छत्तीसगढ़

नरवा, घुरवा, गरवा, बाड़ी के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ब्रिटिश संसद ने सराहा
Posted Date : 14-Mar-2019 2:18:42 pm

नरवा, घुरवा, गरवा, बाड़ी के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ब्रिटिश संसद ने सराहा

० ब्रिटिश संसद ने टाटा संयंत्र की जमीन किसानों को वापस करने के लिये भूपेश बघेल को प्रशस्ति पत्र भी भेजा
० भूपेश बघेल को ब्रिटिश संसद में संबोधन का न्योता भेजा : मुख्यमंत्री का यह सम्मान पूरे छत्तीसगढ़ का सम्मान है - कांग्रेस 

रायपुर,13 मार्च ।  प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बस्तर में टाटा संयंत्र के लिये अधिग्रहित जमीन उसके मूल मालिक किसानों को वापस करने तथा नरवा, घुरवा, गरवा, बारी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित योजना को राज्य में लागू करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णयों की ख्याति अब विदेशों तक फैल गयी है। ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कामंस और हाउस ऑफ लार्डस ने इस ऐतिहासिक निर्णय और प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित योजना लागू करने के लिये सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ब्रिटिश संसद के दोनों सदनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित करने का निमंत्रण भी भेजा है। 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह सम्मान प्रदेश के 2.5 करोड़ नागरिकों का सम्मान है। यह सम्मान कांग्रेस की जन सरोकारों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का भी सम्मान है। राज्य की नई सरकार ने अपने 80 दिन के अल्प अवधि के कार्यकाल की प्राथमिकता में राज्य के आम आदमी, गांव-गरीब और किसान को रखा है। यही कारण है कि सरकार के पहले निर्णय का केन्द्र बिन्दु किसान रहे उनका कर्जमाफ किया गया। 
किसानों को उनकी उपज धान का भरपूर कीमत 2500 रू. प्रतिक्विंटल दिया गया। किसानों की अधिग्रहित जमीन वापस की गयी। कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण ईकाई लगाने का शिलान्यास किया गया। वन अधिकार पट्टों का वितरण शुरू कर तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 2500 से बढ़ाकर 4000 रू. प्रतिमानक बोरा कर के आदिवासियों के सशक्तिकरण का मार्ग खोला गया। 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा कर दिया गया। छोटे भू-खण्डो की खरीदी बिक्री शुरू कर गरीब और सामान्य नागरिको को राहत दी गयी। 
युवाओं को सामाजिक कार्यो से जोडक़र उन्हें रचनात्मक कार्यो से जोडऩे के लिये प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया। इसके लिये एक कमेटी का गठन किया गया। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने एक सर्वदलीय कमेटी बनाकर अध्ययन कर शीघ्र रिपोर्ट देने की कवायद शुरू हुई। प्रथम चरण में 50 शराब दुकाने बंद करने का निर्णय लिया गया। पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर अभिव्यक्ति की सुरक्षा को संरक्षण देने का प्रयास किया गया। राज्य के मूल निवासी सुरक्षा बलों के जवानों के परिजनों के भविष्य सुरक्षित करने की घोषणा हुई। वर्षो से काम के बोझ के तले दबे पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दकर उन्हें और उनके परिजनों को मानसिक और शारीरिक राहत दी गयी। 
कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इन निर्णयों की प्रशंसा यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है तो यह राज्य के हर नागरिक के लिये गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का अभिनंदन है। जिन्होने इतनी संवेदनशील सरकार चुनी और उसे काम करने का अवसर दिया। 

चैन स्नेचिंग: आरोपी नकाबपोश युवक की पतासाजी जारी
Posted Date : 13-Mar-2019 10:29:36 am

चैन स्नेचिंग: आरोपी नकाबपोश युवक की पतासाजी जारी

रायगढ़। ग्राम किरोडीमल नगर शांति नगर वार्ड नं0 09 में रहने वाली श्रीमती रेणु सिंह पति ओम प्रकाश सिंह उम्र 47 वर्ष प्रतिदिन की भांति दिनांक 12/03/2019 के सुबह 05/45 बजे मार्निंग वाक करने घर के पीछे गली रोड मे टहलने गयी थी, जहां से टहलकर घर की ओर वापस आ रही थी कि उसी समय एक अज्ञात लडका चेहरे में सफेद रंग का रूमाल बांधकर श्रीमती रेणु सिंह के सामने आकर धक्का देकर नीचे गिरा दिया  ओर गले में पहने एक तोला के सोने का चैन कीमती करीबन 32,000/- रूपये को झपट्टा मारकर लेकर भाग गया । घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 46/19 धारा 394 भादंवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।

छाल पुलिस की सट्टा पर कार्यवाही
Posted Date : 13-Mar-2019 10:28:09 am

छाल पुलिस की सट्टा पर कार्यवाही

    रायगढ़। छाल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम चद्रंशेखरपुर ऐडु में रहने वाले (1) श्रवण कुमार साहु आ0 रामकुमार साहू उम्र 36 साल (2) अजय कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 24 साल को सट्टा पट्टी लिखते पकड़े । आरोपियों से 1200-1200  रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना छाल में क्रमश: अप.क्र. 43, 44/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

