छत्तीसगढ़

तमनार व कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
Posted Date : 26-Mar-2019 11:41:39 am

तमनार व कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

रायगढ़। आसन्न लोकसभा के मद्देनजर जिले में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त रूप से उडनदस्ता दल व स्थैतिक दल बनाया गया है, इन टीमों के द्वारा चेक पोस्ट तथा सूचना पर कार्यवाही किया जा रहा है । थाना/चौकी प्रभारीगण भी अपने मुखबिरों को सक्रिय किये हुये हैं, जिससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके व आम चुनाव 2019 जिले में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो ।
इसी क्रम में दिनांक 24.03.19 को उप निरीक्षक आर.पी. तिवारी, थाना तमनार द्वारा मुखबिर सूचना पर शाम करीब 19.45 बजे हमराह स्टाफ के साथ बस स्टैंण्ड तमनार में बेहरा जलपान गृह के सामने लोगों की भीड को  मनोज राठिया पिता स्व0 जोगीराम राठिया उम्र 45 वर्ष सा0 भैंसगढी थाना पूंजीपथरा हालमुकाम जूटमिल अपने हाथ में लोहे का धरदार कत्ता (दाव) को लेकर लहराते हुये भयभीत व आतंकित करते हुए तमनार पुलिस ने पकड़ा । आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में अप.क्र. 42/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा दिनांक 24.03.19 के शाम करीब 18.00 बजे  मुखबिर से मिली सूचना पर  बापूनगर में  राजाबंधन पिता रामलाल उम्र 30 वर्ष निवासी बापूनगर कार्मेल स्कुल के पीछे को अपने घर के पास सार्वजनिक गली में तलवार लहरा हुए पकडे । आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र 229/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

 

अग्रवाल समाज के तत्वाधान में मंत्री जयसिंग अग्रवाल व प्रकाश नायक का सर्व समाज द्वारा ऐतिहासिक अभिनंदन
Posted Date : 26-Mar-2019 11:38:39 am

अग्रवाल समाज के तत्वाधान में मंत्री जयसिंग अग्रवाल व प्रकाश नायक का सर्व समाज द्वारा ऐतिहासिक अभिनंदन

????  कांग्रेसी नेताओं के ऐतिहासिक स्वागत का गवाह बना सेवा कुंज
 रायगढ़ ।   रायगढ का सेवा कुंज छग के  केबिनेट मंत्री जयसिंग अग्रवाल व रायगढ विधायक प्रकाश नायक के ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह का गवाह बना l अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुनील लेन्ध्रा के आह्वान पर सर्व समाज से जुड़े 50 से अधिक संस्थाओं ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय सिंग अग्रवाल व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकाश नायक का भव्यतम स्वागत किया l विदित हो कि कांग्रेस की सरकार में मंत्री बनने के बाद कोरबा विधायक जयसिंग अग्रवाल का यह प्रथम नगर आगमन रहा l 
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्जवलन के जरिये किया गया l आयोजको द्वारा अतिथियों को वृहद पुष्प माला पहनाई गई l स्वागत भाषण के दौरान अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुनील लेन्ध्रा ने मुख्य अतिथि छग केबिनेट मंत्री जयसिंग अग्रवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रायगढ विधायक प्रकाश नायक सहित  मंचस्थ अतिथियों का रायगढ के सर्व समाज की ओर से  अभिनंदन करते हुए कहा कि पूरा शहर अतिथियों का स्वागत करते हुए गौरान्वित महसूस कर रहा है l जय सिंग जी का इस गौरव पूर्ण पद पर आसीन होना प्रदेशवासियो के लिए उपलब्धि है l माननीय मंत्री महोदय का कार्यकाल जन अधिकारो शिक्षा व्यवस्थाओं सहित मूलभूत आवश्यकताओं की योजनाओं को सफल बनाकर मिल का पत्थर साबित होगा l 

