छत्तीसगढ़

जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए अच्छा काम कर रही है डॉयल 112- एआईजी गर्ग
Posted Date : 25-Mar-2019 12:00:46 pm

जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए अच्छा काम कर रही है डॉयल 112- एआईजी गर्ग

डॉयल 112 स्टाफ की ली बैठक, दिये महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारीगण रहे उपस्थित

न्याय साक्षी/रायगढ़। आज दिनांक 24.03.19 को धर्मेंद्र गर्ग, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं/ डायल 112 ) रायगढ़ जिले में कार्यरत डॉयल 112 परियोजना के जिला नोडल अधिकारी, वाहन मैनेजमेंट, डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक एवं वाहन चालकों के साथ बैठक लेने रायगढ़ आये हुये थे । बैठक सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित की गई थी । बैठक में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ राजेश अग्रवाल, अति.पुलिस अधीक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉयल 112 अभिषेक वर्मा, सी.एस.पी. अविनाश सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, जिला प्रबंधक एबीपी मनोज कुमार, शिकायत शाखा प्रभारी उप निरीक्षक एल.पी.तिवारी, डॉयल 112 प्रभारी सउनि प्रेमसाय भगत, वाहन शाखा प्रभारी सउनि राजकुमार राय , प्रशिक्षु उप निरीक्षक दूरसंचार पुष्पेंद्र तथा थाना/चौकी के ईआरव्ही स्टाफ आरक्षक एवं वाहन चालक उपस्थित थे । 
ए0आई0जी0 गर्ग ने जिले के डॉयल 112 के कार्यों की समीक्षा कर यहां के कार्यों को बेहतर बताया तथा ईआरव्ही में कार्यरत आरक्षकों एवं वाहन चालाकें को  हमेशा अलर्ट रहने, रिस्पांस टाइम का ख्याल रखने जैसे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने बैठक में बताये कि ईआरव्ही स्टाफ को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले इवेंट का संधारण करने तथा इवेंट का बेहतर तरीके से निष्पादन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है । आरक्षकों को इवेंट पर पहुंचकर पीडित की हर सम्भव मदद करने व इवेंट की जानकारी डीपीसीआर, संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को देने हेतु कहा गया है तथा ईआरव्ही स्टाफ के बेहतर कार्यों के लिये उन्हें ईनाम देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है । बैठक में गर्ग ने नोडल अधिकारी, प्रभारी डॉयल 112 एवं वाहन मैनेजर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये है ।

बड़पारा में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी
Posted Date : 25-Mar-2019 12:00:21 pm

बड़पारा में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी

कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कोतवाली अन्तर्गत पुराना बडपारा नयागंज में रहने वाली श्रीमती ओमपति शर्मा पति स्व. सजन शर्मा उम्र 62 वर्ष की दिनांक 22.03.19 के प्रात: उसके कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में  पडी रहने की सूचना पर थाना कोतवाली में मर्ग क्रं. 30/2019 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था । मृतिका की मौत संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम के समय डॉक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट मांगा गया कि मृतिका की मौत कैसे हुई है । डॉक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में नरहत्या लेख करते हुए मृतिका को किसी ठोस भोंथले हथियार से सिर में चोट पहुंचाने से मौत होना लेख किये। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मर्ग जांच पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 220/19 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मृतिका ओमपति शर्मा अपने घर में अकेली रहती थी । मृतिका के पति एवं पुत्र की मृत्यु क्रमश: वर्ष 1997 एवं 2005 में हो गई थी । मृतिका की पुत्री नीतू श्रीवास्तव अपने पति के साथ बोईरदादर में रहती है । अपराध विवेचना के दरमियान मोहल्ले में पता चला कि मृतिका का मोहल्ले में मोहल्लेवालों से आए दिन विवाद होता था । मृतिका की पुत्री ने बताया कि मृतिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तथा उसे चिड़चिड़ापन रहता था । दिनांक 21.03.2019 को होली त्यौहार के दिन मोहल्ले के लोग डी.जे. लगाकर नाच गाकर होली का त्यौहार मना रहे थे जिससे मृतिका शर्मा ने डी.जे. बंद करने के लिए बोला और उन्हें गाली गलौच कर अपने घर आ गई थी । विवेचना दरमियान यह भी पता चला कि मृतिका मोहल्ले के सुनील यादव को गाली गलौच दे रही थी जिससे सुनील यादव का उससे विवाद हुआ था तथा सुनील यादव ने मृतिका को जान से मारने की धमकी दिया था । मुखबिर की सूचना को तस्दीक किया गया, मुखबीर सूचना विश्वास करने योग्य पाए जाने पर संदेही सुनील यादव की तलाश की गई जो लुक छिप रहा था तथा भोजन के लिए शाम को घर आने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी0के0 मारकण्डे हमराह स्टाफ सउनि आर0एस0तिवारी, सउनि जी0पी0बंजारे, आरक्षक संदीप कौशिक, हेमसागर सोन, प्रदीप गहलोत, धनंजय कश्यप, कमलेश यादव के साथ संदेही के घर की घेराबंदी कर उसे पकडे और अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जिस पर उसने बताया कि मृतिका आए दिन उसको तथा उसके परिवार एवं बच्चों को गाली देती एवं कोसती थी । दिनांक 21.03.19 को भी मृतिका सुनील यादव को देखकर गाली देते हुए उसके बच्चों को कोसने लगी तो गुस्से में आकर सुनील यादव हाथ में रखे बांस के टुकड़े से मृतिका के सिर में दो-तीन बार मारा जिससे मृतिका घर के पलंग पर गिर गई । तब सुनील यादव वहां से भाग गया बाद में उसे पता चला कि ओमपति शर्मा की मृत्यु हो गई है । आरोपी की निशानदेही पर बांस के टुकड़े को एवं घटना के समय पहने हुए कपड़े को साक्ष्य छिपाने के उद्देश्यल से फेंक दिया जिसे जप्त कर प्रकरण में धारा 450,201 आईपीसी जोड़ी जाकर आरोपी सुनील यादव उर्फ टिक्कू यादव पिता गोपाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी पुराना बडपारा को गिरफ्तार किया गया है ।

