छत्तीसगढ़

शांति और सद्भाव से मनाए होली का पर्व
Posted Date : 16-Mar-2019 12:50:03 pm

शांति और सद्भाव से मनाए होली का पर्व

अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ ने कोसीर में ली शांति समिति की बैठक
रायगढ़/ थाना कोसीर परिसर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ श्री अनिल तिवारी द्वारा आने वाले होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए थानाक्षेत्र के ग्रामों के पंच, सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई । बैठक में एस.डी.ओ.पी. सारंगढ़ श्री अनिल तिवारी, थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक कर्नल सिंह बल, विधायक पति श्री गनपत जांगडे तथा आसपास गांवों के पंच, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । बैठक में श्री अनिल तिवारी ने कहा कि होली साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाई चारे का त्यौहार है। इसे मिलजुल कर प्रेम पूर्वक से मनाएं। क्षेत्र में होली पर्व के नाम पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी ।
मतदान जागरूकता के लिए पालीटेक्निक कालेज में हस्ताक्षर रैली आयोजित
Posted Date : 16-Mar-2019 12:45:49 pm

मतदान जागरूकता के लिए पालीटेक्निक कालेज में हस्ताक्षर रैली आयोजित

रायगढ़/ किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ में इंटरपाली काम्पीटशन आयोजित किए गए। जिसमें स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली एवं हस्ताक्षर रैली करके लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।   
 

पीठासीन अधिकारी, मतदान एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
Posted Date : 16-Mar-2019 12:44:57 pm

पीठासीन अधिकारी, मतदान एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की उपस्थिति में आज लोकसभा निर्वाचन में ड्यूटी लगाए जाने वाले पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर अधिकारियों हेतु निर्वाचन प्रशिक्षण आज आरंभ हुआ। यह प्रशिक्षण जिले के सभी 5 विधानसभाओं में संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सभी अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी भी उपस्थित थी। 
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी ने बताया कि इस निर्वाचन में सभी मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति, आगमन एवं प्रस्थान समयों में सी-टाप्स एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा है। इस हेतु सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान दल के सभी सदस्यों को इंटरनेट युक्त एन्ड्राईड मोबाइल प्रशिक्षण में अनिवार्यत: लेकर आना होगा। इस एप्लीकेशन का उपयोग पीठासीन अधिकारी सामग्री वितरण दिवस एवं मतदान दिवस पर विभिन्न रिपोर्ट जमा करने हेतु भी कर सकेंगे। रायगढ़, लैलूंगा, सारंगढ़, खरसिया तथा धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर 15 से 20 मार्च तक प्रतिदिवस दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मास्टर टे्रनर्स प्रशिक्षण दे रहे है। 

सैनिकों का प्रतीक चिन्ह, मेडल, यूनिफार्म का उपयोग निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबंधित-कलेक्टर
Posted Date : 16-Mar-2019 12:43:38 pm

सैनिकों का प्रतीक चिन्ह, मेडल, यूनिफार्म का उपयोग निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबंधित-कलेक्टर

फ्लेक्सी, बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट के नीचे प्रिन्ट लाईन जरूरी
निर्वाचन के नियमों का पालन नहीं करने पर प्रिटिंग संचालकों के विरूद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही
    
रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टे्रट सभाकक्ष में प्रिटिंग प्रेस संचालकों की बैठक लेकर निर्वाचन के प्रचार-प्रसार के लिए प्रकाशित किए जाने वाले बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट, फ्लेक्सी के नीचे प्रिटिंग प्रेस का नाम एवं प्रिंट लाईन लिखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रिटिंग संचालक निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के नियमों का पालन नहीं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी( साथ ही प्रिटिंग संचालक के लायसेंस की निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। 
कलेक्टर ने प्रिटिंग प्रेस संचालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय सेना के चाहे व थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना के जवानों के यूनिफार्म, लोगो, प्रतीक चिन्ह, मेडल का प्रकाशन किसी भी बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट एवं फ्लेक्सी में नहीं करेंगे। राजनीतिक प्रत्याशी भी निर्वाचन के प्रचार-प्रसार के लिए सैनिकों के लोगो या उनसे संबंधित किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि सभी को आदर्श आचार संहिता का गंभीरता से पालन करना होगा। कलेक्टर ने अवगत कराया कि प्रिटिंग प्रेस संचालकों की निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की सामग्री, लेख, मुद्रण की प्रति, उसकी लागत की जानकारी सेम्पल के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करनी होगी। जिसमें मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम छपाई की संख्या, मुद्रण की तिथि का स्पष्ट उल्लेख किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्याशी अथवा अपमानजनक कारक किसी भी लेख का प्रकाशन नहीं करना है। 
जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल ने संचालकों को बताया कि किसी भी जाति, धर्म, समुदाय से संबंधित कोई भी चीज बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट, फ्लेक्सी में मुद्रण एवं प्रकाशन नहीं करना है, इसका विशेष ध्यान रखेंगे संचालक। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.ए.कुरू वंशी, श्री सत्येन्द्र मेहर, प्रिटिंग प्रेस के संचालकगण उपस्थित थे।  
 

