छत्तीसगढ़

पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली की घायल होने की सूचना
Posted Date : 14-Mar-2019 2:26:28 pm

पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली की घायल होने की सूचना

0-भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिलने के आसार 
0-मोके पर सीआरपीएफ की टुकड़ी रवाना 

कवर्धा, 14 मार्च । लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लाल आतंक की धमक एक बार फिर गूजते हुए दिखाई दे रही है । कई महिनों के बीत जाने के बाद एक बार फिर कबीरधाम जिले के जंगलों में नक्सल सक्रियता बढ़ती जा रही है। 
जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य के ग्राम बकोदा के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर प्रकाश में आई है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। बीती रात बकोदा के जंगलों में जिला पुलिस बल और सीएएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। तभी नक्सलियों से उनका मुठभेड़ हुआ जिसके बाद मंगलवार सुबह एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम मौके पर रवाना हुई है। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में एक नक्सली की घायल होने की सूचना है और मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिलने के आसार है। बहरहाल पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

भिलाई में दिन दहाड़े केशियर को लुटने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में
Posted Date : 14-Mar-2019 2:24:50 pm

भिलाई में दिन दहाड़े केशियर को लुटने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0- कई अन्य मामलों का हो सकता है खुलासा 
0- डीजीपी से मिलेगा टीम को  2 लाख का इनाम 

भिलाई ,14 मार्च । 05 मार्च को दोपहर 2 बजे पावर हाउस भिलाई में जलेबी चौक स्थित कृष्णा कॉमशिर्यल कंपनी का कैशियर आशीष वर्मा अपने कार्यालय के कर्मचारी दुबेराम साहू के साथ कृष्णा कॉमर्शियल कंपनी में जमा राशि को जमा करने मोटर सायकल से यूनियन बैंक सुपेला जा रहे थे। जीई रोड स्थित रेमण्ड शो-रुम के पास एक मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आशीष वर्मा को पीछे से पीठ में धक्का मारकर मोटर सायकल से गिरा दिए तथा पिस्टल से धमकाकर 03 राउण्ड फायर किए एवं आशीष वर्मा के पास रखे बैग लूट कर भाग गए। उक्त बैग में 09 लाख 19 हजार रुपये एवं चेक बुक तथा अन्य कागजात थे। थाना छावनी में धारा 394 भादवि, 25-27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के द्वारा आरोपियों को पकडऩे हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिए गए। घटना की सूचना मिलते ही हिमांशु गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज,  रतनलाल डांगी, उप पुलिस महानिरीक्षक, प्रखर पाण्डेय पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं रोहित कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग घटना स्थल पहुंचे। अज्ञात आरोपियों को पकडऩे हेतु तत्काल शहर में नाकेबंदी कराई गई। घटना स्थल में आरोपियों के द्वारा फायर किए गए खाली खोखे का निरीक्षण किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपपुलिस अधीक्षक क्राइम प्रवीरचंद्र तिवारी, विश्वास चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अजीत यादव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राजीव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन, थाना प्रभारी छावनी, सुपेला, नेवई, वैशालीनगर एवं अन्य 50 पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर विभिन्न बिंदुओं की जांच प्रारंभ की गई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा आरोपियों को पकडऩे हेतु 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की गई। छावनी, खुर्सीपार, सुपेला, जामुल, वैशालीनगर, स्मृतिनगर थाना क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकार्ड खंगाले गए। पूर्व में थाना दुर्ग के अंतर्गत माह अगस्त 2018 में ईरानी डेरा में हुए 6 लाख की लूट एवं वर्ष 2015 में कोहका के पास पेट्रोल पंप में 4 लाख की लूट की घटनाओं एवं अन्य जिलों की इस प्रकार की घटनाओं के प्रकरणों की केस डायरियों का सूक्ष्मता से अध्ययन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी आरंभ कीे गई। इस दौरान आरोपियों के द्वारा प्रयुक्त किए गए दो पहिया वाहन के संबंध में मुखबीर से महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उक्त दुपहिया वाहन को घटना दिनांक के दिन शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा में भी देखा गया। सीसीटीवी कैमरा में प्राप्त फुटेज एवं टेक्रीकल टीम के द्वारा उपलब्ध कराए गए सूत्र के आधार पर पुलिस की टीम झारखण्ड, बिहार, उत्तरप्रदेश, महराष्ट्र एवं उडि़सा की तरफ रवाना की गई। 
पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत परिश्रम एवं सटीक पर्यवेक्षण के फलस्वरुप घटना से जुडे दो व्यक्तियों को भिलाई से हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई। आरोपी देवी प्रसाद बसोर एवं मनीष बसोर की उक्त घटना में उनकी संलिप्तता पाई गई तथा उनसे घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन, एक पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस, 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस तथा लूटे गए राशि में से 1 लाख, 10 हजार रुपये नगद राशि जप्त किया गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त घटना में अन्य राज्यों के और भी व्यक्तियों की संलग्नता उजागर हुई जिसके फलस्वरुप उत्तरप्रदेश से 01 अन्य आरोपी संजय उर्फ महेश वर्मा को भी हिरासत में लिया गया। जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ सन् 2015 में भिलाई, कोहका स्थित पेट्रोल पंप में लूट करना एवं माह अगस्त 2018 में ईरानी डेरा, दुर्ग के समीप 5 लाख की लूट घटित करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके  अतिरिक्त एवं इनके साथियों के द्वारा रायपुर के विभिन्न स्थानों पर लूट की घटना कारित करने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके फलस्वरुप दुर्ग एवं रायपुर के लगभग दर्जन भर लूट के प्रकरणों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। वर्तमान मेें तीन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य अपराधों के संबंध पूछताछ की जा रही है। 