फर्जी कोटवार होने की शिकायत
Posted Date : 13-Mar-2019 10:27:30 am

फर्जी कोटवार होने की शिकायत

शिकायत जांच सही पाये जाने से फर्जी कोटवार पर हुई कार्यवाही

रायगढ़। थाना कोसीर में शिकायतकर्ता विक्रमदास पिता पुरूषोत्तम दास निवासी ग्राम मल्दा अ थाना कोसीर द्वारा ग्राम मल्दा अ के राजेश कुर्रे द्वारा इसके पिता पूर्व  ग्राम कोटवार धरमलाल कुर्रे की मृत्यु पश्चात कोटवार हूं कहकर गांव में मुनियादी करना व  कोटवार का वर्दी भी धारण करने संबंधी आवेदन दिया था । शिकायत जांच में पाया गया कि ग्राम मल्दा अ का पूर्व कोटवार धरमलाल कुर्रे का मृत्यू दिनांक 29.08.16 को हो गया है अब तक गांव में कोई नया कोटवार राजस्व विभाग द्वारा नियुक्त नहीं किया गया है लेकिन धरमलाल कुर्रे का लड़का राजेश कुर्रे ग्राम मल्दा अ का कोटवार लोक सेवक हूं कहकर दिगभ्रमीत करना पाया गया । आरोपी राजेश कुर्रे के विरूद्ध थाना कोसीर में अप.क्र. 20/19 धारा 170,171 भा.दं.वि. की कार्यवाही की गई है ।

आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
Posted Date : 13-Mar-2019 10:26:56 am

आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

    रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुबह 11:00 बजे जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, जप्ती माल, मर्ग की समीक्षा कर प्रभारियों को शीघ्र लंबित प्रकरणों का निकाल करने के दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को वारंट की तामिली बढ़ाने के लिए थाना/चौकी स्तर पर टीम गठित कर अधिक से अधिक समंस/वारंट की तामील कराने एवं प्रतिबंधक एवं लघु अधिनियमों की कार्यवाही बढाने के साथ-साथ आदतन अपराध करने वाले लोगों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं । सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये सभी प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबुत करने तथा रात्रि गस्त और पेट्रोलिंग को सुदृढ करने हेतु सख्त निर्देश दिये हैं । आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों से मतदान केन्द्रों का भ्रमण, चुनाव के लिये आने वाले फोर्स की ठहरने की व्यवस्था, व्ही.व्ही.आई.पी./व्ही.आई.पी प्रवास दौरान सुरक्षा व्यवस्था आदि विषय पर चर्चा किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा देश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये । समीक्षा बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।

मांदर की थाप एवं कर्मा नृत्य की झंकार के साथ धूमधाम से निकली बूढ़ी माई की भव्य कलश यात्रा
Posted Date : 13-Mar-2019 10:25:14 am

मांदर की थाप एवं कर्मा नृत्य की झंकार के साथ धूमधाम से निकली बूढ़ी माई की भव्य कलश यात्रा

नौ दुर्गा एवं राधा-कृष्ण बने बच्चों का रोड शो बना आकर्षण का केन्द्र
युवा देवांगन समाज का रहा विशेष योगदान

रायगढ़। देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी उत्सव के अवसर पर आज शहर में जोर-शोर व आतिशबाजी के साथ बूढ़ी माई की भव्य कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल नयनाभिराम झांकी में 9 छोटी बच्चियां मां दुर्गा के नौ रूप में सजी तथा भगवान शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, राम-लक्ष्मण, सांई दरबार एवं कई छोटे बच्चे अलग-अलग रूपों में भगवान के छवि में नजर आ रहे थे। इसी के साथ रोड शो के दौरान छोटी बच्चियां मां दुर्गा के नौ रूपों में नृत्य करते हुए महिषासुर का वध करना एवं राधा-कृष्ण का डांस शहर के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इसी तरह कर्मा नृत्य की झंकार एवं समाज के सेवक पार्टी द्वारा सेवा गीत के साथ मांदर की थाप ने दर्शकों का मनमोह लिया। इस कलश यात्रा में देवांगन समाज के सीताराम देवांगन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्होंने सभी बच्चे एवं बच्चियों को भगवान के वेशभूषा में आकर्षक ढंग से सजाया था। 
    प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन माह के तीसरे मंगलवार आज 12 मार्च को देवांगन समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी (कालरात्रि)पूजा व श्री बूढ़ी माई पूजन उत्सव बड़ी आस्था, उल्लास, हर्ष और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कलश यात्रा आज प्रात: 9 बजे स्थानीय देवांगन धर्मशाला से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए करबला तालाब स्थित मां बूढ़ी माई मंदिर पहुंची। तत्पश्चात मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा पुन: देवांगन धर्मशाला प्रस्थान किया। इस अवसर पर प्रथम कलश संजय नगर की कु.भारती देवांगन ने मुख्य रूप से उठाई हुई थी। तत्पश्चात समाज की अन्य कन्याएं एवं महिला भी कलश उठाए हुए थे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के बड़े-बुजुर्ग, माता-बहने एवं बच्चे शामिल थे। कलश यात्रा पूजन पश्चात देवांगन धर्मशाला में देर शाम तक भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कलश यात्रा को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए युवा देवांगन समाज का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने करीब दो माह पहले से ही इस कार्य को लेकर पूरी मेहनत व लगन से जुटे रहे जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज कलश यात्रा के दौरान देखने को मिला। युवा देवांगन समाज ने रायगढ़ शहर के समस्त देवांगन परिवार के बड़े बुजुर्ग, माता, बहनों एवं बच्चों को कलश यात्रा में शामिल होने एवं समाज में एकजुटता का परिचय देने के लिए ह्दय से आभार प्रकट किया।