बाबा धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री सत्यनारायण बाबा से लिया आशीर्वाद
Posted Date : 16-Mar-2019 12:40:54 pm

बाबा धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री सत्यनारायण बाबा से लिया आशीर्वाद

रायगढ़।  मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के दौरे पहुंचे। जहां उन्होंने बीति रात 12 बजे के बाद कोसमनारा स्थित श्री सत्यनारायण बाबाधाम पहुंच कर दर्शन कर आशीर्वाद लिया और उन्होंने विधि विधान से पूजा करते हुए प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। यहां श्री सत्यनारायण बाबा जी ने उन्हे आशीर्वाद भी दिया। उनके साथ खरसिया विधायक व मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े भी  पहुंचे थे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंत ठेठवार, अशरफ खान , राजू मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, राकेश पाण्डेय, नगेन्द्र नेगी, शाखा यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां मौजूद थे।

दो नाबालिग बच्चों को बंधक बनाकर घर में व्यापारी करवा रहे थे काम, प्रशासन ने छुड़ाया
Posted Date : 16-Mar-2019 12:26:45 pm

दो नाबालिग बच्चों को बंधक बनाकर घर में व्यापारी करवा रहे थे काम, प्रशासन ने छुड़ाया

भिलाई, 16 मार्च ।  चाइल्ड लाइन, बचपन बचाओ आंदोलन, महिला एवं बाल विकास और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो बच्चों को रेस्क्यू किया है। इन दोनों बच्चों को भिलाई नेहरू नगर के दो व्यापारियों के घर से छुड़ाया गया है। दोनों बच्चों से मनमाने काम लेते थे। साथ ही इन्हें बंधक बनाकर रखे हुए थे। शहर के दो व्यापारी के घर के साथ ही कारखाने में भी दो साल से काम ले रहे थे। इन बच्चों के माता-पिता बेगुसराय में ही रहते हैं। शुक्रवार को चाइल्ड लाइन, बचपन बचाओ आंदोलन, महिला एवं बाल विकास और पुलिस की संयुक्त टीम ने इन बच्चों का रेस्क्यू किया। जानकारी के मुताबिक, चाइल्ड लाइन की हेल्पलाइन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि बिहार के बेगुसराय से भिलाई लाकर दो बालकों को नेहरू नगर में रहने वाले संजीव शर्मा और संतोष शर्मा ने बंधक बनाकर रखा है। बताया जाता है कि संजीव और संतोष दोनों का ही अलग-अलग लोहे का कारखाना है। दोनों के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम 1986 की धारा 3 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है। लोहा व्यापारी संजीव शर्मा और संतोष शर्मा करीब दो साल पहले बिहार के बेगुसराय से बच्चों को भिलाई लेकर आए थे। वह उनके माता-पिता से भिलाई में उन्हें शिक्षा दिलाने की बात कहकर लाए थे। भिलाई लाकर उन्होंने बच्चों को घर के अलावा कारखाने में भी काम कराना शुरू कर दिया। इसके बदले में वह बच्चों को दो वक्त का खाना और दो हजार रुपए महीना देते थे। शुक्रवार को बच्चों को संजीव शर्मा और संतोष शर्मा के चंगुल से मुक्त कराने के बाद चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी लाया गया। यहां बच्चों की काउंसिलिंग की गई। दोनों बच्चों ने बताया कि उनसे सुबह से रात तक काम लिया जाता था। सुबह उठकर घर में झाड़ू-पोछा करने के बाद उन्हें कारखाने भेज दिया जाता था। यहां उनसे दिनभर काम लिया जाता था। गलती हो जाने पर पिटाई भी की जाती थी।