 बस्तर में 100 साल से अधिक उम्र वाले 30 मतदाता डालेंगे वोट
Posted Date : 14-Mar-2019 2:22:41 pm

बस्तर में 100 साल से अधिक उम्र वाले 30 मतदाता डालेंगे वोट

जगदलपुर, 14 मार्च । आगामी 11 अपै्रल को बस्तर संसदीय क्षेत्र में सबसे पहले वोट डाले जायेंगे और इनमें भी 100 वर्ष के ऊपर के मतदाता ऐसे हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग फिर से एक बार करेंगे। इनकी संख्या लगभग 30 है और इनमें से 12 मतदाता बस्तर जिले में ही रहते हैं। इसके अलावा चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की एक महिला मतदाता मंगली बघेल की आयु लगभग 116 साल है और जानकारी के अनुसार इस मतदाता ने अभी तक हुये सभी लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 
उल्लेखनीय है कि बस्तर विकास खंड में सबसे अधिक 8 मतदाता हैं और नारायणपुर विधानसभा में ये अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बस्तर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तंबोली को 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची भेजकर इन मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश भी दिया गया था। इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि 100 साल से अधिक मतदाताओं का सत्यापन इसलिए आवश्यक है कि इन मतदाताओं की आयु लिखने में किसी प्रकार की कोई त्रुटि तो नहीं हुई है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीआर रावटे ने बताया कि संबंधित मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने के बाद ही प्रकाशन किया जाता है। प्रकाशित मतदाता सूची में कुछ मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से अधिक है और सामान्य प्रक्रिया के तहत इन मतदाताओं की आयु का सत्यापन किया जा रहा है। 

 

रायपुर एम्स में अब कैंसर का इलाज होगा मुफ्त!
Posted Date : 14-Mar-2019 2:21:56 pm

रायपुर एम्स में अब कैंसर का इलाज होगा मुफ्त!

