छत्तीसगढ़

राजस्व लक्ष्य (मुद्रांक एवं पंजीयन) प्राप्त करने के संंबंध में निर्देश जारी
Posted Date : 27-Mar-2019 1:11:03 pm

राजस्व लक्ष्य (मुद्रांक एवं पंजीयन) प्राप्त करने के संंबंध में निर्देश जारी

 रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला कोषालय अधिकारी, उपकोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित लक्ष्य (मुद्रांक एवं पंजीयन) आय शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्रदाय करने के उद्देश्य के साथ ही जनसुविधा को उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से कार्य करने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को माह मार्च 2019 के अंतिम सप्ताह 31 मार्च 2019 रविवार को भी उप पंजीयक कार्यालय देर रात तक पंजीयन कार्य हेतु खुला रखने हेतु निर्देशित किया है। 

 

बालक के आत्महत्या करने के मामले में, युवक के विरूद्ध उत्प्रेरण का अपराध दर्ज
Posted Date : 27-Mar-2019 1:10:45 pm

बालक के आत्महत्या करने के मामले में, युवक के विरूद्ध उत्प्रेरण का अपराध दर्ज

आरोपी युवक द्वारा मारपीट करने से क्षुब्द हुआ था बालक
आरोपी पुलिस हिरासत में, थाना छाल अन्तर्गत घटित घटना

     रायगढ़। थाना छाल में मर्ग क्रमांक 07/19 धारा 174 जा. फौ. के मृतक परमेंश्वर राठिया पिता पतन सिंह राठिया उम्र 16 वर्ष साकिन ग्राम कुकरीचोली थाना छाल के मर्ग जांच में पाया गया कि घटना दिनांक 01.03.19 को मृतक परमेश्वर राठिया आरोपी पवन राठिया को उसकी बहन से मिलने-जुलने से मना किया था, इस कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी पवन राठिया ने परमेश्वर का गला  दबाकर उससे  हाथ मुक्कों से मारपीट किया। जांच में पवन राठिया उम्र 25 वर्ष निवासी कुकरीचोली द्वारा मारपीट करने व उसकी बहन को साथ चले जाने से क्षुब्ध होकर परमेश्वर राठिया ने धान में छिडक़ाव वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। मर्ग जांच पर आरोपी पवन राठिया के विरूद्ध अप.क्र. 57/19 धारा 306 ढ्ढक्कष्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में  कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया 30 मार्च को जमा करेंगे नाम निर्देशन फार्म
Posted Date : 27-Mar-2019 1:10:14 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया 30 मार्च को जमा करेंगे नाम निर्देशन फार्म

लैलूंगा में आमसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 
  रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वय संजय देवांगन एवं विकास शर्मा ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये  कहा कि रायगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया सादगीपूर्ण ढंग से 30 मार्च को 11 बजे प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के अगुवाई में अपना नाम निर्देशन फार्म जमा करेंगे साथ मे केबिनेट मंत्री व रायगढ़, जशपुर जिला के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सारगंढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े लैलुंगा विधायक चक्रधर सिदार पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह कुनकुरी विधायक यु.डी. मिंज जी जशपुर विधायक विनय भगत जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार शहर जिला अध्यक्ष  जयंत ठेठवार जशपुर जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल पुर्व  विधायक पुर्व सांसद लोकसभा विधानसभा ब्लॉक के प्रभारी सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी लोक सभा के सभी वरिष्ठ  कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे नामांकन के पश्चात  मुख्यमंत्री रायगढ़ में  पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे उसके बाद लैंलूंगां मे आमसभा को संबोधित करने के लिये रायगढ़ से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। 

 

हत्या कर फरार हुये आरोपी को ओडिसा से गिरफ्तार कर लायी चक्रधरनगर पुलिस
Posted Date : 27-Mar-2019 1:09:36 pm

