेकर अब तक पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए इस ओर कार्य किया जा रहा है तथा अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को भी सामुदायिक पुलिस के तहत बेहतर कार्य करने के लिये उनके द्वारा निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल की इस सोच को आगे बढाते हुए सारंगढ़ अनुविभाग में नव पदस्थ SDOP श्री जितेन्द्र खुंटे द्वारा आज दिनांक 09.03.19 को थाना बरमकेला अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोंगीपाली में थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक आर.सी. लहरी एवं बरमकेला थाने के स्टाफ के साथ स्कुली बच्चों के मनोबल बढाने एवं शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिये पहुंचे । SDOP श्री खुंटे द्वारा स्कुल के बच्चों से कुछ ज्ञान वर्धक प्रश्न पूछे, बच्चों ने भी प्रश्नों का त्वरित उत्तर दिया । SDOP सारंगढ़ ने बच्चों को शिक्षा उत्साहित करने के उद्देश्य से रजिस्टर, पेन एवम चाकलेट वितरण किये ।  
            इस दौरान स्कूल के शिक्षकगण एवं ग्रामवासी स्कूल प्रांगण में मौजूद थे । SDOP सारंगढ़ द्वारा बच्चों के पालकों को बच्चों की पढाई बंद न कराने की समझाईस देते हुए उपस्थित लोगों को बैंक, ATM से ठगी, लोक सेवा गारंटी, मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी आदि दिये ।