छत्तीसगढ़

 होली के चलते बाइकर्स सडक़ों पर कर रहे उत्पात, पुलिस का नहीं है नियंत्रण
Posted Date : 19-Mar-2019 12:06:05 pm

होली के चलते बाइकर्स सडक़ों पर कर रहे उत्पात, पुलिस का नहीं है नियंत्रण

0 होली की खुमारी में नशे में हुआ इजाफा  
भिलाई, 19 मार्च । होली में मात्र अब दो दिन बचे है। देर रात तक युवाओं की टोली द्वारा भिलाई-पावर हाउस, टंकी मरौदा, स्टेशन मरौदा, रिसाली एवं नेवई थाना क्षेत्रों में बाइकर्स एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा होली के बहाने हुड़दंग किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि उक्त क्षेत्रों में पूर्व वर्षों में भी रहवासियों के अनुसार शराब के नशे में जमकर मारपीट होने की घटनाएं घटी है। वहीं कुछ लोग अपनी आपसी रंजिश निकालने के लिए होली का इंतजार वर्ष भर करते है। बाइकर्स द्वारा देर रात तेज रफ्तार बाइक चलाने से आवाजाही करने वालों में भय का माहौल बन गया है। उक्त क्षेत्र के रहवासियों ने होली शांति पूर्वक मनाये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग से अशांति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने प्रतिनिधि को बताया कि देर रात पुलिस गश्त नहीं होने से अपराधी मौके का लाभ उठाकर रहवासियों को परेशान करते है। घर के सामने होली का नगाड़ा देर रात तक बजाकर लोगों की शांति भंग करते है। आपत्ति करने पर लोगों को गाली-गलौच, मारपीट और दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ता है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में इस समय आचार संहिता लगी हुई है। बावजूद इसके पुलिस की गश्ती में कमजोरी होना दुर्ग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। 

 12 और बोर कराकर शहर में पानी की किल्लत की जाएगी दूर
Posted Date : 19-Mar-2019 12:04:26 pm

12 और बोर कराकर शहर में पानी की किल्लत की जाएगी दूर

जगदलपुर, 19 मार्च । प्रतिवर्ष ग्रीष्म काल में शहर में पानी की कमी होती है। इसे देखते हुए नगर निगम अभी से अपनी तैयारी कर रहा है और शहर के 12 स्थानों पर बोर कराकर शहर वासियों को पीने का पानी प्रदान करने की योजना पर अमल कर रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए लोकमान्य तिलक वार्ड, जवाहर नगर वार्ड और परपा नाका के पास निगम ने बोर करवा कर पानी उपलब्ध कराया है। इसी प्रकार शहर के  अन्य स्थानों पर बोर कराने की प्रक्रिया चल रही है।
इस संबंध में उल्लेखनीय है कि बीते कई वर्षों से शहर में बढ़ते विकास व साथ बढ़ती गर्मी के कारण ग्रीष्मकाल में पीने के पानी की सर्वाधिक कमी होती है। कमी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर ऐसे क्षेत्रों में सबसे पहले वहीं बोर कराया जा रहा है। 
इस संबंध में निगम के उप अभियंता तेजराम देवांगन ने बताया कि तीन जगहों पर बोर का काम हो गया है। बाकी जगहों पर जल्द बोर करवाकर पानी की सप्लाई चालू की जाएगी। यह भी कहा गया कि अमृत योजना को चालू होने में कम से कम एक साल लगेगा। इससे पहले लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े इसलिए यह योजना बनाई गई है।  
निगम के 48 में से 12 वार्डों में रहने वाले लोगों को जल संकट का सामना सालों से करना पड़ रहा है। पिछले गर्मी में पानी कम होने के कारण लोगों को पाइप लाइन काटकर नाली के नीचे से पानी लेना पड़ा था। रवींद्र नाथ, मदर टेरेसा, महारानी, मदनमोहन मालवीय वार्ड के लोगों को भी गर्मी में सर्वाधिक परेशानी पानी न होने से होती है। 

महिलाएं बाईक रैली निकालकर मतदान का देंगी संदेश 20 को
Posted Date : 19-Mar-2019 12:03:43 pm

महिलाएं बाईक रैली निकालकर मतदान का देंगी संदेश 20 को

० स्वीप फाग व कुपोषण होलिका दहन कार्यक्रम 26 को मरीन ड्राईव में
० आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बाधेंगी रक्षा सूत्र और पीला चावल भेंट कर वोट देने के लिए करेंगी आमंत्रित 

