छत्तीसगढ़

खडी ट्रक को पीछे से ट्रक ने मारी ठोंकर युवक घायल
Posted Date : 14-Mar-2019 2:42:30 pm

खडी ट्रक को पीछे से ट्रक ने मारी ठोंकर युवक घायल

रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र जूटमिल चौकी क्षेत्र छातामुड़ा चौक टाटा मोटर्स के पास खड़े ट्रक को पीछे से ट्रक द्वारा ठोकर मारे जाने का मामला सामने आया है। जिसमे दुर्घटनाकारित वाहन कि ठोकर से वाहन चालक वाहन में ही फस गया । ओडिशा की ओर से आ रही ट्रक चालक ने लापरवाही वाहन का चालन करते हुए पीछे से ठोकर मार दिया जिससे दुर्घटनाकारित वाहन का सामने से परखच्चे उड़ गए। साथ ही वाहन में वाहन चालक नदीम झारखंड निवासी फंस गया। उक्त घटना को देख स्थानीय लोगो ने तत्काल पुलिस को सुचित किये जिस पर मौके पर आई डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक के चालक को वाहन के खिडकी से बाहर निकाला गया जिसे संजीवनी वाहन की मदद से मेकाहारा लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। विदित है कि छातामुड़ा बायपास में वाहनों को ट्रक मालिक व चालक द्वारा बेतरतीब तरीके से रोड किनारे खड़े कर रखते है। जिससे रोड तो संकरा होता है साथ ही दुघर्टना भी होते रहता है।

 

ग्राम गुड़ेली- टिमरलगा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर
Posted Date : 14-Mar-2019 2:41:51 pm

ग्राम गुड़ेली- टिमरलगा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

गुडेली। रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम गुडेली- टिमरलगा में दरसअल इन दिनों जोरों से अवैध सट्टेबाजी और खुलेआम शराब विक्रय किया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शराब तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई करने और शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश का आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन कितना पालन कर रहा है, इसका सहज ही अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है। प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने ठेका प्रथा को बंद कर दिया है, और सरकारी तंत्र के माध्यम से शराब बिक्री किया जा रहा है। सरकारी दुकानों से शराब बिक्री होने के बावजूद लोकल कोचिया गली-मोहल्लों में डेढ़ से दो गुना ज्यादा कीमत पर शराब बेच रहे हैं, जिसकी जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही का नहीं होना प्रश्नचिन्ह बना रहा है। शराब की अवैध बिक्री बड़े ढाबों, रेस्टोरेंटों और होटलों में धड़ल्ले से चल रही है। अवैध शराब बेचने वालो से हर माह वसूली किए जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा शराब दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों से ज्यादा दाम पर शराब बिकवाई जाकर भी वसूली की जा रही है। इनकी अवैध कमाई का जरिया यही समाप्त नहीं होता है, बताया तो यह भी जा रहा हे कि, शराब दुकानों के समीप लगने वाले चखना सेंटर से लेकर, ठेले वालों से भी हर माह वसूली की जा रही है और जो ठेले वाले या चखना सेंटर पैसा देने से इंकार करते है उन्हें दुकान लगाने नहीं दिया जाता है।
 

 

सारंगढ़ के ग्राम बोरीदा में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन १ अपै्रल से
Posted Date : 14-Mar-2019 2:40:50 pm

सारंगढ़ के ग्राम बोरीदा में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन १ अपै्रल से

रायगढ़। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ ईकाई के अगवाई में रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील से 12 किलोमीटर दूरी में बोरीदा नामक ग्राम है जहां 1 अप्रैल से पहली बार राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जा रहा है। धडक़न को तेज करने वाली इस प्रतिस्पर्धा में हर एक गेंद में हार जीत सम्बंधी रोमांचक आयोजन कुछ ही दिनों बाद होने जा रहा है जिसके संयोजक नरेश चौहान (बिलासपुर संभागीय ब्यूरो ढ्ढहृहृ24), व आयोजक विजय बसंत, विनोद भारद्वाज, अजय बंजारे,मोतीलाल पटेल व साथ ही साथ सहयोगी के रूप में पचासों लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जो कि बढ़ती युवा पीढ़ी को व्यायाम व खेलकूद से जूझने के लिए हर हमेशा तत्पर सहयोगी हैं, युवा पीढ़ी के पसंदीदा खेल क्रिकेट का आयोजन ग्राम पंचायत बोरीदा में बड़ी ही उत्साह से पूरे ग्रामवासी पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को आमंत्रित कर छुपी हुए कला को उभारने के लिए एक अच्छा मंच तैयार किया जा रहा है। इस मैच में प्रारंभिक शुल्क 701रु. सहयोग के रूप में लिया जा रहा है तो वहीं प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 25000 रु. व विशेष ट्राफी, रनर टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11000 रु. व मैन ऑफ द सीरीज 1001 रु.व विशेष ट्राफी, मैन ऑफ द मैच 1001 रु. व विशेष ट्राफी, विशेष फील्डर, विशेष गेंदबाज, विशेष दर्शक, विशेष साझेदारी, विशेष अनुशासन को एक विशेष पुरस्कार दिया जायेगा। 
 50 किलोमीटर के दूरी से आने वाले टीम के लिए आवास, भोजन की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। फाइनल मैच में अम्पायर के लिए सुप्रसिद्ध निष्पक्ष निर्णय देने वाले बुद्धजीवी अनुभवी संतोष महंत, त्रिलोक सिंह मैत्री, गोलू चंद्रा को कार्यप्रभार सौपा गया है। विशेष एवं निष्पक्ष निर्णय के लिए रायगढ़ से तथागत श्रीवास्तव, नितिन सिन्हा, अक्षय स्वर्णकार, ऋषिकेश मुखर्जी आमंत्रित किया गया है। 

