छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर में करेंगे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज
Posted Date : 24-Mar-2019 1:20:46 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर में करेंगे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज

जगदलपुर में कल कांग्रेस का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
 रायपुर। जगदलपुर के मिशन हाई स्कूल ग्रााउंड में कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इधर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल भाजपा से कई कदम आगे चल रही है। इसी क्रम में कल जगदलपुर के मिशन हाई स्कूल ग्राउंड में एक लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। बस्तर में किला फतह करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित करेंगे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री लखमा ने बताया कि बस्तर में पिछले दो दशकों से भाजपा लगातार जीत दर्ज करती आई है। मगर इस बार भाजपा के इस किले को ध्वस्त करना है। भाजपा अपने किसी भी प्रत्याशी को यहां से टिकट दे दे, लेकिन इस बार कांग्रेस की जीत निश्चित है। जनता जान चुकी है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है। कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 6 जिलों के 8 विधानसभा के विधायक, सभी जिला अध्यक्ष और बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं। इधर मुख्यमंत्री बघेल के जगदलपुर प्रवास को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम को और सख्त कर दिया गया है। 

 

किसानों के खाते से रकम हड़पने वाले शाखा प्रबंधक समेत छह के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध
Posted Date : 24-Mar-2019 1:20:15 pm

किसानों के खाते से रकम हड़पने वाले शाखा प्रबंधक समेत छह के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध

जगदलपुर।  किसानों की कर्ज माफी के नाम पर किसानों के खाते से लाखों रूपए के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने शाखा प्रबधंक समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
परपा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृषक रमेश पिता बगस एवं अन्य दर्जन भर किसानों ने इसकी शिकायत 6 मार्च 2019 को की थी जिसके बाद खाते से राशि आहरण कर धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच जिला सहकारी केंद्रीय बैंके के आंतरिक अकें क्षण अधिकारी डीएस ध्रुव द्वारा किया गया था। जांच में सतानंद प्रसाद वर्मा तत्कालीन लेम्पस समिति प्रबंधक करंजी, छबिलेश्ववर पाण्डे तत्कालीन धान खरीदी प्रभारी लेखापाल लेम्पस समिति करंजी, श्रीमती अपराजिता ठाकुर तत्कालीन शाखा प्रबधंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कुरेंगा, मुक्तेश्वर पाण्डे तत्कालीन कैशियर जिला सहकारी बैंक कुरेंगा, श्रीमती शशीकला सिंह कंवर तत्कालीन शाखा प्रबधंक जिला सहकारी बैंक जगदलपुर शाखा तथा कुमारी राजेसी राय तत्कालीन कैशियर जिला सहकारी बैंक जगदलपुर द्वारा एक राय होकर आपराधिक षडय़ंत्र करते हुए किसानों को कर्ज माफी के नाम पर बहला फुसला कर उनके ऋण पुस्तिका एवं पासबुक लेकर फर्जी तरीके से धान खरीदी कर उनके खाते से राशि आहरण कर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करना पाया गया। 
थाना प्रभारी श्रीवास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

चौथी बेटी होने पर पति के डर से महिला ने नवजात को बेचा
Posted Date : 24-Mar-2019 1:19:58 pm

चौथी बेटी होने पर पति के डर से महिला ने नवजात को बेचा

बच्चे खरीद फरोख्त मामले में पांच गिरफ्तार
 रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में महिला की डिलवरी के बाद शिशु को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। शिशु की खरीद-फरोख्त में शामिल पुलिस ने बच्चे की मां सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ बच्चा खरीद फरोख्त का मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार निवासी महिला ईश्वरी चेलक ने अंबेडक़र अस्पताल में 7 मार्च को एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही महिला बच्ची को अनाथालय में देने की बात कह रही थी। जिसके बाद टाटीबंद निवासी ममता गोस्वामी ने महिला की मुलाकात अन्य महिला रुपा सिंह से कराई उसके बाद रुपा सिंह के कहने पर ईश्वरी चेलक ने अपने बच्चे को सरायपाली निवासी भूपेश माखिजा को दे दिया। 
पति की  डर से चौथी बेटी होने पर बच्चे देने की बात ईश्वरी चेलक ने ममता गोस्वामी को बताया कि उसका पति बेटा नही होने की बात कहकर मारपीट करता है। इसलिये वह अपनी नवजात बेटी को दूसरे को सौंप दिया। जिसके बाद ममता गोस्वामी ने ईश्वरी चेलक को लेकर महिला थाना लेकर गई जहां महिला पुलिस ने केश सखी सेंटर को सौंप दिया जिसके बाद सखी सेंटर के अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुये बच्चे की मां से पूछताछ किया तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बच्चे के खरीद फरोख्त में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

शराब दुकान से ओवर-रेट पर विभाग सख्त : 505 दुकानों की आकस्मिक जांच : 38 प्रकरण कायम
Posted Date : 24-Mar-2019 1:18:47 pm

शराब दुकान से ओवर-रेट पर विभाग सख्त : 505 दुकानों की आकस्मिक जांच : 38 प्रकरण कायम