रायपुर, 19 मार्च । लोकसभा निर्वाचन में रायपुर जिले में शतप्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए मोर रायपुर - वोट रायपुर अभियान के तहत आगामी 20 मार्च को सुबह 8 बजे 400 महिलाएं बाईक रैली निकालकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगी। रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह रैली को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए अनुपम गार्डन में समाप्त होगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में आगामी दिनों में महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों द्वारा आयोजित की जाने वाली मतदाता जागरूकता गतिविधियों की रूपरेखा तय की गयी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजरों को अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया।
डॉ. सिंह ने बताया कि आगामी 26 मार्च को तेलीबांधा मरीन ड्राईव में महिलाओं द्वारा स्वीप फाग और कुपोषण होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें किशोरी बालिकाओं की सायकल रैली, महिला समूहों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता एवं सुपोषण की शपथ के साथ ही होलिका दहन व सुपोषण मशाल रैली व दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं द्वारा इस अवसर पर स्वीप फाग गायन और स्वीप रंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और समूह की महिलाओं द्वारा गांवों में घर-घर जाकर वोट रक्षा सूत्र बांधा जाएगा तथा लोगों को पीला चावल भेंटकर मतदान दिवस को वोट देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में शाम को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, बालक-बालिका सम्प्रेक्षण गृहों में चित्रकला प्रतियोगिता, स्वीप सलाद व मिठास प्रतियोगिता, स्वीप मेहंदी प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर महिलाओं को सुरक्षित वोट डलवाने हेतु वोट संगवारी के रूप में कार्य करेंगी। यदि किसी महिला के पास मोबाइल या गोद में बच्चा होगा तो उसे अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि महिलाओं को वोट डालने में कोई परेशानी न हो। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पाण्डेय सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजर उपस्थित थे।

 व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में रायपुर जोन व महिला वर्ग में सनराइजर्स ने खिताब जीता
Posted Date : 19-Mar-2019 12:02:51 pm

व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में रायपुर जोन व महिला वर्ग में सनराइजर्स ने खिताब जीता

रायपुर, 19 मार्च । दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रथम अन्तर क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच रायपुर जोन और राजनांदगांव जोन के मध्य खेला गया, रायपुर जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 130 रन बनाए, रायपुर जोन की तरफ से किशोर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों में 57 रन, हरिचंद 15, युधिस्ठिर 25 रनों का योगदान दिया,जवाब में राजनांदगांव जोन की टीम ने शानदार शुरुआत की लेकिन 10 ओवर में 126 रन ही बना सकी, राजनांदगांव जोन की ओर से धनेस्वर ने ताबड़तोड़ 15 गेंदों में 43 रन बनाए । फाइनल मैच में मैंन ऑफ़ दी मैच किशोर को चुना गया, पुरे प्रतियोगिता में धानेश्वर को प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट चुना गया और इंद्रा प्रसाद को बेस्ट फील्डर से सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में महिला व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का फाइनल मैच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ महिला पिंक पैंथर्स व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए जिसमे रामेश्वरी ने शानदार 40 रन बनाए , सनराइज़र्स के तरफ से बबरेठ ने 3 विकेट , संगीता ने 2 विकेट लिए,जवाब में छत्तीसगढ़ महिला सनराइजर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाकर लक्ष प्राप्त कर लिए, जिसमे श्रियारानी ने 56 रानो का योगदन दिया, पिंक पैंथर्स की तरफ से रमेशवरी ध्रुव ने 2 विकेट लिए,। इस प्रतियोगिता में श्रीयरानी को बेस्ट प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट चुना गया। रामेश्वरी ध्रुव को बेस्ट फील्डर का आवार्ड मिला।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह  में दिव्यांगों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण जैन प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस स्पोट्र्स सेल ष्द्द, रेखा त्रिवेदी अध्यक्ष, भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट संघ,डॉ. एस. एस. राव. अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय रायपुर), विशिष्ठ अतिथि के रूप में शशांक चंद्राकर रणजी, क्रिकेट प्लेयर छ. ग., ओम नेताम अध्यक्ष एवं कोच, पैरा व्हीलचेयर क्रिकेट फेडरेशन छ.ग. ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया।

साय का रथ रोकने कांग्रेस ने बदली चाल, लोकसभा के लिए लालजीत को कमान
Posted Date : 18-Mar-2019 1:01:03 pm

