छत्तीसगढ़

ग्राम जूनाडीह बांस बाडी में जुआ खेल रहे जुआडियान को लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा
Posted Date : 20-Mar-2019 12:54:24 pm

ग्राम जूनाडीह बांस बाडी में जुआ खेल रहे जुआडियान को लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा

04 जुआरियों से 6700 रूपये जप्त

रायगढ़/ थाना लैलूंगा में पदस्थ उप निरीक्षक जेम्स कुजूर द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 17/03/2019 के देर रात्रि हमराह स्टाफ के साथ ग्राम जूनाडीह बांस बाडी के पास बरगद पेड के नीचे खुले जगह में मोमबत्ती जलाकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडे । जुआ खेल रहे आरोपी (1) राजाराम राजपूत पिता रमेश राजपूत उम्र 18 साल ग्राम बाजारपारा लैलूंगा (2) शेरू खान पिता महबूब खान उम्र 21 साल बाजारपारा लैलूंगा (3) ललित महंत पिता भजनदास मंहत उम्र 32 साल हाईस्कूल पारा लैलूंगा (4) मनोज प्रधान पिता टिकेश्वर प्रधान उम्र 36 साल ब्लाक आफिस के पास लैलूंगा पकडे गये, जिनके पास से जुमला 6700 रूपये, 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । जुआरियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में अप.क्र. 48/19 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

मधुमक्खी हमले से स्कूली बच्चों को बचाने पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित
Posted Date : 20-Mar-2019 12:53:51 pm

मधुमक्खी हमले से स्कूली बच्चों को बचाने पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित

 रायगढ़। रामझरना भूपदेवपुर में पिकनिक मनाने आये भेंगारी स्कूली 56 बच्चों व स्टाफ को मधुमक्खियों का हमला हो गया था। 
   इस हमले में स्कूली बच्चों को मच्छरदानी की मदद से बचाने वाले थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक चमन सिन्हा व उनके स्टाफ को साहसिक एवं विवेकपूर्ण कार्य करने पर सम्मानित करने के लिये पुलिस कप्तान राजेश कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया है।
पुलिस कप्तान राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी चमन सिन्हा व उनके साथ बचाव कार्य में रहे 06 स्टाफ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किये और बधाई दिये । पुलिस कप्तान श्री अग्रवाल ने उन्हें बताया कि इस उत्कृष्ठ कार्य के लिये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जावेगा तथा उन्हें रक्षा पदक दिलाये जाने के लिये भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इस साहसिक सम्मान कार्यक्रम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक चमन सिन्हा व सम्मानित होने वाले थाना भूपदेवपुर के प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक विनित तिर्की, कृष्ण कुमार वारेन, विजय पटेल, घनश्याम सिदार, महिला आरक्षक गौरी सिदार एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे ।
रक्षा पदक के लिए भेजा जाएगा पदक
जिला पुलिस कप्तान ने बताए कि यह एक साहसिक कार्य है। पूर्व में भी कई बार अलग अलग क्षेत्र में इस तरह का कांड हो चुकी है। जिसमें कई बार जान तक लोगो को गवानी पड़ गई है। भुपदेवपुर टीआई व उनकी टीम की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला है। 

 

लोकसभा निर्वाचन एवं होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब के लिए आबकारी विभाग की कड़ी कार्यवाही
Posted Date : 20-Mar-2019 12:51:10 pm

लोकसभा निर्वाचन एवं होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब के लिए आबकारी विभाग की कड़ी कार्यवाही

रायगढ़, 20 मार्च 2019/ कलेक्टर श्री यशंवत कुमार के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक ने लोकसभा निर्वाचन 2019 एवं होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही करने एवं आपराधिक दर्ज प्रकरण हेतु स्टाफ को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री इंद्रबली सिंह मारकण्डे एवं श्री रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्टॉफ ने सघन गश्त कर कार्यवाही करते हुए रायगढ़ के विभिन्न जगहों में अवैध शराब बेचते पाए जाने पर उनके खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। इसी तरह सारंगढ़, खरसिया में भी लोगों को अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया है और उनके ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। 
    उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग रायगढ़ ने इस वर्ष 557 आपराधिक प्रकरण कायम किए है जिसमें 454 आरोपी गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए है। इन प्रकरणों में कुल 11114 लीटर देशी, विदेशी, महुआ शराब और बीयर जप्त किए गए है। आबकारी विभाग ने आम जनों को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब संबंधी सूचना के लिए आबकारी नियंत्रण कक्ष हण्डी चौक रायगढ़ के दूरभाष नंबर 07762-225204 और टोल फ्री नंबर 14405 पर दे सकते है। 
 

चेक पोस्ट पर बिना अनुमति लाए जा रहे प्रचार सामग्री, अवैध शराब परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश-कलेक्टर
Posted Date : 20-Mar-2019 12:50:55 pm

चेक पोस्ट पर बिना अनुमति लाए जा रहे प्रचार सामग्री, अवैध शराब परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश-कलेक्टर

राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें
स्कूली बच्चों को मधुमक्खियों के हमले से बचाने वाले थाना प्रभारी चमन सिन्हा को मिली शाबासी
जिला स्तरीय राजस्व विभाग एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