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को युवाओ के दिलो का धड़कन बताया l  प्रकाश नायक के पिता डॉ शक्राजीत नायक के मंन्त्री कार्यकाल के दौरान पारिवारिक रिश्तों की याद भी तरोताजा की l प्रकाश नायक के कार्यशैली की तुलना उनके पिता से करते हुए कहा रायगढ की जनता को उनकी सक्रियता का लाभ मिलेगा l अग्रवाल समाज की ओर से भरोसा दिलाते हुए अध्यक्ष सुनील लेन्ध्रा ने कहा कि उनके जनहित के कार्यो में अग्रवाल समाज मददगार भूमिका निभाएगा l इस दौरान रेणु गोयल के द्वारा कार्यक्रम अतिथि प्रकाश नायक के कार्यो का उल्लेख करते हुए  अभिनंदन पत्र का पठन किया गया l तत्पश्चात कार्यक्रम अतिथि की आसंदी से प्रकाश नायक ने कहा कि रायगढ़ की माटी में यह स्वागत ऐतिहासिक है l अग्रवाल समाज समिति का हृदय से आभारी हूँ l आज इस मंच से यह विश्वास दिलाता हूं कि जनाकांक्षाओं में खरा उतरूंगा l  अग्र समाज के द्वारा मृत्यु परांत 66 नेत्रदान करवाने में समाज का अहम योगदान रहा l उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि उनके घर के दरवाजे हर आदमी की समस्या को सुनने के लिए खुले रहेंगे l विधायक बनाने के लिये लोगो ने जो आशा रखी है उस पर खरा उतरूंगा l रेखा महमिया द्वारा मुख्य अतिथि माननीय जयसिंग अग्रवाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया l

फोटोग्राफर एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर टेंडर करने किए मांग
Posted Date : 26-Mar-2019 11:37:13 am

फोटोग्राफर एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर टेंडर करने किए मांग

चुनाव की फोटोग्राफी का जिम्मा गुपचुप तरीके से व्यक्ति विशेष को देने का जताया अंदेशा
रायगढ़. लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के कार्य को गुपचुप तरीके से किसी विशेष व्यक्ति को देने का अंदेशा ऐसोसिएशन ने जताया है। इसको लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी सोमवार को कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपे जिसमें उक्त कार्य के लिए टेंडर निकालने व कार्यों में पारदर्शिता बरतने की मांग की गई।
रायगढ़ जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन ने कलक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया है कि लोकसभा निर्वाचन २०१९ में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कार्य होना है जिसके लिए जिले के सभी विधानसभा में कैमरामेन की आवश्यक्ता होगी। सूत्रों की माने तो प्राप्त सूची के अनुसार इस कार्य को गुपचुप तरीके से व अखबारों में भी प्रकाशित किए बिना एक व्यक्ति विशेष को कार्य देने की बात सामने आई है। जिसको देखते हुए निर्वाचन के इस कार्य में पारदर्शिता लाने की मांग की गई है ताकि जिले में सक्रिय रायगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन को इसका लाभ मिल सके। संघ ने ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि इस कार्य के लिए टेंडर कराया जाए और जिले के समस्त फोटोग्राफरों के एसोसिएशन को उक्त कार्र्य दिलाने की मांग की है ताकि संघ में शामिल सभी फोटोग्राफरों को काम मिल सके। वहीं पूर्व में दिए गए कार्य को निरस्त कर पारदर्शिता लाने की मांग की गई है।
पहले भी किया गया है किनारे
संघ के पदाधिकारियों की माने तो पूर्व में फोटोग्राफर एसोसिएशन को दरकिनार कर व्यक्ति विशेष को काम दिया गया है। कई बार तो सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारियों को काम दे दिया गया है। जिसके कारण विवाद की स्थिति बनी रही। इसको लेकर पूर्व में कई बार शिकायत भी हुई पर आज पर्यंत यह सिलसिला नहीं रूका।

रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 26-Mar-2019 11:33:51 am

रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

नाम निर्देशन की प्रक्रिया 28 मार्च से 
रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपना नामांकन 28 मार्च से 4 अप्रैल पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जमा कर सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन की संवीक्षा होगी एवं 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते है और उसी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्वाचन के लिए प्रतीक चिन्ह आबंटित किया जाएगा। अवकाश दिवस के दिन नाम निर्देशन कार्य नहीं होगा। साथ ही प्रत्याशी को 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहनों की ही अनुमति होगी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ कुल 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। 
प्रशिक्षण में प्राचार्य एवं मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल ने अधिकारियों को नाम निर्देशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी निक्षेप राशि जमा कर रसीद प्राप्त करेंगे। अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी हेतु निक्षेप राशि में छूट रहेगी और सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर 12500 रुपए उन्हें निक्षेप राशि जमा करना होगा। एक प्रत्याशी अधिकतम 2 लोकसभा के क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन कर सकेगा। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ स्वयं की 2&2.5 से.मी.की नवीनतम फोटो जमा करनी होगी। जिसमें चेहरा स्पष्ट हो, सामने का व्यू हो तथा गहरे रंग का चश्मा न हो, ब्लेक एण्ड व्हाईट या कलर तथा आंखे खूली, चेहरे पर सामान्य भाव, बैकग्राउण्ड सफेद या आफ व्हाइड या सामान्य कपड़ों में फोटो होना चाहिए। अभ्यर्थी को फार्म 26 में अपना शपथ पत्र भरकर देना होगा। साथ ही नाम निर्देशन के एक दिन पूर्व अपना नया बैंक खाता खोलना होगा और पास बुक की छायाप्रति नामांकन के समय जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन की संपूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करना अनिवार्य होगा। उन्होंने संवीक्षा, नाम वापसी एवं प्रतीक आबंटन के बारे में बताया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।  
उडऩ दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम सहित अन्य सभी टीम गंभीरतापूर्वक कार्य करें-कलेक्टर
Posted Date : 26-Mar-2019 11:33:18 am

उडऩ दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम सहित अन्य सभी टीम गंभीरतापूर्वक कार्य करें-कलेक्टर

कर्तव्यों पर लापरवाही बरतने पर की जाएगी तत्काल कार्यवाही
व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित टीमों का प्रशिक्षण   
रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में आज सृजन सभाकक्ष में उडऩ दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, विडियो निगरानी दल, विडियो अवलोकन दल, सहायक प्रेक्षक, लेखा टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। 
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि उडऩ दस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल जब्ती के संबंध में गंभीरता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य करें। कहीं से भी सूचना प्राप्त होने पर उडऩ दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल की टीम जब्ती की कार्यवाही के लिए त्वरित कार्यवाही करें एवं कार्य के लिए उनसे की गई अपेक्षाओं पर खरे उतरे। उन्होंने कहा कि हर एक गाड़ी को जांच करें एवं चौबीसों घंटे गाडिय़ों की जांच होनी चाहिए। अपने कर्तव्यों पर लापरवाही बरतने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इसीलिए टीम के सदस्य गंभीरता से अपना काम करें। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित वस्तुएं के निर्वाचन के दौरान आवाजाही पर रोक लगाने तथा उनकी जब्ती पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि गाड़ी की जांच के समय नागरिकों के साथ अच्छा बर्ताव रखें। 
इस अवसर पर मास्टर टे्रनर श्री रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय की सीमा 70 लाख रुपए है। प्रत्याशी को इसी व्यय की सीमा में व्यय करना होता है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा किसी व्यक्ति के लिखित अनुमति के बिना किए गए व्यय को अवैध माना जाएगा, चाहे वे जनसभा, विज्ञापनों, प्रकाशन पर या किसी अन्य प्रकार से दिया गया हो। उन्होंने बताया कि स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जांच किए जाने के दौरान उम्मीदवार या उसके एजेन्ट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले या पोस्टर, निर्वाचन सामग्रियों, ड्रग्स, शराब, हथियार या गिफ्ट आयटम जिसका मूल्य 10 हजार रुपए से अधिक हो तथा उस वाहन में 50 हजार से अधिक की नगदी पायी जाती हो जिसे निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने में इस्तेमाल किए जाने की संभावना है या वाहन में कोई अन्य अवैध वस्तुएं पायी जाती है तो वे जप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यय अनुवीक्षण व्यवस्था में व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, उडऩ दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, विडियो अवलोकन दल, लेखांकन दल, मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति, जिला व्यय अनुवीक्षण समिति, शराब अनुवीक्षण दल शामिल होते है। विडियो निगरानी टीम द्वारा शूटिंग के प्रारंभ में आयोजन करने वाले दल का नाम, स्थान, तारीख, कार्यक्रम का प्रकार, वायस मोड में रिकार्ड करना चाहिए, फोटो इस प्रकार लेना चाहिए जिसमें वाहन, फर्नीचर, बैनर इत्यादि स्पष्ट रूप से दिखाई दे एवं उनकी लागत का अनुमान लगाया जा सके। विडियो अवलोकन टीम विडियो निगरानी टीम द्वारा दिए गए सीडी को देखकर देखेगी ताकि निर्वाचन व्यय तथा आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों को पहचाना जा सके। लेखांकन दल द्वारा शेडो प्रेक्षण रजिस्टर में विभिन्न टीमों द्वारा बतायी गई प्रत्येक मद जिनमें विशाल जनसभा, रैली आदि शामिल है, के लिए अधिसूचित दरों और मुख्य व्ययों पर अभ्यर्थी द्वारा किए गए खर्च की प्रविष्टि करेगी और प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए लिखे प्रेक्षित घटना पर कुल खर्च की गणना करेगी। मीडिया मॉनिटरिंग टीम एवं प्रमाणन समिति द्वारा संदेहास्पद पेड न्यूज की जांच की जाएगी। उन्होंने विस्तार पूर्वक व्यय अनुवीक्षण के संंबंध में सभी टीमों के कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं प्रावधानों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं टीम के सदस्य मौजूद थे। 
राजस्व विभाग की लालफीताशाही से रकम से वंचित रह गए किसान
Posted Date : 26-Mar-2019 11:23:09 am

