छत्तीसगढ़

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 23 अप्रैल को मतदान और 23 मई को होगी मतगणना
Posted Date : 11-Mar-2019 10:52:33 am

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 23 अप्रैल को मतदान और 23 मई को होगी मतगणना

0-शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता हुई लागू  
0-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक: आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश 

रायपुर, 11 मार्च । लोकसभा निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत रायपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी 23 अप्रैल को मतदान तथा 23 मई को मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने सभी राजनैतिक दलों और शासकीय सेवकों से आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात् आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के सभी नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों सहित निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए है। जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 (1) व (2) के तहत जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं चलेगा। उन्होंने कोलाहल अधिनियम भी लागू करते हुए इसके उपयोग के लिए लिखित अनुमति जरूरी कर दिया है। कलेक्टर ने संपत्ति विरूपण अधिनियम का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सरकारी सम्पतियों पर बैनर, पोस्टर, नारे लेखन, होर्डिग्स के द्वारा विरूपण नहीं किया जा सकता। गठित निगरानी दल इस पर नजर रखेगी। कलेक्टर ने सभी सरकारी भवनों से प्रचार-प्रसार संबंधी बैनर, पोस्टर,फ्लेक्स तत्काल प्रभाव से उतरवाने को कहा है। सार्वजनिक स्थलों, विद्युत और टेलीफोन के खम्भों पर भी किसी भी तरह की प्रचार सामग्री नहीं होने चाहिए। कलेक्टर द्वारा संपत्ति विरूपण को रोकने के लिए जिले के नगरीय और ग्रामीण स्तर पर गठित टीमों द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बगैर अनुमति के कोई भी राजनीतिक दल सभा अथवा जुलूस नहीं निकालेगा और न हीं कोई धरना देगा। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत सवेरे 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति होगी। रात्रि 10 बजे से लेकर सवेरे 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में अपर कलेक्टर  आशुतोष पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राजीव पाण्डेय सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव की घोषणा का कांग्रेस ने किया स्वागत, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर जीतेगी कांग्रेस बदलेंगे केंद्र की सत्ता
Posted Date : 11-Mar-2019 10:51:57 am

लोकसभा चुनाव की घोषणा का कांग्रेस ने किया स्वागत, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर जीतेगी कांग्रेस बदलेंगे केंद्र की सत्ता

0-विधानसभा चुनावों के परफारमेंस को कांग्रेस न केवल दोहरायेगी बल्कि और बेहतर करेगी
रायपुर, 11 मार्च । लोकसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही देश की जनता ने राहत महसूस किया है। 2014 लोकसभा चुनाव के बाद जिस उम्मीद के साथ जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था, अपेक्षाओं को पूरा करने में नरेंद्र मोदी की सरकार नकाम रही है। मोदी सरकार से जनता को भारी हताशा हाथ लगी है। कालेधन का 15 लाख रुपए,  अच्छे  दिन, मंहगाई, धारा 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण सहित कई मुद्दे भाजपा घोषणा पत्र से बाहर निकल नहीं पाए। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के परफॉर्मेंस को कांग्रेस लोकसभा में न केवल दोहराएगी बल्कि और बेहतर करेगी। जनता 5 साल से केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार और 80 दिन पुरानी भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार के कामों की तुलना कर रही और कांग्रेस की सरकार को बेहतर मान रही है।

 डॉ. रमन सिंह अपने कार्यों की बदौलत हर समाज एवं हर व्यक्ति के दिल में बसे है - अभिषेक
Posted Date : 11-Mar-2019 10:51:24 am

डॉ. रमन सिंह अपने कार्यों की बदौलत हर समाज एवं हर व्यक्ति के दिल में बसे है - अभिषेक

0-सांसद ने कहा कि हमें शिलालेख में नाम लिखवाने की लालसा नहीं
राजनांदगांव, 11मार्च । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं सांसद अभिषेक सिंह का धर्म नगरी डोंगरगढ़ की धरती में आदिवासी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि हमें किसी शिलालेख में नाम लिखवाने का शौक नहीं है। डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में जो विकास की गंगा बहायी है, उससे उनका नाम हर व्यक्ति के दिल और मन में बस गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं सांसद अभिषेक सिंह आज डोंगरगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। आदिवासी के समाज के कार्यक्रम के बाद उन्होंने होटल स्वागतम में कार्यकर्ताओं से भेंट की और उनसे खुलकर चर्चा की। वे केदारबाड़ी में आयोजित आंध्रा समाज के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने नीचे मंदिर स्थित  माँ बम्लेश्वरी के दर्शन किए और देश-प्रदेश में अमन और खुशहाली की कामना की। उन्होंने माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।सांसद  सिंह ने आज आदिवासी समाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में अनेक विकास कार्य कराएं है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए कुछ कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ हो रहा है । 50-55 साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने जितने कार्य नहीं कराएं, उससे कहीं  ज्यादा कार्य डॉ. रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल में कराये है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों की बदौलत डॉ. रमन सिंह प्रत्येक व्यक्ति के मन में बस गये है। सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में आदिवासी समाज को अनेक सौगाते मिली है। जिला मुख्यालय राजनांदगांव में एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. रमन सिंह द्वारा की गई घोषणा की स्वीकृति मिल चुकी है इसमें 30 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन की स्वीकृति मिली है। ओड़ारबांध में एक कार्यक्रम में समाज को 20 लाख रुपए के सामुदायिक भवन और चौकी के गोंडवाना समाज भवन के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। डॉ. रमन सिंह के प्रयास से ही डोंगरगढ़ स्टेशन के विकास के लिए 27 करोड़ रूपये मिले है ढ्ढ यहाँ आजाद हिन्द एक्सप्रेस का स्टापेज मिला ढ्ढ 39 करोड़ रुपए से  अंडरब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। सांसद  सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हर समाज का कार्य हुआ है, डॉ. रमन सिंह अपने कार्यो की बदौलत हर समाज और हर व्यक्ति के दिल में बस गए है।