रायगढ़, 20 मार्च 2019/ लोकसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण संचालन के लिए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय राजस्व विभाग और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्ण और गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल एवं उडऩ दस्ता दल को सीमावर्ती राज्य ओडिसा के चेकपोस्ट के पास अवैध शराब परिवहन, निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए बिना अनुमति लाए जा रहे सामग्री एवं अन्य वस्तुओं को जब्त कर सख्त कार्यवाही करके रोक लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहनों का नियमित चेकिंग करें और वाहन चालकों से प्रचार-प्रसार सामग्री के संबंध में दस्तावेजों की पुष्टि जरूर करें, ताकि किसी प्रकार की शंका न रहे। 
    कलेक्टर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि चेकिंग के दौरान आम जनों एवं महिलाओं के साथ शालीनता से व्यवहार करें एवं उन्हें बताएं कि राज्य निर्वाचन के दिशा-निर्देश के तहत चेकिंग अभियान किया जा रहा है, चेकिंग में सहयोग प्रदान करने के लिए आमजनों से आग्रह करने के लिए कहा गया। बैठक में कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को मधुमक्खियों के हमले से बचाने वाले भूपदेवपुर के थाना प्रभारी श्री चमन सिन्हा और उनके साथियों को शाबासी देते हुए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एस.ए.कुरूवंशी, समस्त एसडीएम, राजस्व अधिकारी, पुलिस विभाग के एसडीओपी, थाना प्रभारी उपस्थित थे।
    पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं चलेगी इसका विशेष ध्यान रखें। 28 मार्च से राजनीतिक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस दौरान ड्यूटी में तैनात अधिकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित चार व्यक्तियों को ही निर्वाचन कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति देंगे, इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं चलेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि रैली, रोड शो की अनुमति के दौरान समय और रूट का विशेष ध्यान रखेंगे और अपने पास दो घंटे के  बीच के समय का अंतराल जरूर रखें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। 
    कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन दिव्यांगजनों को लाइन में खड़ा न रखें, उन्हें पहले मतदान करने का अवसर प्रदान करें। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने प्रचार-प्रसार के दौरान सैनिकों का प्रतीक चिन्ह, मैडल, यूनिफार्म या उनसे संबंधित किसी भी चीज का उपयोग किसी भी बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट एवं फ्लेक्सी में न होने पाए, इसका ध्यान रखें। राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर, एसएमएस, विडियो कालिंग, व्हाटसएप एवं घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार नहीं कर सकेंगे। उन्होंने तेज आवाज में डीजे लाऊड स्पीकर बजाने पर ध्वनि विस्तार अधिनियम के तहत भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर परिधि के दिशा-निर्देशों का भी पालन करने हेतु कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस बार राजनीतिक प्रत्याशी, कार्यकर्ता, स्टार प्रचारक के वाहनों के लिए अलग-अलग रंगों के पहचान पत्र जारी किए जायेंगे। साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, हाथी प्रभावित मतदान केन्द्रों की भी जानकारी ली। 
 

लोकतंत्र की अनोखी होली में बिखरे खुशी के रंग
Posted Date : 20-Mar-2019 12:49:43 pm

लोकतंत्र की अनोखी होली में बिखरे खुशी के रंग

खैरपुर के ग्रामवासियों ने मतदान करने का लिया संकल्प  
कलेक्टर ने ग्रामवासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई 

रायगढ़, 20 मार्च 2019/ ग्राम खैरपुर में अनोखी होली की बानगी देखने को मिली, जहां उत्साह एवं उल्लास से भरे ग्रामवासी लोकतंत्र की होली मनाने के लिए एकजुट हुए और मतदान करने का संकल्प लिया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ शामिल हुए। उन्होंने सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आरंभ में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने प्रलोभन रूपी होलिका का दहन किया। उत्साहपूर्ण माहौल में खुशियों के रंग बिखरे और ग्रामवासियों ने होली पर्व मनाकर एवं मतदान करने के निर्णय के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। सभी ने लोकसभा निर्वाचन में चला संगी वोट देहे बर कहकर एक-दूसरे को प्रेरित किया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने भी ग्रामवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद सीईओ रायगढ़ श्री आशीष देवांगन सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।    
 

 

निर्वाचन के दौरान सघन जांच अभियान जारी, लगभग 40 लाख की अवैध सामग्री जब्त
Posted Date : 20-Mar-2019 12:43:03 pm

निर्वाचन के दौरान सघन जांच अभियान जारी, लगभग 40 लाख की अवैध सामग्री जब्त

० साढ़े 22 लाख नकद, 14 सौ लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त
० प्रेशर कुकर, साड़ी, वाहन और सोने-चांदी के आभूषण भी शामिल

रायपुर, 19 मार्च । लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के सभी जिलों में शराब और अन्य मादक द्रव्यों के अवैध करोबार पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। नकदी,आभूषणों तथा अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण को भी कठोरता से प्रतिबंधित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उडऩ दस्तों द्वारा अब तक नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है, जिसकी कुल कीमत 39 लाख 93  हजार 106 रूपए है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। श्री साहू ने कहा है कि अभियान निरंतर चलता रहेगा और निष्पक्ष निर्वाचन के तहत निगरानी और जाँच अभियान जारी रहेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में जहां 22 लाख 52 हजार 200 रूपए नकद, शामिल है, वहीं इस दौरान 14 सौ 61 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 3 लाख 6 हजार 56 रूपए है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 14 लाख 34 हजार 850 रूपए है।