छत्तीसगढ़

पिकनिक मनाने गए बच्चो पर मधुमक्खियों ने किया हमला
Posted Date : 18-Mar-2019 12:59:08 pm

पिकनिक मनाने गए बच्चो पर मधुमक्खियों ने किया हमला

मौके पर पुलिस की टीम पहुचकर बच्चों को सुरक्षित निकाला
 रायगढ़ (आरएनएस)। पिकनिक मनाने पहुंचे स्कूलों के नौनिहालों के साथ गंभीर घटना घट जाती यदि मौक़े पर पुलिस ना होती। दरअसल स्कूल का स्टाफ  56 बच्चों के साथ रामझरना पहुँचा था। जहाँ धुंए की वजह से मधुमक्खियों के झूंड ने हमला कर दिया। बुरी तरह हड़बड़ाए बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती थी लेकिन तभी भूपदेवपुर पुलिस वहाँ देवदूत की तरह अवतरित हुई और मच्छरदानियों के भीतर बच्चों को टोलियों में वहाँ से हटाया गया। वहीं स्कूल टीचर डंक से बचने के लिए झरने के पानी में कूदे। वहां भी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।
मामला भेंगारी मिडिल स्कूल के बच्चों का है जो कि अपने शिक्षिकों के साथ पिकनिक मनाने पहुँचे थे। खाना बनाने के दौरान धुंए ने मधुमक्खियों को विचलित कर दिया और वे आक्रामक होकर हमला करने लगीं, शिक्षकों ने आनन फ़ानन में बच्चों को किनारे करने की कोशिश की, संयोग से भूपदेवपुर थाना प्रभारी चमन सिंह स्टाफ़ के साथ वहाँ पहुँचे और बच्चों को बचाने के लिए थाने से मच्छरदानीयां मँगाई गई और उसके कव्हर के साथ नौनिहालों को वहां से बमुश्किल निकाला जा सका। 

होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिये पुलिस कंट्रोल रूम में हुई शांति समिति की बैठक
Posted Date : 18-Mar-2019 12:58:51 pm

होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिये पुलिस कंट्रोल रूम में हुई शांति समिति की बैठक

हुड़दंग करने वाले हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्यवाही 
रायगढ़। होली के त्यौहार के मद्देनजर आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए एएसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि होली हम सबका त्यौहार है। होलिका दहन ने दूसरे दिन रंग-गुलाल के साथ पूरे 48 घंटे होली का त्यौहार मनाया जाता है। 
होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने के मकसद से पुलिस की ओर से सभी मोहल्लों में पेट्रोलिंग की जायेगी चूंकि चुनाव आचार संहिता भी लगा हुआ है इसलिए इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि रात 10.30 बजे के बाद डीजे आदि ध्वनिविस्तारकों का उपयोग न किया जाये। इसके साथ ही होलिका दहन के दिन फ्लैग -मार्च करेगी। उन्होंने बताया कि होली के दरम्यिान बाईकर्स और शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की चौकस निगाह रहेंगी। होलिका दहन स्थलों पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल की तैनाती रहेगा।

 

चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
Posted Date : 18-Mar-2019 12:58:26 pm

चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

रायगढ़। भजनडिपा मोहल्ले में सारे राह लोहे से बना हथियार लहराने वाले युवक को जूटमिल चौकी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी जूटमिल में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक झामलाल मार्को को मुखबिर ने शाम को सूचना दी कि एक व्यक्ति मिटठुमुड़ा भजनडीपा जुटमिल के पास चाकु लहरा रहा है, और लोगों को भयभीत कर रहा है। इस पर सउनि झामलाल हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां रवि चौहान पिता स्व प्रितीपाल चौहान उम्र 30 वर्ष कायाघाट मुक्तिधाम चौकी जुटमिल रायगढ़ को अवैध रूप से कत्तानुमा चाकू को लहराते हुए पकड़े। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जूटमिल मे धारा 25 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

 

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, 4 नक्सल सहयोगी विस्फोटकों समेत गिरफ्तार
Posted Date : 18-Mar-2019 12:48:11 pm

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, 4 नक्सल सहयोगी विस्फोटकों समेत गिरफ्तार

0 आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में डेटोनेटर एवं कार्डेक्स वायर बरामद 
जगदलपुर, 18 मार्च । बस्तर पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार नक्सली सहयोगी एवं विस्फोटक आपूर्तिकर्ताओं को भारी मात्रा में विस्फोटकों समेत गिरफ्तार किया है, जो लोकसभाा चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, किंतु बस्तर पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं एसपी डी श्रवण ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा ऐहतियात बरतते हुए नगरनार थाना क्षेत्र के बकावंड चौकी में एमसीपी लगाई गई थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 10 एफ 8126 में चेकिंग के वक्त बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी। पीकप के आगे बोलेरो गाड़ी को मुख्य आरोपी जगदलपुर निवासी सुबल कुमार चौधरी उर्फ सुबी बाबू चल रहा था, ताकि किसी प्रकार विस्फोटक सामग्री पुलिस के हाथ ना लगे। इसके पास प्रेस रिपोर्टर का एक फर्जी आईडी भी मिला है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के अलावा उड़ीसा के नवरंगपुर के नवीन जानी, जगदलपुर निवासी मनोज तिवारी और एक नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया है। 
इनके पास से 10 बंडल कोडेक्स वायर (37000 मीटर), 30 बंडल सेफ्टी फ्यूज वायर (17250), 5909 नग डेटोनेटर बरामद किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त विस्फोटक पदार्थ उड़ीसा के भवानीपटना से नक्सलियों को सप्लाई किए जाने हेतु लाया जा रहा था। पूर्व में भी इनके द्वारा नक्सलियों और कुछ क्रेशर संचालकों को विस्फोटक पदार्थ सप्लाई किया गया था। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 3-4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम अधिनियम व 38, 39 विधि विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