साय का रथ रोकने कांग्रेस ने बदली चाल, लोकसभा के लिए लालजीत को कमान

रायगढ़। लोकसभा में बीते 20 साल से काबिज सांसद विष्णुदेव साय को रोकने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बदल ली है। पार्टी ने पैनल में आए नामों से विपरीत जाकर और रायगढ़ सारंगढ़ राजघराने को दिरकिनार कर विधायक लालजीत को मैदान में उतार दिया है। धरमजयगढ़ में कंवर समाज की बहुलता तथा विधानसभा में लालजीत व कांग्रेस को मिले समर्थन के कारण पार्टी को ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा है।
विधानसभा में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेस लोकसभा के लिए भी कोई कमी नहीं छोडऩा चाह रही है। यही कारण है कि टिकट वितरण में भी बीजेपी से पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर पार्टी ने मनोवैज्ञाानिक रूप से बढ़त ले ली है। कांग्रेस ने लोकसभा में जीत के लिए इस बार धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया को उतारकर कंवर कार्ड खेला है। दरअसल रायगढ़ लोकसभा सीट कंवर आदिवासी बाहुल्य वाली एसटी सीट है। जहां कंवर मतदाताओं की संख्या करीब 20 से 22 प्रतिशत है। धरमजयगढ़ लैलूंगा वाले आदिवासी ब्लाक में गोड़ की जगह कंवर समाज के लोग अधिक हैं। धरमजयगढ़ विधानसभा की ही बात करें तो यहां करीब 75 फीसदी मतदाता कंवर समाज के हैं और इनका सामाजिक केंद्र बिंदु भी धरमजयगढ़ ही है। 
  वहीं विधानसभा चुनाव में बीते दो बार से पार्टी को जीत दिलाने वाले लालजीत राठिया ने इस बार पार्टी को 41 हजार की बढ़त दिलाई थी। ऐसे में विष्णुदेव साय का विजयी रथ रोकने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली है और पैनल में चल रहे नामों एवं रायगढ़ तथा सारंगढ़ राजघराने से किसी उम्मीदवार को टिकट देने की जगह लालजीत पर दांव खेला है। सांसद साय अब तक लोकसभा चुनाव में धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा विस सीट से अच्छी बढ़त लेते रहे हैं लेकिन अब लालजीत के आने से उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी।
रेस से बाहर हुए दिग्गज कांग्रेसी
कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन कर रायगढ़ एवं जशपुर से टिकट के संभावित दिग्गजों के नाम पैनल में लिए थे। इसमें पूर्व आईएएस सरजियस मिंज का नाम सबसे अहम था। इसके अलावा रायगढ़ एवं सारंगढ़ राजघराने से भी नाम प्रस्तावित किए गए थे। 
         इसमें मेनका सिंह, आरती सिंह एवं उर्वशी देवी का भी नाम चल रहा था लेकिन पार्टी ने सबको रेस से बाहर कर कंवर समाज बाहुल्य एवं धरमजयगढ़ में कांग्रेसी लहर को देखकर लालजीत को टिकट दी है।

होली के लिए सज गए बाजार, आने वाले दो दिन जमकर होगी खरीददारी
Posted Date : 18-Mar-2019 1:00:06 pm

होली के लिए सज गए बाजार, आने वाले दो दिन जमकर होगी खरीददारी

रायगढ़। होली पर्व को लेकर शहर में दुकानदारों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। शहर में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। होली पर्व पर दुकानदारों ने इस बार नए-नए विशेष आइटम रखी है जो बच्चों को काफी पसंद आएगी। होली पर्व को कुछ दिन ही शेष है ऐसे में शहर में दुकानदारों ने शहर के चौक-चौराहों पर स्टाल लगानी भी शुरू कर दी है। बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के सामने पिचकारी के साथ अन्य आइटमों को भी सजाना शुरू कर दिया है ताकि ग्राहक भिन्न प्रकार की पिचकारी को देखकर आकर्षित हो। वहीं इस बार भी स्टालों पर लाल, नीला, पीला, गुलाबी, बैंगनी, संतरी, सफेद व अन्य कई रंग भी बिक रहे हैं। वहीं टैंक, छोटा भीम, शाका-लाका- बुम-बुम, डोरिमोन, गाड़ी व अन्य कई प्रकार की पिचकारी भी शामिल है। 
  वहीं युवकों को सेंट गुलाल काफी पसंद आ रहा है। गुलाल से महक आने के कारण युवक इस सेंट गुलाल की अधिक खरीद करते हुए नजर आ रहे हैं।