छत्तीसगढ़

बाल विवाह रोकने ग्रामीण क्षेत्रों में बाल संरक्षण टीम गठित
Posted Date : 13-Mar-2019 10:09:56 am

बाल विवाह रोकने ग्रामीण क्षेत्रों में बाल संरक्षण टीम गठित

कोरबा 13 मार्च । बाल विवाह रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल संरक्षण टीम का गठन किया जा रहा है। टीम के माध्यम से परियोजना अधिकारी को बाल विवाह की सूचना दी जाएगी। सूचना के आधार पर परिजनों को समझाइस देकर रोक लगाई जाएगी।
जागरूकता व प्रचार-प्रसार नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की परंपरा आज भी जारी है। बीते वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले में 13 बाल विवाह के प्रकरण में रोक लगाई गई थी। इनमें से ज्यादातर प्रकरणों में चार से पांच महीने लडक़ी के वयस्क होने में कमी पाई गई थी। विवाह रोकने की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्री प्लानिंग के तहत गांवों में बाल संरक्षण टीम गठित की जा रही है। टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा पंचायत सरपंच व अन्य ग्रामीण शामिल होंगे। उनके माध्यम से गांव के लोगों को विवाह के लिए आवश्यक लडक़े की आयु 21 व लडक़ी की 18 वर्ष होने की जानकारी देंगे। ग्रामीण स्तर पर गठन के अलावा परियोजना स्तर पर भी टीम गठित की गई है। जिस क्षेत्र में बाल विवाह होगा, उस क्षेत्र की परियोजना अधिकारी रोक लगाने पर कार्य करेंगी। परियोजना स्तर पर गठित टीम में चाइल्ड लाइन, पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। बाल विवाह पर रोक लगाने प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग को शासन से फंड जारी किया जाता है। विभागीय स्तर पर जागरूकता लाने में पहल नहीं की जाती। यही वजह है कि कई बालिका वयस्क होने से पहले ही ब्याह दी जाती है। जिससे उन्हें प्रसव के दौरान शारीरिक संकट का सामना करना पड़ता है। प्रसूति व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की कड़ी बाल विवाह में रोक सहायक साबित हो सकती है।

 रिजर्व स्टाक में पेट्रोल-डीजल सुरक्षित रखने का आदेश
Posted Date : 13-Mar-2019 10:09:02 am

रिजर्व स्टाक में पेट्रोल-डीजल सुरक्षित रखने का आदेश

कोरबा 13 मार्च । कलेक्टर एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी कोरबा श्रीमती किरण कौशल द्वारा एक आदेश जारी लोकसभा निर्वाचन 2019 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन कार्य में पेट्रोल, डीजल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंपों में डेड स्टाक को छोडकर एक हजार लीटर पेट्रोल एवं दो हजार लीटर डीजल रिजर्व स्टाक के रूप में सुरक्षित रखने के निर्देश जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दिए गये हैं। जिसका प्रदाय प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशों पर किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

 राजनीतिक दलों को दी गई निर्वाचन कार्यक्रम व्यय लेखा संधारण और मोबाइल एप्स की जानकारी
Posted Date : 13-Mar-2019 10:07:07 am

राजनीतिक दलों को दी गई निर्वाचन कार्यक्रम व्यय लेखा संधारण और मोबाइल एप्स की जानकारी

