छत्तीसगढ़

आरएल हॉस्पीटल में मरीज की मौत
Posted Date : 23-Mar-2019 1:26:33 pm

आरएल हॉस्पीटल में मरीज की मौत

गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत- परिजनों का आरोप
न्याय साक्षी/रायगढ़। हड्डी रोग के लिए शहर में चर्चित आरएल हॉस्पीटल में बुधवार उस समय विवाद उत्पन्न हो गया, जब यहां पर ईलाज के लिए भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. मामले में परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में हुए लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई. अब अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ परिवार के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ऐसी किसी बात से इंकार किया गया है.
घटना के बारे में बताया गया कि सुभाष कुर्रे पिता हेमलाल कुर्रे 35 साल रामपुर कोरबा निवासी बीते 12 मार्च को रायगढ़ ढिमरापुर ईलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. जहां उर्दना के पास बाईक से जाने के दौरान पीछे से आ रही ट्रक को साईड देने की कोशिश में गाड़ी रोड से नीचे उतरने के बाद असंतुलित हो गई और गाड़ी सुभाष कुर्रे के पैरों पर गिर गई. जिससे उनका एक पैर टूट गया. बाद में सुभाष को ईलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से बीते 16 मार्च को उन्हें बेहतर ईलाज के लिए आरएल हॉस्पीटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. प्रशांत अग्रवाल के पास परिजन लेकर गए. तीन दिन तक भर्ती रहने के बाद आरएल हॉस्पीटल में मंगलवार को सुभाष के पैरों की टूटी हड्डी का ऑपरेशन किया गया और इसके बाद वार्ड में भर्ती करा दिया गया.
परिजनों का कहना है कि- आपरेशन के बाद सुबह अस्पताल की एक नर्स सुभाष को इंजेक्शन लगाने के लिए पहुंची. लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद नीडिल सुभाष के शरीर से बाहर भी नहीं निकल पाई थीं और उसे दो झटके लगे और उसके बाद सांसे थम गई. अब यही इंजेक्शन लगाना विवाद का कारण बन गया. परिजनों ने सीधा आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन में इंजेक्शन लगाने में हुए लापरवाही के कारण सुभाष की मौत हुई है. जिसके लिए अस्पताल जिम्मेदार है.
मामले में आरएल हॉस्पीटल के डा. प्रशांत अग्रवाल ने इंजेक्शन लगाने के कारण हुए मौत के आरोपों से इंकार किया है. उनका कहना था कि मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट था. उन्होंने बताया कि परिजनों का जो भी आरोप है, अगर इसकी पुष्टि करानी है तो बेहतर होगा कि  मृतक का पीएम कराया जाए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम किया जा चुका है, और विसरा आगामी जॉंच हेतु सुरक्षित लैब में भेजा चुका है, जिसकी रिपोर्ट का पुलिस को एवं परिजनों को इंतजार है। इधर मृतक के कफन दफ़न हो चुकने की भी जानकारी मिली है। बहरहाल ये तो है कि इस मामले में निष्पक्ष जॉच की जानी चाहिए।

कलेक्टर ने किया ग्राम पण्डरीपानी एवं जुर्डा में विकसित वन का अवलोकन
Posted Date : 23-Mar-2019 1:15:29 pm

कलेक्टर ने किया ग्राम पण्डरीपानी एवं जुर्डा में विकसित वन का अवलोकन

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज ग्राम पण्डरीपानी में 2 एकड़ एवं ग्राम जुर्डा में 5 एकड़ जमीन में जंगल के रूप में विकसित किए जा रहे वन का अवलोकन किया। उन्होंने जापानी पद्धति से विकसित इस वन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां सघन रूप में रोपित पौधे आने वाले वर्षो में मोहक एवं खूबसूरत दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पर्यावरण के लिए यह कारगर उपाय है। उल्लेखनीय है कि जापानी पद्धति के तहत डेढ़ फीट की दूरी पर कतार से पौधे रोपित किए गए है जिससे एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पण्डरीपानी  एवं जुर्डा में जैव विविधता से भरपूर एक लाख पौधे वृक्षों के रूप में खूबसूरत घने जंगल के रूप में विकसित हो रहे है। प्रदूषण को दूर करने की दिशा में यह प्रभावी उपाय साबित होगा। जापानी पद्धति से सीसम, आंवला, पीपल, बेल, गुलमोहर, अमरूद, तुलसी, पेलटाफोरम, हरसिंगार, महुआ, कटहल, सागौन, पाकुल, पपीता, जामून, करंज, अमलताश, बादाम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे है। जापानी पद्धति से पौधा लगाने से पौधे जल्दी बढ़ते है एवं कम स्थान घेरते है। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री आशीष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा एवं श्री अरूण सोम उपस्थित थे। 

