छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजीव भवन में ली धुंआधार बैठके
Posted Date : 15-Mar-2019 12:10:31 pm

छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजीव भवन में ली धुंआधार बैठके

रायपुर, 15 मार्च । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है, वे छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के कांग्रेस कार्यकताओं के मजबूत इरादों के अनुरूप पी.एल. पुनिया ने संगठनात्मक तैयारियों और जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजीव भवन में धुंआधार बैठके ली है।
प्रथम बैठक प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम, गुरू बालदास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी से एकांत में चर्चा की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी से मीडिया विभाग के कार्यो की जानकारी और जिला प्रवक्ताओं की प्रशिक्षण शिविर की जानकारी ली। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की गतिविधियों की समीक्षा एवं अभी तक के कार्यो की जानकारी ली। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव अमित पांडेय, प्रदेश सचिव सलाम रिजवी, गुरजीत संधु, रामअवतार देवांगन, किरण सिन्हा, चंद्रवती साहू, संयुक्त सचिव नरेश गढ़पाल, मनीष ठाकुर, इंका नेता आशीष शुक्ला, अरशद अली, रायपुर शहर महामंत्री दिप्तेष चटर्जी, इंका नेता कुलदीप शर्मा, युकां नेता सर्वजीत ठाकुर, इंका नेता रिजवान खान, बाकर अब्बास, सतीश चौरसिया, महिला कांग्रेस साक्षी सिरमोर मौजूद थे इस दौरान पूर्व शहर जिला शहर अध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल, मदन तालेड़ा सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक ली। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, संचार विभाग के सदस्य किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव अमित पांडेय, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा मौजूद थे।
बैठकों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि आज 15 मार्च को सुबह 11.30 बजे राजीव भवन में शक्ति एवं सोशल मीडिया की बैठके होगी। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के साथ डाटा एनालिटिक्स विभाग के चैयरमैन प्रवीण चक्रवती, राष्ट्रीय समन्वयक शशांक शुक्ला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अरूण उरांव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, समन्वयक अरूण भद्रा, रवि पांडे, सुनील माहेश्वरी, जयवर्धन बिस्सा शामिल होंगे। 
इन सभी बैठकों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी उपस्थित थे।

एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा का किया औचक निरीक्षण : बीएमओ सहित 4 डॉक्टर मिले अनुपस्थित
Posted Date : 15-Mar-2019 12:09:41 pm

एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा का किया औचक निरीक्षण : बीएमओ सहित 4 डॉक्टर मिले अनुपस्थित

रायपुर, 15 मार्च । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायपुर श्री संदीप अग्रवाल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा का औचक निरीक्षण कर वहां मरीजों को प्रदाय की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ 4 डाक्टर सहित कई अन्य स्टॉप भी ड्यूटी से नदारद मिले। एसडीएम श्री संदीप अग्रवाल ने सभी अनुपस्थित को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और उपलब्ध सुविओं के बारे में जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने पाया कि मरीजों के पलंग पर चादरें नहीं बिछाई गई थी साथ ही वार्डों सहित संपूर्ण परिसर में ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं की गई थी। जिसके लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा के बीपीएम को फटकार भी लगाई। 

 ईवीएम में मॉकपोल के पश्चात सीआरसी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से करें : डॉ. गौरव कुमार सिंह
Posted Date : 15-Mar-2019 12:08:44 pm

ईवीएम में मॉकपोल के पश्चात सीआरसी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से करें : डॉ. गौरव कुमार सिंह

0 पीठासीन व मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण : तीसरे दिन 1050 सहित अब तक 4450 अधिकारी-कर्मचारी हुए प्रशिक्षित
रायपुर, 15 मार्च । लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के मार्गनिर्देशन पर रायपुर जिला के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज शासकीय महिला पॉलीटेक्निक बैरग बाजार रायपुर, जे.आर दानी कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रायपुर और पी.जी उमाठे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। ज्ञात हो कि आज के प्रशिक्षण मेें 1050 पीठासीन व मतदान अधिकारी सहित अब तक तीन दिनों के प्रशिक्षण में कुल 4450 अधिकारी-कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक को मोबाइल एप्पलीकेशन सी-टोप्पस् के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने प्रशिक्षण अधिकारियों को मतदान दिवस को मॉकपोल की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिए। मॉकपोल में किसी प्रकार की लापरवाही होने से गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। ईवीएम में मॉकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात् क्लोज, रिजल्ट और क्लियर की प्रक्रिया सही ढंग से संपादित करें। यदि सीआरसी सही ढंग से नही किया जाएगा तो मशीन में ईरर प्रदर्शित होता है इसका विशेष ध्यान रखें और सीआरसी सही ढंग से करे ताकि सुचारू तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपादित की जा सके। पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा और मॉकपोल का प्रमाण पत्र सही तरीके से भरें ताकि स्क्रूटनी में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक व ड्रायवरों को दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 14-Mar-2019 2:46:33 pm

डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक व ड्रायवरों को दिया गया प्रशिक्षण

