छत्तीसगढ़

 नक्सली इलाकों के 289 मतदान केन्द्र किए जाएंगे अन्यत्र शिफ्ट
Posted Date : 28-Mar-2019 12:07:41 pm

नक्सली इलाकों के 289 मतदान केन्द्र किए जाएंगे अन्यत्र शिफ्ट

जगदलपुर, 28 मार्च । बस्तर संसदीय क्षेत्र के 289 मतदान केंद्र को शिफ्ट करने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में जहां इन मतदान केंद्रों को स्थापित किया जाना है वे केंद्र अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में हैं, जहां इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नहीं की जा सकती, इसलिए इन मतदान केंद्रों को प्रभावित क्षेत्रों की तुलना में कम नक्सल प्रभावित क्षेत्र या सामान्य क्षेत्र में स्थापित किये जाने की कोशिश की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार बस्तर के सुदूर अंचलों में नक्सलियों द्वारा लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा देकर आम मतदाताओं को भयभीत करने की कोशिश तेज कर दी गई है और लोकसभा चुनाव का पहला चरण प्रदेश की इसी बस्तर संसदीय सीट पर आगामी 11 अपै्रल को होगा। इस संसदीय क्षेत्र में आने वाले 1878 मतदान केंद्रों में से 798 मतदान केंद्र नक्सली हिंसा से प्रभाव वाले क्षेत्रों में हैं और ये सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल हैं। नक्सलियों द्वारा अपना प्रभाव जताने और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से न होने देने के प्रयासों से बस्तर संसदीय क्षेत्र के अति संवेदनशील 289 मतदान केंद्रों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले से 111, सुकमा से 55, दंतेवाड़ा से 59, नारायणपुर से 37, बस्तर से 2 और कोंडागांव जिले से 16 मतदान केंद्रों को अन्यत्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर 1 अप्रैल से होगा लागू
Posted Date : 28-Mar-2019 12:06:55 pm

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर 1 अप्रैल से होगा लागू

0 कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने एडिशनल रजिस्ट्रार को दिये निर्देश
रायपुर, 28 मार्च । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के लोकपाल का सदस्य बनने के उपरांत कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने एडिशनल रजिस्ट्रार डॉ. ममता शुक्ला को नया रोस्टर बनाने के निर्देश दिये। नये रोस्टर के अनुसार उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की सुनवाई दो डबल बैंच एवं दस सिंगल बैंच में 1 अप्रैल से होगी नये रोस्टर के अनुसार कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा एवं जस्टिस पीपी साहू की प्रथम डिवीजन बैंच में मामलों की सुनवाई होगी। दूसरी डिवीजन बैंच में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव एवं श्रीमती रजनी दुबे मामलों की सुनवाई करेंगी। उनके अतिरिक्त जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस पी सेन कोसी, जस्टिस आर.सी.एस सामंत, जस्टिस शरद कुमार गुप्ता, जस्टिस आर.पी. शर्मा, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, जस्टिस गौतम चौड़रिया एवं जस्टिस विमला सिंह कपूर के न्यायालय में सिंगल बैंच में विभिन्न मामलों की सुनवाई होगी। उक्त कार्य विभाजन के उपरांत दो डिवीजन बैंच में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी। वहीं सिंगल बैंच में सर्विस मेटर जमीन संबंधी विवाद, हत्या एवं फौजदारी मामले तथा सिविल मामलों की सुनवाई काज लिस्ट के अनुसार क्रमवार होगी। ग्रीष्म अवकाश से पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने समस्त लंबित मामलों की विशेषकर छोटी प्रकृति के मामलों की तत्काल सुनवाई कर याचिका निराकृत करने के निर्देश भी एडीशनल रजिस्ट्रार श्रीमती डॉ. ममता शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिये है। 

सी-विजिल एप्लिकेशन में आम लोगों की बढ़ी सक्रियता, शिकायत हुई 100 के पार
Posted Date : 28-Mar-2019 12:05:48 pm

सी-विजिल एप्लिकेशन में आम लोगों की बढ़ी सक्रियता, शिकायत हुई 100 के पार

० अपनी शिकायत पर की गई कार्रवाई से अवगत हो सकते हैं शिकायतकर्ता
० आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर हुई तत्काल कार्रवाई

