छत्तीसगढ़

चक्रधर नगर एसबीआई ब्रांच का टूटा टाला, सीसीटीवी कैमरा को भी किया छतिग्रस्
Posted Date : 27-Mar-2019 12:40:25 pm

चक्रधर नगर एसबीआई ब्रांच का टूटा टाला, सीसीटीवी कैमरा को भी किया छतिग्रस्

रायगढ़, 27 मार्च ।  बीती रात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा शटर के चारों ताले तोड़ दिए गए व सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया गया। हालांकि चोरी का प्रयास असफल रहा।
जानकारी के मुताबिक सुबह जब बैंक कर्मी आए तो उन्होंने शटर का ताला टूटा देखने पर इसकी जानकारी तत्काल चक्रधर नगर थाने में दी। पुलिस बल मौके पर पहुचकर मुयायना कर जांच में जुट गई है।
मौके पर एडिशनल एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक व चक्रधर नगर थाना प्रभारी युवराज तिवारी के साथ पुलिस बल मौजूद हैं।

जनताना सरकार अध्यक्ष समेत 3 वारंटी नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 27-Mar-2019 12:35:53 pm

जनताना सरकार अध्यक्ष समेत 3 वारंटी नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर, 27 मार्च । बीजापुर जिले की बासागुड़ा थाना पुलिस ने दबिश देकर जनताना सरकार अध्यक्ष समेत 3 स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना बासागुड़ा से थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव, उप निरीक्षक विनोद कश्यप, राणा सिंह ठाकुर व केरिपु0 द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के हमराह जिला बल एवं केरिपु0 168 वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम चिपुरभट्ठी, पुतकेल, तालपेरू, पेगड़ापल्ली, बंडागुड़ा की ओर रवाना किया गया था। गश्त सर्चिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन स्थायी वारंटी नक्सलियों  ताती सुक्कू उर्फ सुकड़ा बक्का उर्फ हड़मा (जनताना सरकार अध्यक्ष ),  मुड़म गंगा (पेगड़ापल्ली मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर ) एवं कुंजाम सुरेश को धर दबोचा गया। 
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुडक़र कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सडक़ खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोडक़र रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे। 

भाजपा ने की महंत को विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाने की मांग
Posted Date : 27-Mar-2019 12:34:21 pm

भाजपा ने की महंत को विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाने की मांग

०  आचार संहिता का चीरहरण और पद की गरिमा भंग 
रायपुर, 27 मार्च ।  कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के शासकीय आवास में संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने को आदर्श चुनाव आचार संहिता का चीरहरण और विधानसभा अध्यक्ष पद की मर्यादा भंग करने का अक्षम्य कृत्य करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। 
पूर्व मंत्री द्वय बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष श्री महंत की पत्नी तथा कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा विधानसभा अध्यक्ष निवास में चुनावी गतिविधि संचालित किये जाने को छत्तीसगढ़ के चुनाव इतिहास में अभूतपूर्व अवांक्षित घटनाक्रम ठहराते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए तथा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुए अपने अधिकृत आवास से चुनाव गतिविधि संचालित कराने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 
श्री अग्रवाल एवं श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर बैठे श्री महंत के अधिकृत आवास से उनकी पत्नी द्वारा चुनाव से संबंधित गतिविधि संचालित करना विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को भंग करने तथा आचार संहिता के चीरहरण के समान है। विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय आवास से चुनाव आचार संहिता के दौरान राजनीतिक लाभ के प्रयोजन से गतिविधियां संचालित करना पूरी तरह असंवैधानिक है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस किस तरह संवैधानिक पद का राजनीतिक दुरुपयोग कराते हुए चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि श्री महंत संवैधानिक पद के प्रति तनिक भी निष्ठा रखते हैं तो उन्हें स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी इस अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग सहित हर उचित मंच पर संघर्ष करेगी। 

गुरूर ब्लॉक के नहर में मिली लाश निकली रायपुर की युवती की
Posted Date : 27-Mar-2019 12:33:51 pm

