छत्तीसगढ़

ब्लैक पेंथर, फेसिफिल स्टिमर और सिंबा ने जीते मैच
Posted Date : 11-Mar-2019 11:08:53 am

ब्लैक पेंथर, फेसिफिल स्टिमर और सिंबा ने जीते मैच

जगदलपुर, 11 मार्च । शहीद स्मृति में हाता ग्राउंड में चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत 3 मैच खेले गए। तीनों मैच में काफी करीबी से फैसला हुआ। पहला मुकाबला ब्लैक पैंथर और गांधी इलेवन की टीमों के बीच हुआ। जिसमें पैंथर की टीम ने 65 रन बनाए वहीं गांधी के खिलाड़ी 59 रन पर आउट हो गए। जिसके चलते पेंथर की टीम 6 रन से मैच जीती। दूसरे मुकाबले में पेसिफिक स्टीमर ने पहले बैटिंग करते हुए 56 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करते ओंड़ार मुंडी की टीम 49 रन पर आउट हो गई। वहीं तीसरा मैच पीसीसीआई और सिंबा के खिलाडिय़ों के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते पीसीसीआई ने 40 रन बनाए। जवाब में सिंबा ने 47 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

 अपनी जान बचाने के लिए तेंदुआ झाड़ में चढ़ गया जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना
Posted Date : 11-Mar-2019 11:00:49 am

अपनी जान बचाने के लिए तेंदुआ झाड़ में चढ़ गया जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना

गरियाबंद , 11 मार्च ।  एक तेंदुआ को सुबह के समय झाड़ में चढ़े ग्रामीणों के द्वारा देखा गया और इस बात की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दिया गया और इस बात की जानकारी पूरे क्षेत्र वासियो को होते उस जगह में लोगो की भीड़ उमड़ गया इसके चलते तेंदुआ घंटो झाड़ में चढ़ा रहा ,इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय ग्रामीण जंगल मे महुआ बीनने गए थे उसी दौरान एक देंदुआ को झाड़ में चढ़े देखे और इसकी जानकारी वन विभाग को दिए ,तेंदुआ झाड़ के ऊपरी हिस्सा में जमीन से लगभग 50 से 60 फिट ऊपर झाड़ में बैठा था ,इस विषय मे वन विभाग के एस डी ओ आर सी मेश्राम ने बताया कि दो तेंदुआ थे जो सहवास की स्थिति में थे और ग्रामीणों को देखकर एक तेंदुआ झाड़ के ऊपर चढ़ गया ,जैसे ही ये भीड़ हटेगी उस समय एकांत पाकर तेंदुआ झाड़ से उतर जाएगा।

पेट्रोल पम्प से 20 लाख की चोरी
Posted Date : 11-Mar-2019 10:59:51 am

पेट्रोल पम्प से 20 लाख की चोरी

कोंडागांव, 11 मार्च । शहर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बीती रात बनियागाँव स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक के घर 20 लाख रूपए पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें कुछ सोने-चांदी के जेवरात भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के मालिक शरद दीक्षित अपने पूरे परिवार के साथ दोपहर दंतेवाड़ा घूमने के लिए निकले हुए थे, रात तकरीबन 9.30 बजे वे वापस आये तो अपने घर के उपरी माले के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ पाया, साथ ही अलमारी टूटी हुयी थी और उसमें रखा पेट्रोल पंप का तकरीबन 15-20 लाख रुपये नगदी समेत सोने-चांदी के कुछ जेवरात गायब थे और पूरा घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। परिवारजनों ने फौरन सिटी कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली हंसराज गौतम ने बताया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और चोरों की पतासाजी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।

