छत्तीसगढ़

राजधानी में होली के दूसरे दिन चाकू बाजी में आधा दर्जन लोग हुये घायल
Posted Date : 23-Mar-2019 1:06:52 pm

राजधानी में होली के दूसरे दिन चाकू बाजी में आधा दर्जन लोग हुये घायल

रायपुर । राजधानी में होली के दूसरे दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में  चाकू बाजी व मारपीट की घटनाएं में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने में नेहरु नगर रायपुर निवासी दाऊ  निषाद 24 वर्ष पिता पंचू निषाद 22 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करायी है कि नेहरुनगर ढ़ाल के पास सुशील पात्रे 19 वर्ष पिता खेलन ने बिना कारण कैची से जांघ पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अछोली उरला निवासी राकेश वर्मा 57 वर्ष पिता मुन्नालाल वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 मार्च को पूर्व विवाद की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुये उमेश मेहर, सुनील निषाद, बिस्सर एवं अन्य ने चाकू एवं हाथ -पांव से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया गया है। इसीतरह भीमनगर पुरानी बस्ती निवासी रवि नागरची 26 वर्ष पिता ओम प्रकाश नागरची ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 मार्च को भीमनगर निवासी भुरु ने देर रात तक क्यो घुमता है कहने पर प्रार्थी से विवाद कर गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर किसी नुकीली चीज से बाए गाल के पास वार कर घायल कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506बी, 323 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है। एवं मंदिर हसौद तेलीबांधा रायपुर निवासी सूर्यप्रताप कुशवाहा 21 वर्ष पिता देवी सिंह कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 मार्च को काशीरामनगर शीतला मंदिर के पास प्रार्थी अपने ससुराल गया हुआ था वहां मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद पर गाली-गलौच करते हुये किसी धारदार हथियार से आकाश नायडू व  मिथुन उडिया ने प्रार्थी के कमर पर वार कर घायल कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। खमतराई थाना गीतानगर भनपुरी रायपुर निवासी शंकर सिंह 46 वर्ष पिता स्व.रुपदेव सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 मार्च को गीतानगर भनपुरी में प्रमोद भारती व जीवन भारती एवं साथी ने बिना कारण गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर किसी नुकीली हथियार से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर खमतराई पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। व डीडीनगर थाना अवधियापारा आजाद चौक रायपुर निवासी अंसुल अवधिया 21वर्ष पिता कमल किशोर अवधिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 मार्च को रायपुर गणेश मंदिर के पास लक्की सरदार ने बिना कारण गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर किसी चीज से पेट में वार कर घायल कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

भीषण गर्मी एवं लू की बढ़ती प्रवृृत्ति को देखते हुए बचाव के लिए दिशा- निर्देश जारी
Posted Date : 23-Mar-2019 1:06:26 pm

भीषण गर्मी एवं लू की बढ़ती प्रवृृत्ति को देखते हुए बचाव के लिए दिशा- निर्देश जारी