गुरूर ब्लॉक के नहर में मिली लाश निकली रायपुर की युवती की

रायपुर, 27 मार्च । सोमवार को गुरूर ब्लॉक की नहर से बरामद युवती की लाश की पहचान रायपुर की रहने वाली आंचल यादव के रूप में हुई है। मृतका रायपुर में माडलिंग तथा फायनेंश सेक्टर में काम करती थी। 
जानकारी के अनुसार सोमवार को गुरूर ब्लॉक की नहर से आंचल का शव बरामद किया गया था। लाश को गर्दन तथा हाथ पैर में रस्सी बांधकर बड़े पत्थर में बांधकर फेंका गया था। लाश जब नहर के स्टॉप डेम में फंसी तब युवती की मौत का खुलासा हुआ । हाथ पर बने पंख के टैटू से आंचल की शिनाख्त की गई है। जानकारी के अनुसार वह फ ायनेंस मार्केटिंग सेक्टर से जुड़ी  थी।  हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने की शौकिन  थी। साल 2014 में आंचल तब चर्चा में आई थी जब  सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ   ब्लैकमेलिंग और सेक्स स्कैंडल की शिकायत की गई थी। वन विभाग में पदस्थ बार नवापारा के एक रेंजर उदय ठाकुर  की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया था। आंचल पर  रेंजर को वीडिय़ो क्लिप सहित कई बातों को लेकर ब्लैकमेल करना और 5 करोड़ रुपए मांगने का आरोप था ।
गिरफ्तारी के बाद आंचल ने कहा था कि रेंजर उदय सिंह उससे दो साल से शारीरिक संबंध बनाते रहे हैं। उन्होंने शादी का वादा किया था। जब सिंह बार नवापारा रेंज में चले गए, तब भी मुलाकात चलती रही। वह बार नवापारा के रेस्ट हाउस में मिला करते थे। वे शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करते रहे। वह पहले पुलिस के समक्ष आने वाली थी, लेकिन रेंजर ने शादी का वादा किया तो वह नहीं आई। बहरहाल पुलिस मौत के मामले में जांच कर रही है।

मतदाताओं को जागरूक करने अनिभव पहल : मतदान कुरीति होलिका का दहन
Posted Date : 27-Mar-2019 12:32:49 pm

मतदाताओं को जागरूक करने अनिभव पहल : मतदान कुरीति होलिका का दहन

० स्वीप फ ाग व महिला रंगोत्सव कार्यक्रम
रायपुर, 27 मार्च । लोकसभा निर्वाचन-2019 में जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान के तहत अभिनव पहल करते हुए मंगलवार की शाम को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राईव में महिलाओं द्वारा मतदान की कुरीतियों की होलिका का दहन किया गया। सभी महिलाएं अपने अपने घर से एक-एक कण्डा लेकर आयी थी और यहां मतदान की कुरीतियां जैसे डर भयक्रांत, बाहुबल के आधार पर वोट, मद्यपान, पैसों का प्रलोभन, साम्रगी प्रलोभन, जाति-धार्मिक उन्माद और मतदान में खर्च आदि की प्रतीकात्मक होलिका बनाकर उसका दहन किया गया। इस मौके पर स्वीप फाग और महिला मतदाता जागरूकता होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। रायपुर संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप क्रार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फाग गीतों के माध्यम से अनिवार्य मतदान का संदेश दिया गया तथा मतदाता जागरूकता के रंगों से होली भी खेली गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त चुरेन्द्र द्वारा उपस्थित लोगों को अनिवार्य मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिला स्वसहायता समूहों की सदस्य महिलाओं से कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दिन 23 अप्रैल को स्वयं मतदान करने के बाद अपने परिवार और गांव-मोहल्ले के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें तथा शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस बार रायपुर शहर सहित पूरे संभाग में सर्वाधिक मतदान का कीर्तिमान बनाना है। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रायपुर जिला प्रशासन और पूरी स्वीप टीम को बधाई दी। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम मतदान होता है। अत: शहरी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता में महिला बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला स्वसहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी महिलाओं से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित करें। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की अपनी अहमियत होती है। आपका एक वोट देश को रचने और गढऩे का काम करता है। यदि महिलाएं ठान लें तो घर का सभी सदस्य वोट जरूर देगा। इस अवसर पर डॉ. गौरव कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सिंह ने भी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।    
रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित स्वीप फाग एवं महिला रंगोत्सव कार्यक्रम में जिले के महिला समूहों की करीब एक हजार महिलाएं, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं किशोरी बालिकाएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम की शुरूआत में शहर के प्रमुख स्थलों से महिलाओं के द्वारा साईकिल एवं स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। ये सभी रैलियां मरीन ड्राइव पर एकत्र हुईं। कार्यक्रम में रागी बैण्ड द्वारा प्रस्तुत फाग गीतों एवं देशभक्तिपूर्ण गीतों ने समां बांध दिया। मतदाता जागरूकता पर आधारित फाग गीतों पर थिरकते हुए महिलाओं ने जमकर होली खेली। महिलाओं ने वहां उपस्थित लोगों को मतदाता मत रक्षा सूत्र बांधकर अनिवार्य मतदान का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम स्थल पर सभी मतदाताओं के लिए हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी जोन भी बनाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम रायपुर श्री संदीप अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशोक पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। 
आदिवासियों की चिंता सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है- भूपेश बघेल
Posted Date : 27-Mar-2019 12:18:04 pm