 

गायनिक वार्ड बेहाल एक बिस्तर में दो प्रसूता जच्चा बच्चा दोनों की जान पर खतरा
Posted Date : 14-Mar-2019 2:40:09 pm

गायनिक वार्ड बेहाल एक बिस्तर में दो प्रसूता जच्चा बच्चा दोनों की जान पर खतरा

 रायगढ़। मेडिकल कालेज अस्पताल अपनी बदइंतजामी के कारण सुर्खियों में बना रहता है। जिसमें गायनिक वार्ड में प्रसूति के लिए आये प्रसूताओं को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। जिसमें गायनिक वार्ड में एक बिस्तर दो महिला मरीज को रखकर प्रबंधन इलाज करने व मरीज इलाज कराने को मजबूर है। जिसका दंश प्रसूता व नवजात शिशु के जीवन पर कई तरह का खतरा बना रहता है।
देखा जाए तो मेकाहारा गायनिक वार्ड में तीनों वार्ड में 68 बिस्तर है जिसमें अमूमन नार्मल डिलीवरी वार्ड में मरीजो की संख्या अधिक होने के कारण प्रसूताओं को एक बिस्तर में दो से तीन मरीजो के बीच इलाज करवाना पड़ता है। यही हाल सिजेरियन का परंतु इस वार्ड में ऐसी स्थिति कम ही बनती है। इसके पीछे अस्पताल प्रबंधन अधिक मात्रा में प्रसूताओ के आने पर व स्थान छोटा होने पर उक्त स्थिति उत्पन्न होने की बात कह रहे है। इस तरह मरीजो को जब तक इलाज लेना होता है उन्हें पूरे अव्यवस्था के बीच दिन रात गुजारना पड़ता हैं। जो जच्चा बच्चा की जान पर आफत बन सकता है यह कहना गलत नही होगा।
इंफेक्शन का बना रहता है खतरा
नवजात एक्सपर्ट शिशुओं के डाक्टर एएम श्रीवास्तव के मुताबिक प्रसूता व नवजात को भीड़ भाड़ वाले इलाके में समान्यत: जन्म के पखवाड़े भर बाद भी दूरी बनाए रखना चाहिए, अगर इस तरह रक बिस्तर में रखना दोनों के जीवन पर खतरा बना रहता है इसमें सबसे अधिक इंफेक्शन का की आशंका रहती है। वही इस बात से मेकाहारा प्रबंधन से लेकर अस्पताल में मौजूद नर्स डाक्टर भी मान रहे है किंतु उक्त व्यवस्था के आगे सभी पस्त है।
समय से पहले डिस्चार्ज का मामला
मेकाहारा गायनिक वार्ड में कई बार समय से पहले डिस्चार्ज करने का मामला भी सामने आ चुका है जिसमें डाक्टर व नर्स केवल व्यवस्था बनाने के लिए सामान्य डिलीवरी में जन्मे बच्चे को छुट्टी दे देते है । 

 

क्रशरों की धूल से लोग परेशान व क्रशर मालिकों द्वारा शासन की निर्धारित नियमों का खुला उल्लंघन
Posted Date : 14-Mar-2019 2:39:40 pm

क्रशरों की धूल से लोग परेशान व क्रशर मालिकों द्वारा शासन की निर्धारित नियमों का खुला उल्लंघन

(चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट)
      न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला विकासखंड बरमकेला अन्तर्गत आने वाले कटंगपाली, साल्हेओना मे स्थापित क्रशर मालिकों की दबंगई तक सामने आई जब मीडिया टीम खबर कवरेज के लिये क्रशर पहुंची। मीडिया टीम को देखते ही क्रशर में उपस्थित लोग बैखला गये। जैसे ही क्रशर का वीज़वल बनाना चालू किये, वैसे ही क्षेत्र में स्थापित क्रशर मालिकों का झुंड पहुंच गया और क्रशर के अन्दर आने का परमिशन दिखावो कहने लगा और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मीडिया टीम पर चढाई करना चालू कर दिए। तत्पश्चात मीडिया कर्मियों के द्वारा वहीं से एस.एस नाग को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई, जिसमें उनका साफ साफ कहना है कि हमारे विभाग से सम्बंधित किसी भी उद्योग मे जाने के लिए मीडिया को किसी से परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है। वहीं क्रशर मालिकों द्वारा  मिडिया टीम के सभी सदस्यों का नाम, पता पूछताछ करने लगे और गन्दी गन्दी गाली गलौज करते हुए वसूली करने का झूठा आरोप लगाते हुए  छ: - सात क्रशर मालिकों ने जातिगत गाली गलौज़ करते हुए मारने पीटने की बात करने लगे तब मीडियाकर्मियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। वहीं हम आपको बता दे की क्रशरों को स्थापित हुए नव- दस वर्षों से लगातार शासन द्वारा निर्धारित नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए रात दिन क्रशर संचालन किया जा रहा है। वहीं क्रशरों में वर्षों से चल रहे अवैध खनन के साथ अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। भण्डारण क्षमता से अधिक क्रशरों मे अवैध डोलोमाइट स्टाक में रखा हुआ है, तो वहीं लीज क्षेत्र की खनन की बात करें तो शासन की नीति, निर्देश एवं नियमों को ताक पर रख कर संचालन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी बाहर आने से क्रशर मालिकों को तकलीफ हो रही है।
श्रमिकों का स्वास्थ्य व जान का किया जा रहा खिलवाड़
 श्रमिकों व क्रशर स्टाफों की बात करें तो किसी का बीमा और सूरक्षा का कोई व्यवस्था यहां नहीं है न ही उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। 
क्रशरों द्वारा राजस्व की चोरी
क्रशर स्थल डायवर्सन क्षेत्रों से बाहर है जिससे राजस्व चोरी और व शासन की निर्धारित नियमों का खुला उल्लंघन उनके द्वारा किया जा रहा है।
पर्यावरण नियमों का खुला उल्लंघन
क्रशरों में कभी भी पानी का छिडकाव नहीं किया जाता, न ही वृक्षारोपण किया गया है, जिससे हमेशा धुल के गुब्बारे उडते रहते है जिससे क्षेत्रवासियों को कई गंम्भीर बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के पेड़-पौधे पहचान मे नहीं आ रहे
क्रशरों से निकलने वाली धूल ने आसपास के वृक्षों को अपनी चपेट मे ले लिया है, पहचान तक नहीं आ रहा है कि कौन सा पौधा है? वहीं किसानों का कहना है की पानी का छिडक़ाव न होने और क्रशरों से निकलने वाले धूल की वजह से खेतों का उत्पादन क्षमता दिनों दिन घटता जा रहा है और पहले की आपेक्षा बहुत कम उत्पादन हो रहा है।

 

 

 पीएल पुनिया राहुल गांधी के साथ स्वास्थ्य संबंधी विषयों की कार्यशाला में होंगे शामिल
Posted Date : 14-Mar-2019 2:27:20 pm

पीएल पुनिया राहुल गांधी के साथ स्वास्थ्य संबंधी विषयों की कार्यशाला में होंगे शामिल

0 शक्ति और सोशल मीडिया पर कांग्रेस का लगा जोर : दो दिन तक होगी अहम बैठकें
रायपुर, 14 मार्च । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी.एल. पुनिया आज दोपहर 2 बजे दिल्ली से रायपुर इंडिगो की नियमित विमान सेवा के द्वारा पहुंचें।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्रीगण और वरिष्ठ कांग्रेस नेता 15 मार्च को मायाराम सुरजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित सबके लिए स्वास्थ्य का अधिकार विषय पर कार्यशाला में शरीक होंगे।
15 मार्च को सुबह 11.30 बजे शक्ति और सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के साथ डाटा एनालिटिक्स विभाग के चेयरमैन प्रवीण चक्रवर्ती, राष्ट्रीय समन्वयक शशांक शुक्ला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अरूण उरांव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी, राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, समन्वयक अरूण भद्रा, रवि पांडे, सुनील माहेश्वरी, जयवर्धन बिस्सा शामिल होगे। 
16 मार्च को सुबह 11 बजे प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में सोशल मीडिया और शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक शशांक शुक्ला के साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी, राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, समन्वयक अरूण भद्रा, रवि पांडे, सुनील माहेश्वरी, जयवर्धन बिस्सा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गदर्शन देंगे।