छत्तीसगढ़

आईपीएल क्रिकेट मैच में हाईटेक सट्टा पट्टी लिख रहे खाईवाल गिरफ्तार
Posted Date : 27-Mar-2019 12:17:22 pm

आईपीएल क्रिकेट मैच में हाईटेक सट्टा पट्टी लिख रहे खाईवाल गिरफ्तार

०सटोरियों के संबंध देश के बड़े शहरों के साथ दुबई तक जुड़े
०-हाईटेक कम्प्यूटर सेट सहित लेपटॉप,मोबाईल फोन,टीवी,नगदी जप्त

रायपुर,27 मार्च । राजधानी रायपुर के रामसागरपारा स्थित एक मकान में पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट मैच में चेन्नई व दिल्ली टीम के मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिख रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी संख्या में लेपटाप व मोबाईल फोन सहित वाईस रिकार्डर एवं हाईटेक कम्प्यूटर सेट बरामद होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि सटोरियों के संबंध दिल्ली,मुंबई व दुबई से जुडा हुआ है। राजधानी में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खेला रहे लोगों द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के सटोरियों के नंबर मौजूद है। सटोरिये हाईटेक कम्प्यूटर सेट के द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखते थे। पकड़े गये सभी आरोपी राजधानी के रहने वाले है व इन्हें पहले भी आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को रामसागर पारा में चेनई व दिल्ली के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच में सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर पुलिस ने अश्वनी शर्मा पिता मनोज शर्मा 33वर्ष निवासी अशोका रतन शंकरनगर पण्डरी रायपुर व मोहित पिता मुरली सोमानी 31 वर्ष निवासी समता कालोनी एवं अंकुर खंडेलवाल पिता सुरेश उम्र 35 साल निवासी रामसागरपारा सहित जय खंडेलवाल पिता सुरेश उम्र 35 साल निवासी रामसागरपारा एवं विवके बिसने पिता हरीशचंद उम्र 25 वर्ष सट्टा पट्टी व लेपटॉप एवं मोबाईल फोन ,टीवी सहित नगदी 54 हजार 8 सौ सत्तर रुपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।

नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, रिमाण्ड बाद भेजा गया जेल
Posted Date : 26-Mar-2019 11:45:44 am

नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, रिमाण्ड बाद भेजा गया जेल

रायगढ़। थाना कोतरारोड़ अर्न्तगत निवासरत नबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट बालिका के परिजनों द्वारा दिनांक 24.03.19 की रात्रि थाना कोतरारोड़ में दर्ज कराया गया है । बालिका के पिता ने बताया कि बालिका घर के पास नानी के घर जा रही हूं कहकर निकली थी जिसे उसके मोहल्ले का युवक (उम्र 32 वर्ष) बलपूर्वक अपने घर ले गया था । काफी देर तक बालिका घर नहीं पहुंची तो बालिका के पिता कुछ लोगों के साथ मोहल्ले में तलाश किये और डॉयल 112 को सूचना दिये । पुलिस स्टाफ व मोहल्ले के लोगों को बालिका, युवक के घर पर मिली जिसने युवक द्वारा डरा धमकाकर दुष्कर्म करना बतायी । आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल दाखिल कराया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है ।

40 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त
Posted Date : 26-Mar-2019 11:43:55 am

40 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त

तमनार पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़।थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में सउनि जयमंगल पटेल व हमराह स्टाफ द्वारा आज दिनांक 25/03/2019 को मुखबिर सूचना पर ग्राम बागबाडी थाना तमनार निवासी आलोक बेहरा पिता स्व0 हेम सागर बेहरा उम्र 42 वर्ष के मकान में दबिश दिया गया । मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया था कि आलोक बेहरा अपने घर पर अवैध रूप से बिक्री के लिये कच्ची महुआ शराब रखा हुआ था, रेड कार्यवाही में आलोक बेहरा के घर से 02 प्लास्टिक जार 20-20 लीटर वाली में कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 4000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में अप.क्र. 43/19 धारा 34(1)क (2), 59 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

