छत्तीसगढ़

सडक़ किनारे सोये बीमार व्यक्ति को मिला डायल 112 सेवा की त्वरित सहायता
Posted Date : 17-Mar-2019 12:54:53 pm

सडक़ किनारे सोये बीमार व्यक्ति को मिला डायल 112 सेवा की त्वरित सहायता

रायगढ़। सडक़ किनारे सोये बीमार व्यक्ति को मिला डायल 112 सेवा की त्वरित सहायता। घटना आज सुबह की है। जब डायल 112 को सूचना मिला कि उडि़सा रोड, कबीर चैक में राधिका रेसीडेंसी के पास सडक़ किनारे एक व्यक्ति बीमारी से कराहते लेटा हुआ है, देखने से काफी कमजोर लग रहा है। सूचना मिलते ही ईआरव्ही कोतवाली रायनो-2 को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, मौके पर पहुँची ईआरव्ही टीम ने कमजोर बीमार व्यक्ति से पूछताछ किया जो अपना नाम बाबू एवं पता जामगांव बता रहा था। जिसे ईआरव्ही टीम द्वारा पहले खाना खिलाकर कुछ समय अपने साथ रखे थे बाद उनके स्वास्थ्य में थोडा सुधार आने पर पीडि़त व्यक्ति ने कहा कि मुझे रेलवे स्टेशन छोड़ दो मैं अपना घर जामगांव चला जाऊंगा जिसे सुरक्षित रेलवे स्टेशन छोड़ा गया। इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत, ईआरव्ही टीम के आरक्षक 382 डहरू रात उँराव एवं कॉल डिस्पेचर आरक्षक (दूसं)़ 91 प्रषांत सिंह ने सराहनीय कार्य किया।

 

पटवारी परीक्षा संपन्न
Posted Date : 17-Mar-2019 12:53:58 pm

पटवारी परीक्षा संपन्न

रायगढ़। जिले में पटवारी के 20 पदों के लिए जिले में 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएं। व्यापमं द्वारा आयोजित प्रदेश में 250 पदों के लिए ली गई इस परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या अधिक हो जाने के कारण 60 केन्द्र बनाने पड़े थे। शहर से 18 किमी दूर तक बने इन परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को गोपनीय सामग्री के लिए सुबह 6 बजे कलेक्टोरेट बुलाया गया था।
पटवारी परीक्षा के लिए रविवार को जिले में 19 हजार 74 उम्मीदवार शामिल हुए। व्यापमं द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए रायगढ़ जिले में पटवारी के कुल 20 पद ही हैं।

 

धर्मजयगढ़ में मधुमखियों का आतंक
Posted Date : 17-Mar-2019 12:52:10 pm

धर्मजयगढ़ में मधुमखियों का आतंक

रायगढ़। धर्मजयगढ़ के रायगढ़ रोड़ में शुक्रवार की दोपहर को अचानक मधुमखियों के हमले से अफरा तफरी मच गई हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस थाना परिषर में स्थित पीपल के पेड़ में मधुमखियों ने कई छाते बना रखे हैं जिसके कारण राहगिरिओं को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि धुंए के कारण उग्र हुए मधुमखियों ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया हमले में घायल मेडरमार गांव का युवक नंदकुमार  को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  बयासी पंचायत के सरपंच धरमसाय ने बताया कि घर का सामान लेने आये युवक नंदकुमार पर मधुमखियों ने हमला कर दिया जिसके बाद 112 कि मदद से युवक को सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ में पहुचाया गया जहां युवक का इलाज जारी है।

कोयले से लदा ट्रक पकड़ा गया
Posted Date : 17-Mar-2019 12:50:22 pm

कोयले से लदा ट्रक पकड़ा गया

रायगढ़। रायगढ़ जिले के कोल ब्लाक क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। दूसरी ओर पुलिस भी कही न कही शिकंजा कसने की हर तमाम कवायद कर रही है इसी क्रम में धरमजयगढ़ में फिर एक करवाई हुई। धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अर्जुन कुर्रे की कार्रवाई से, कोल तस्करों के हाथ पांव फूलने लगे है। क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी के मद्देनजर धरमजयगढ़ पुलिस के कान खड़े हो गए है। चार दिन के भीतर दो कोयला लोड हाइवा थाने पहुंच गया। मुखबिर की सूचना पर कोयला लोड दो हाइवा ट्रक पुलिस के हाथ लग गए। 

 

एक लाख 75 हजार उपभोक्त ाओं पर 35 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया
Posted Date : 17-Mar-2019 12:49:32 pm

एक लाख 75 हजार उपभोक्त ाओं पर 35 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया

बिजली कंपनी के कर्जदारों को नहीं मिलेगा में बिल में छूट का लाभ
रायगढ़। राज्य शासन ने चुनावी घोषणाओं पर अमल प्रारंभ कर दिया है। एक अप्रैल से आधा बिजली बिल योजना का लाभ उपभोक्तओं को दिया जाना है, लेकिन जिले के एक लाख 75 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसका मुख्य कारण लम्बे अर्से से बिल बकाया होना है।
जिले में घरेलू बिजली और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले दो लाख 40 हजार उपभोक्ताओं में से एक लाख 75 हजार उपभोक्ता बिजली विभाग के कर्जदार हैं। इनसे विभाग को 35 करोड़ रुपये की वसूली करनी है। परंतु शासन की नई नीति के तहत 400 यूनिट तक मिलने वाली बिजली बिल की छूट लाभ से वंचित हो रहे हैं। योजना का लाभ देने बिजली कंपनी ने पुराना बकाया एक साथ भुगतान करने पर उपभोक्ता को शासन की योजना के तहत लाभ देने की बात कह रहे है। वही बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस छुट्टी व लाभ हानि का आडिट अपने स्तर पर आंकलन कर रहे है।
नई गाइड लाइन पर 400 यूनिट तक छूट
पूरे प्रदेश भर में नए शासन की योजना के तहत डीएलएफ और बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने पर 1781 रुपये की जगह मात्र 933 का भुगतान देने की योजना चल रही है जिसमें उपभोक्ता को 848 रुपये की छूट मिलेगी। नए गाइड लाइन के अनुसार उपभोक्ताओं को मिलने वाली इस छूट की राशि को राज्य शासन बिजली विभाग को भुगतान करेगा।
घरों में बिल का वितरण नही लोगों के संसय
बिजली बिल आधा होने की खुशी में कई बकायादारों ने बिल की आदायगी कर रहे है वही विभागीय उदासीनता व लापरवाही के कारण फरवरी माह का बिजली बिल जोन टू इलाके के उपभोक्ताओं को नहीं मिला है।

 

डंपर और बोलेरो में भिड़ंत, 1 महिला की मौत, 9 घायल
Posted Date : 17-Mar-2019 12:48:36 pm

डंपर और बोलेरो में भिड़ंत, 1 महिला की मौत, 9 घायल

रायगढ़। सारंगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी के पास आज सुबह करीबन 11.30 बजे डंपर और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में 9 लोगों के घायल हो गये हैं वहीं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम कोसीर, भद्रा व सिंघनपुर में रहने वाली महिलाए बोलेरो में सवार हो कर अपने काम से सारंगढ़ की ओर रायगढ़ की ओर आ रहे थे तभी बंजारी गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। घटना के बाद यहां सैकड़ों की संख्या में लोग इक_ा हो गए और सारंगढ़ पुलिस को घटना की सूचना देते हुए घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सभी महिलाएं मितानिन है।