० लोकसभा निर्वाचन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की पहली बैठक सम्पन्न
रायपुर, 13 मार्च ।  छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज यहां अपने कार्यालय में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही आयोजित इस पहली बैठक में राजनीतिक दलों को प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय लेखा संधारण तथा सुगम निर्वाचन के लिए आम जनता, राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के उपयोग के लिए तैयार किए गए मोबाइल एप्स के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने बैठक में बताया कि प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 मार्च को किया जाएगा। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान वाले कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 19 मार्च को किया जाएगा। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान वाले दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 मार्च, 2019 को निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने तीनों चरणों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि, उनकी संवीक्षा और नामांकन वापसी की तारीखों की भी जानकारी दी। श्री साहू ने बताया कि सी-विजिल, सुविधा, समाधान और सुगम मोबाइल एप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तारीख से काम करना शुरू कर देंगे।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय लेखा के संधारण और प्रचार हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों के लिए जरूरी अनुमति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने के पूर्व सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय के लिए एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा। उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए निर्वाचन व्यय रजिस्टर में नामांकन जमा करने की तिथि से रोज के खर्चों का लेखा, कैश-बुक और बैंक-पासबुक का नियमित संधारण करना होगा। निर्वाचन का परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय का लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में लोकसभा निर्वाचन के दौरान आम जनता, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न एप्स के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सिस्टम मैनेजर श्री विनोद आगलावे ने सुविधा परमिशन एप्लीकेशन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल ने वोटर हेल्पलाइन एप और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश वर्मा ने सी-विजिल एप में लाग-इन प्रक्रिया और इनके उपयोग के बारे में बताया। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), आजादी का अंतिम आंदोलन दल और सर्वोदय भारत पार्टी के प्रतिनिधियों सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा निर्वाचन: स्थैतिक निगरानी दल ने जप्त किए 2.25 लाख रूपए नगद
Posted Date : 13-Mar-2019 10:06:03 am

लोकसभा निर्वाचन: स्थैतिक निगरानी दल ने जप्त किए 2.25 लाख रूपए नगद

रायपुर, 13 मार्च । लोकसभा निर्वाचन-2019 के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए विभिन्न निगरानी टीमें तैनात कर दी गई है। रायपुर के टाटीबंध चैक चंदनडीह-दुर्ग रोड  में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा चेकिंग के दौरान बाईक क्रमांक सीजी 04 डीएन 5453 की से नगदी 2 लाख 25 हजार 500 रूपए जप्त कर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है। रकम के संबंध में रकम मालिक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। 

महिलाओं पर घटित अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर आयोजित
Posted Date : 12-Mar-2019 11:54:38 am

महिलाओं पर घटित अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर आयोजित

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन मे महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों के रोकथाम हेतु आज दिनाँक 11-03-2019 को वार्ड क्रमांक 26 छोटे अतर मुड़ा चक्रधरनगर रायगढ़  में महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि सरस्वती महापात्रे के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ मे मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल जी का भी  योगदान रहा। कार्यक्रम मे महिलाओं को उनके अधिकारो की जानकारी देने के साथ साथ लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं से बचने के उपाय व बच भीडभाड वाले स्थानों पर ट्रेन मे सफर करने के दौरान अपनी एवं अपने समानो की रक्षा किस प्रकार करें ये सभी बातें महिलाओं को डेमो दिखाकर बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चलचित्र दिखाकर सेल्फ डिफेंस का डेमो दिखाकर किया गया।मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112,एवम् 100 की जानकारी दी गई। यातायात नियमो की जानकारी गई।  वार्ड पार्षद आशीष ताम्रकार तथा महिला रक्षा टीम से म.आर. प्रमिला महंत,रेबेका कुजूर  आर. सोनसाय तिग्गा जेरोम खलखो उपस्थित थे।

 लाखों की सट्टा पट्टी के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 12-Mar-2019 11:53:11 am

लाखों की सट्टा पट्टी के साथ युवक गिरफ्तार

आरोपी से 22,740 रूपये नगदी व सट्टा-पट्टी जप्त, सरिया पुलिस की कार्यवाही 
रायगढ़।  आज थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अशीष वासनिक के नेतृत्व में थाना सरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव द्वारा मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ सरिया वार्ड नं0 07 आईटीआई गली  के पास मनोज दास पिता संतोष दास उम्र 40 साकिन वार्ड नं. 07 सरिया को सट्टा पट्टी लिखते हुये पकडे, आरोपी के पास से लाखो की सट्टा पट्टी , पेन तथा नकदी रकम 22740 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में अप.क्र. 32/19 धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई है ।