0-केवल 150 रुपए में ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी विभाग में हो जाएगा ऑपरेशन
रायपुर, 14 मार्च। राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संचालित है। अब तक यहां सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की दर मान्य थी। लगभग 07महीने चली कोशिशों का नतीजा है कि अब अस्पताल प्रबंधन ने यहां की दरों को दिल्ली एम्स और चंडीगढ़ पीजीआई के समकक्ष कर दिया है।
रायपुर एम्स के निदेशक एम. नागरकर ने बताया कि स्थापना के 5 सालों के अंदर ही एम्स ने इलाज की दरों को दिल्ली एम्स के बराबर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कम कीमत होने के बावजूद इलाज की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
कैंसर का इलाज होगा मुफ्त :
श्री एम.नागरकर ने बताया कि कैंसर की जांच और इलाज यहां मुफ्त होगा। कैंसर की दवा को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अमृत फार्मेसी 70 फीसदी सस्ती दवा मरीजों को पिछले 3 साल से देती आ रही है। छत्तीसगढ़ एम्स में अब ऑर्थोपेडिक्स एवं सर्जरी विभाग में ऑपरेशन केवल 150 रुपए में किया जाएगाए जबकि पहले मरीजों को इसके लिए ढाई हजार रूपए देने पड़ते थे। इसके अलावा भी अन्य उपचार सुविधाओं की दरें कम कर दी गई हैं, इसमें एक यूनिट ब्लड के लिए अब 75 रुपए जो पहले 1100 रुपए था। हेड सिटी स्कैन कॉन्ट्रास्ट के साथ. 600 रुपए, एंजियोग्राफी 500 रु, एमआरआई अब 2500 रु हुआ पहले इसके लिए 3 से 5 हज़ार रुपए देने पड़ते थे। सभी ऑर्गन स्कैन स्पाइन और एबडॉमिनल. 1100 रुपए, ईको कॉर्डियो. 200 रुपए 
जबकि पहले 1100 रुपए में होता था। सोनोग्राफी 160 से 100 रुपए में 
नॉर्मल डिलीवरी 500 रुपए, सीजेरियन डिलीवरी. दवाई के साथ 1000 रुपए,हर्निया ऑपरेशन 300 रुए पहले 2500 रुपए लगते थे। ब्लड टेस्ट के तहत लिपिड प्रोफाइल वगैरह की जांच रेट में 80 प्रतिशत की कमी की गई है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय दानी ने कहा है कि 80 प्रतिशत दरों में कमी जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए है, अगर कोई मरीज़ पेइंग वार्ड में भर्ती होगा तो उसके लिए भी दिल्ली एम्स जैसी दरें ही लागू होगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फेसबुक पर कल करेंगे मतदाताओं से सीधा संवाद
Posted Date : 14-Mar-2019 2:21:21 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फेसबुक पर कल करेंगे मतदाताओं से सीधा संवाद

0-मतदाताओं की जिज्ञासाओं और सवालों का सीईओ सुब्रत साहू देंगे जवाब
रायपुर, 14 मार्च । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू 15 मार्च को आम नागरिकों के  साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सीधा संवाद करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहकर वे मतदाताओं के निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। वहीं वे मतदाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू लोकसभा निर्वाचन की गतिविधियों और निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नए प्रयोगों की भी जानकारी देंगे द्य इस दौरान आम नागरिकों को सजग रहते हुए आचार संहिता उल्लंघन की सीधे शिकायत करने हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले मोबाइल एप्लिकेशन सी-विजिल की भी जानकारी देंगे। वे शुक्रवार 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक सीईओ कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहेंगे। प्रदेश के नागरिक उक्त अवधि के पूर्व भी अपनी जिज्ञासा और सवाल,फेसबुक पेज एट द रेट सीईओ छत्तीसगढ़  पर दर्ज कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान भी आम नागिरकों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और ट्वीटर पर संवाद स्थापित कर चुके हैं । इस दौरान मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में उनसे सवाल पूछे थे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया था। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच बेहतर पहुंच बनाने और उन्हें आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति प्रेरित करने में यह सीधी बातचीत काफी प्रभावी हो रही है।   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सोशल मीडिया विंग द्वारा किए जाने वाले इस फेसबुक लाइव में प्रदेश के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

निजी भवनों की दीवारों पर प्रचार सामग्री को हटवाने वाले राईटिंग करवाई गई
Posted Date : 14-Mar-2019 2:20:01 pm

निजी भवनों की दीवारों पर प्रचार सामग्री को हटवाने वाले राईटिंग करवाई गई

रायपुर, 14 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2019 में आदर्श आचार संहिता के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता सहित सभी जोनो के नगर निवेष विभाग के अभियंताओं द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के प्रावधानो के तहत रायपुर निगम क्षेत्र में निजी भवनो की दीवारो में लगवायी गयी प्रचार सामग्री को हटाने वॉल राईटिंग की कार्यवाही सभी जोनो में अभियान पूर्वक की जा रही है। इसके साथ विद्युत पोलो, मार्ग विभाजको, चौक चौराहो, सार्वजनिक स्थलो, शासकीय भवनों में लगाये गये बैनर पोस्टरो, विज्ञापन होर्डिग्स को हटाने आदर्श आचार संहिता प्रभावशाली होने के साथ ही अभियान मॉनिटरिंग सहित निरंतर तेज गति से जारी है एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप अभियान चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत रूप से पूर्ण व्यवहारिक परिपालन प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।