रायपुर। जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापमान में औसत रूप से हुई वृद्वि के कारण पिछड़े कुछ वर्षो से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न हिस्सों में अप्रैल माह से ही भीषण गर्मी पडऩे एवं लू चलने इत्यादि की बढ़ती हुई प्रवृृत्ति देखी गई जो जून माह तक चलती है। इस वर्ष भी माह अप्रैल से तापमान बढऩे एवं भीषण गर्मी पडऩे की संभावना है। 
इसे दृष्टिगत रखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अपने पत्र क्रमांक 1-69/राहत/ दिनांक 31 जनवरी 2019 को सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर भीषण गर्मी उनके दौरान नागरिकों को लू से बचाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जिलों में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु ‘‘लू-कार्ययोजना‘‘ बनाने तथां पाम्पलेट तैयार कर ‘‘लू लगने से बचाव हेतु क्या करें, क्या ना करें ‘‘ का पोस्टर तैयार कर सभी ग्राम पंचायतों, विकासखण्डों, तहसीलों एवं जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को ‘‘लू‘ से बचाव‘‘ के संबंध में जानकारी देने तथा कलाजत्था के सहयोग से गीत, नुक्कड़ नाटक एवं प्रहसन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है। इसी तरह सभी जिला मुख्यालयों में कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए है। इसके लिए सभी जिला, तहसील एवं विकासखण्ड़ स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर उनके दूरभाष, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल की जानकारी भी रखी जाएगी।
 ‘‘लू‘‘ से जन-धन की हानि होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अन्तर्गत हितग्राहियों को अनुदान सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश है। यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि अत्यधिक प्रभावित स्थानों के लिए मोबाईल चिकित्सा दल की व्यवस्था करें। अत्यधिक गर्मी से पीडि़त बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने तथा अस्पतालों में आइशोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था करने कहा गया है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं जीवन रक्षक घोल (व्त्ै) की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर अस्थाई प्याऊ घरों की व्यवस्था करने के साथ ऐसे स्थानों पर लू से बचाव सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गर्मी के कारण आगजनी की घटनाएं भी हो सकती है। आगजनी की घटनाओं से निपटने एवं उनके रोकथाम के लिए भी निर्देश दिए गए है। इसी तरह मजदूरों के लिए पेयजल एवं अस्थायी आश्रय स्थल (ैीमसजमत) स्थापित करने एवं पशु-पक्षियों के लिए भी पानी उपलब्ध कराने हेतु समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है। 

 

112 की त्वरित सहायता से होली में लोगों को मदद् मिली
Posted Date : 23-Mar-2019 1:04:11 pm

112 की त्वरित सहायता से होली में लोगों को मदद् मिली

होली शांतिपूर्वक मनाये जाने में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही
रायपुर। गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष राजधानी सहित प्रदेश में लोगों ने शांतिपूर्वक होली त्यौहार के अवसर पर रंग गुलाल खेलकर आनंदपूर्वक रंग लगाकर होली का मजा लिया। पुलिस कंट्रोल रुम में कायम व्यवस्था 112 की त्वरित सहायता लोगों को होली के दिन भी मिली। रंग गुलाल के बीच किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किये थे। नवइजाद 112 की भूमिका ने होली पर्व पर अपराधों को रोकने में अहम योगदान दिया है। वरिष्ठ नागरिकजनों की समिति के पदाधिकारियों एसके भार्गव, एसडी शर्मा, जीएस राम मूर्ति, चेतन भारती, डॉ. जेआर सोनी, डॉ. एसके बैनर्जी, डॉ. अशोक शर्मा, पूर्व वनमंडलाधिकारी एसके सूद, पूर्व अधीक्षण अभियंता हरीष चंद्र शुक्ला, एसके साहू, जलाराम यादव एवं श्रीमती कविता साहू ने 112 की सहायता मिलने पर पुलिस महानिदेशक  डीएम अवस्थी, आईजी एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर को कोटि-कोटि बधाई देते हुए आने वाले त्यौहारों में भी इसी तरह शांति व्यवस्था कायम करने की उम्मीद जताई है। 
गौरतलब है कि पुलिस की सक्रियता के चलते ही इस वर्ष होली के अवसर पर मारपीट की घटनाएं बड़े पैमाने पर देखने सुनने में नहीं मिली। आम लोगों की राय है कि आम दिनों में भी पुलिस इसी तरह सक्रिय रहती है तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि अपराधी पुलिस गिरफ्त से बच सके। 

 

निरीह-निर्दोष ग्रामीणों को विस्फोट से उड़ाकर नक्सलियों ने मानवता को किया शर्मसार
Posted Date : 23-Mar-2019 1:03:54 pm

