छत्तीसगढ़

टैक्सियों व ऑटो के बेतरतीब खड़े रहने से संजय बाजार में पार्किंग हुई ध्वस्त
Posted Date : 20-Mar-2019 12:40:27 pm

टैक्सियों व ऑटो के बेतरतीब खड़े रहने से संजय बाजार में पार्किंग हुई ध्वस्त

जगदलपुर, 20 मार्च । शहर के संजय बाजार में पार्किंग नितप्रति समस्या ग्रस्त हो रही है और इस समस्या को टैक्सियों व बेतरतीब खड़ी ऑटो वाहनों ने और अधिक समस्या ग्रस्त कर दिया है। इस समस्या का सबसे अधिक प्रभाव राजीव काम्प्लेक्स के दुकानदारों पर अधिक पड़ा है। इस स्थल पर जाने वाले मार्ग में काम्प्लेक्स के सामने ही प्रतिदिन कई टैक्सियां और कारें आराम फरमाती रहती हैं और कुछ दुकानदारों द्वारा अपना सामान मार्ग में फैला कर अपना व्यापार करते हैं।
उल्लेखनीय है कि संजय बाजार शहर के व्यस्त क्षेत्र में से एक है। यहां पर आने वाली ग्राहक व अन्य संबंधित लोगों के लिए पूर्व में विवेकानंद स्कूल मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया था अब विवेकानंद स्कूल मैदान के सामने बाउण्ड्रीवॉल खड़ी हो गई है। इसलिए यहां की पार्किंग सुविधा खत्म हो गई है। अब केशलूर, दरभा, करंजी, लोहण्डीगुड़ा, नानगूर की तरफ से आने वाली टैक्सियां और अन्य गाडिय़ां राजीव काम्प्लेक्स के सामने पार्किंग की जा रही हैं, वहीं चौक के कई व्यापारी अपना सामान सडक़ में फैलाकर व्यवसाय करते हैं इसलिए राजीव काम्प्लेक्स की तरफ लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। 
इस संबंध में संजय बाजार व्यापारी संघ और लघु व्यापारी कल्याण समिति ने जानकारी दी कि  इस समस्या के प्रति कई बार यातायात पुलिस और निगम प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है परन्तु कारवाई अभी तक नहीं हो पाई है।

 पूर्व निर्मित पुलिया को नया बताकर खनिज मद से निकाले 9.60 लाख
Posted Date : 20-Mar-2019 12:39:05 pm

पूर्व निर्मित पुलिया को नया बताकर खनिज मद से निकाले 9.60 लाख

० भंडारखोल के सरपंच-सचिव का कारनामा
कोरबा 20 मार्च ।  एक पंचायत के सरपंच-सचिव ने मिलकर पूर्व निर्मित पुलिया को नया निर्माण बताकर लाखों रुपए आहरण कर लिया। इसका खुलासा होने पर ग्रामीणों द्वारा सरपंच-सचिव की शिकायत कलेक्टर से की गई है।
बिना कार्य कराए लाखों रुपए आहरण कर लिए जाने का यह मामला पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भण्डारखोल का है। वर्ष 2017 में इस पंचायत के ग्राम जरमौहा से लाफा मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए खनिज न्यास मद से 12 लाख की स्वीकृति मिली थी। कार्यालय जनपद पंचायत से 10 अगस्त 2017 को कार्य आदेश जारी किया गया लेकिन यहाँ की निर्वाचित सरपंच श्रीमती प्रतिमा पैकरा एवं सचिव मोती लाल जगत ने मिलकर ऐसी तरकीब निकाली कि कार्य भी अधिकारियों के सामने दिखाया जा सके और स्वीकृत राशि भी जेब में आ जाए। उस नायाब तरकीब के तहत ग्राम जरमौहा से खैराबहार मार्ग पर वर्ष 2016-17 में निर्मित पुलिया को नया निर्माण बताकर 9 लाख 60 हजार रूपये आहरण कर लिया गया। सवाल यह है कि कार्य का मूल्यांकन करने वाले उप अभियंता, सीसी जारी करने वाले आरईएस व राशि आहरण की अनुमति प्रदान करने वाले जनपद कार्यालय के अधिकारियों ने क्या कार्य स्थल का मौका-मुआयना किया था या फिर मिलीभगत से इसे अंजाम दिया गया। मामले का खुलासा होने पर निर्माण कार्य से संबंधित दस्तावेज जनपद कार्यालय से हासिल कर फूलसिंह, बुधवार सिंह, सजन सिंह, इन्द्रपाल सिंह, बेद सिंह, रमेश सिंह, महासिंह, रविशंकर, गोपाल सिंह,चमार सिंह,श्रवण कुमार,बहारन सिंह सहित 3 दर्जन ग्रामीणों द्वारा शिकायत पाली जनपद में की गई। कोई कार्यवाही ना होता देख 18 मार्च को शिकायत कलेक्टर के समक्ष की गई है। देखना है कि मामले में जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है?

