छत्तीसगढ़

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने फेसबुक पर मतदाताओं से किया सीधा संवाद
Posted Date : 16-Mar-2019 12:13:42 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने फेसबुक पर मतदाताओं से किया सीधा संवाद

0 मताधिकार का उपयोग करने लोगों से की अपील
0 जिज्ञासाओं का किया समाधान और सवालों का दिया जवाब
0 ईवीएम में उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ तस्वीर भी होगी
0 फेसबुक लाइव को सराहा लोगों ने, आगे भी इसी तरह जुडऩे किया आग्रह

रायपुर, 16 मार्च । छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू शुक्रवार दोपहर 12 बजे से एक बजे तक फेसबुक पर एक घंटे तक लाइव रहे। इस दौरान उन्होंने अनेक मतदाताओं के सवालों के जवाब दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। वे सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं के बीच बेहतर पहुंच बनाने और आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने लोगों से रू-ब-रू हुए। फेसबुक के माध्यम से अनेक लोग उनसे जुड़े। लोगों ने निर्वाचन की तैयारियों, व्यवस्थाओं और आदर्श आचार संहिता के बारे में कई सवाल पूछे। फेसबुक लाइव के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई भी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा फेसबुक पर सीधे जुडक़र सवाल-जवाब को लोगों ने सराहा। लोगों ने उनसे आगे भी इस तरह का नियमित रूप से इंटरएक्टिव कार्यक्रम करने का आग्रह किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने फेसबुक लाइव में मतदाताओं को बताया कि लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। मतदान के दिन निर्भीक होकर, किसी प्रलोभन या दबाव में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साहू ने सी-विजिल और सी-टॉप्स सहित निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले विभिन्न एप्स के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ ही उनकी तस्वीरें भी होंगी।
फेसबुक लाइव के दौरान लोगों ने कानून-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतदाता सूची संशोधन एवं नया नाम जुड़वाने, मतदाता परिचय पत्र और मतदान दल के लिए व्यवस्था के बारे में सवाल पूछे। वहीं दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था, डाक मतपत्र की व्यवस्था तथा आचार संहिता के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण से जुड़े सवाल भी पूछे गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों के सवालों के जवाब में कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, छाया, प्रसाधन और हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर भी मुहैया कराया जाएगा।
साहू ने कहा कि लोग आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष या 1950 पर निरूशुल्क फोन कर दर्ज करा सकते हैं। मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी सी-टॉप्स एप के द्वारा ईवीएम या वाहन में खराबी, पुलिस या चिकित्सा सुविधा की जरूरत के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभिनव पहल कर रही है। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के कार्यों और गतिविधियों से अवगत कराने उन्हें यहां का अध्ययन भ्रमण कराया जा रहा है।  

आईटीआई राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
Posted Date : 16-Mar-2019 12:12:06 pm

आईटीआई राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

राजनांदगांव 16 मार्च (आरएनएस)।  जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 15 मार्च को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में प्रात: 11 बजे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

विक्षिप्त पिता ने डांटा, युवती ने खाई नींद की गोली
Posted Date : 15-Mar-2019 12:41:14 pm

विक्षिप्त पिता ने डांटा, युवती ने खाई नींद की गोली

रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जेवरी डीह निवासी 20 वर्षीय युवती ने अपने पिता फटकार से क्षुब्ध होकर नींद की गोली अधिक मात्रा में खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे परिजनों ने बड़े भंडार अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने पीडि़ता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लता महंत पिता चौतराम महंत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जेवरीडीह के पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह अक्सर पीडि़ता की मां और घर के अन्य लोगों से गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे उसके पिता ने खाना बनाने में देर होने के कारण पीडि़ता और उसकी मां के साथ गाली गलौज व मारपीट किया। जिस बात से परेशान होकर पीडि़ता ने अपने पिता की ही नींद की गोली अत्यधिक मात्रा में सेवन करके आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे जिला अस्पचताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
Posted Date : 15-Mar-2019 12:40:16 pm

