छत्तीसगढ़

मतदाताओं को अवैध तरीके से प्रलोभित करना होगा अब खतरनाक
Posted Date : 25-Mar-2019 11:54:57 am

मतदाताओं को अवैध तरीके से प्रलोभित करना होगा अब खतरनाक

जगदलपुर, 25 मार्च । लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बस्तर में ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने के लिए कोशिशें भी इसी के साथ शुरू हुई हैं। इस कोशिश में मतदाताओं को नगद राशि, शराब, कपड़ा, बर्तन सहित कई उपयोगी वस्तुओं का प्रलोभन देना शामिल हैं, लेकिन अब ऐसा करना सहज नहीं रहा है। ऐसा करने वालों पर सी-विजिल एप और कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार पहरेदारी की जा रही है। 
यदि राजनीतिक दलों व उनके उम्मीदवारों या समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है और इसका उन्हें पता भी नहीं चल पायेगा कि इसकी जानकारी कैसे निगरानी करने वालों को प्राप्त हुई। 
इस संबंध में विशेष तथ्य यह है कि सी- विजिल एप भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रभावशील किया है और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान के लिए आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी इस एप के माध्यम से देने की प्रक्रिया बनाई है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन होने की जानकारी इस एप के माध्यम से दे सकेगा और इस एप के माध्यम से चुनावी गड़बडिय़ों पर तुरंत कार्रवाई भी होगी। अब चुनाव संबंधी शिकायतों को निर्वाचन कार्यालय जाकर नहीं वरन इस एप के माध्यम से घर बैठे ही मतदाता दे सकते हैं। शिकायत करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1950, शिकायत सेल 07782-222661 तथा 224046 तथा 222430 में भी शिकायत कर सकते हैं।

कुसमुण्डा में दो कोल ट्रांसपोर्टरों के बीच मारपीट, आठ लोग घायल
Posted Date : 25-Mar-2019 11:54:32 am

कुसमुण्डा में दो कोल ट्रांसपोर्टरों के बीच मारपीट, आठ लोग घायल

कोरबा 25 मार्च । कुसमुंडा खदान से कोयला उठाने के विवाद को लेकर दो डीओ होल्डर के करीब 300 लोग आमने-सामने हो गए। इस गैंगवार के दौरान कई लोग हथियारबंद भी रहे। दोनों समूह के बीच जमकर तलवार, हॉकी व बेसबॉल चला। इस घटना में दोनों ही पक्ष के करीब आठ लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद एक समूह के लोग रिपोर्ट लिखाने थाने जा पहुंचे, वहीं दूसरे पक्ष के भडक़े करीब 200 लोग थाने में घुसकर उन्हें मारने की कोशिश की, पर किसी तरह पुलिस ने थाने का गेट बंद उन्हें रोका। इस हिंसक घटना की वजह से दो घंटे तक क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही। तब गिनती केवल थाने में तैनात पुलिसकर्मी थे। अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के बाद किसी तरह स्थिति को काबू में किया जा सका।
रविवार को दोपहर में पांडेय रोडलाइन के चालक से गेट पास लेकर फ ाड़ दिया गया। इसके बाद रोडलाइन के संचालक सोनू पांडेय ने कांग्रेस नेता व केटी ट्रांसपोर्ट के अमरजीत सिंह से मोबाइल पर बात की और इस बीच दोनों में तनातनी हो गई व एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। इसके साथ ही दोनों गुट के लोग अपने समर्थकों को बुलाकर भीड़ जुटाने लगे। इस बीच खदान के गेट नंबर-तीन में सोनू पांडेय करीब डेढ़ सौ समर्थकों के साथ जा धमका और कोयला उठाने से रोकने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। एसईसीएल प्रबंधन व वहां तैनात सीआइएसएफ  के जवान कोई ठोस कदम उठाते, इससे पहले ही अमरजीत सिंह भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वहां जा पहुंचा। देखते ही देखते दोनों गुट के बीच गैंगवार छिड़ गया। पहले से ही ज्यादातर लोग अपने साथ तलवार, फ ावड़ा व डंडा लेकर आए हुए थे। आपस में एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस घटना में अमरजीत सिंह और उसके समर्थक मन्नू उर्फ  धनंजय सिंह, सूरज सिंह, चंचल ठाकुर, गौरव सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई। किसी तरह सीआइएसएफ  के जवानों ने हस्तक्षेप कर हिंसक झड़प को शांत किया। उधर सोनू पांडेय, मोहित, रिंकी व मोनू रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए। खदान में तो मामला शांत हो गया पर कुसमुंडा थाना के सामने एक बार फिर भारी तनाव निर्मित हो गया। अमरजीत के समर्थकों की भीड़ लग गई। उस वक्त थाने के अंदर सोनू पांडेय समेत अन्य रिपोर्ट लिखाने पहुंचे थे। इसका पता लगते ही बाहर लगी भीड़ ने थाने के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाना परिसर का गेट बंद कर उन्हें रोका। भडक़े लोग सोनू पांडेय व उसके लोगों को उनके हवाले कर देने की जिद पर अड़े रहे। थाने के सामने काफ ी देर तक तनाव की स्थिति निर्मित रही। बांकीमोंगरा, दीपका, हरदीबाजार के पुलिसकर्मियों के अलावा बांगो बटालियन से भी फ ोर्स लेकर दर्री सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल पहुंचे, तब कहीं जाकर थाने के सामने जमे नाराज लोगों की भीड़ को तितर-बितर किया जा सका।
एसईसीएल की ओपन कास्ट खदान कुसमुंडा से अदानी ग्रुप को ई.ऑक्शन का कोयला आवंटित किया गया है। इसका डीओ यानी कोयला ट्रांसपोर्टिंग पांडेय रोडलाइन के संचालक सोनू पांडेय करते हैं। प्रतिदिन खदान से ट्रक में कोयला लोड कर कोथारी रेलवे साइडिंग भेजा जाता है। एक अन्य डीओ होल्डर नीतेश देवांगन की भी गाडिय़ां खदान में कोयला उठाने के काम में लगी हुई हैं। केटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक व कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह नीतेश के पार्टनर हैं। ट्रांसपोर्टर पांडेय का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से नीतेश के कर्मचारी दादागिरी करते हुए उनकी गाडिय़ां खदान में लगने नहीं दे रहे थे। केवल अपनी गाडिय़ों को ही निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसे लेकर पिछले कई दिन से कुसमुंडा कॉलरी में विवाद की स्थिति बनी हुई थी।

रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन 28 से
Posted Date : 25-Mar-2019 11:54:03 am

रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन 28 से

0 4 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे नामांकन फ ार्म, 5 अप्रैल को संवीक्षा, नाम वापसी 8 अप्रैल तक
0 सामान्य प्रत्याशी के लिए अमानत राशि रुपए 25 हजार,
0 अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए साढ़े 12 हजार रुपए

रायपुर, 25 मार्च । रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आगामी 28 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के सिंगल विंडों में जमानत राशि रुपए 25000 का भुगतान कर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों को सक्षम प्राधिकारी व्दारा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर जमानत राशि रुपए 12,500 रुपए जमा कर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त होगा। राशि नगद रुप में जमा करना होगा, चेक या अन्य किसी रुप में रशि स्वीकार नहीं होगी। नाम निर्देशन पत्र 28 मार्च से 4 अप्रैल तक भरें जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेगें। मतदान 23 अप्रैल को और मतगणना 23 मई को होगी।
मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि हेतु सिंगल विडों शुरु
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों को नाम निर्देशन पत्र में फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करना होता है । इस हेतु कलेक्टोरेट में सिंगल विडों शुरु कर दी गई है। इससे मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि ली जा सकती है। इस हेतु आवेदन पत्र में 10 रुपए का नॉन जुडिशियल स्टॉम्प लगाना होगा।
वाहन, रैली, सभा की अनुमति के लिए सिंगल विंडो
डॉ. बसवराजु ने बताया कि निवार्चन के दौरान उपयोग किए जाने वाले वाहनों तथा रैली, जुलूस, सभा, नुक्कड़, नाटक, सम्मेलन आदि की अनुमति के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 16 में सिंगल विंडों बनाया गया है। प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। सुविधा एप्लीकेशन ऑनलाईन के माध्यम से आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों का एक घण्टें के भीतर मंजूरी की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी आशुतोष पाण्डेय ( मो नंबर 7773808088) को निगम क्षेत्र हेतु प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। रायपुर ग्रामीण  क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी संदीप अग्रवाल ( मो नंबर 7415841725), आरंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा (मो नंबर 9406388880)तथा अभनपुर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरज साहू ( मो नंबर 7000355548 ) को प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह अन्य विभागों से संबंधित मंजूरी आदि कार्यो के लिए भी नोडल बनाए गए है। पुलिस विभाग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ( मो नंबर 9479191003), नगर निगम रायपुर के लिए अपर आयुक्त अविनाश भोई ( मो नंबर 7389105353), लोक निर्माण विभाग के लिए कार्यपालन अभियंता अभिनव श्रीवास्तव ( मो नंबर 9826238656 ) और पवन अग्रवाल ( मो नंबर 9826198288 )  तथा विद्युत विभाग के लिए कार्यपालन यंत्री राजेश श्रीवास्तव ( मो नंबर9425242092 ) से संपर्क किया जा सकता है।   

