छत्तीसगढ़

शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म
Posted Date : 11-Mar-2019 10:24:27 am

शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म

गिरफ्तारी के भय से आरोपी फरार, पतासाजी में जुटी बरमकेला पुलिस 
रायगढ़/ थाना सारंगढ़ अन्तर्गत निवासरत 23 वर्षीय युवती द्वारा दिनांक 09.03.19 को आरोपी युवक (26 वर्ष) द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । युवती ने बताया कि युवक इससे प्रेम संबंध बनाया और करीब 5-6 माह पूर्व एक दिन मोटर सायकल में बिठाकर घुमाने ले जाने के बहाने बरमकेला जंगल में लेकर दुष्कर्म किया, जिसके बाद से शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म करने लगा । इस बीच आरोपी युवक के पिता द्वारा अन्य लड़की से युवक की शादी तय करने की जानकारी होने पर युवती ने युवक को शादी करने को कहा तो युवक टाल मटोल करने लगा । युवती द्वारा थाना बरमकेला में युवक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप.क्र. 29/19 धारा 376 ता.हि. पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी युवक गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये मुखबिर व स्टाफ सक्रिय किया गया है ।
दहेज की मांग को लेकर  आत्महत्या के लिये उत्प्रेररित करने पर नवविवाहिता ने लगा ली फांसी
Posted Date : 11-Mar-2019 10:23:25 am

दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिये उत्प्रेररित करने पर नवविवाहिता ने लगा ली फांसी

➡ चक्रधरनगर थाने में मर्ग जांच पर से पति पर दहेजु मृत्यु‍ का अपराध दर्ज 

➡ आरोपी युवक पुलिस हिरासत में 

रायगढ़/ दिनांक 05.03.2019 के शाम थाना चक्रधरनगर में भेलवाटिकरा में रहने वाले मनोज कुमार चौहान S/O स्व. श्री श्याम लाल चौहान उम्र 28 वर्ष ने इसकी पत्नि कल्पना चौहान उम्र 22 वर्ष घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दिया, जिस पर मर्ग क्रमांक 20/19 धारा 174 CrPC दर्ज किया गया । मृतिका नवविवाहिता होने से शव पंचनामा कार्यवाही नायब तहसीलदार रायगढ़ द्वारा किया जाकर मृतिका के मायके वाले , गवाहों का कथन लिया गया है । जांच में पाया गया कि मृतिका कल्पना चौहान को उसका पति मनोज कुमार चौहान शादी के बाद से आये दिन दहेज में मोटर सायकल नहीं लाने के बात से शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था तथा दिनांक घटना 05.03.2019 को खाना खाते वक्त मृतिका के पति मनोज चौहान के बीच कपड़ा धोने के बात को लेकर विवाद हुआ था । जिस पर मनोज ने कल्पना को थप्पड़ से मार दिया, उसी मार के वजह से कल्पना अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच पर से दिनांक 09.03.19 को मृतिका के पति आरोपी मनोज कुमार चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 74/19 धारा 306, 304(B) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले के आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, जिसे गिरफ्तार कर शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।

0 से 5 वर्ष के बच्चों को 2 बूंद पोलियो वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारंभ
Posted Date : 11-Mar-2019 10:21:53 am

0 से 5 वर्ष के बच्चों को 2 बूंद पोलियो वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारंभ

 रायगढ़/ राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2019 दिनांक 10 ,11 एवं 12 मार्च 2019 का उत्साहपूर्ण माहौल में सफलता पुर्वक प्रारंभ हुआ है। देश एवं प्रदेश से पोलियो की बीमारी को पूर्ण-रूपेण समाप्त करने के लिए इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ माननीय श्री प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ के कर कमलों से नौनिहालों को 2 बूंद पोलियो वैक्सीन पिलाकर किया गया।
    राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 ,11 एवं 12 मार्च 2019 के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. एन. केसरी के मार्ग-दर्शन मंे कार्यक्रम की सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई थी। जिसमें 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को ’’दो बूंद जिन्दगी की’’ पोलियो ड्राप पिलाने हेतु कुल 1866 पोलियो बूथ, ट्रांजिट टीम एवं मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। सभी ग्रामों में कोटवारों द्वारा मुनादी कराई गई है, शिक्षकों से स्कूलों में छात्रों के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया गया एवं पूरे जिले में प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर एवं बैनर लगाया गया है, एवं माईक द्वारा पूरे जिले में प्रचार प्रसार करते हुए अभिभावकों से अपील की जा रही है कि पोलियो बूथ में जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलवावें।
अभियान के दौरान रायगढ़ जिले के कुल 178544 बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाई जावेगी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानीनों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस में घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाई जावेगी एवं विभिन्न स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष योगदान दिया जा रहा है। षहरी क्षेत्र में समस्त स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं एवं आगंनवाडी, मितानिनों को प्रषिक्षित किया जा चुका है, एवं सुनिष्चिित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा छूटने न पाये एवं हाई रिस्क एरिया के बच्चों को विषेष ध्यान देते हुए पोलियो की खुराक देवें।
डाॅ. बी. पी. पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2019 दिनांक 10 ,11 एवं 12 मार्च 2019 को होने वाला है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आवें एवं पोलियो की बीमारी को समाप्त करने में अमूल्य सहयोग सतत् देते रहें। 
इस अवसर पर डॉ खेमराज सोनवानी प्रभारी उपसंचालक,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर,डीपीएम श्री गणपत कुमार नायक वं समस्त टीकाकरण स्टॉफ, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

नटखट कृष्ण की लीला: मैया मैं नहीं माखन खायो- पं.हरगोविन्द
Posted Date : 11-Mar-2019 10:17:50 am

नटखट कृष्ण की लीला: मैया मैं नहीं माखन खायो- पं.हरगोविन्द

विधायक श्री नायक भी शामिल हुए श्रीमद भागवत कथा में 
सुदामा चरित्र, दत्तात्रय कथा, परिक्षित मोक्ष एवं चढ़ोत्री कथा आज 