ए.एस.पी. व आगंतुक प्रशिक्षक ने इवेंट के निष्पादन के लिये दिये महत्वपूर्ण निर्देश
रायगढ़। डॉयल 112 परियोजना अन्तर्गत जिले में कार्यरत ERV (EMERGENCY RESPONSE VEHICLE) में कार्यरत आरक्षक एवं ड्रायवरों को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले इवेंट का संधारण तथा इवेंट का बेहतर तरीके से निष्पादन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 13.03.19 को पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में रखा गया था ।
           प्रशिक्षण में ERV स्टाफ को इवेंट प्राप्त होने पर किस प्रकार इवेंट का संधारण करते हुये समय पर मौके पर पहुंचकर पीडित की सहायत किसी प्रकास की जा जावे  तथा इवेंट की सूचना संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को देते हुए आवश्यकतानुसार बल अथवा अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जावे, इस बारे में बतलाया गया । अम्बिकापुर से आये प्रशिक्षक ने ERV के वाहन चालकों को इवेंट के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए.एस.पी. श्री अभिषेक वर्मा, सी.एस.पी. श्री अविनाश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक श्री युवराज तिवारी, दुरसंचार उप निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र, ERV वाहन मैनेजर श्री मनोज सिंह तथा सभी थाना/चौकी के ERV स्टाफ उपस्थित थे ।
 
कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को पकड़ा
Posted Date : 14-Mar-2019 2:44:38 pm

कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को पकड़ा

० आरोपियों से 5 लाख रूपये का सोने-चांदी, 5500 नगदी, 05 मोबाइल व कैमरा बरामद
रायगढ़। कुछ दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र के कालोनियों में सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर जेवरात नगदी चोरी की घटनाओं में माल मुल्जिम की पतासाजी करना कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था । पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा चोरी की इन वारदातों को काफी गंभीरता से लेते हुए स्वयं प्रत्येक चोरी के मामलों की डायरी की समीक्षा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक व थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी.के. मारकण्डे को अज्ञात आरोपी पतासाजी व चोरी की सम्पत्ति की बरामदगी के लिए दिशा निर्देश किए थे ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मारकण्डे द्वारा शहर में अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को सक्रिय कर ऐसे सभी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिये थे जो पूर्व में चोरी के मामलों में चालान हुये हैं तथा वर्तमान में उनकी गतिविधियां कैसी है । इसी दौरान केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड रैन बसेरा के पीछे रहने वाला आकाश जयसवाल जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में चालान हुआ है कुछ दिनों से लगातार बेहिसाब खर्च करने व जुआ में काफी पैसे हारने की सूचना मुखबिर द्वारा दिया गया । इस सूचना पर निरीक्षक मारकण्डे ने थाने के सउनि इगेश्वर यादव व कुछ आरक्षकों को आकाश पर निगाह रखने के लिये निर्देशित किया जिस पर निगाह रखी जा रही थी । संदिग्ध आकाश जायसवाल भी पकड़े जाने के भय से पुलिस से लुक-छिप रहा था । इसी बीच आकाश के शिवा नगर अपने निर्माणाधीन मकान में छिपे होने की जानकारी मिली जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर हिरासत में लिया गया । संदिग्ध आकाश ने पूछताछ में अपने एक साथी कोमल उर्फ दाऊ डनसेना के साथ मिलकर घरघोड़ा क्षेत्र में 02 जगह, खरसिया में 01 जगह, भूपदेवपुर क्षेत्र में 01 जगह एवं कोतवाली में 01 जगह चोरी करना बताये तथा चोरी के माल को अपने शिवा नगर वाले घर के छत में रखना बताये । आरोपियों के मेमोरेंडम पर सोना 4.980 ग्राम, चांदी 813 ग्राम, चांदी के सिक्के कीमती ₹500000 एवं नकदी 5500, 04 मोबाइल व 01 सोनी कैमरा जप्त किया गया है । आरोपियों को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 184/19 धारा 457, 380 IPC में गिरफ्तार किया गया है तथा शेष थाना घरघोड़ा, भूपदेवपुर, खरसिया के मामले में चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर 41(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही किया गया है । आरोपियों को आज 13.02.19 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
       उक्त मामले  में आरोपी पतासाजी, मशरूका बरामदगी में थाना कोतवाली निरीक्षक डी0के0 मारकण्डे, सउनि इगेश्वर यादव, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, बृजलाल गुर्जर, संदीप कौशिक, प्रदीप गहलोत, धनंजय कश्यप, तरुण महिलांगे, अर्जुन एक्का, कमलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है । 
आरोपीगण – (1) आकाश जायसवाल पिता सेतराम जायसवाल उम्र 24 वर्ष केवडाबाडी बस स्टैण्ड के पीछे शिवानगर रायगढ
(2)  कोमल उ र्फ दाऊ डनसेना पिता ठंडा राम डनसेना उम्र 20 साल  केवडाबाडी बस स्टैण्ड के पीछे शिवानगर रायगढ
बालिकाओं को जीवन कौशल आत्मनिर्भरता के बारे में दी गई जानकारी
Posted Date : 14-Mar-2019 2:43:42 pm

बालिकाओं को जीवन कौशल आत्मनिर्भरता के बारे में दी गई जानकारी

 रायगढ़। राज्य कार्यालय से रूम टू रीड के परियोजना विजयी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोजेक्टर कार्डिनेटर सुश्री से.बी. शर्मा द्वारा जिले के घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम-कया आश्रम शाला एवं लैलूंगा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय झगरपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भरता तथा विषम परिस्थिति से किस प्रकार आगे निकलकर जीवन कौशल शिक्षा और निर्णय लेने की क्षमता, शारीरिक परिवर्तन और अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करना प्रोजेक्ट विजयी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के रमेश देवांगन, लैलूंगा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जी.एस. जाटवर, बीआरसी लैलूंगा समय लाल चन्द्रा उपस्थित थे।