 होली : रंग-गुलाल-पिचकारियों का सजा बाजार
Posted Date : 11-Mar-2019 10:57:24 am

होली : रंग-गुलाल-पिचकारियों का सजा बाजार

रायपुर, 11 मार्च । होली पर्व को महज 09 दिन का समय शेष रह गया है। शहर के बाजारों में होली सामग्रियों के थोक बाजारों के साथ ही अब फुटकर बाजार में भी ग्राहकी शुरू हो गई है। इधर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में रंग-गुलाल-पिचकारियों के साथ ही नगाड़ों के एक्के-दुक्के दुकान भी सजने शुरू हो गए हैं। 
रंग पर्व होली के लिए महज 09 दिन का समय शेष रह गया है। 20 मार्च को होलिका दहन के साथ ही होली की मस्ती शुरू हो जाएगी। 21 मार्च को रंग पर्व होली धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शहर के बाजारों में अब होली की खुमारी धीरे-धीरे चढऩे लगी है। शहर के बाजारों में होली सामग्रियों के थोक बाजार पखवाड़े भर पूर्व से सजकर तैयार हो गए हैं। विगत सप्ताह तक यहां फुटकर व्यापारियों द्वारा जमकर खरीदी की गई थी। थोक बाजारों में अभी भी फुटकर व्यापारियों की खरीदी जा रही है। रंग-गुलाल, पिचकारियों के थोक बाजार के साथ ही अब बाजारों में फुटकर दुकानें भी सजकर तैयार हो गई है। व्यापारियों की माने तो होली सामग्रियों के बाजार ने अब जोर पकडऩा शुरू किया है। फुटकर व्यापारियों द्वारा रंग-गुलाल और पिचकारियों की डिमांड पखवाड़े भर पूर्व से ही शुरू हो गई थी। अब लोकल स्तर पर भी रंग-गुलाल की डिमांड बढ़ रही है। शहर के बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारियों के फुटकर दुकानें सज कर रेडी हो गई हैं। शहर के गोलबाजार, चिकनी मंदिर, मालवीय रोड, शास्त्रीबाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में होली की खुमारी देखा जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली में बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नए-नए वैराटियों की पिचकारियों की पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। गोलबाजार में रंग-गुलाल और पिचकारियों का थोक दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने बताया कि दिल्ली से इस बार पिचकारियों की नई वैराटियां आई है। इसमें पॉवर थ्रो पिचकारियां ज्यादा पसंद की जा रही है। इसके अलावा पारंपरिक पिचकारियों के अलावा कार्टून पात्र वाली पिचकारियां ज्यादा पसंद की जा रही है। 
नगाड़ों की डिमांड हुई कम :
इधर होली पर्व के नजदीक आते ही शहर में एक्का-दुक्का नगाड़ों की अस्थाई दुकान भी सज गई है। खैरागढ़ से प्रतिवर्ष नगाड़ा लेकर राजधानी पहुंचने वाले एक दुकानदार ने बताया कि साल-दर-साल नगाड़ों की डिमांड कम होती जा रही है। लोग अब होली में पारंपरिक रूप से फाग गाने के बजाए डीजे की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा चमड़े की कीमत अधिक होने की वजह से भी नगाड़ों की कीमत बढ़ चुकी है। लिहाजा लोग अब नगाड़ों के प्रति ज्यादा आकर्षित नहीं होते। यही वजह है कि साल दर साल नगाड़ों की डिमांड कम होती जा रही है। 

चंद्रशेखर नगर में बिजली के तारों से घिरा खंबा, दे रहा दुर्घटनाओं को निमंत्रण
Posted Date : 11-Mar-2019 10:55:42 am

चंद्रशेखर नगर में बिजली के तारों से घिरा खंबा, दे रहा दुर्घटनाओं को निमंत्रण

0  मोन्टू किराना स्टोर्स के पास स्थित बिजली खम्बे को तत्काल हटाने की मांग रहवासियों ने की
रायपुर, 11 मार्च । हाल ही में टिकरापारा स्वीपर कालोनी   में हुये अग्निकांड में मां बच्चों और वृध्द महिला की मौत के बाद भी विद्युत विभाग ने कोई सबक नहीं सीखा है। आये दिन चौक चौराहों में स्पार्किंग के चलते शार्ट सर्किट से दुर्घटनाएं होती रहती है। इसी कड़ी में चंद्रशेखर नगर क्षेत्र में मोन्टू किराना स्टोर्स के पास स्थित बिजली का खम्बे अनेक क्षेत्र के तारों से घिरा हुआ है। जिसके चलते रहवासियों के अनुसार कभी भी शार्ट सर्किंट से गंभीर घटना घट सकती है। क्षेत्र के रहवासियों ने बिजली खम्बे के पास स्थित पोल को तत्काल हटाने की मांग की है। बिजली खम्बे से लगे घरों में छोटे बच्चे होने के कारण आए दिन बच्चों का घर की छतों में आना जाना होता है। छत से लगा बिजली खम्बा दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। चंद्रशेखर नगर निवासी अधिवक्ता ओपी सिंह ने लाखेनगर विद्युत मंडल में पदस्थ उपयंत्री एवं नगर संभाग पश्चिम के अधीक्षण यंत्री से तत्काल खम्बा अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। 

लोकसभा निर्वाचन : पीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण 12 से
Posted Date : 11-Mar-2019 10:53:24 am

लोकसभा निर्वाचन : पीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण 12 से

रायपुर, 11 मार्च 2019/लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने रायपुर जिले के मतदान दलों हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के आदेश जारी कर दिए है। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-एक के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आगामी 12 से 14 मार्च तक दोपहर 2.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक निर्धारित 4 प्रशिक्षण केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। सभी को प्रशिणण स्थल में दोपहर 2 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस प्रशिक्षण में शासकीय महिला पॉलीटेक्नीक कॉलेज बैरन बाजार रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक एक सो 400 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 1701 से 2100 तक तथा 14 मार्च को सरल क्रमांक 3401 से 3800 तक अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी तरह शासकीय जे.आर. दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक 401 से 800 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 2101 से 2500 तक तथा 14 मार्च को सरल क्रमांक 3801 से 4200 तक, शासकीय पी.जी. उमाठे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक 801 से 1300 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 2501 से 3000 तक तथा 14 मार्च को सरल क्रमांक 4201 से 4447 तक और शासकीय जे.एन. पाण्डेय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलघर चैक रायपुर में 12 मार्च को सरल क्रमांक 1301 से 1700 तक, 13 मार्च को सरल क्रमांक 3001 से 3400 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।