रायपुर । लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता एवं होली त्यौहार के दौरान प्राप्त हुई ओवर-रेट की शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा सख्त रूख अपनाया गया है। उल्लेखनीय है कि होली पर्व पर भीड़ का फायदा उठाकर मदिरा दुकानों से अधिक दर पर मदिरा विक्रय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शिकायतों पर सख्त रूख अपनाते हुए आबकारी आयुक्त के.पी.सिंह ने सभी उडनदस्तों तथा जिले के आबकारी अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत राज्य स्तरीय उडनदस्ता के साथ-साथ संभागीय उडऩदस्ता रायपुर, बिलासपुर एवं बस्तर की टीमों और विभिन्न जिलों द्वारा आकस्मिक रूप से 505 दुकानों की जॉच की गई। जांच के दौरान अधिक दर पर मदिरा बिक्री के 38 प्रकरण कायम किये गये। 
जिन मदिरा दुकानों में अनियमितताएॅ एवं अधिक दर पर मदिरा विक्रय के प्रकरण कायम किए गए है, उन दुकानों पर कार्यरत प्लेसमेन्ट एजेंसी के कार्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की गई है। इसके अलावा कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी पर भी कार्यवाही की जाएगी। संबंधित मदिरा दुकानें जिन अधिकारियों के प्रभार या प्रभार क्षेत्र में स्थित है, उन पर भी कार्यवाही किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल निष्कासित किये जाने निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि मदिरा दुकानों पर बायोमेट्रिक तकनीक लागू करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ताकि एक बार मदिरा दुकान से निष्कासित व्यक्ति पूरे प्रदेश की किसी भी मदिरा दुकान पर कार्य नहीं कर सकेगा। 
राज्य के आबकारी आयुक्त ने लोकसभा निर्वाचन को दृष्टि में रखते हुए मदिरा दुकानों की सतत् निगरानी करने एवं अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, धारण एवं विक्रय पर नियंत्रण स्थापित करने के सख्त निर्देश दिये हैं।

 

दुकानदारों द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण, एसडीएम निगम आयुक्त की संयुक्त कार्यवाही
Posted Date : 23-Mar-2019 1:27:15 pm

दुकानदारों द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण, एसडीएम निगम आयुक्त की संयुक्त कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। महात्मा गांधी चौक सहित शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों  पर जिला प्रशासन और निगम कर्मियों के द्वारा व्यवसायिक अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। एसडीएम रायगढ़ और निगम आयुक्त ने मौके पर उपस्थिति होकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। एसडीएम रायगढ़ भागवत जयसवाल ने बताया कि आज की कार्रवाही में प्रशासनिक अमला कब्जेदारों को नोटिस और समझाइश देकर अतिक्रमित कब्जा हटाने को कहा गया। व्यवसायिक अतिक्रमण के सम्बंध में कहा गया कि अगली बार दोषी कब्जेदारों पर सीधे जप्ती की कार्रवाही की जायेगी।  आम तौर पर यह देखा गया है कि इस तरह की कार्यवाही सिर्फ गरीब पसरा लगाने वालों पर होती है, जबकि बड़े दुकानदार प्रशासनिक अमले के निकलते ही सडक़ पर वापस दुकान का समान निकाल लेते है, उन पर पर कब कार्रवाही होगी इसपर हमारे संवाददाता के प्रश्न पर एसडीएम ने कहा कि आज उन्हें भी बराबर की समझाईश दी गई है, दुबारा ऐसा करता पाए जाने पर प्रेस हमे सूचित करें, प्रशासन कड़ी कार्रवाही करेगा।

 

देशी कट्टे और कारतूस के साथ युवक पकड़ाया, पुलिस ने की जिलाबदर की मांग
Posted Date : 23-Mar-2019 1:26:53 pm

देशी कट्टे और कारतूस के साथ युवक पकड़ाया, पुलिस ने की जिलाबदर की मांग

न्याय साक्षी/रायगढ़।लोक सभा चुनाव को देखते हुए शहर की पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने देशी कट्टे और 5 जि़ंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि युवक आदतन अपराधी है जिसके कारण चुनाव के दौरान उसके जिलाबदर की मांग की गई है . 
इस कार्रवाई के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मि_ुमुड़ा हीरानगर निवासी राजऊ उफऱ् राजुद्दीन को कबीर चौक कांशी राम मोहल्ले में  संदिग्ध हालात में देखा गया जिसके बाद पेट्रोलिंग के लिए पहुंची पुलिस ने तलाशी की तो उसके पास से एक देशी रिवोल्वर और 5 जि़ंदा कारतूस बरामद किए गए.
21 बार पहले हुई कार्रवाई
गिरफ्तार युवक  के बारे में पुलिस ने बताया कि  उसके खिलाफ पिछले कुछ सालों में 21 अलग अलग मामलों में अपराध किया गया है. पुलिस ने उसे आदतन अपराधी मानते हुए कलेक्टर से जिलाबदर करने की मांग की है.