छत्तीसगढ़

ग्राम करवाजोर में युवक की धारदार हथियार से हत्या
Posted Date : 12-Mar-2019 11:52:31 am

ग्राम करवाजोर में युवक की धारदार हथियार से हत्या

अवैध संबंध बना हत्या का कारण, आरोपी युवक गिरफ्तार
रायगढ़। 10 मार्च की दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा को मोबाईल से ग्राम करवारजोर में एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिला । सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक बोनीफास एक्का अपने हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल ग्राम करवारजोर में कृतसिंग की बाडी में पहुंचे, जहां मृतक ज्ञानीराम चौहान पिता पुनितराम चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी करवारजोर का शव पड़ा था, शव के गले में धारदार हथियार के निशान थे । मौके पर मृतक के भाई परमेश्वर चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर में इसे गांव के मुण्डा तथा चिडरू घर आकर बताये कि ज्ञानीराम को शंकर प्रसाद ऊर्फ मालू ने कृतसिंग की बाडी में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया है, तब जाकर देखा । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर अप.क्र. 46/19 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

 

कलेक्टर एकादश व पुलिस अधीक्षक एकादश के बीच हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच
Posted Date : 12-Mar-2019 11:51:54 am

कलेक्टर एकादश व पुलिस अधीक्षक एकादश के बीच हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच

पुलिस अधीक्षक इलेवन की टीम रही विजयी

रायगढ़।        इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके होने वाली सद्भावना क्रिकेट मैच 26 जनवरी को खराब मौसम के कारण नहीं हो पाया था, जिसे जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 10.03.19 को रायगढ़ स्टेडियम बोइरदादर में आयोजित किया गया । कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, सी.जे.एम. श्री बालाराम साहू व अन्य जज साहेबान व कलेक्टोरेट/कोर्ट के स्टाफ के साथ मैदान पर पहुंचे, वहीं मैच में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल अपने साथ थाना प्रभारी चक्रधरनगर युवराज तिवारी और क्रिकेट अच्छा खेलने वाले कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर मैदान पहुंचे ।  दोनों टीमों में संतुलन बनाने के लिये दोनों ही टीमों के खिलाडी एक दुसरे टीम में बंट गये और 12-12 ओव्हर को क्रिकेट मैच दोपहर करीब 03:30 बजे प्रारंभ हुआ । 
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसपी इलेवन ने 56 रन का लक्ष्य कलेक्टर इलेवन को दिया, जिसमें कलेक्टर इलेवन की ओर से आरक्षक राहुल सिदार सबसे अधिक 21 रन बनाया जिसके बाद पूरी टीम 53 रन में ऑल आउट हो गई जिससे पुलिस अधीक्षक एकादश ने यह मैच 3 रन से जीता । एसपी इलेवन की ओर से सबसे अधिक 03 विकेट आरक्षक शंभू खैरवार ने लिया । मैच के विजेता व उप विजेता टीम को कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने विजेता सिल्ड दिये ।

आबकारी एडीईओ बने रमेश अग्रवाल
Posted Date : 12-Mar-2019 11:49:09 am

आबकारी एडीईओ बने रमेश अग्रवाल

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा आबकारी उप निरीक्षक श्री रमेश कुमार अग्रवाल को सहायक जिला आबकारी अधिकारी (एडीईओ)के पद पर पदोन्नत कर कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़ में पदस्थ किया गया है। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री इंद्रबली सिंह मारकण्डेय द्वारा श्री रमेश कुमार अग्रवाल को वर्दी पर स्टार व बैज लगाकर उन्हें सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर विधिवत प्रमोशन दी। इस अवसर पर श्री मारकण्डेय ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पदोन्नति मिलने पर एक तरफ कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होती है, वहीं उनके सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बदलाव आता है। 
    इस अवसर पर डॉ.राकेश राठौर, रमेश सिंह सिदार, सुधीर चैनी, याजेन्द्र मेहर, लक्ष्मण सिंह सिदार, लोकमणी कुर्रे, श्रीमती गीता कमल और कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे। इस मौके पर आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री अग्रवाल को पदोन्नति एवं नवीन दायित्व हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
 

कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता
Posted Date : 12-Mar-2019 11:48:23 am

कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता

रायगढ़/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 की घोषणा के साथ ही रायगढ़ जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशंवत कुमार ने इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता ली एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश की जानकारी दी। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने कहा कि जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है एवं जिले में धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन चरण में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा। जिसमें रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल के प्रचार-प्रसार के लिए 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर, एसएमएस, विडियो कालिंग, व्हाटस एप का प्रयोग एवं घर-घर जाकर संपर्क  प्रतिबंधित रहेगा। ताकि आम नागरिकों की निजता का सम्मान हो सके एवं जनजीवन प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल प्रचार के दौरान डिफेंस के प्रतीक चिन्हों का उपयोग नहीं कर करेंगे। राजनीतिक दल सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री पोस्टर बैनर या झण्डा नहीं लगायेंगे। निजी संपत्ति पर पोस्टर, बैनर, झण्डा आदि बिना भू-स्वामी के लिखित अनुमति के नहीं लगाना है। उन्होंने बताया कि आम जनता ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन देख सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। लाउड स्पीकर का प्रयोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तक प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, पर्यवेक्षक श्री एफ.एम.षडंगी सहित मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
Posted Date : 12-Mar-2019 11:47:04 am

