छत्तीसगढ़

कांग्रेस में टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर : मुख्यमंत्री
Posted Date : 17-Mar-2019 12:31:58 pm

कांग्रेस में टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर : मुख्यमंत्री

रायपुर, 17 मार्च । लोकसभा चुनाव की तैयारियों में आगे चल रहे कांग्रेस द्वारा 11 में से 5 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावी तैयारियों के मामले में कांग्रेस, भाजपा से आगे चल रही है। टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर किया गया है, सभी जीतने वाले उम्मीदवार हैं। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कहा कि कांग्रेस ने जिन पांच सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, वो सभी जीतने वाले प्रत्याशी हैं। जिन लोगों को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है, वो सभी जनता से सीधे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि खेलसाय सिंह सांसद रह चुके हैं, क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। कांकेर प्रत्याशी बीरेश ठाकुर काफी समय से सक्रिय हैं और ग्रामीण स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर उनकी पकड़ मजबूत है। टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर किया गया है। चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम श्री बघेल ने कहा कि चुनावी तैयारियों में कांग्रेस, भाजपा से आगे चल रही है। चुनावी तैयारी हो अथवा प्रत्याशी चयन की बात हो, कांग्रेस, भाजपा से आगे ही है। 

यह चौकीदार को महंगा पड़ गया देश को : भूपेश बघेेल
Posted Date : 17-Mar-2019 12:29:43 pm

यह चौकीदार को महंगा पड़ गया देश को : भूपेश बघेेल

0-सीएम ने ट्वीट कर पीएम पर साधा निशाना 
रायपुर, 17 मार्च । यह चौकीदार को देश को बहुत महंगा पड़ गया। लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के बाद से ही कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर से पीएम पर ट्वीट कर कहा कि यह चौकीदार तो देश को महंगा पड़ गया। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है-भाई साहब! यह चौकीदार बड़ा हाईफाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाडिय़ों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू-बादाम खाता है और सिर्फ बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है। यव में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है। बहुत महंगा पड़ गया देश को। 

कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़़ के 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए तय
Posted Date : 17-Mar-2019 12:24:15 pm

कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़़ के 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए तय

रायपुर, 17 मार्च । कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शनिवार को छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी सीटों पर प्रत्याशियों के सिंगल नाम तय कर दिए हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पहले चरण के एक सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कभी भी कर सकती है। इसके बाद बाकी उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. बस्तर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसलिए बस्तर के सीट का ऐलान आज देर रात हो सकता है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई। 

भूपेश बघेल सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन का आरोप झूठे बेबुनियाद निराधार-कांग्रेस
Posted Date : 17-Mar-2019 12:23:26 pm

भूपेश बघेल सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन का आरोप झूठे बेबुनियाद निराधार-कांग्रेस

० भाजपा और भाजपा के सहयोगी दल विधानसभा चुनाव की हार की बौखलाहट में कांग्रेस सरकार पर लगा रहे है गलत, झूठे आरोप
० हार की बौखलाहट में भाजपा और भाजपा के सहयोगी भुला बैठे सारे सिद्धांत और शुचिता

रायपुर, 17 मार्च ।  कोल ब्लाक आबंटन पर विपक्षी दलों के मनगढ़त आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा और भाजपा के सहयोगी दल विधानसभा चुनाव की हार की बौखलाहट में कांग्रेस सरकार पर गलत, झूठे आरोप लगा रहे है। हार की बौखलाहट में भाजपा और भाजपा के सहयोगी सारे सिद्धांत और शुचिता भुला बैठे है। भूपेश बघेल सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन का आरोप झूठे, बेबुनियाद और निराधार है। 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि उक्त किसी भी कोल ब्लाक आवंटन में राज्य की कांग्रेस सरकार का कोई प्रस्ताव अथवा अनुशंसा नहीं है। सभी आवंटन कांग्रेस सरकार के पूर्व की सरकार यानी रमन सिंह सरकार के समय का है। यह कहना सही नहीं है कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आने के बाद राज्य में कोई भी कोयला ब्लॉक को नीलामी अथवा किसी भी माध्यम से आवंटन करने का कोई निर्णय लिया गया है।  
कोल ब्लाक का आवंटन भारत सरकार कोयला मंत्रालय का अधिकार क्षेत्र है, जिसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है।

होली में मुखौटा रहेगा प्रतिबंधित, लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
Posted Date : 17-Mar-2019 12:22:26 pm

होली में मुखौटा रहेगा प्रतिबंधित, लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

0-पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक संपन्न
रायपुर, 167 मार्च । होली में हर बार की तरह इस बार भी मुखौटे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसे पहनकर होली खेलते या घुमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। इसी जानकारी आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की शांति समिति की बैठक में दी गई। 
 अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी आशुतोष पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल ठाकुर की उपस्थिति यहां पुलिस कंट्रोल रूम सिविल लाईन में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने होली और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई निर्देश दिए है। वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू है। इसका भी पालन अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया। आग्नेय अस्त्र-शस्त्र का उपयोग एवं प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित है। चूंकि परीक्षाओं का समय है इसे ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमी स्वर में रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। होली में मुखौटे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 
अवैध चंदा वसूलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: होली के दौरान अवैध रूप से चंदा वसूलने वालों के खिलाफ  सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश बैठक में दिए गए है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को फिक्स प्वाइंट बढ़ाने, बाईक पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। नगर निगम को सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई करने एवं 20 से 22 मार्च तक पानी की विशेष व्यवस्था करने, होलिका दहन उपरांत रेत डलवाने को कहा है। होलिका दहन सडक़ किनारे किया जाये, पूर्व से लगे हुये सभी तोरनों को हटाया जाये। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा होली पर्व के दिन नलों में जल प्रदाय करने की समय-सीमा को बढ़ाया जावे एवं विभिन्न स्थानों में टेंकर के माध्यम से जल आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत प्रवाह की व्यवस्था विद्युत विभाग को करने के निर्देश दिये। 

होली में मुखौटा रहेगा प्रतिबंध, लगाने वालों पर होगी कार्रवाई के लिए इमेज परिणाम

निर्वाचन के दौरान वित्तीय अनियमितता रोकने आयकर विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित
Posted Date : 17-Mar-2019 12:20:58 pm

निर्वाचन के दौरान वित्तीय अनियमितता रोकने आयकर विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित

0 आम नागरिक 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष में कर सकते हैं शिकायत
रायपुर, 17 मार्च । लोकसभा निर्वाचन – 2019 के दौरान वित्तीय अनियमितता रोकने के लिए आयकर विभाग ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। रायपुर स्थित आयकर भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष सातों दिन 24 घंटे संचालित है। आम नागरिक निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं. इसके लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर 1800-233-7010 जारी भी किया है. इस आशय की जानकारी आयकर विभाग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दी है।