हत्या कर फरार हुये आरोपी को ओडिसा से गिरफ्तार कर लायी चक्रधरनगर पुलिस

पति की हत्या और पत्नी पर प्राणघातक हमला कर फरार था आरोपी
    रायगढ़। 23 मार्च को थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत चन्द्रनगर में पति-पत्नी पर प्राणघातक हमला कर फरार हुये आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस 02 दिनों के भीतर ओडिसा से गिरफ्तार कर रायगढ़ लेकर आयी है। 
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कापू अन्तर्गत ग्राम रनपुर निवासी बलीराम डनसेना पिता नारायण डनसेना 26 वर्ष व उसकी पत्नी श्रीमती ललिता डनसेना (उम्र 22 वर्ष) रायगढ़ के फागुबाड़ी में किराये के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे। काम करने के दौरान बलीराम डनसेना की मिस्त्री का काम करने वाले गोविंद यादव से जान पहचान हुई। गोविंद यादव मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर जिले से काम करने रायगढ़ आया था। गोविंद यादव, बलीराम डनसेना की पत्नि श्रीमती ललिता डनसेना पर बुरी नियत रखता था और होली के दिन गोविंद यादव फागुबाडी में जाकर ललिता को रंग लगाया और ललिता को अपने साथ लेकर चन्द्रनगर (चक्रधरनगर) निर्माणाधीन मकान में ले आया। ललिता का पति बलीराम डनसेना 23 मार्च को ललिता को खोजते हुए चन्द्रनगर आया और अपनी पत्नि को साथ चलने को बोला। तब उसकी पत्नि ललिता उसके साथ चलने को तैयार हो गई तो गोविन्द यादव कैसे लेकर जायेगा कहते हुये, बलीराम डनसेना को वहीं रखे लकड़ी के तखत के पाया से सिर पर ताबड़तोड़ वार किया, मारपीट दौरान बलीराम डनसेना की पत्नी ललिता बीच बचाव करने आयी तो गोविंद यादव ने ललिता के सिर पर भी तखत के पाया से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया और घटना कातिर कर वहां से भाग गया। 

 

रामकथा सुनने से जिंदगी का होता बेड़ा पार- भागीरथी महाराज
Posted Date : 27-Mar-2019 1:08:19 pm

रामकथा सुनने से जिंदगी का होता बेड़ा पार- भागीरथी महाराज

रायगढ़ : शहर के बेलादुला स्वास्तिक महिला समिति के  श्रद्धालुओं द्वारा , गायत्री मंदिर के पास  चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक व्यास पं भागीरथी तिवारी जी महाराज ने श्रीराम जन्म प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया। जिसे सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कहा कि रामकथा सुनने से ¨जदगी का बेड़ा पार हो जाता है और प्राणियों का उद्धार होता है। जो लोग इस संसार रूपी भवसागर से पार पाना चाहते हैं उसके लिए सिर्फ राम नाम की नौका काफी है। बस एक बार आप भगवान के नाम पर विश्वास करके देखिए, प्रभु श्री राम आपको हर दुखों से पार कर देंगे। उन्होंने बताया कि प्रभु राम की कथा तो चंद्रमा की किरणों के समान है जो सभी को समान शीतलता प्रदान करती है। वह अमीर, गरीब नहीं देखती। वह तो बस रामकथा सुनने वाले के भाव को देखती है। इसीलिए संत रामकथा का पान करते हैं और प्रभु से जुड़ते है। प्रभु श्री राम की कथा सुनने से रोग, दोष व पाप नष्ट हो जाते है। कथा के अंत में आरती कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कथा को सफल बनाने में बेलादुला स्वास्तिक महिला समिति एवं मोहल्लेवासी तन मन से लगे हैं।

 सिम्स भर्ती घोटाला : एसीबी करेगी पूरे मामले की जांच, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए निर्देश
Posted Date : 27-Mar-2019 12:41:52 pm

सिम्स भर्ती घोटाला : एसीबी करेगी पूरे मामले की जांच, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए निर्देश

बिलासपुर, 27 मार्च ।  पिछले छह साल से दबी सिम्स भर्ती घोटाले के फाइल फिर से खुलने जा रही है । फ ाइल खुलने से कई बड़े डॉक्टर, नेता और अधिकारियों के नाम सामने आ सकते है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सिम्स भर्ती घोटाले मामले के जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरों को निर्देश दिए है। 
बता दें कि आज से छह साल पहले बिलासपुर के सिम्स में वॉर्ड ब्वॉय, आया, चपरासी, क्लर्क, माली, ड्राइवर जैसे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। इस भर्ती में आरोप लगा था कि अपने रिश्तेदारों और पैसों की लेनदेन से अयोग्य और मनचाहे लोगों की भर्ती की गई थी। 
सिम्स भर्ती घोटाले मामले की शिकायत केंद्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंचने के बाद मंत्रालय ने इस पूरे मामले की जांच करने और रिपोर्ट भेजने के निर्देश तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव सुब्रत साहू को सौपा गया था । लेकिन जांच के कार्रवाई के पहले ही भर्ती से जुड़े सारे दस्तावेजों को घोटालेबाजों ने गायब कर दिया था।
स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए है एसीबी को जांच के लिए निर्देश दिए है । वही एसीबी को पूरे मामले की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया गया है।