छत्तीसगढ़

रेलवे स्टेशन के सकरे फुट ओवर ब्रिज के चलते यात्री परेशान
Posted Date : 26-Mar-2019 11:20:18 am

रेलवे स्टेशन के सकरे फुट ओवर ब्रिज के चलते यात्री परेशान

0 फुटओवर ब्रिज में जाम के चलते छुट रही ट्रेनें
रायपुर, 26 मार्च । प्रदेश का निर्माण हुए 18 वर्ष बीत चुके है। बावजूद इसके प्रदेश की राजधानी स्थित रेलवे स्टेशन में तमाम निर्माण कार्यों के बावजूद भी फूटओवर ब्रिज की चौड़ाई नहीं बढ़ाये जाने के कारण यात्रियों को आए दिन जाम में फंसना पड़ता है। यात्रियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के दोनों फुटओवर ब्रिज का निर्माण वर्षों पहले कराया गया था। यात्री टे्रेनों में हुए इजाफे के चलते सकरा फुटओवर ब्रिज कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। देश के अनेक शहरों में यात्रियों के अनुसार पूर्व में अनेकों बार इस तरह के हादसे हो चुके है। प्रतिनिधि को यात्रियों ने चर्चा के दौरान बताया कि मुसीबत तब बढ़ जाती है जब एक साथ दोनों दिशाओं से टे्रेनें प्लेटफार्म नम्बर 2-3 -5 व 6 में पहुंचती है। दोनों तरफ से यात्रियों का दबाव पडऩे के कारण फुटओवर ब्रिज में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को आवाजाही में परेशानी होती है। कभी-कभी ट्रेन पकडऩे की जल्दी में भीड़ के चलते कई यात्रियों की टिकट लेने के बाद भी ट्रेन छूट जाती है। दूसरी तरफ प्लेटफार्म में जाम के चलते खड़ी ट्रेन में यात्रा करने से भी कई बार यात्री वंचित हुए है। रेल यात्रा नियमित रुप से करने वाले अनेक यात्रियों ने रेल मंत्री से रायपुर स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के चौड़ीकरण तत्काल करवाये जाने की मांग करते हुए इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के  जोन महाप्रबंधक बिलासपुर को तत्काल निर्देश देने की मांग की है। अनेक यात्रियों को यह आंशका है कि प्लेटफार्म में ट्रेन आने के समय जमा भीड़ एवं फुटओवर ब्रिज से उतरती यात्रियों की भीड़ जाम के चलते किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। 

मुठभेड़ में 2 महिला समेत 4 वर्दीधारी नक्सली ढेर
Posted Date : 26-Mar-2019 11:18:52 am

मुठभेड़ में 2 महिला समेत 4 वर्दीधारी नक्सली ढेर

० मौके से शव एवं बंदूकें बरामद, 2-3 और नक्सलियों के मारे जाने के प्रमाण मिले  
जगदलपुर, 26 मार्च । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में 2 महिला समेत 4 काली वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से पुलिस ने 4 बंदूकें समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना जतायी है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम संयुक्त गश्त सर्चिंग के लिए रवाना की गयी थी। ग्राम बोदाकोड़े के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 2-3 नक्सली और मारे गए हैं तथा कई लहुलूहान हुए हैं, जिनके शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि मौके से 2 महिला समेत 4 काली वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। 
श्री सिंहा ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक इंसास रायफल, दो 303 बंदूक, एक भरमार बंदूक, नक्सली बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पि_ïू, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।

बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र
Posted Date : 26-Mar-2019 11:18:21 am

बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र

० पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन 15 नामांकन पत्र दाखिल
रायपुर, 26 मार्च । लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज प्रदेश के बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण के लिए 8 उम्मीदवारों द्वारा कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं। 
छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। इस चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों के द्वारा कुल 17 नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन पत्रों की जाँच 26 मार्च को की जाएगी। अभ्यर्थी 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इस चरण में बस्तर संभाग के 5 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 11 अप्रैल को मतदान करेंगे। प्रथम चरण में 13 लाख 61 हजार 146 मतदाताओं को सुगम और स्वतंत्र मतदान कराने के लिए 1878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।  

शिक्षा महाविद्यालय के युवा हुए निर्वाचन पर्व की तैयारियों से हुए रू-ब-रू
Posted Date : 26-Mar-2019 11:17:21 am

शिक्षा महाविद्यालय के युवा हुए निर्वाचन पर्व की तैयारियों से हुए रू-ब-रू

0 ढाई सौ से अधिक युवाओं ने किया सीईओ कार्यालय का भ्रमण
0 युवाओं ने मीडिया सेल में कार्य करने की जताई इच्छा