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक के पीछे एक बार फिर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा दिया है। वही तडक़े सुबह ट्रेेन से कटकर दो भागों में विभक्त लाश मिलने की खबर क्षेत्र में खलबली मचा दी जिसे लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। सुबह लोग दैनिक दिनचर्या के अनुसार डिग्री कालेज सामने बने स्टेट बैंक के पीछे बोईरदादर जाने वाले शार्टकट रास्ते का इस्तेमाल सामान्य गतिविधियों के साथ कर रहे थे। इस बीच उक्त स्थल से रोड से 20 मीटर की दूरी पर दो भागों में विभक्त लाश को आवागमन करने वाले लोगों ने देखा। ट्रैक पर क्षत-विक्षत लाश मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। मामले की भनक पुलिस को लगने के बाद पुलिस घटनास्थल पर आ गई जहां शव की शिनाख्त के लिए लोग मौके पर मौजूद व अन्य लोगों से पूछताछ करने लगी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास होने का कयास लगा रही है। मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई। चक्रधर नगर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत सबको अस्पताल में रखवाया है।

 

चेंबर का होली मिलन समारोह 20 मार्च बुधवार को
Posted Date : 15-Mar-2019 12:39:34 pm

चेंबर का होली मिलन समारोह 20 मार्च बुधवार को

  रायगढ़। महका महका सा फागुन है चहकी चहकी सी हर धुन है, कहीं काफिया कहीं ठुमरियां कहीं प्रीत की डोली आई, मस्ती की हमजोली आई रंग जमाती होली आई, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ इकाई के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के सभी उद्योगपतियों, व्यापारी बंधुओं, पत्रकार बंधुओं, गणमान्य नागरिकों शासकीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समस्त राजनैतिक दलों के सदस्यों लिए होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है द्ब इस संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल महामंत्री हीरा मोटवानी प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल युवा चेंबर अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय अग्रोहा भवन रायगढ़ में 20 मार्च दिन बुधवार सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें तिलक होली खेली जाएगी चेंबर सदैव से ही इस बात का संदेश देता आया है की होली के इस रंगारंग पर्व पर केवल सूखी होली ही खेलनी चाहिए और ऐसे रंग गुलाल का उपयोग नहीं करना चाहिए जिसमें हानिकारक केमिकल मिले हो जो त्वचा, आंखों और बालों को नुकसान पहुंचाते हो अत: चेंबर द्वारा अपने सम्मानित सदस्यों के लिए अबीर गुलाल के टीके के साथ सूखी होली खेली जाती है। इस कार्यक्रम के साथ हाई टी का आयोजन भी किया गया है। स्वल्पाहार के इस कार्यक्रम में चेंबर ने समस्त उद्योगपतियों व्यापारी बंधुओं चेंबर के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों पत्रकार बंधुओं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनप्रतिनिधियों, समस्त राजनैतिक दलों, शासकीय अधिकारियों एवं समाजसेवी संस्थाओं को सादर आमंत्रित किया है कि वे निर्धारित समय के अंदर अंदर होली मिलन के लिए अग्रोहा भवन पंहुच कर  इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाएं।

 

सर्पदंश से महिला गंभीर
Posted Date : 15-Mar-2019 12:39:11 pm

सर्पदंश से महिला गंभीर

रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उच्च भिट्टी निवासी 45 वर्षीय महिला को मजदूरी करते समय रेल लाइन के बगल जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
    मिली जानकारी के अनुसार बसंती राठिया पति लक्ष्मण राठिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम उच्चभिट्टी बुधवार को दोपहर के समय रेल लाइन में बिछने वाली गिट्टी उठाने का काम कर रही थी। इस दौरान गिट्टी में छिपकर बैठे जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया। बाद में चीख-पुकार सुनकर उसके साथ काम करने वाले लोगों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां पीडि़ता की हालत चिंताजनक बनी हुई है।