रायगढ़, 10 मार्च। देवांगन धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठवे दिन श्रद्धेय पं. हरगोविन्द पाण्डेय जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को कृष्ण लीला एवं रूकमणी विवाह के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज शाम स्थानीय लोकप्रिय विधायक श्री प्रकाश नायक भी उपस्थित हुए उनके साथ श्री प्रधान, पूर्व पार्षद श्री प्रभात साहू एवं श्री मनीष देवांगन भी उपस्थित थे। कथा में मुख्य यजमान के रूप में युवा देवांगन समाज के सदस्य श्री पंकज देवांगन एवं उनकी धर्मपत्नी अल्पना देवांगन के द्वारा पूजन किया जा रहा है।
विधायक श्री नायक ने कहा कि इस पूण्य अवसर पर आकर मैं धन्य हो गया और आप सभी का मुझे आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज की एकजुटता का परिचय मिलता है और हम सब पूण्य के भागी बनते है। समय-समय पर इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। इस मौके पर युवा देवांगन समाज के द्वारा देवंागन धर्मशाला के मुख्य गेट को मैरीन ड्राईव की तरह खोले जाने की मांग पर विधायक श्री नायक ने आगामी सत्र में बजट का प्रावधान देने की घोषणा भी की। उन्होंने युवा देवांगन समाज की एकजुटता की तारीफ की और कहा कि आज उन्होंने इस पूण्य अवसर पर मुझे बुलाया इसके लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। इस मौके पर हमारे ऊर्जावान जुझारू पूर्व पार्षद श्री प्रभात साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे मोहल्ले में युवा देवांगन समाज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसके लिए युवा देवांगन समाज के सभी नवयुवक बधाई के पात्र है। 
आज कथा के दौरान पं.हरगोविन्द पाण्डेय जी ने बताया कि भगवान कृष्ण तो माँ का लाड़ला था, जिनके संपूर्ण व्यक्तित्व में मासूमियत समाई हुई है। कहते तो लोग ईश्वर का अवतार हैं, पर वे बालक हैं। माँ से बचने के लिए कहते हैं, मैया मैंने माखन नहीं खाया। माँ से पूछते हैं, मां वह राधारानी इतनी गोरी क्यों और मैं क्यू काला, वे शिकायत करते हैं कि मैं मुझे दाऊ क्यों कहते है कि तूं मेरी मां नहीं है और इस तरह उनका पूरा बचपन नटखट और शरारत में गुजरा। महाराज ने रूकमणी विवाह का वर्णन करते हुए बताया कि रुक्मणी ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप, सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उसने मन ही मन श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया। रुक्मणी का बड़ा भाई रुक्मी श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह चेदि नरेश राजा दमघोष के पुत्र शिशुपाल से कराना चाहता था। रुक्मणी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने एक ब्राह्मण संदेशवाहक द्वारा श्रीकृष्ण के पास अपना परिणय संदेश भिजवाया। तब श्रीकृष्ण विदर्भ देश की नगरी कुंडीनपुर पहुंचे और वहां बारात लेकर आए शिशुपाल व उसके मित्र राजाओं शाल्व, जरासंध, दंतवक्त्र, विदु रथ और पौंडरक को युद्ध में परास्त करके रुक्मणी का उनकी इच्छा से हरण कर लाए। वे द्वारिकापुरी आ ही रहे थे कि उनका मार्ग रुक्मी ने रोक लिया और कृष्ण को युद्ध के लिए ललकारा। तब युद्ध में श्रीकृष्ण व बलराम ने रुक्मी को पराजित करके दंडित किया। जिसके बाद श्रीकृष्ण ने द्वारिका में अपने संबंधियों के समक्ष रुक्मणी से विवाह किया। महाराज 11 मार्च सोमवार को सुदामा चरित्र, दत्तात्रय कथा, परिक्षित मोक्ष एवं चढ़ोत्री के बारे में प्रसंग सुनायेंगे। कथा समाप्ति के पश्चात महिलाओं द्वारा गरबा डांस का आयोजन किया गया। 

 
 