रायपुर, 26 मार्च । बच्चों में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए तैयार हो रहे शिक्षा महाविद्यालय क े शिक्षा स्नातकोँ ने लोकतंत्र के पर्व की तैयारियों को जाना और समझा। महापर्व का हिस्सा बनने के लिए महाविद्यालयीन विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए। आज शिक्षा महाविद्यालय के युवाओं ने मुख्य निर्वचान पदाधिकारी कार्यालय में भ्रमण पश्चात संचालित मीडिया सेल में कार्य करने की इच्छा भी जताई। युवाओं में निर्वाचन प्रक्रिया को जानने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक ढाई सौ से अधिक युवाओं ने सीईओ कार्यालय का भ्रमण किया और शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली। युवा मतदाता लोकसभा निर्वाचन के महा-त्यौहार में अपनी भूमिका को समझते हुए बहुत उत्साहित दिख रहे हैं।
अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम को
युवाओं ने निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी को समझने का शानदार अवसर बताया। सारगर्भित प्रबोधन कार्यक्रम उपरांत युवाओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कराया गया। उन्हें मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों, कॉल सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल, सी-विजिल नियंत्रण कंक्ष समेत अन्य प्रमुख प्रकोष्ठों का अवलोकन किया। सी.ई.ओ. कार्यालय के अधिकारियों ने युवाओं को  इन कक्षों में संचालित कार्यो की जानकारी दी।इस दौरान भ्रमण में आए कुछ युवाओं ने मीडिया सेल के काम से प्रभावित होते हुए यहाँ प्रशिक्षु के तौर पर कार्य करने की इच्छा भी जताई, इस पर अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। सभी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम), वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) के प्रादर्श की व्यावहारिक जानकारी दी गई। नये युवा मतदाताओं ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट का संचालन करके भी देखा।

वोट देने अब अस्पतालों की पर्चियों में मोर रायपुर वोट रायपुर की अपील
Posted Date : 26-Mar-2019 11:16:48 am

वोट देने अब अस्पतालों की पर्चियों में मोर रायपुर वोट रायपुर की अपील

0 मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप कार्यक्रम अब जोरो पर
रायपुर, 26 मार्च । लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता वोट डाले और अपनी पसंद के प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुन सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे देश के साथ ही रायपुर जिले में भी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन बड़े जोर-शोर से चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम मतदाताओं को शिक्षित कर उनकी मतदान में सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न शासकीय विभागों, स्कूलों व कालेज के विद्यार्थियों के साथ ही कई एनजीओ भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
स्वीप कार्यक्रम के अतंर्गत नित नए नए तरीकों से मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। मतदताओं को वोट के लिए प्रेरित करने रायपुर कोटा वार्ड स्थित एक निजी अस्पताल ने एक नया तरीका अपनाया है। अस्पताल के बाहय रोग विभाग के डाक्टर ने मरीजों की पर्चियों में मोर रायपुर वोट रायपुर की सील लगानी शुरु कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने सरकारी अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भी मरीजों की हर पर्ची पर मोर रायपुर वोट रायपुर की सील लगाएं। ताकि कोई भी मतदाता वोट करने से न चूके और 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में अपना वोट अवश्य डाले। 
मतदाता जागरुकता के लिए एनजीओ भी आगे आई
बाईक रैली, नुक्ककड़ नाटक, मोर रायपुर वोट रायपुर के नारे भी लगाए
मतदाताओं का जागरुक करने तथा उनको उनके वोट देने के अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए रविवार को तारादेवी शिक्षण समिति ने सुबह 7 बजे तेलीबांधा तालाब तथा कलेक्टर गार्डन के बीच बाईक रैली का आयोजन किया। वोटर अधिक से अधिक संख्या में वोट दे सकें इसके लिए मोर रायपुर वोट रायपुर के नारे का भी उपयोग किया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान 100 प्रतिशत वोट हो इसके लिए दौरान नुक्कड नाटक का भी आयोजन कर मतदाताओं को वोट करने के बारे में जानकारी दी गई। नागरिकों से आव्हान किया गया कि वे मतदान कर एक सच्चे और जागरुक नागरिक होने का परिचय दे।

निर्माणाधीन दीवार के गिरने से दो मजदूर की  दबकर हुई मौत
Posted Date : 25-Mar-2019 12:01:42 pm

निर्माणाधीन दीवार के गिरने से दो मजदूर की दबकर हुई मौत

आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, पूंजीपथरा थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना भूपदेवपुर के ग्राम चारभांठा में रहने वाला परमानंद चौहान पिता जगदीश चौहान उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नि रेखा चौहान के साथ ससुराल ग्राम सराईपाली (थाना पूंजीपथरा) में रहकर ग्राम देलारी के निरंजनम गैस प्लांट के पीछे बन रहे चौरसिया इंडस्ट्रीज रोलिंग मिल में ठेकेदार मुकेश कुमार आडिल के अण्डर मजदुरी का काम कर रहा था ।  दिनांक 23.03.19 को दोपहर करीबन 01 बजे परमानंद चौहान जिस फाउन्डेशन निर्माण का काम कर रहा था वहां की दीवाल गिर गई है जिसमें परमानंद चौहान व एक मिस्त्री सालिक राम किण्डो पिता भुर्री किण्डो उम्र 35 वर्ष निवासी छिपनिया थाना सीतापुर सरगुजा हाल सराईपाली दब गये , जिन्हें आसपास के लोग ्यत्र॥ अस्पताल ले जाकर भर्ती किये । जहां परमानंद चौहान, सालिक राम किण्डो फौत हो गये । घटना के संबंध में थाना पूंजीपथरा में मृतक परमानंद चौहान के भाई सदानंद चौहान के रिपोर्ट पर अप.क्र. 56/19 धारा 288, 304 (ए) आईपीसी ठेकेदार मुकेश कुमार आडिल स्/श महेत्तर आडिल उम्र 56 वर्ष निवासी जाटवरपारा गेरवानी थाना पूंजीपथरा के विरूद्ध दर्ज किया जिसके द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था न कर उपेक्षा पुर्वक कार्य कराने के दौरान निर्माणाधीन दीवाल के गिरने से परमानंद चौहान व सालिक राम किण्डो के दीवाल में दब जाने से आई अंदरुदी चोंटें से मृत्यु हुई है ।