जहर सेवन कर युवक ने आत्महत्या
Posted Date : 11-Mar-2019 10:29:17 am

जहर सेवन कर युवक ने आत्महत्या

रायगढ़/ भूपदेवपुर थाना के परसदा गांव में बीती रात 28 साल के एक युवक ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली. पेशे से मजदूरी का काम करनेवाले मृतक के परिवार वालों ने मौत के कारणों को लेकर कुछ भी जानकारी होने से इंकार किया है.
मामले में बताया गया कि तिलक राम राठिया पिता भागीरथी राठिया 28 साल परसदा निवासी बीते शनिवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोया हुआ था. जिसके कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. जब परिवार के लोग उसे लेकर जिंदल हॉस्पिटल पहुंचे तो जांच के बाद डॉक्टर ने मृत बता दिया जिसके बाद शव को पीएम के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया.
कमरे में मिला कीटनाशक
मृतक के पिता ने बताया कि उसके कमरे से खेतों में डाली जानेवाली 505 कीटनाशक दवा की शीशी बरामद की गई है. माना जा रहा है कि  शराब सेवन का आदि तिलकराम शराब के साथ कीटनाशक का सेवन किया होगा. हालांकि मृतक के जहर सेवन क े कारणों को लेकर परिजनों ने कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही है.

 

अलग अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर 4 ने की आत्महत्या
Posted Date : 11-Mar-2019 10:28:22 am

अलग अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर 4 ने की आत्महत्या

रायगढ़/ ऐसा लगता है कि बीती रात रायगढ़ के रेलवे लाईन पर यमराज खुद घूम रहे थे. एक ही रात तीन अलग अलग घटनाओं में चार लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मरनेवालों में 19 साल के युवक से लेकर 52 साल के अधेड़ शामिल हैं. देर शाम तक चारों मृतकों की पहचान की गई.
एक ही रात में एक के बाद एक तीन अलग अलग घटनाओं में चार लोगों के ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने के मामले ने रायगढ़ जीआरपी के लिए भी हैरानी करनेवाला रहा है. जहां किरोड़ीमल नगर कलमी के पुराने फाटक के पास 19 साल के युवक ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी, वहीं रायगढ़ यार्ड में भी 24 साल के एक विकलांग युवक ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली. तीसरी घटना जामगांव में घटित हुई, जहां दो बुजुर्ग पति पत्नी ने ट्रेन के सामने आकर सुसाईड कर लिया.
फाटक के पास हुई घटना
पहली घटना कोतरा रोड थाना के कलमी गांव की है, जहां कलमी के पुराने रेलवे फाटक के पास बीती रात 19 साल के महेश कुमार पिता स्व. मंगल सिंह का सिरकटी लाश रेलवे लाईन के पास से बरामद हुआ. युवक का सिर उसके धड़ से लगभग 20 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था जो मौत की भयावहता को बता रहा था. मृत युवक के चाचा की मानें तो वह शनिवार को पड़ोस के गांव के एक मकान में सहली बांधने के लिए गया हुआ था, जिसके बाद से वापस नहीं लौटा, सुबह उसके मौत के बारे में जानकारी मिली.
विकलांग युवक की मौत
टेÑन से कटकर मरने की दूसरी घटना रायगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड की है, जहां सोनू भास्कर पिता रेवा राम भास्कर 24 साल सूपा पुसौर निवासी की मौत की घटना सामने आई है. बताया गया कि मृतक रेलवे स्टेशन परिसर में ही रहता था. पैरों से विकलांग होने के कारण वह भीख मांगकर गुजारा करता था.
जांमगांव में दंपती ने दी जान
तीसरी घटना चक्रधर नगर थाना के जामगां स्टेशन के पास घटित हुई है, जहां एक बुजुर्ग दंपती ने टेÑन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान जूट मिल चौकी के मोहदापारा निवासी जोगू सतनामी 51 और उसक पत्नी वेदमति सतनामी 48 के रूप में की गई है. बताया गया कि दोनों भीख मांगकर गुजारा करते थे. 

महिला दिवस पर सफाईकर्मी को किया सम्मानित
Posted Date : 11-Mar-2019 10:25:22 am

महिला दिवस पर सफाईकर्मी को किया सम्मानित

रायगढ़। फर्स्ट स्टेप इंग्लिश कोचिंग सेंटर घड़ी चौक रायगढ़ की संचालिका शारदा शर्मा में 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी संस्था के वरिष्ठ महिला विद्यार्थियों का विशेष रूप से सम्मान किया उम्र के इस पड़ाव में भी शिक्षा के प्रति उनकी ललक अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है इनमें मंजू अग्रवाल शोभा अग्रवाल सरिता रसिया एवं मनोरमा दांडेकर शामिल है इसी क्रम में समाज का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी सफाई कर्मचारी वर्ग से वरिष्ठ महिला सफाई कर्मचारी जगदंबा का साल और पुष्प गुच्छ सात विशेष सम्मान किया गया सम्मान पाकर जगदंबा भाव विभोर हो उठीं। वहां आकर उन्होंने बहुत ही अपने पन का भाव महसूस किया और उपस्थित सभी महिला विद्यार्थियों को नृत्य करते देख अपने आप को रोक नहीं पाई और उड़िया गीत में वे भी थिरक उठी। अंत में संचालिका शारदा शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का सादर आभार व्यक्त किया।