छत्तीसगढ़

वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मी चौथे दिन भी रहे नदारद
Posted Date : 15-Mar-2019 12:38:29 pm

वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मी चौथे दिन भी रहे नदारद

      रायगढ़। पिछले तीन माह से वेतनमान नही मिलने पर अस्पताल सफाई कर्मियों ने मेकाहारा प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिये थे। जिसमें अस्पताल में मौजूद सफाई कर्मियों ने अपने आंदोलन को जारी रखते हुए चौथे दिन जारी रखा। वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने चौथे दिन भी अस्पताल में कामकाज नहीं किए। जिसमें अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। आलम यह रहा कि अस्पताल परिसर एवं संवेदनशील क्षेत्र आपरेशन थिएटर लेबर रूम लैब में सफाई नहीं होने से अवस्था चारों तरफ बना रहा। हालांकि वर्तमान में मेकाहारा अस्पताल में सफाई की जवाबदेही 27 संविदा कर्मियों के जिम्मे है। यह संख्या मेकाहारा के लिए नाकाफी है। देखा जाए तो है संविदा सफाई कर्मी तीन शिफ्ट में सफाई का कार्य करते है। जिसमें इनकी जिम्मेदारी 15 से अधिक वार्ड, आपरेशन थियेटर लैब, केजुएल्टी व अन्य स्थानों पर है। परंतु अस्पताल साफ सफाई में कार्यरत 42 सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है अस्पताल स्टाफ व मरीजों को गंदगी के बीच मजबूरी वश रहना पड़ रहा है। वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों की सुध सफाई व्यवस्था का जायजा प्रबंधन व कोई सार्थक प्रयास नही की गई है। इससे ठेका सफाई कर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
रंग पर्व बिना वेतन रहेगा बेरंग
चार माह से मेकाहारा में कार्यरत सफाई कामगारों को वेतन के लाले पड़ गए है । फंड के आभाव में कर्मचारियों की दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो गई है। आलम यह है कि अब कर्मचारियों ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। मेकाहारा के कार्यरत 42 सफाई कामगारों को वेतन नही मिलने पर रंग पर्व होली बेरंग होने का आसार है जिसका प्रमुख कारण प्रबधंन ने अब तक कोई पहल नही की है।
प्रबंधन फंड नही होने से बिगड़ी व्यवस्था
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रबंधन के पास प्लेसमेंट कर्मचारियों को देने के लिए पर्याप्त फंड नही है वही विगत 4 -5 माह से राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास वेतन अन्य फंड के लिए राशि उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रतिवेदन भेजना बताया जा रहा है।

 

हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई वन विभाग बना मूकदर्शक
Posted Date : 15-Mar-2019 12:37:32 pm

हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई वन विभाग बना मूकदर्शक

होलिका दहन करने जंगल से लडक़ी कटाई जारी
रायगढ़। रंग होली में होलिका के मद्देनजर जंगलों से इमारती लकडिय़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई लगातार जारी है। लकड़ी माफिया इमारती पेड़ों पर आरियां चलाकर लकडिय़ों से मोटी रकम कमा रहे हैं। तो दूसरी तरफ जंगलों को व्यापक स्तर में क्षति पहुंचा रहे है। लकड़ी तस्करों के हावी होने पर इसका जिसका खामियाजा लकड़ी जंगल व वन्य जीव, प्रकृति उठाना पड़ रहा है। इसकी भनक वन अमला को भी है। परंतु विभागीय जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ आंख मूंद कर बैठे हुए है।
सूचना के बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार स्थल पर नहीं पहुंच पाते वही मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने से पूरे जिले भर में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं। दशकों पुराने पेड़ों की कटाई कर लकड़ी तस्कर आरा मील व ईंट भ_ों में बेचकर मालामाल हो रहे हैं। आरा मशीन संचालक भी तस्करों से पूरा लाभ उठा रहे हैं। वो भी इन लकडियों को और महंगे दर पर बेचकर खजाना भर रहे हैं। वही इन तस्करों के कारण मैदानी हरियाली खत्म हो रही है, पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है। इसमें प्रशासन की कोई रोक-टोक नहीं होने के कारण अवैध कटाई करने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिसमे सबसे अधिक असर धमरजयगढ़, तमनार लैलूंगा, जामगांव, लामीदरहा, सहित दो दर्जन जंगलों में व्यापक असर है।
पर्यावरण संरक्षण में बड़ी बाधक है लकड़ी तस्कर
विभागीय निष्क्रियता के कारण प्रतिबंधित कहुआ वृक्ष, आम, रिया एवं इमारती लकडियों को बेधडक़ काटे जा रहे हैं। इसमें सरकार को आर्थिक नुकसान तो हो रहा है, पर पर्यावरण संरक्षण में ये लोग बड़ी बाधा पहुंचा रहे हैं। 
  फिर भी राजस्व एवं वन विभाग दोनों का अमला ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है । इससे तस्करों के आगे विभाग नतमस्तक नजर आ रहा है।

 

दिनदहाड़े मकान में चोरी करने घुसा युवक पकड़ाया, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
Posted Date : 15-Mar-2019 12:17:46 pm

दिनदहाड़े मकान में चोरी करने घुसा युवक पकड़ाया, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