बालिका लापता
Posted Date : 26-Mar-2019 11:43:29 am

बालिका लापता

रायगढ़। थाना सरिया में 16 वर्षीय नबालिक बालिका के दिनांक 23.03.19 के शाम घर में बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट बालिका के परिजनों द्वारा थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । बालिका के पिता ने बताया कि बालिका घर पर रहकर घर का कामकाज में अपनी मां का सहयोग करती थी। दिनांक 23.03.19 के शाम करीब 06.30 बजे घर में बिना बताये कहीं चली गई , जिसका पता तलाश आसपास एंव रिस्तेदारो में किये कोई पता नही चला है । रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर अपक्र 42/19 धारा 363 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

20 हजार रूपये व मोबाईल की चोरी
Posted Date : 26-Mar-2019 11:43:14 am

20 हजार रूपये व मोबाईल की चोरी

रायगढ़। ग्राम उच्चभटठी थाना कोसिर निवासी संतोष यादव दिनांक 02-03-2019 को अपने ससुर बरत राम यादव का ईलाज कराने डक्टर रूपेन्द्र पटेल के पास रायगढ लाया था और ईलाज के लिए पेंईग वार्ड में भर्ती कराया था कि दिनांक 24-25/03/2019 को दरम्यिानी रात्रि संतोष यादव के पेंट के पैंकैट में रखा 20000/- रूपये एवं 02 नग सैमसंग जे 2 मोबाईल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 231/19 धारा 380 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

 

कोतरारोड़, खरसिया, धरमजयगढ़ पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही
Posted Date : 26-Mar-2019 11:42:32 am

कोतरारोड़, खरसिया, धरमजयगढ़ पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही

रायगढ़। मुखबिर सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा चिरईपानी इंदिरा आवास के किनारे खेत पर जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमें  आरोपी  (1)  राकेश पटेल पिता त्रिलोकी प्रसाद पटेल उम्र 38 वर्ष  (2) अभय सिंह पिता उमेश सिंह उम्र 22 वर्ष  (3)  सुशील शर्मा उर्फ डब्बू पिता नंद लाल शर्मा उम्र 47 वर्ष सभी इंदिरा आवास थाना कोतरा रोड (4) दिनेश कुमार पिता फागु राम निषाद उम्र 35 वर्ष सा0 किरोडीमल नगर वार्ड क्र0 10 थाना कोतरा रोड  पकडे गये, जिनके पास से जुमला रकम 4550 रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है, आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 60/19 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 24.03.19 के रात्रि शाहपुर कालोनी समरेन विश्वास के बोर के पास सार्वजनिक स्थान पर बिजली खम्भा के रोशनी में जुआ खेल रहे (1) सुशील सरकार पिता सतीश सरकार उम्र 40 वर्ष साकिन धरमजयगढ कालोनी  (2) अनूप बैद पिता अमर बैद उम्र 36 वर्ष साकिन शाहपुर कालोनी (3)  सुरेन्द्र विश्वास पिता नरेन्द्र विश्वास उम्र 48 वर्ष साकिन धरमजयगढ कालोनी को धरमजयगढ़ पुलिस ने पकड़ा । आरोपियों के पास से जुमला नकदी रकम 2500 रूपये जप्त किया गया है, जिनके विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में अप.क्र 32/19 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना खरसिया स्टाफ द्वारा दिनांक 24.03.19 के शाम ग्राम घघरा नेरूईया तालाब पार सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते  1. पुसऊ राठौर पिता पकला राठौर 45 वर्ष सा0 मकरी  2. हेमलाल यादव पिता मोहन यादव उम्र 50 वर्ष सा0 घघरा  3. राम नारायण राठौर पिता दाताराम उम्र 50 वर्ष सा0 घघरा  4. जोईधा प्रसाद केंवट पिता धनसाय उम्र 50 वर्ष सा0 घघरा को रंगे हाँथों जुआ खेलते हुए पकड़े, जिनके फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 1560/- रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट के तहत अप.क्र. 134/19 की कार्यवाही की गई है ।