छत्तीसगढ़

 नव चिकित्सा संस्थान का शुभारंभ 27 मार्च को
Posted Date : 25-Mar-2019 11:58:53 am

नव चिकित्सा संस्थान का शुभारंभ 27 मार्च को

न्याय साक्षी/रायगढ़। रायगढ़ की जनता को चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई सौगात मिलने जा रही है । भारत वर्ष की सबसे बड़ी डायबिटिज क्लिनिक की चेन ‘‘लाईफ स्पान वेलनेस मुम्बई की छत्तीसगढ़ की पहली शाखा का शुभारंभ दिनांक 27 मार्च बुधवार को कोतरा रोड, सिंडिकेट बैंक के पास, सोनी भवन में होगा । जिले के लोकप्रिय ख्यातिलब्ध चिकित्सक और  मित्र रोटेरियन डॉ. मनीष बेरीवाल ने बताया कि लाईफ स्पॉन डायबिटीज क्लीनिक एक अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त संस्थान है जहां शुगर के मरीजों को संपूर्ण जांच परामर्श एवं निदान एक ही छत के नीचे मिलेगा । विदेशी तकनीक की टेस्ट मशीन से डायबिटिज से संबंधित 30 स्वास्थ्य सूचकांक की जांच होगी । साथ ही डायबिटिज स्क्रीनिंग लैब में वायब्रो स्कैन, डॉप्लर, पोडियास्कैन, रेटीना स्कैन जैसी विशिष्ट जांच की सुविधा होगी । रियायती दरों पर समस्त पैथोलॉजी की जांच एवं दवाईयां भी उपलब्ध होंगी । अब शुगर के मरीज लाईफस्पन में पंजीकृत कराकर एकदम निश्चिंत हो सकते हैं। चूंकि अब लाईफस्पन उनकी डायबटिज का पूरा खयाल रखेगा।
 27 मार्च बुधवार को ही एडवांस, हाई-टेक हेल्थ जोन स्पेश्यालिटी क्लीनिक का भी शुभारंभ होगा । यहां विगत 15 वर्षों से जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. मनीष बेरीवाल एवं प्रतिष्ठित सर्जन, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका बेरीवाल उपलब्ध रहेंगे । जल्द ही अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजी, हृदय रोग एवं पेट एवं लीवर रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी मिलेंगी
 । हेल्थ जोन में अन्य उपलब्ध सुविधाओं में ई.सी.जी., स्पायरोमीट्री, स्लीप स्टडी, एम्बलेटरी बीपी मॉनिटर, बॉडी फैट एनालाईजर आदि उपलब्ध होगी । इस संस्थान में विशेष रूप से जापान से आयातित एण्डोस्कोपी मशीन द्वारा खाने की नली, पेट एवं अंतडिय़ों में छाले, अल्सर, सूजन या कैंसर की जांच सतत् उपलब्ध रहेगी ।
 बहुत दिनों से जिले में ऐसी एक चिकित्सा संस्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी । जो लाईफ स्पॉन एवं हेल्थजोन के शुभारंभ से यह कमी पूरी हो जाएगी । रियायती दरों पर उपलब्ध समस्त जांच एवं परामर्श के लिए कटिबद्ध संस्थान निश्चित रूप से रायगढ़ जिले के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा ।

 

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये डाक मतपत्र प्रशिक्षण आयोजित
Posted Date : 25-Mar-2019 11:58:30 am

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये डाक मतपत्र प्रशिक्षण आयोजित

रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन के लिये आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये डाक मतपत्र प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, जिला शिक्षा एवं नोडल अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, जिला रोजगार अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री प्रमोद जैन उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने कहा कि पुलिस, वन विभाग, होम गार्ड, कोटवार, वाहन चालक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी जो निर्वाचन कार्य में तैनात रहेंगे वे डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के जरिये मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्चाचन ड्यूटी में तैनात व्यक्तियों को डाक मतपत्र जारी किये जायेंगे। एवं उनका डाटा बेस अग्रिम रूप से तैयार किया जाना है। उन्होंने बताया कि चिन्हित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्हें आवेदन पत्र का प्रारूप 12 दिया जाएगा जिसमें वे रिटर्निंग आफिसर से डाक मतपत्र भरने के लिये आवेदन देंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन मेंं ईपिक नम्बर एवं मोबाईल नम्बर का उल्लेख होना चाहिए ताकि बाद में सम्पर्क किया जा सके। ईपिक नम्बर एवं भाग संख्या सही होना चाहिए। आवेदन के साथ मतदाता परिचय पत्र की फोटाकापी अनिवार्य रूप से लगाये। रायगढ़ एवं जशपुर के मतदाताओं को यही से मतपत्र उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पूरा आवेदन नोडल अधिकारी के माध्यम से जमा करेंगे और कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 13 में जमा करायेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे जिले के आवेदक जिनकी ड्यूटी लगी है। वे ईपिक कार्ड के साथ ही ड्यूटी के आदेश की कापी या प्रमाण पत्र दें, तभी आवेदन पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के मतपत्र भी यहां जमा करेंगे। लेकिन उनका आवेदन मूलत: सम्बन्धित जिले को भेजा जाएगा। वहां से सीधे व्यक्तिगत एवं कार्यालयीन पते पर डाक मतपत्र भेजे जाएंगे। 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने बताया कि प्रारूप 13 क में घोषणा पत्र होगा। 13 ख मेें मतपत्र होगा, 13ग में बड़ा लिफाफा एवं 13 घ में मतदान के निर्देश होंगे। नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी जब आवेदक को डाक मतपत्र देंगे, तो प्रारूप 29 में पावती लेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डाक मतपत्र भरने की समस्त जानकारी आवेदनकर्ता को दे। उन्होंने कहा कि पोस्टर बैलेट का सरल क्रमांक घोषणा पत्र में होना चाहिए एवं राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर होना चाहिए। मतदान में प्रयुक्त डाक मतपत्र को लिफाफे में उसे मुहर बंद करने के लिये चिपकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुविधा केन्द्र के प्रभारी अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त मतपत्र उस मतदाता को जारी करेंगे। जिसके निमित्त वह मतपत्र है। आवेदक सुविधा मतपत्र बाक्स में डाक मतपत्र डाल सक ते है या पोस्ट आफिस के जरिये भेज सकते है। उन्होंने बताया कि किसी आवेदन ने यदि अपना मतपत्र सुविधा बाक्स में नहीं डाला है और मतदान हो चुका है तो पोस्ट आफिस के जरिये डाक मतपत्र भेज सक ते है। इस अवसर पर जिला मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल उपस्थित थे।

 

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे का किया घोषणा
Posted Date : 25-Mar-2019 11:57:25 am

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे का किया घोषणा

कोरबा 25 मार्च। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की घोषणा की है।
एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे अजित जोगी ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही। वे विशाखापट्नम कोरबा लिंक एक्सप्रेस से यहां आए। रेलवे स्टेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठबंधन था, है और रहेगा। बसपा के आठ उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तीन सीट अभी बाकी है।

एनएसयूआई के छात्रों ने अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का किया घेराव
Posted Date : 25-Mar-2019 11:56:53 am

एनएसयूआई के छात्रों ने अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का किया घेराव

बिलासपुर, 25 मार्च । बी काम तृतीय वर्ष के मेनेजमेन्ट अकाउंटीग के प्रशन पत्र मे सीलेबस के बाहर के 30 अंक के प्रशन दिए गए आखरी के 1 घन्टे मे प्रशन बदल दिए गए जिसके विरोध मे हृह्यह्वद्ब के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा की अगुवाई मे बेलतरा विधानसभा के छात्रों ने अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का घेराव किया
 कुलपति ने कहा छात्रों के साथ किसी प्रकार का गलत नही होगा तत्काल कमेटी बैठा कर निराकरण किया जायेगा.

शहर के सारे मुख्य मार्ग में बनेंगे रोड साइड गार्डन
Posted Date : 25-Mar-2019 11:56:34 am