विद्यार्थियों को दी गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की जानकारी
Posted Date : 23-Mar-2019 1:14:44 pm

विद्यार्थियों को दी गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की जानकारी

रायगढ़,/ शासकीय महाविद्यालय पुसौर में विद्यार्थियों के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया गया एवं उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया। इसी प्रकार धरमजयगढ़ के शासकीय महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कर्मचारीगण एवं छात्राओं को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन के संबंध में जानकारी दी गई।

सारंगढ़ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया गया मतदान की महत्ता
Posted Date : 23-Mar-2019 1:14:22 pm

सारंगढ़ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया गया मतदान की महत्ता

रायगढ़/ शासकीय पंडित लोचन प्रसाद महाविद्यालय सारंगढ़ में विद्यार्थियों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। 
 

विधानसभा के प्रतिद्धंदी फिर लोकसभा में हुए आमने-सामने
Posted Date : 23-Mar-2019 1:08:30 pm

विधानसभा के प्रतिद्धंदी फिर लोकसभा में हुए आमने-सामने

० भाजपा करो या मरो पर काम रही, कांग्रेस बस्तर की दोनों सीटें हथियाने कटिबद्ध
जगदलपुर, 23 मार्च । भाजपा ने दो बार चित्रकोट विधायक रहे बैदूराम कश्यप पर दांव आजमाते हुए उम्मीदवार घोषित किया है, जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के वर्तमान चित्रकोट विधायक दीपक बैज से होगा। यहां यह उल्लेख करना लाजिमी होगा कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में दीपक बैज एवं बैदूराम कश्यप चित्रकोट विधानसभा में टकरा चुके हैं, जिसमें दीपक बैज ने बैदूराम कश्यप को परास्त कर कांग्रेस का परचम लहराया था। 2014 के बाद फिर एक बार पुराने प्रतिद्धंदी आसन्न लोकसभा महायुद्ध में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने आमने-सामने हैं।
इस बार एक ओर जहां भाजपा अपनी सीट बचाने करो या मरो की तर्ज पर प्रयत्नशील है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भाजपा की बस्तर की दोनों सीटें झटकने राज्य सत्ता के सहारे आक्रामक तेवर के साथ किसान एवं निर्धन हित की लड़ाई लड़ रही है। 
भाजपाई गठबंधन सरकार की विफलता परोस रहे 
भाजपाई मिली-जुली सरकारों की विफलता एवं देश के सर्वांगीण विकास को मुद्दा बनाकर स्थायी व मजबूत सरकार देने के नाम पर मतदाताओं को प्रभावित करने में लगी है। इस साल प्रदेश विधानसभा में चारों खाने चित्त होने के बाद भाजपाई गुटीय खींचतान एवं मतभेदों से बचते नजर आ रहे हैं। बस्तर में भाजपा को इस बार भी बढ़त मिलने के आसार हैं। अपने गढ़ को बचाने भाजपा कहां तक सफल होती है, यह भविष्य ही बताएगा। भाजपा देश में सर्वांगीण विकास एवं हिंदूत्व के मुद्दे को लेकर मैदान में कूदी है। हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकाने में किए गए सर्जिकल स्ट्राईक का भी निसंदेह भाजपा को लाभ मिलेगा। बैदूराम कश्यप पिछले चुनाव में हुयी हार का बदला लेने कृत संकल्पित जान पड़ रहे हैं। 
दो बार विधायक रहे चुके हैं बैदूराम 
बैदूराम कश्यप भाजपा के कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने साल 1993 में भाजपा का दामन थामकर अपने राजनैतिक कैरियर की शुरूवात की थी। कालांतर में वे भाजयुमो तोकापाल मंडल अध्यक्ष, कमल वाहिनी विधानसभा संयोजक, जनपद सदस्य जैसे पदों को सुशोभित करने के बाद वर्ष 2003 एवं 2008 में लगातार दो मर्बता विधायक रहे। वर्तमान में वे जगदलपुर जिले के भाजपाध्यक्ष पद का गुरूत्तर दायित्व निभा रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं बस्तर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर भी कुशाग्रता से कार्य कर चुके हैं।    