मतदाताओं को जागरूक करने रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता
Posted Date : 20-Mar-2019 12:38:01 pm

मतदाताओं को जागरूक करने रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता

कोरबा 20 मार्च । जिले में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोडऩे के लिए जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता मंगलवार को घंटाघर ओपन थियेटर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्द्रजीत ंिसंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। उपस्थितों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में जुडक़र लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आहवान किया। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया एवं हाथों में सजाई आकर्षक मेंहदी की सराहना कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने अपील की। सीईओ श्री चन्द्रवाल ने सभी महिला प्रतिभागियों से मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा। कलेक्टर ने उपस्थित नागरिकों को नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह, निगम आयुक्त एसके दुबे, उपायुक्त बीपी त्रिवेद्वी, मनोज अग्रवाल शहरी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, विकास सिंह परियोजना अधिकारी, डाईट शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्वीप टीम के सदस्यों सहित नगरजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर नए चेहरों का मिलेगा मौका  - अनिल जैन
Posted Date : 20-Mar-2019 12:37:29 pm

छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर नए चेहरों का मिलेगा मौका - अनिल जैन

रायपुर, 20 मार्च । लोकसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी।
उक्त बात भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कही है। 
अनिल जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा इस चुनाव में सभी 11 सांसदों को बदल देगी। सीईसी ने इसे मंजूरी दे दी है। जैन की बात से स्पष्ट है कि पूर्व सांसदों को इस बार पार्टी मौका देने के मूड में नहीं है। जानकारों का कहना है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता गंवाने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती।

प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए अब तक किसी ने नहीं भरा नामांकन पत्र
Posted Date : 20-Mar-2019 12:36:54 pm

प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए अब तक किसी ने नहीं भरा नामांकन पत्र

० पहले चरण में बस्तर तथा दूसरे चरण में महासमुंद, राजनांदगाँव तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्रों के लिए होगा मतदान
रायपुर, 20 मार्च । लोकसभा निर्वाचन के लिए अब तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुब्रत साहू ने बताया कि दूसरे चरण के लिए मंगलवार 19 मार्च 2019 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही तीन लोकसभा क्षेत्रों में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस चरण में प्रदेश के तीन कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्रों के लिए पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। वहीं पहले चरण मैं होने वाले बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के दूसरे दिन भी नामांकन पत्र नहीं भरे गए।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र शासकीय अवकाश को छोडक़र कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। पहले चरण के लिए 25 मार्च तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जाँच 26 मार्च को होगी, जबकि 28 मार्च तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन 26 मार्च तक जमा किये जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जाँच 27 मार्च को होगी वहीं 29 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
 साहू ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। तीनों चरणों को मिलाकर 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल एक करोड़ 91 लाख 6 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 94 लाख 77 हजार 113 पुरूष, 94 लाख 38 हजार 463 महिलाएँ तथा 709 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसमें पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कुल 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता हिस्सा लेंगे, दूसरे चरण में 3 लोकसभा क्षेत्रों के  48 लाख  95 हजार 719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं तीसरे चरण में 1 करोड़ 26 लाख 48 हजार 439 मतदाता शामिल होंगे। इन मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए कुल 23 हजार 727 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें पहले चरण में एक हजार 878, दूसरे चरण में छह हजार 484 तथा तीसरे चरण में 15 हजार 365 मतदान केन्द्र शामिल हैं।
लोकसभा निर्वाचन के तहत प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में छत्तीसगढ़ के शेष बचे सभी सात सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जाँजगीर, दुर्ग तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा।

भारत में निर्वाचन का सफल संचालन बेहतरीन प्रबंधन का परिणाम :  सुब्रत साहू
Posted Date : 20-Mar-2019 12:36:27 pm

भारत में निर्वाचन का सफल संचालन बेहतरीन प्रबंधन का परिणाम : सुब्रत साहू

० सी.ई.ओ. और मीडिया सेल को जानकर युवा हो रहे प्रभावित
० शत-प्रतिशत मतदान के लिए विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ

रायपुर, 20 मार्च । लोकतंत्र के महा-त्यौहार का हिस्सा बनने के लिए महाविद्यालयीन विद्यार्थी मुख्य निर्वचान पदाधिकारी कार्यालय में बड़ी संख्या में अध्ययन भ्रमण के लिए पहुँच रहे हैं। युवा मतदाता लोकसभा निर्वाचन के महा-त्यौहार में अपनी भूमिका को समझते हुए बहुत उत्साहित दिख रहे हैं।
अध्ययन भ्रमण में आए युवाओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुब्रत साहू ने कहा कि निर्वाचन का संचालन बेहतर समन्वय और प्रबंधन का सबसे सटीक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को इस महा-त्यौहार में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अपने साथ-साथ औरों को भी प्रेरित कर सकते हैं। सीईओ  साहू ने युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया और इसके संचालन में लगने वाली प्रणाली के बारे में सहजता और सरलता से सारगर्भित जानकारी दी। यह जानकर महाविद्यालय के युवा बेहद प्रभावित हुए।
अध्ययन भ्रमण के तीसरे दिन आज चार महाविद्यालय शासकीय राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय, सेन्ट पेलोटी महाविद्यालय, पंडित हरिशंकर शुक्ल महाविद्यालय तथा महंत लक्ष्मीनाराण महाविद्यालय के विद्यार्थी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुँचे।  साहू ने सभी युवाओं को निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करने की शपथ भी दिलायी।
युवाओं ने निर्वाचन संचालन प्रक्रिया को जानने में उत्साह दिखाया। अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम को युवाओं ने निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी को समझने का शानदार अवसर बताया। सारगर्भित प्रबोधन कार्यक्रम उपरांत युवाओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कराया गया। उन्हें मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों, कॉल सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल, सी-विजिल नियंत्रण कंक्ष समेत अन्य प्रमुख प्रकोष्ठों का अवलोकन किया। सी.ई.ओ. कार्यालय के अधिकारियों ने युवाओं को  इन कक्षों में संचालित कार्यो की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम), वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) के प्रादर्श की व्यावहारिक जानकारी दी गई। नये युवा मतदाताओं ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट का संचालन करके भी देखा।