छत्तीसगढ़

228 किलो गांजा के साथ दो पिकअप वाहन जब्त
Posted Date : 16-Mar-2019 12:22:23 pm

228 किलो गांजा के साथ दो पिकअप वाहन जब्त

जशपुर,16 मार्च । बीती रात रात जिले की कुनकुरी पुलिस ने गाँजे की बड़ी खेप को बरामद किया है। पिकप में 228 किलोग्राम गाँजे के साथ परिवहन करते दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बरामद गाँजे की कीमत करीब पैंतीस लाख आँकी गई है। कुनकुरी पुलिस ने बताया मुखबिर की सूचना पर सफ ल कार्यवाही हुई, पिकप में अलग से चैंबर बना कर गाँजे को उड़ीसा से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पिकप को जप्त करते हुए पिकप में मौजुद सुनील कुमार और रोहित सिंह को 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर लिया है।

सभी लोगों की पसंद से तय होगें कांग्रेस प्रत्याशी : शैलेष नितिन त्रिवेदी
Posted Date : 16-Mar-2019 12:20:50 pm

सभी लोगों की पसंद से तय होगें कांग्रेस प्रत्याशी : शैलेष नितिन त्रिवेदी

0-सरकारी दुकानों से शराब बिक्री शुरू करने वाले आरोप न लगाएं
रायपुर, 16 मार्च । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की सारी तैयारियां अब अंतिम चरणों में है। प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी, प्रत्याशी चयन को पार्टी में आपसी राय-शुमारी हो चुकी है। 
यह कहना है कि कांग्रेस मीडिया विभागाध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का। श्री त्रिवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरणों में है। कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य के 62 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का संकल्प शिविर संपन्न हो चुका है। कांग्रेस के सभी मोर्चा-संगठनों और प्रकोष्ठों को कार्ययोजना बनाकर दी जा चुकी है। कांग्रेस के सभी विभाग और मोर्चा-प्रकोष्ठ पूरी निष्ठा के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर ब्लॉक-जिला कांग्रेस कमेटी की राय, विधायकों की राय ली जा चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी राय-शुमारी हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी पूरी सुनियोजित तरीके से चुनाव जीतने की ओर आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है। शराबबंदी को लेकर लगातार कांग्रेस पर आरोप लगने के सवाल पर श्री त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनताा पार्टी के राज में शराब की बिक्री 10 गुना अधिक बढ़ गई। राज्य की भाजपा सरकार ने सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री शुरू करवा दी और अब उल्टे कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। यह तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली बात है। कांग्रेस ने तो उल्टा इसका विरोध किया था। कांग्रेस पार्टी शराबबंदी की नीति लागू करने के लिए संकल्पित है, भाजपा के आरोपों में कोई सत्यता ही नहीं है। 

अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार ,2 अद्धि व 75 पाव अंग्रेजी शराब जप्त
Posted Date : 16-Mar-2019 12:20:13 pm

अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार ,2 अद्धि व 75 पाव अंग्रेजी शराब जप्त

रायपुर, 16 मार्च । अवैध रुप से शराब के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 अद्धि व 75 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर थाना क्षेत्र में रिंग रोड 2 कबीरनगर रायपुर निवासी ममता पुरैना 34 वर्ष पिता स्व.खोमन पुरैना को पुलिस ने 12 पाव अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंतगर्त फोकटपारा तेलीबांधा निवासी संतोष साहू 45 वर्ष पिता सुकालूराम साहू को कटोरातालाब मिनी मरीन ड्राईव के पास 30 पाव अंग्रेजी शराब पाये जाने पर गिरफ्तार किया है। व सेजबहार मुजगहन रायपुर निवासी सुखराम 22 वर्ष पिता प्रहलाद प्रधान को सेजबहार धुसेरा मोड पास मुजगहन थाना पुलिस ने जांच के दौरान 2 अद्धि व 10 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किया है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के दौरान रजबंधा मैदान मौदहापारा रायपुर निवासी मोहम्मद असफाक 18 वर्ष पिता मोहम्मद फारुक को कालीबाड़ी चौक के पास 23 पाव अंग्रेजी शराब पाये जाने पर शराब जप्त कर युवक को गिरफ्तार किया है। सभी आरोििपयों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34-1 तहत कार्रवाई की है। 