कश्यप परिवार का नाराजगी भाजपा का रोड़ा बन सकती है
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बस्तर की 12 में से 11 सीटों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी और गुटीय खींचतान के चलते करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। लोकसभा में भी विजेता प्रत्याशी दिनेश कश्यप की टिकट कटने से, उनके समर्थकों के भीतरघात का सामना भारी पड़ सकता है। बस्तर भाजपा के स्तंभ बलिराम कश्यप परिवार के दिनेश कश्यप एवं केदार कश्यप की बस्तर भाजपा की राजनीति में खासी व प्रभावी दखलंदाजी है। दिनेश कश्यप की टिकिट कटने के बाद इस परिवार का क्या रूख होगा, इसका सबको बेसब्री से इंतजार है। कश्यप परिवार की उपेक्षा और नाराजगी बैदूराम की सफलता में बाधक बन सकती है। 
दुगुने उत्साह से काम करे कांग्रेसी 
कांग्रेस नेतृत्व द्वारा चित्रकोट विधायक दीपक बैज को प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में नवीन उर्जा का संचार हुआ है। दीपक बैज दो बार लगातार विधायक रहे हैं। दीपक बैज की साफ सुथरी और निर्विवाद छवि रही है। बैज एलएलबी तक शिक्षित तो हैं ही, साथ ही सरल, सहज, मिलनसार, लोकप्रिय, जुझारू एवं संघर्षशील राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने छात्र जीवन से अपने राजनैतिक सफर की शुरूवात की थी। फिलहाल पार्टी में गुटबाजी जैसी बीमारी नजर नहीं आ रही है। दीपक बैज भाजपा से यह सीट छीनने अपने लाव लश्कर के साथ तन-मन-धन से जुट गए हैं।
भाजपा की कमियां गिनायीं दीपक ने 
लोकसभा प्रत्याशी दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से लोग परेशान हैं। हवा-हवाई भाषण और वायदे पूरे करने में नाकामी, किसानों  के समक्ष संकट, युवाओं के लिए रोजगार नहीं, अर्थव्यवस्था ठप, न अच्छे दिन आए न हीं काला धन वापस आया। राफेल घोटाला, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने मित्रों के करोड़ों की ऋण माफी के अलावे मतदाता खोखले वायदे और जुमलों से उबकर कांग्रेस के रथ में सवार होने को तैयार है। 5 साल में भाजपा सरकार बस्तर को सीधे राजधानी से जोडऩे वाले रेल मार्ग के लिए भी कुछ करने की बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। रेल बजट मेेंं भी बस्तर में रेलों के विस्तार के लिए कोई कार्य योजना नहीं बनायी गयी। 

निगरानी दलों का सघन जांच अभियान जारी
Posted Date : 23-Mar-2019 1:07:15 pm

निगरानी दलों का सघन जांच अभियान जारी

अब तक 47.78 लाख की अवैध सामग्री और नगदी जब्त
रायपुर ।  लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता  का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने अवैध सामग्रियों और नगद राशि के परिवहन पर निगरानी दलों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उडऩदस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों और पुलिस की टीम ने 21 मार्च 2019 तक कुल 47 लाख 78 हजार 622 रूपए कीमत की सामग्री और नगद राशि जब्त की है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सघन जांच के दौरान 21 मार्च 2019 तक 24 लाख 30 हजार 200 रूपए की नगद राशि जब्त की गई है। निगरानी दलों ने इस दौरान तीन लाख 83 हजार 372 रूपए कीमत की एक हजार 853 लीटर शराब भी जब्त की है। उडऩदस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि सामग्री भी जब्त किए हैं। इनकी कीमत 19 लाख 65 हजार रूपए है।