 

पति-पत्नी पर जनलेवा हमला
Posted Date : 25-Mar-2019 11:59:54 am

पति-पत्नी पर जनलेवा हमला

घटना में पति की मृत्यु, पत्नी गंभीर रूप से घायल
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कापू अन्तर्गत ग्राम रनपुर निवासी बली डनसेना पिता नारायण डनसेना 26 वर्ष व उसकी पत्नी ललिता डनसेना (उम्र 22 वर्ष)  रायगढ़ में रहकर फागुबाड़ी में रोजी मजदूरी का काम करते थे । ललिता डनसेना को गोविन्द यादव जो मिस्त्री का काम करता है,  दिनांक 22.03.19 को अपने साथ चन्द्रनगर (चक्रधरनगर) ले आया।  दूसरे दिन दिनांक 23.03.19 को ललिता का पति बलीराम डनसेना उसे लेने आया तो गोविन्द यादव क्यों ले जा रहे हो कहकर तखत के पाया से बलीराम डनसेना के सिर में मारा, बीच बचाव करने ललिता आयी तो उसे भी सिर में मारा । घटना की सूचना डायल 112 को मिलने पर मौके पर जाकर आहतों को केजीएच अस्पताल पहुंचाया । आहत बलीराम डनसेना की मृत्यु हो गई है तथा आहिता ललिता डनसेना के सिर में गंभीर चोट है जो भी केजीएच अस्पताल में भर्ती है । घटना के संबंध में आहिता ललिता डनसेना के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 94/19 धारा 302, 307 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी गोविंद यादव घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है ।

 

प्रधानमंत्री आवास नही बनाने वाले 80 हितग्राहियों को नोटिस
Posted Date : 25-Mar-2019 11:59:35 am

प्रधानमंत्री आवास नही बनाने वाले 80 हितग्राहियों को नोटिस

माह भर में जवाब नही देने पर राशि वापस लेने की दी गई चेतावनी 
न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने मकान बनाने की पहली किश्त लेने के बाद भी हितग्राहियों द्वारा अपने मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने वाले 80 हितग्राहियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है और एक माह के भीतर जवाब नही देने वाले हितग्राहियों से उनको जारी की गई पहली किश्त की राशि वापस लेने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम भागवत जायसवाल ने बताया कि पुसौर तथा रायगढ़ ब्लाक के 80 हितग्राही ऐसे है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किश्त लेकर मकान बनाना शुरू नही किया जिसके चलते नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है कि आखिरकार उन्होंने पहली किश्त मिलने के बाद भी अपने मकान का निर्माण कार्य क्यों शुरू नही किया। रायगढ़ एसडीएम का कहना है कि नोटिस में एक माह का समय जवाब के लिए दिया गया है और सही जवाब नही आने पर सभी 80 हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना की जारी किश्त की राशि वसूली की जाएगी।

 

पर्यवेक्षकों को देनी पड़ी परीक्षा
Posted Date : 25-Mar-2019 11:59:19 am

पर्यवेक्षकों को देनी पड़ी परीक्षा

न्याय साक्षी/रायगढ़। लोकसभा चुनाव में अपनी ड्यूटी करने वाले पर्यवेक्षकों को इस बार पहले परीक्षा देनी पड़ रही है ताकि चुनाव के समय आने वाली समस्याओं को वे दूर कर सके । पहली बार ऐसा हुआ है जब अधिकारियों की बैठक में बकायदा पेपर बांटकर उनके अंकों को देखा जा रहा है और उसी आधार पर अधिकारियों को पास फेल भी करके उनकी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। जिले की रायगढ़ व जशपुर में चुनावी ड्यूटी में लगे पर्यवेक्षकों को इसमें शामिल करके यह परीक्षा ली गई। इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एग्जाम के जरिए पर्यवेक्षकों से उनकी ड्यूटी संबंधी जानकारी को दुरूस्त किया जाए। अधिकारी का कहना था कि 65 अंको के प्रश्न पत्र के आधार पर सभी पर्यवेक्षकों को प्रश्न के उत्तर पूछे गए थे और यह परीक्षा एक सामान्य प्रक्रिया है जो पहली बार ली जा रही है। 

 

संजय मार्केट के पास मिला अज्ञात व्यक्ति शव
Posted Date : 25-Mar-2019 11:59:09 am

संजय मार्केट के पास मिला अज्ञात व्यक्ति शव

न्याय साक्षी/रायगढ़।  रविवार बाजार के दिन शहर की भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई मौके पर 112 को फोन किया गया 112 ने मौके पर पहुंचकर तत्काल मामले को देखते हुए सिटी कोतवाली को मामले से अवगत किया। घटना श्याम मंदिर संजय मार्केट के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब  2:00 बजे के आसपास श्याम मंदिर संजय मार्केट के पास अज्ञात व्यक्ति का शव सीढिय़ों में लोगों को दिखा। लोगो ने 112 को सूचित किया। 112 के कांस्टेबल मनोज भारती और ड्राइवर मौके पर तत्काल पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए सिटी कोतवाली को सूचित किया। प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति बापू नगर का बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस इस मामले को लेकर अभी शिनाख्त में जुटी हुई है। बहुत जल्दी शिनाख्त होने की उम्मीद है।