मड़ई मेलों में हो रही बंदरों की बिक्री
Posted Date : 16-Mar-2019 12:19:33 pm

मड़ई मेलों में हो रही बंदरों की बिक्री

जगदलपुर, 16 मार्च  ।  बस्तर के मेला- मंडई में मनोरंजन और खाने-पीने और दैनिक जरूरत की चीजों के साथ ही बंदरों की भी बिक्री हो रही है। आमतौर पर बाजार में बंदरों की खरीद-बिक्री होते देखा नहीं गया है। लेकिन हाल ही में चित्रकोट में हुए मंडई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण बंदर लेकर पहुंचे थे, जिन्हें कुछ शहरी लोगों ने खरीदा भी है। 
बस्तर के जंगलों में अलग-अलग प्रजाति के बंदर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। चित्रकोट मंडई में पहुंचे शहर के एक युवक ने बताया कि 1450 रुपए में एक बंदर खरीदा है। पालना चाहता है। मंडई में ग्रामीण कई बंदर लेकर पहुंचे थे, जिसकी कीमत डेढ़-दो से लेकर तीन हजार तक थी। मुख्य वन संरक्षक बीपी नोन्हारे ने बताया कि बस्तर में बंदरों की संख्या के बारे में सही आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। क्योंकि बंदरों की गणना नहीं होती है। यह काफी उत्पाती जीव है इसलिए इसे पाला भी नहीं जाता। पूर्व में मदारी अपनी जीविका के लिए बंदर पालन करते थे, लेकिन यह प्रथा भी अब खत्म हो गई है। बंदरों को खरीदने बेचने का मामला अब तक सामने नहीं आया है। फिर भी वन विभाग के मैदानी अमले को इस पर नजर रखने को कहा गया है। यदि ऐसी जानकारी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन बंदरों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 

 चुनाव पर्व में सहभागिता निभाने 3 से 10 किमाी पैदल चलना होगा मतदाताओं को
Posted Date : 16-Mar-2019 12:15:42 pm

चुनाव पर्व में सहभागिता निभाने 3 से 10 किमाी पैदल चलना होगा मतदाताओं को

जगदलपुर, 16 मार्च ।  बस्तर संसदीय चुनाव क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां के मतदाताओं को चुनाव पर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए वोट डालने कई किमी तक का सफर करना पड़ेगा और प्रजातांत्रिक व्यवस्थाओं में अपना विश्वास दिखाना होगा। 
जिले के नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा चुनाव क्षेत्र में ऐसे कई मतदान केंद्र हैं जहां के मतदाताओं को 3 से लेकर 10 किमी तक का सफर पैदल तय करना होगा। इसी प्रकार कुडूमखोदरा और कलेपाल की मतदाता लगभग 8 किमी पैदल चलकर तहकवाड़ा में स्थापित किये गये मतदान केंद्र में वोट डालना होगा। उल्लेखनीय है कि चुनाव अधिकारी ने इस विधानसभा क्षेत्र के शांतिपूर्ण चुनाव हेतु लगभग 10 मतदान केंद्रों का स्थान बदलने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है। इनमें से 09 चित्रकोट के और 01 मतदान केंद्र नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आते हैं। ये सभी क्षेत्र बस्तर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत समाहित हैं। इस परिवर्तन से ग्रामीण मतदाताओं को कई किमी की दूरी पैदल चल कर ही वोट डालने के लिए जाना पड़ेगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह परिवर्तन करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया  है, लेकिन इसमें परेशानी यह आ रही है कि नारायणपुर विधानसभा का जो क्षेत्र बस्तर संसदीय क्षेत्र में आता है, उसके कई गांवों के लिए मतदान केंद्र ग्राम गोडिय़ापाल में स्थापित करने का प्रस्ताव है। जिसमें ग्राम चेराकुर शामिल हैं तथा चित्रकोट विधानसभा के बोदली और हर्राकोडेर सहित कई गांवों के लिए कलेपाल के ग्राम बिसपुर में मतदान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है। यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है, तो ग्रामीणों को थोड़ा पैदल अवश्य ही चलना होगा, लेकिन मतदान शांतिपूर्वक हो सकता है।

आचार संहिता में पुन: लटका रेलवे स्टेशन का उन्नयन
Posted Date : 16-Mar-2019 12:15:02 pm

आचार संहिता में पुन: लटका रेलवे स्टेशन का उन्नयन

जगदलपुर, 16 मार्च ।  विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव सामने है और आचार संहिता लग जाने के कारण जगदलपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण व उन्नयन फिर से लटक गया है। जबकि दूसरी ओर एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। स्टेशन को आधुनिकीकरण करने के योजना पूर्व में ही बनाई जा चुकी है। उस समय विधानसभा चुनाव का समय था। इसलिए कार्य नहीं हो पाया अब लोकसभा चुनाव के कारण पुन: आचार संहिता लगी है और कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि आधुनिकीकरण के अंतर्गत जहां प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई जानी है, वहीं यात्रियों के लिए बने वेटिंग रूम का उन्नयन भी शामिल है। इसके साथ ही फ्री वाई-फाई जोन बनाने की तैयारी भी की जा रही है।  आचार संहिता से जहां एक ओर स्टेशन का आवश्यक कार्य बाधित है वहीं यात्रियों को भी परेशानी प्रतिदिन उठानी पड़ रही है। वर्तमान में जगदलपुर से कुल 6 यात्री ट्रेनें संचालित हैं, जिसमें 5 एक्सप्रेस समलेश्वरी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, किरंदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस और 1 पैसेंजर किरंदुल-विशाखापटनम शामिल है।  इस संबंध में वॉल्टेयर रेलमंडल के प्रवक्ता जयराम बिरलंगी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद आचार संहिता खत्म हो जाएगी, जिसके बाद यहां काम शुरू किया जाएगा।