बुढ़ी माई कलश यात्रा मंगलवार 12 मार्च को
Posted Date : 11-Mar-2019 10:15:07 am

बुढ़ी माई कलश यात्रा मंगलवार 12 मार्च को

मुख्य कलश उठाएगी कु. भारती
युवा देवांगन समाज का विशेष योगदान 

रायगढ़, 10 मार्च। देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी उत्सव के अवसर पर देवांगन समाज द्वारा 12 मार्च मंगलवार को शहर में निकाली जा रही बूढ़ी माई कलश यात्रा में संजय नगर रायगढ़ की कु. भारती देवांगन पिता-श्री राधेश्याम देवांगन मुख्य रूप से प्रथम कलश उठाएगी तथा दूसरा संजय नगर की कु. उमा देवांगन एवं तीसरा कोष्टा पारा पैलेस रोड की खुशबू मेहर कलश उठाएगी। इसी तरह मुख्य कलश के पीछे लगभग सैकड़ों की तादाद में समाज की अन्य कुवारी कन्याएं एवं महिलाएं कलश उठाएगी। कलश यात्रा में नन्हीं बच्चियां नौ दुर्गा का रूप धारण करेगी। साथ ही विभिन्न झांकिया कलश यात्रा की रौनक बढ़ाएगी। कलश यात्रा में युवा देवांगन समाज का विशेष योगदान रहेगा। 
ज्ञातव्य है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन माह के तीसरे मंगलवार आगामी 12 मार्च को मां बूढ़ी माई की भव्य कलश यात्रा देवांगन समाज द्वारा शहर में बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी को लेकर युवा देवांगन समाज के नवयुवकों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए युवा देवांगन समाज के नवयुवक पूरे ह्दयमन से जुटे हुए है। इसी तारतम्य में आज दोपहर स्थानीय देवांगन धर्मशाला में एक साधारण बैठक बुलाई गई थी। जिसमें उन सभी लड़कियों एवं उनके परिजनों को बुलाया गया था जो मुख्य रूप से कलश उठाने के लिए अपने नाम का प्रस्ताव भेजा था। इस अवसर पर सभी लड़कियों का नाम लिखकर ड्रॉ निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का नाम अंकित किया गया। 
मां बूढ़ी माई की भव्य कलश यात्रा 12 मार्च मंगलवार को प्रात: 7 बजे देवांगन धर्मशाला से निकलेगी, जो कोष्टापारा पैलेस रोड से होते हुए, गद्दी चौक, हण्डी चौक, सत्तीगुड़ी चौक से करबला तालाब स्थित मां बूढ़ी मांई मंदिर पहुंचेगी। जहां मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा वापस दरोगापारा, स्टेशन चौक, सुभाष चौक, पैलेस रोड, गुरूनानक स्कूल रोड होते हुए पुन: देवांगन धर्मशाला प्रस्थान करेगी। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। कलश यात्रा में समाज के सेवा पार्टी माता सेवा के गीत गाते एवं मांदर बजाते साथ-साथ चलेंगे। युवा देवांगन समाज के सभी युवाओं ने पूरे रायगढ़ शहर के देवांगन परिवारों के बड़े-बुजुर्गो, महिलाओं एवं बच्चों से अपील करते हुए कहा है कि 12 मार्च दिन मंगलवार को प्रात: 7 बजे देवांगन धर्मशाला पहुंचे एवं कलश यात्रा में शामिल होकर पूण्य के भागी बने तथा समाज में एकजुटता का परिचय दें। युवा देवांगन समाज के नवयुवकों ने महिलाओं को विशेषकर आग्रह किया है कि वे भी आगे आकर देवी मां की कलश उठाएं।
 

 आईईडी ब्लास्ट में जिस युवक की हुयी मौत, उसे पुलिस ने भेजा था
Posted Date : 10-Mar-2019 10:03:41 am

आईईडी ब्लास्ट में जिस युवक की हुयी मौत, उसे पुलिस ने भेजा था

जगदलपुर, 10 मार्च । दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित  भेज्जी थाने से पिछले दिनों आईईडी ब्लास्ट के मामले में पुलिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि  मृतक देवा सोढ़ी को सडक़ पर पर्चा उठाने के लिए पुलिस के जवानों ने ही जबरन भेजा था और उसी समय आईईडी विस्फोट हो गया। मृतक के परिजनों और गांव वालों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी भी हैं। इसके अलावा जवानों ने केवल देवा सोढ़ी ही नहीं बल्कि उसके साथ आए ग्राम बोधराजपदर के पटेल पोडिय़ाम गंगा को भी पर्चा उठाने कहा था लेकिन वह नहीं गया। ब्लास्ट में देवा के मारे जाने के बाद पूरे गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। 
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि गत दिनों बोधराजपदर से देवा के पिता को पुलिस वाले उठाकर ले गए थे। इसके अलावा जनवरी में तीन अन्य ग्रामीणों को भी पकड़ा गया था। हम लगातार गांव वालों को छुड़ाने के लिए आग्रह कर रहे थे, तभी  भेज्जी थाने से यह सूचना प्राप्त हुई कि अगर गांव के सारे लोग थाने आ जाएंगे तो हिरासत में लिये गये चार लोगों को छोड़ दिया जाएगा। थाना के पास पहुंचते ही ग्रामीणों ने जवानों को पर्चों के होने की जानकारी दी तो उनमें से दो जवानों ने हमें ही पर्चा उठाकर लाने कहा। इसके बाद पर्चा उठाते समय विस्फोट हो गया और देवा मारा गया। इस प्रकार पुलिस के दबाववश देवा का मारा जाना एक दुखदायी घटना है और पूरी तरह पुलिस जिम्मेदार है।