रायपुर, 15 मार्च । राजधाानी के सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान में चोरी करने घुसे युवक को मोहल्लेवासियों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन इसके बाद चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल अपरान्ह 3 बजे  सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर एलआइजी-675 में एक युवक चोरी करने घुसा। बताया जा रहा है कि चोरी करने के बाद जब युवक मकान की छत से भाग रहा था तो स्थानीय लोगों ने उसे देखा और दौड़ाकर उसे पकड़ा और इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिये।  
आरोपी डिगेश्वर कुर्रे निवासी ग्राम दतरेंगा की पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जेब से कई वाहनों की चाबी का गुच्छा और मकान मालिक संतोष पांडेय के मकान से चोरी किए गए 4 हजार रुपए बरामद किया। उक्त चोर दोपहिया वाहन से चोरी करने यहां पहुंचा था। पुलिस ने वाहन के साथ आरोपी का आधार कार्ड, फोटो भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब चोर को घटना स्थल से थाने ले जा रही थी, तभी रास्ते में चोर पुलिस गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। इसके बाद कालोनीवासियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। हालांकि थाना प्रभारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। 

राइट टू हेल्थ स्कीम के लिए कांग्रेस गंभीर : राहुल गांधी
Posted Date : 15-Mar-2019 12:15:03 pm

राइट टू हेल्थ स्कीम के लिए कांग्रेस गंभीर : राहुल गांधी

रायपुर, 15 मार्च । चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा शिक्षा को भी बेहतर बनाना होगा। आमजनों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा किस तरह से पहुंचे? इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। उक्त बातें आज राजधानी रायपुर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ वर्कशाप में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने की। 
वर्कशॉप में काफी कम समय के लिए पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस विषय पर उपस्थितजनों से राय-शुमारी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस महत्वपूर्ण विषय को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। श्री गांधी ने कहा कि संसाधनों को मजबूत करने और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के वे पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी योजना को लागू करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाना सबसे जरूरी है। बिना बजट के कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत बनाने के लिए चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने पर काम होना चाहिए, छात्रों को बेहतर माहौल और बेहतर शिक्षा मिलेगी तो निश्चित रूप से इसका लाभ आगे चलकर मिलेगा। उन्होंने लोगों से मिले सुझावों पर गंभीरता से मंथन किए जाने और उन पर अमल किए जाने की बात कहते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य सुविधा बेहतर कैसे हो, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा किस तरह से मिल सके, इसके लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा। आम जनता और सरकार के बीच इस विषय को लेकर समन्वय कैसा हो, इस पर भी विचार किया जा रहा है। 

चेकिंग के दौरान दो अलग अलग स्थानों से पुलिस ने किया लाखो रुपये बरामद
Posted Date : 15-Mar-2019 12:13:51 pm

चेकिंग के दौरान दो अलग अलग स्थानों से पुलिस ने किया लाखो रुपये बरामद

महासमुद, 15 मार्च । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  गुरुवार कोचौकी बलोदा पुलिस द्वारा बलोदा सिरपुर नाका  में चेकिंग दौरान चौकी प्रभारी बलोदा एवम स्टाफ के द्वारा पदमपुर ओडिशा की ओर से आ रही वाहन कार क्रमांक  सी जी 04 एमके 4834 को रोककर चेक करने पर भिलाई दुर्ग निवासी धीरज अरोरा पिता रामकृष्ण अरोरा के पास से नगदी रकम 8,93,300 रुपये रखा होना पाया गया जिसे चौकी बलोदा स्टाफ के द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु तहसीलदार सरायपाली एवम टीम के सुपुर्द किया गया।
वही महासमुंद पुलिस की एक और कार्यवाही हुई है
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया की आज  आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना सिंघोड़ा पुलिस द्वारा थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान निसान माइक्रा कार सोल्ड को रोककर चेक करने पर कार में सवार व्यक्ति स्वाधीन खटवा पिता सत्यानंद खटवा उम्र 29 वर्ष आना कांटा माल जिला बौद्ध उड़ीसा एवं चालक देवव्रत ओं नायक पिता गंगाधर नायक 28 वर्ष थाना जूजूमुरा जिला संबलपुर को रोककर चेक करने पर स्वाधीन खटवा के कब्जे से नगदी रकम ?526300 पाचं लाख छबील हजार तीन सौ रुपये रखा हो ना पाए जाने पर थाना सिंघोड़ा प्रभारी अशोक यादव व पुलिस स्टाफ के द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु तहसीलदार सरायपाली एवं टीम को सुपुर्द किया गया।

दुनिया के सभी देशों में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की चर्चा : पीएल पुनिया
Posted Date : 15-Mar-2019 12:11:12 pm

दुनिया के सभी देशों में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की चर्चा : पीएल पुनिया

रायपुर, 15 मार्च । हमने शिक्षा और सूचना का अधिकार दिया है आौर अब स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक बड़ी पहल की जा रही है। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम ऐसा कार्यक्रम है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में की जा ही है। 
उक्त बातें आज राजधानी में आयोजित सर्व जन स्वास्थ्य अधिकार विषय पर आयोजित कार्यशाल को संबोधित करते हुए एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कही। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को फिलहाल परखा जा रहा है। दुनिया के अलग-अलग देशों ने इस योजना की चर्चा हो रही है। दुनिया के कई देशों ने इस योजना ाको अपने-अपने स्तर पर आगे बढ़ाया है। फिर भी चिंता का विषय यह है कि देश की करीब 61 प्रतिशत आबादी में गंभीर बीमारी होने पर लोग कर्ज लेकर उपचार कराने विवश हो जाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर जब हम सभी इस विषय पर चर्चा के लिए उपस्थित हैं। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनावी समय में भारी व्यवस्तता के बाद भी श्री गांधी ने अल्प समय में हम सब का निमंत्रण स्वीकार किया। 
राहुल गांधी का कांग्रेसजनों ने किया जोरदार स्वागत :
इधर स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राहुल गांधी का कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में वरिष्ठ नेता डा. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। विमानतल पर स्वागत-सत्कार और संक्षिप्त चर्चा के बाद सभी नेता कार्यशाला के लिए रवाना हुए।