संपत्ति का ब्यौरा देने से बचने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही प्रियंका - भाजपा
Posted Date : 25-Mar-2019 11:53:43 am

संपत्ति का ब्यौरा देने से बचने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही प्रियंका - भाजपा

रायपुर, 25 मार्च । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति में हुए इजाफे को लेकर सफाई मांगी है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के जमानत पर घूम रहे अध्यक्ष राहुल गांधी की सन् 2004 में कुल सम्पत्ति 55 लाख रुपए थी जो अब बढक़र नौ करोड़ रुपए हो गई है। क्या राहुल गांधी और उनकी चरणवंदना में लगे प्रदेश के जमानती मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता प्रदेश की जनता को यह बताएंगे कि एकाएक यह संपत्ति इतनी अधिक उन्होंने कैसे और किस स्रोत से अर्जित की है? उनकी आय का स्रोत क्या है?
कौशिक ने कहा कि मात्र 10 वर्षों में नेशनल हेराल्ड घोटाले के जमानतदार कांग्रेस अध्यक्ष की संपत्ति में 1600 प्रतिशत की वृद्धि  होना आश्चर्यजनक है। राहुल की अपने भाषणों में संपत्ति बढ़ाने का यह नुस्खा ही बताना चाहिए। कौशिक ने कहा हालांकि भारत की इमानदार जनता कभी भी राहुल परिवार के रास्ते से धन नहीं कमाना चाहेगी। उन्होंने  कहा कि अफसोस की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष न केवल भ्रष्टाचार कर रहे हैं बल्कि धन की लिप्सा में राष्ट्रद्रोहियों के साथ गलबहियां करने से भी बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि न केवल राहुल और उनके परिवार ने हथियारों की दलाली करने वाले एचएल पाहवा के साथ लेन-देन किया बल्कि 2 जी घोटाले के आरोपी युनिटेक से भी करीब 7 करोड़ की संपत्ति खरीदी। एनएसइएल घोटाला में संलिप्त जिग्नेश शाह को अपना फार्म हाउस भी लीज पर दिया। 
कौशिक ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि एक जमानत शुदा सीएम, अपने जमानत शुदा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रचार में व्यस्त है। भारत की राजनीति के सामने एक अजीब संकट है जहां ऐसे-ऐसे धनपिपासु और राष्ट्रद्रोही तत्वों के मित्र लोग भी सत्ता पर कब्जा कर  सपना देखने लगते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत की जनता अब काफी जागरुक हो गयी है। अब वह कांग्रेस के बहकावे में बिल्कुल नहीं आने वाली। 
कौशिक ने यह भी पूछा है कि क्या संपत्ति का सही-सही ब्योरा देने से बचने के लिए ही प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं? नैतिकता की बातें करने वाला कांग्रेस नेतृत्व खुद अनुपातहीन संपत्ति का स्वामी बना बैठा है और दूसरों पर कीचड़ उछाल रहा है। 

बीएलओ पर्ची का उपयोग मतदान करने हेतु परिचय पत्र के रूप में मान्य नहीं
Posted Date : 24-Mar-2019 1:26:23 pm

बीएलओ पर्ची का उपयोग मतदान करने हेतु परिचय पत्र के रूप में मान्य नहीं

रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के द्वारा मतदान दिवस को बीएलओ पर्ची का उपयोग मात्र मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के नाम एवं सरल क्रमांक को ढूढने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। किसी भी दशा में बीएलओ पर्ची का उपयोग मतदान करने हेतु परिचत्र पत्र के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा। परिचय पत्र के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 वैकल्पिक पहचान पत्र को परिचय पत्रों की सूची में शामिल किया गया है। इनमें पासपोर्ट, ड्रायविंग लाईसेंस, कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोग्राफ्स के साथ परिचत्र पत्र (केन्द्रीय, राज्य, सरकार, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनी), बंैक अथवा पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटोग्राफ्स वाली पासबुक, पेन कार्ड, एनजीआर के तहत आरआईजी द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, तस्वीर के साथ पेंशन दस्तावेज, सांसदो, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए अधिकारिक पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल है। 
थर्ड जेण्डर ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
Posted Date : 24-Mar-2019 1:25:59 pm

थर्ड जेण्डर ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

रायगढ़/ नगर निगम रायगढ़ में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज थर्ड जेण्डर ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली और लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु कहा।