शहर के सारे मुख्य मार्ग में बनेंगे रोड साइड गार्डन

बिलासपुर, 25 मार्च । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के फंड से अब शहर में अगला बड़ा अभियान रोड साइड गार्डन बनाने का रहेगा। इसके लिए इंजीनियरों और विशेषज्ञ कंसलटेंट के साथ आयुक्त ने रविवार को सारे मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कई नई जगहों पर गार्डन विकसित करने की योजना भी अधिकारियों ने बताई है। सभी जगहों का डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंट को निर्देश दिए गए हैं। चुनाव तक कागजी प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है।
शहर में स्मार्ट सिटी के काम में एक बार फिर तेजी आ गई है। इस बार निगम स्मार्ट सिटी के फंड से रोड साइड गार्डन विकसित करने की बड़ी योजना तैयार कर रहा है। इसमें जहां पहले से सडक़ किनारे पौधे लगाए गए हैं,उसे नए तरीके से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा जहां सरकारी जगह मौजूद है,वहां भी नए गार्डन बनाए जाएंगे। आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने कार्ययोजना बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के कंसलटेंट और निगम अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नेहरू चौक से मंगला चौक, नेहरू चौक से महाराणा प्रताप चौक, राजेंद्र नगर चौक और श्रीकांत वर्मा मार्ग का निरीक्षण किया। श्रीकांत वर्मा मार्ग में इंजीनियरों को सडक़ किनारे गार्डन विकसित करने के लिए जगह की तलाश करने के निर्देश दिए हैं। यहां चौक के पास ही छोटा गार्डन है। इसमें और हरियाली लाने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह नई जगह मिलने पर भी वहां भी पौधरोपण होगा। श्रीकांत वर्मा मार्ग में सडक़ के दोनों तरफ लगाए गए पौधे अब काफी बड़े हो गए हैं। उसके नीचे सडक़ की कम जगह घेरते हुए हरियाली लाने की कोई कार्ययोजना बनाने कहा गया है। इसके अलावा रायपुर रोड में भी नई जगह की तलाश की जा रही है। नेहरू चौक से महाराणा प्रताप चौक तक यहां सडक़ किनारे काफी सरकारी जमीन मौजूद है। निगम,राजस्व और आदिवासी विभाग तीनों की जमीन यहां मौजूद है। निगम अपनी जमीन पर तो गार्डन बना सकता है। अन्य विभागों से भी सडक़ किनारे की जमीन का छोटा-छोटा टूकड़ा लेकर उसे भी विकसित करने की तैयारी हैं। इसके अलावा यहां डिवाइडर भी काफी चौड़ा है। इसके बीच में पहले से पौधरोपण हो चुका है। अब उसे व्यवस्थित किया जाएगा। यही हाल नेहरू चौक से मंगला चौक तक के हिस्से का है। यहां भी सडक़ किनारे रोड साइड गार्डन मौजूद है। जिसे व्यवस्थित किया जाएगा। लिंक रोड में भी डिवाइडर की जगह का उपयोग पौधरोपण में होगा।
जवाली नाला पर बनेगा वर्टिकल गार्डन
तेलीपारा और बृहस्पति बाजार के पास जवाली नाला के ऊपर निगम वर्टिकल गार्डन बनाएगा। इसके लिए दोनों ही जगहों पर सबसे पहले फोर व्हीलर गाडिय़ां बैन की जाएगी। इन सडक़ों पर केवल दो पहिया और तीन पहिया वाहन ही चलेंगे। यहां सडक़ के दोनों तरफ वर्टिकल गार्डन बनने से हरियाली नजर आएगी और लोग भी नाला की तरफ अपने घरों के दरवाजे नहीं निकाल पाएंगे। प्रदेश में वर्टिकल गार्डन का पहला प्रयोग शहर में करने की तैयारी है।
नेहरू बाल उद्यान संवरेगा
आयुक्त ने अपनी टीम के साथ राजेंद्र नगर चौक में मौजूद नेहरू बाल उद्यान का भी निरीक्षण किया। वर्तमान में यह अव्यवस्थित हो गया है। इस जगह का उपयोग भी विशेष रूप से पौधरोपण और हरियाली के लिए किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यहां भी पौधरोपण करने और ग्रीन एरिया बढ़ाने को लेकर प्लान तैयार करें।
शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया है। स्मार्ट सिटी के फंड से रोड साइड गार्डन विकसित करने की योजना है। इसके लिए कंसलटेंट को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में ग्रीन एरिया बढ़ाकर सौंदर्यीकरण करने की योजना बनी है।
पीके पंचायती
कार्यपालन अभियंता, नगर निगम

पूर्व कांग्रेसी प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया में डाला अश्लील वीडियो, दो लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज
Posted Date : 25-Mar-2019 11:55:45 am

पूर्व कांग्रेसी प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया में डाला अश्लील वीडियो, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बलरामपुर, 25 मार्च । जिले के रामानुजगंज में देश के पूर्व प्रधानमंत्री  एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का फ र्जी  अश्लील वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में डालने से आक्रोशित कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह के नेतृत्व में रामानुज गंज थाना पहुंच दोषी युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जिस पर 66 67 आईटी एक्ट एवं धारा 294 34 भादवी के तहत ग्रुप में वीडियो शेयर करने वाले दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया।   जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2:00 बजे एक व्हाट्सएप ग्रुप में राजेश यादव एवं अनिल यादव नामक दो युवकों द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री  एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्य के विरुद्ध अश्लील वीडियो व्हाट्सएप गु्रप में डाला जिसकी जानकारी कांग्रेसियों को लगते हैं कांग्रेसी आक्रोशित हो गए एवं इसकी जानकारी विधायक बृहस्पत सिंह को दी गई ।जिसके बाद श्री  सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी देर शाम रामानुजगंज थाना पहुंच दोषी युवकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग करने लगे। जिसके बाद राजेश यादव एवं अनिल यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। इस दौरान विपिन सिंह अरुण अग्रवाल अशोक जयसवाल विकास गुप्ता प्रतीक सिंह अभिषेक सिंह सुनील कन्हारे मदन राम तौसीफ रजा  स्पर्श साहू मोनू ठाकुर आशीर्वाद सिंह आयुष सोनी सहित कांग्रेसी उपस्थित थे