आदिवासियों की चिंता सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है- भूपेश बघेल

रायपुर, 27 मार्च । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता लेकर कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के गऱीबों के लिए एक नई योजना ‘न्याय’ की घोषणा की है ,यह वही ‘न्यूनतम आय योजना’ है जिसकी घोषणा राहुल गांधी ने रायपुर के किसान सम्मेलन में की थी। राहुल गांधी की इस घोषणा से साबित हो गया है कि देश के गऱीबों, किसानों और आदिवासियों की चिंता सिफऱ्  कांग्रेस पार्टी कर सकती है । इससे पहले राहुल जी ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में किसानों का कजऱ् माफ़ करने की घोषणा की थी और हमें ख़ुशी है कि सरकार बनने के दस दिनों के भीतर ही किसानों के खातों में पैसा जाना शुरु हो गया था ।
बघेल ने कहा कि राहुल गांधी  के निर्देश पर ही हमारी सरकार ने किसानों को धान का मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल देने का फ़ैसला किया. यह देश में सबसे अधिक है ,एक ओर देश में भारतीय जनता पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनका एजेंडा गिने चुने उद्योगपतियों और कारोबारियों का कजऱ् माफ़ करना है । जब किसानों को देने की बारी आती है तो वे एक साल में छह हज़ार रुपए देने की बात करते हैं. यानी हर दिन साढ़े तीन रुपए देने की बात करते हैं । किसानों का कजऱ् माफ़ करने और किसानों को बोनस देने पर उन्हें आपत्ति होती है गऱीबी दूर करने में मददगार होगी । अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो इस योजना ‘न्याय’ को लागू किया जाएगा । इसके तहत देश के 20 प्रतिशत गऱीब लोगों को हर साल 72000 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी । जैसा कि राहुल गांधी जी ने कहा, हर धर्म, हर जाति और हर संप्रदाय के गऱीब लोगों के बैंक खातों में यह राशि सीधे डाल दी जाएगी ,इसके लिए न्यूनतम आय की सीमा 12000 तय की गई है. तो 12000 से जितनी आमदनी कम होगी, उसकी भरपाई सरकार की ओर से की जाएगी. उदाहरण के तौर पर यदि किसी परिवार की मासिक आय 6000 है तो शेष 6000 की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी । जैसा कि कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है इस योजना के बारे में दुनिया भर के आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों से चर्चा हो चुकी है और यह आर्थिक रूप से संभव योजना है ।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने ही हमेशा गऱीबों की चिंता की है ,किसानों और आदिवासियों की चिंता की है। मोदी सरकार भी आर्थिक सर्वेक्षण में स्वीकार कर चुकी है कि कांग्रेस के शासनकाल में गऱीबी की दर घटी ,जब देश आज़ाद हुआ तो देश में 70 प्रतिशत लोग गऱीब थे जबकि 2011-12 में घटकर 22 प्रतिशत हो चुके थे । देश में मनरेगा की योजना कांग्रेस लेकर आई. खाद्य सुरक्षा क़ानून बना, शिक्षा को अधिकार बनाया । यूपीए सरकार के दस वर्षों में देश की 14 करोड़ आबादी गऱीबी रेखा से बाहर निकल सकी ,कांग्रेस पार्टी चाहती है कि इस देश में हर किसी को गऱीबी से छुटकारा पाने का अवसर मिलना चाहिए और इसके लिए हर संभव सहायता मिलनी चाहिए , लक्ष्य है कि न्याय योजना के ज़रिए 25 करोड़ परिवारों को गऱीबी रेखा से बाहर निकाला जा सकेगा ।
उन्होंने यह भी कहा कि यह आंकड़ों में है कि छत्तीसगढ़ देश का सबसे गऱीब राज्य है. नीति आयोग के अनुसार यह कऱीब 40 प्रतिशत आबादी गऱीबी रेखा से नीचे है । हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल कह गए थे कि यहां 50 प्रतिशत आबादी गऱीबी रेखा के नीचे रहती है । यह 15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन की वजह से हुआ है ।
हमें विश्वास है कि देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और ‘न्याय’ योजना लागू होगी , इससे छत्तीसगढ़ के गऱीबों को लाभ पहुंचेगा और वे अपने दम पर गऱीबी से मुकाबला कर सकेंगे ।