निरीह-निर्दोष ग्रामीणों को विस्फोट से उड़ाकर नक्सलियों ने मानवता को किया शर्मसार

बस्तर में नक्सली या तो पागल हो गए अथवा होशोहवास खो बैठे हैं
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सक्रिय नक्सली या तो बौखलाकर पागल हो गए हैं अथवा अपने होशोहवास खो बैठे हैं। पुलिस, उनके मुखबिरों, ग्रामीणों के खून से होली खेलते-खेलते अब निरीह, निहत्थे ग्रामीणों को विस्फोट से उड़ाकर नक्सली अपनी विकृत हो रही मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। नक्सलियों का यह घिनौना कृत्य घोर निंदनीय है।
विचारधारा से भटक गए नक्सली
नक्सलियों के वर्तमान ओछे कारनामें यह इंगित करते हैं कि, उनकी आदर्शवादिता, शोषण, अत्याचार के खिलाफ अलख जगाने की दुहाई निहायत ढोंग व मिथ्या प्रचार है। सरकार एवं पुलिस के खिलाफ जुल्म व अत्याचार के आरोप जड़ी हु़ई विज्ञप्तियां प्रसारित करने वाले स्वयं कितने आदर्शवादी हैं, यह कल रात नैमेड़ विस्फोट की घटना से स्वयं प्रमाणित हो जाता है। 9 ग्रामीणों के प्राण छीनने धमाका कर नक्सलियों ने जुल्म-अत्याचार की सारी मर्यादाएं फलांग कर मानवता को भी शर्मशार कर दिया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे अपने मूल उद्देश्य, सिद्धांत तथा विचारधारा से विचलित और विमुख हो गए हैं। जरायम पेशा मानसिकता के तत्वों ने अब नक्सलवाद की कमान थाम ली है। 
नक्सली यदि ऐसी ही घिनौनी कारगुजारियों को अंजाम देते रहेंगे तो जनता की रही-सही सहानुभूति से भी हाथ धो बैठेंगे। 
सोची समझी कार्रवाई
यह सर्वविदित है कि नक्सलियों का सूचना तंत्र बेहद मजबूत तथा तेज है माना जाता है, इसीलिए वे सरकार तथा पुलिस पर लगातार भारी पड़ रहे हैं। सुसंगठित सूचना तंत्र के बावजूद उन्होंने वाहन में सवार 9 ग्रामीणों को मौत की नींद सुलाने का प्रयास किया। जब उन्हेें मालूम था कि वाहन में ग्रामीण ही सवार हैं, तो फिर ऐसी नासमझी आखिर क्यों की गई। यानि यह समझा जाए कि सोची-समझी रणनीति के तहत ही ग्रामीणों की जान लेने की कोशिश की गईं। 
क्यों मौन हैं नक्सली नेता
शोषकों एवं वर्ग शत्रुओं का सफाया ही नक्सलवादी क्रांति की आत्मा का मु य लक्ष्य था, परंतु वर्तमान तथाकथित आंदोलन में सिर्फ और सिर्फ लूटपाट, हिंसा, आतंक, अत्याचार, अपहरण तथा खून खराबे का बोल-बाला दिखलाई दे रहा है। समकाल में उनका मकसद भले-बुरे कार्यों के निष्पादन के लिए रास्ता साफ करने की नीयत से दहशत फैलाना है। क्या निरीह ग्रामीणों की हत्या कर आतंक के नाम ऐसा बर्बर असहिष्णु तंत्र खड़ा करना ही नक्सलवादी आत्मा का लक्ष्य था ? ऐसे मामलों में नक्सलियों के दिग्गज नेताओं की चुप्पी यह दर्शाती है कि शायद उन्होंने बस्तर में ऐसे दुष्कृत्यों की स्वीकृति दे दी है। 6 दशक पूर्व जब नक्सलवाद के बस्तर में कदम पड़े थे, तब शायद बस्तरवासियों को इस बात की रंच मात्र की कल्पना नहीं थी कि, उनके द्वारा दिए गए मौन समर्थन का उन्हें इतना गंभीर व भयानक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
अपनी छोटी सी भूल की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
कौन से जन्म का बदला
पिछले कुछ माह से नक्सली आतंकी हरकतों से बस्तरवासी त्रस्त हो चुके हैं। समझ नहीं आता कि वे बस्तरवासियों से किस जन्म का बदला ले रहे हैं। पुलिस व उनके मुखबिरों के खून से होली खेलते-खेलते नक्सली अब आम जनों से भी दुश्मनों जैसा बर्ताव करने लगे हैं। जिस बस्तर ने उन्हें शरण दी और खाद पानी से सींचकर फलने-फूलने का बेहतर अवसर दिया, अब उन्हीं हिमायतियों से दुश्मनों जैसा आचरण करने पर उतारू हो गए हैं। 
किस जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं
गौरतलब है कि नक्सलियों की आतंकी कारगुजारियों से वैसे भी बस्तर में हाहाकार मचा हुआ है। कहीं संक्रामक बीमारियों से पीडि़त सैकड़ों ग्रामीण इलाज व दवाईयों के न पहुंच पाने से अकाल मौत का ग्रास बन रहे हैं तो रोजगार छीन जाने से तथा गांवों तक राशन न पहुंचने से भूख रूपी दैत्य उन्हें अपनी आगोश में समेटता जा रहा है। सैकड़ों लोगों को मौत की बांहों में भिजवाकर, हजारों हाथों को बेरोजगार कर तथा भूखों के मुंह से रोटी का निवाला छीनकर नक्सल सरकार से किस जनता की भलाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, यह प्रश्न अब विचारणीय बन गया है।  यह कहने में कोई संकोच नहीं होता कि क्रांतिकारी आंदोलन अब भटके तथा गुमराह लोगों की आतंकी कमाई का जरिया बन गया है।