राजस्व विभाग की लालफीताशाही से रकम से वंचित रह गए किसान

जगदलपुर, 26 मार्च । केंद्रीय बजट में किसानों को राहत हुए केंद्र सरकार ने दो हेक्टेयर से कम खेती वाले किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपए देने की घोषणा की है। जिसका फायदा बस्तर जिले के एक लाख से अधिक किसानों को मिलने की बात कही गई थी। साढ़े तीन महीने गुजर चुके हैं। 
अब तक इस योजना का लाभ एक भी किसान को नहीं मिला है। किसानों को कहना है कि जिले में राजस्व विभाग समय से आवेदन ले लेता तो जिले में 1 लाख किसानों को 34 करोड़ की सहायता राशि मिल जाती लेकिन पोर्टल में 41 हजार आवेदन अपडेट होने के बाद आचार संहिता लग गई। इस कारण किसानों को रुपए नहीं मिल पाए। किसानों ने कहा कि राजस्व विभाग ने देरी से काम शुरू किया। पटवारियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। 
इसी बीच आचार संहिता लग गई और आवेदनों की एंट्री भी बंद हो गई। इस योजना में जिले के 148 पटवारी ग्राम पंचायतों में शिविर के जरिए किसानों से आवेदन ले रहे थे। 
बस्तर जिले में दर्ज लघु एवं सीमांत किसानों के हिसाब से यह राशि सालाना करीब 31 करोड़ 20 लाख रुपए होती है। इस योजना का लाभ सबसे अधिक जिले के बस्तर, बकावंड और जगदलपुर ब्लाक के किसानों को मिलने की बात कही गई है। 
भू अभिलेख कार्यालय अधीक्षक मधुकर सिरमौर ने कहा कि योजना के लागू होने के होने के बाद 148 पटवारी किसानों से आवेदन जमा करवा रहे थे। काम में देरी नहीं की गई है। आचार संहिता के चलते पटवारी यह काम इन दिनों नहीं कर रहे हैं। जो किसान कार्यालय में आकर डॉक्यूमेंट व फार्म जमा कर रहा है उसका आवेदन लेकर उसकी आन लाइन इंट्री की जा रही है। अब तक करीब 35 फीसदी किसानों की इंट्री कर ली गई। उन्हें पहली किश्त की राशि नहीं मिली है।