केदार बस्तर से मोहन मंडावी कांकेर से भाजपा के होंगे प्रत्याशी
Posted Date : 18-Mar-2019 12:47:46 pm

केदार बस्तर से मोहन मंडावी कांकेर से भाजपा के होंगे प्रत्याशी

० बस्तर कांग्रेस से दीपक, कांकेर से वीरेश ठाकुर आजमायेंगे भाग्य 
० 20 वर्षो से बस्तर और कांकेर संसदीय सीट पर काबिज भाजपा सत्ता परिवर्तन के बाद क्या बचा पाएगी दोनों सीटें

जगदलपुर, 18 मार्च । 17 वीं लोकसभा के चुनाव के प्रथम चरण में अजजा वर्ग के लिए सुरक्षित बस्तर संसदीय क्षेत्र के  निर्वाचन के लिए अधिसूचना 18 मार्च को जारी होने के साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बस्तर के दोनों ही संसदीय सीट के लिए तेज हो गयी है। भाजपा सहित अन्य दल प्रत्याशी चयन में जुट गए हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के मध्य होने की उम्मीद है। बस्तर कभी कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती थी, किंतु पिछले 20 वर्षों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार है। प्रत्याशी चयन के मामले में कांग्रेसी बस्तर की दोनों संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करके भाजपा से बढ़त बना ली है। 
लोकसभा उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस ने उन नेताओं के परिवार वालों से किनारा कर लिया है, जो पिछले तीन चुनाव से कांग्रेस को जीत नहीं दिला पा रहे थे। कांग्रेस ने बस्तर से कर्मा और लखमा परिवार से अलग हटकर युवा नेता दीपक बैज को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांकेर में अरविंद नेताम और फूलोदेवी नेताम के परिवार कन्नी काटकर बिरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है। 
इधर दूसरी ओर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं कर पाई है। भाजपा सूत्रों की माने तो बस्तर से पूर्व मंत्री केदार कश्यप का नाम लगभग तय हो गया है। वहीं कांकेर संसदीय सीट के लिए मोहन मंडावी का नाम तय होने की जानकारी है। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर के निधन के बाद घोषणा को टाल दिया गया है। जल्द ही औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। 
बस्तर संसदीय सीट से केदार कश्यप को उम्मीदवार बनाए जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बस्तर की दोनों ही सीट कांग्रेस-भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई का केंद्र बिंदु साबित होने जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के बाद हुए तीन लोक सभा चुनाव में भाजपा बस्तर लोकसभा की दोनों सीटें जीती है। इससे पहले 1999 के चुनाव में भी भाजपा ने ही परचम लहराया था। 1996 के चुनाव में बस्तर सीट पर कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा निर्दलीय के रूप में जीते थे, लेकिन कांग्रेस तब भी यहां से हारी थी। वर्तमान परिस्थिति में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भारी बहुमत  की  कांग्रेस की सरकार  छत्तीसगढ़ में  है। इस बदली हुई  परिस्थितियों के साथ कांग्रेस बस्तर की दोनों ही लोकसभा सीट जीतकर अपनी पुराने अजेय गढ़ को पुन: स्थापित करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा बस्तर की दोनों लोकसभा सीटों को विगत 20 वर्षों की भांति अपने कब्जे को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
बस्तर लोकसभा सीट में लंबे समय बाद कर्मा और लखमा परिवार से अलग हटकर टिकट दिया गया है। कांग्रेस बस्तर में युवा नेतृत्व खड़ा कर लोहड़ीगुड़ा में किसानों की जमीन वापसी के मुद्दे को भुनाना चाहती है। कांग्रेस की रणनिति को देखते हुए भाजपा ने अपने सबसे लोकप्रिय चेहरे को बस्तर की प्रतिष्ठापूर्ण सीट को जीतने के लिए भाजपा के सबसे दिग्गज नेता केदार कश्यप को उम्मीदवार बना कर मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रही है। कांकेर संसदीय सीट से मोहन मंडावी को उम्मीदवार बना कर एक बड़ा दांव खेला है। मोहन मंडावी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शाखा कांकेर के पूर्व उपाध्यक्ष व समाजसेवी होने के साथ ही लोक सेवा आयोग के सदस्य भी हैं। वर्तमान में तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रांताध्यक्ष भी हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश ठाकुर भानुप्रतापपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं। 

पुलिस की चेकिंग से डरकर भाग रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, इलाके में तनाव
Posted Date : 18-Mar-2019 12:47:13 pm

पुलिस की चेकिंग से डरकर भाग रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, इलाके में तनाव

जशपुर , 18 मार्च । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही तनावपूर्ण माहौल बन गया है।
एक युवक की सडक़ हादसे में मौत के बाद स्थिति तनावपुर्ण हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की चेकिंग के डर से बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में भगने लगे. इसी दौरान में हादसे का शिकार हो गए. हादसे के दौरान दोनों युवकों की हालत गंभीर थी, जिसमें से एक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीते रविवार की शाम पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुरना नगर के दो युवक एक बाइक में सवार होकर आ रहे थे. चेकिंग के डर से युवक भागने लगे. इससे पुलिस ने उन्हें संदिग्ध समझकर पीछा किया. इसपर युवक और तेज भागने लगे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वे हादसे का शिकार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए झारखंड के रांची ले जाया गया, लेकिन एक युवक आनंद राम की देर रात मौत हो गई।