 

स्कुटी में शराब परिवहन कर रहा युवक गिरफ्तार
Posted Date : 20-Mar-2019 12:56:05 pm

स्कुटी में शराब परिवहन कर रहा युवक गिरफ्तार

आरोपी के पास से 50 पास देशी प्लेन शराब जप्त
 
रायगढ़/चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा आज दिनांक दिनांक 18/03/2019 को मुखबिर सूचना पर पुसौर मार्ग स्टेट बैंक के सामने कोडातराई पर स्कुटी CG 13 UC 7792 में के पैरदान में बोरी में शराब रखकर परिवहन करते हुये राधेश्याम चौहान पिता दयाराम चौहान उम्र 44 साल निवासी कोडातराई को पकडे । आरोपी अपने बोरी में देशी प्लेन शराब की 50 पाव शराब रखा था जिसे मय स्कुटी जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 203/19 धारा 34(2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
जमानत के लिये दी गई ऋण पुस्तिका फर्जी, जमानतदार पर हुई कार्यवाही
Posted Date : 20-Mar-2019 12:55:17 pm

जमानत के लिये दी गई ऋण पुस्तिका फर्जी, जमानतदार पर हुई कार्यवाही

रायगढ़/ माननीय किशोर न्यायबोर्ड, रायगढ  में बाल अपचारी बालक के जमानतदार संतुलाल चौहान आत्मज रामपुसाद चौहान उम्र 68 वर्ष साकिन अमलीभौना तहसील व जिला रायगढ द्वारा प्रस्तुत किसान पुस्तिका को माननीय न्यायालय द्वारा तहसीलदार रायगढ के पास जांच के लिये भेजा गया । जांच पर जमानतदार के द्वारा प्रस्तुत किसान पुस्तिका, जमानतदार के नाम पर दर्ज होना नहीं पाया गया । जिससे जमानतदार संतुलाल चौहान के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु माननीय न्यायालय द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर को निर्देशित किया गया जिस पर थाना चक्रधरनगर में आरोपी संतुलाल चौहान के विरूद्ध दिनांक 17.03.19 को अप.क्र. 78/19 धारा 205,420 IPC की कार्यवाही की गई है ।