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

रायगढ़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है एवं धारा 144 लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल सार्वजनिक संपत्ति पर लगे बैनर पोस्टर हटा दें। किसी कि भी निजी संपत्ति उसके भू-स्वामी की अनुमति तथा लिखित सहमति के बिना झण्डा, पोस्टर बैनर न लगायें एवं इसकी सूचना एआरओ को दें। उन्होंने बताया कि नामांकन के समय 4 व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची पहचान पत्र के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकेगा। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का उपयोग मात्र मतदाता सूची में मतदाता के नाम एवं सरल क्रमांक ढूंढने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। किसी भी दशा में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का उपयोग मतदान करने हेतु परिचय पत्र के रूप में नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दलों एवं अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यों से ईमानदारी के साथ बचना चाहिए, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध है जैसे मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को अभित्रस्त करना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर मत संयाचना करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर खत्म होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं करने और मतदाताओं को सवारी से मतदान केन्द्र तक ले जाना और वहां से वापस लाना। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, पर्यवेक्षक श्री एफ.एम.षडंगी सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के दबाव में नक्सलियों ने छोड़ा अपहृतों को : एसपी
Posted Date : 12-Mar-2019 11:37:48 am

जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के दबाव में नक्सलियों ने छोड़ा अपहृतों को : एसपी

0-पुलिस नियमावली के उल्लंघन के आरोप में रिहा सब इंस्पेक्टर ललित निलंबित 
दंतेवाड़ा, 12 मार्च ।  दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में एसआई समेत शिक्षक का अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों ही अपहृत सकुशल लौट आये हैं। दरअसल नक्सलियों ने उनकी हत्या की भ्रामक खबर फैलाकर एम्बुश लगाया हुआ था, ताकि पुलिस बल आनन-फानन में घटना स्थल की ओर कू च करे और उनके चक्रव्यूह में फंस जाये। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि समेली ग्राम में पोस्टेड शिक्षक जयसिंह कुरेटी के नाम बैंक लोन का नोटिस आया था, चूंकि वे गांव में नहीं थे इसीलिए बैंक वालों ने स्कूल के समीप स्थित सीआरपीएफ कैंप में मौजूद सब इंस्पेक्टर ललित कुमार कश्यप को दे दिया। ललित ने उक्त नोटिस अगले दिन शिक्षक को बुलाकर सौंपा और इसी तरह दोनों में दोस्ताना संबंध हो गये। कल सुबह ही ललित कुमार कश्यप शिक्षक जयसिंह के साथ ग्राम जबेली गया हुआ था। जहां लगभग 100-150 की संख्या में मौजूद जनमिलिशिया सदस्यों और मिलिशिया कमांडर देवा, गुंडाधूर व प्रदीप सहित 10-15 हथियार बंद नक्सली भी मौजूद थे। नक्सलियों ने ललित और जयसिंग को अपने कब्जे में लेकर उन्हें बंधक बनाकर रखे रहे। इस दौरान उन्होंने ललित जोशी से केम्प इत्यादि के बारे में पूछताछ भी की। रात लगभग 7 बजे नक्सलियों ने यह अफवाह फैला दी कि, उन्होंने सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप की हत्या कर दी है। दरअसल नक्सली वहां एम्बुश लगाकर बैठे थे, ताकि हड़बड़ाहट में पुलिस बल पहुंचे और उनके एम्बुश में फंस जाये, किंतु हम लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और नक्सलियों के चक्रव्यूह में नहीं फंसे। आज सुबह पुलिस, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली कुछ नहीं कर पाये और मजबूरन दोनों अपहृतों को छोडऩा पड़ा। 
श्री पल्लव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ललित ने चूंकि पुलिस नियमावली का उल्लंखन किया है, इसीलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समूची पुलिस फोर्स को अनुशासन में रहते हुए पुलिस नियमावली का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नक्सली हत्या के बाद लाशों को एम्बुश के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं। पहले हत्या के बाद घटना स्थल पर पर्चे छोडक़र चले जाया करते थे, किंतु अब बदली रणनीति में वे लाश के समीप एम्बुश लगाकर बैठ जाते हैं और पुलिस बल को आमंत्रित करने के लिए तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि समूचे पुलिस बल को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे किसी भी वारदात स्थल पर जाने के पूर्व ऊपर से निर्देश लेते हुए पूरी तरह सतर्कता बरतें।