रायपुर 28 मार्च । छत्सीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन -2019 के लिए28 मार्च से तीसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।  राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं।  इस बीच आम लोगों में निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ आम लोगों में भी राजनीतिक सजगता और सक्रियता बढ़ी है।  भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों से आदर्श आचरण संहिता के उल्ल्घंन की  शिकायतें लगातार मिल रही हैं। प्रथम और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आचरण संहिता उल्लंखन की शिकायतें सौ के पार हो गई हैं।
इस  एप के 18 मार्च को क्रियाशील होने के बाद अब तक एक सौ एक  शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इसमें से 99 प्रतिशत से अधिक का निराकरण भी कर लिया गया है, जबकि शेष पर तत्पर कार्रवाई की जा रही है।  अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त शिकायतों मंक 36 पर आवश्यक कार्रवाई की गई, जबकि 45 रद्द कर दिए गए, क्योंकि ऐसी शिकायत बिना प्रमाण या अपूर्ण जानकारी वाली थी। एक पर निराकरण की कार्रवाई जारी है। 
इस एप्लीकेशन में नया फीचर भी जोड़ा गया है। अब शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पर की गई कार्रवाई से अवगत हो सकता है।  साथ ही इस पर यदि कोई सुझाव हो तो वह भी दर्ज किया जा सकता है।
शिकायतों में प्रत्याशी समर्थकों द्वारा वस्तु वितरण , अनाधिकृत तौर पर बैनर – पोस्टर लगाने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों के आधार पर निगरानी दल के द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है। सबसे ज्यादा  बिना अनुमति बैनर पोस्टर लगाने की शिकायतें हैं। सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक बस्तर 15 शिकायतें , इसके बाद कबीरधाम 12 और रायपुर में 11 शिकायतें प्राप्त हुईं। 
सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। 
राज्य में लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।इस एप को गूगल और एप्पल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।          
उल्लेखनीय है कि एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए पैसे अथवा उपहार वितरण, भडक़ाऊ भाषण देने, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने, मदिरा वितरण, बिना अनुमति सभाएं करने,अनाधिकृत सामग्री परिवहन, प्रचार समय समाप्ति के बाद सभा, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अंदर प्रचार समेत ऐसे ही किसी अन्य आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है।

 दूसरे चरण में 44 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य, 10 हुए अपात्र
Posted Date : 28-Mar-2019 12:04:56 pm

दूसरे चरण में 44 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य, 10 हुए अपात्र

० दोनों चरणों की 4 लोकसभा सीटों के लिए 51 अभ्यर्थी पात्र
रायपुर 28 मार्च ।  लोकसभा निर्वचन -2019 के पहले दो चरणों में प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 51 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। दूसरे चरण के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जाँच के बाद कुल 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों को अमान्य पाया गया। अब दूसरे चरण की तीन सीटों के लिए कुल 44 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गए हैं। इससे पूर्व प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की जाँच में सात अभ्यर्थियों को विधिमान्य पाया गया था।  
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में 51 अभ्यर्थी विधिमान्य है। इसमें प्रथम चरण के बस्तर लोकसभा क्षेत्र
में 7 तथा दूसरे चरण के राजनांदगाँव में 19,महासमुंद में 14 तथा कांकेर में 11 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। बुधवार को दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों के लिए 54 अभ्यर्थियों के 98 नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 10 अभ्यर्थियों को अपात्र पाया गया। अपात्र अभ्यर्थियों में राजनांदगाँव के 5, महासमुंद के 4 तथा कांकेर के 1 अभ्यर्थी शामिल हैं।
श्री साहू ने बताया कि प्रथम चरण के लिए अभ्यर्थी अपना नाम 28 मार्च तक वापस ले सकत हैं वहीं दूसरे चरण के लिए 29 मार्च तक नामांकन वापस ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी गई थी इस चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा वहीं दूसरे चरण के लिए 19 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी तथा 18 अप्रैल को मत डाले जाएंगे। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बस्तर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों की गहन समीक्षा की
Posted Date : 28-Mar-2019 11:59:41 am

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बस्तर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों की गहन समीक्षा की

० सुरक्षा बलों की तैनाती और तगडी सुरक्षा व्यवस्था से होगा शांतिपूर्ण निर्वाचन
रायपुर 28 मार्च । छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज जगदलपुर के कलेक्टोरेट में बस्तर लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा
कि बस्तर संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया जाना हैं। इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती और तगडी सुरक्षा व्यवस्था महत्वपूर्ण है। श्री साहू ने समीक्षा के साथ निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तैयारियां की गई है, वह निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से 
सम्पन्न कराने में सहायक होगा।
बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल आपरेशन श्री गिरधारी नायक ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा की। उन्होनें बस्तर क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सबसे अहम मानते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षांन्तिपूर्ण और सफलतापूर्वक ढग़ से निर्वाचन कार्य का सम्पादन कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवयक दिशा-निर्देश दिये। रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर बस्तर डॉ. अय्याज तम्बोली ने चुनाव की तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया।
श्री साहू ने समीक्षा के बाद कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्थाएं और प्रबंध सुनिश्चित करने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण बैठक ली गई है। उन्होंने कहा कि सी-विजिल भी सक्रिय हो चुका है। कोई भी नागरिक अथवा संगठन चुनाव संबंधी शिकायत सी-विजिल एप्प के माध्यम से कर सकता है। सी-विजिल से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए अलग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही है। विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प भी बनाए जा रहे  हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होनें उम्मीद जतायी कि पिछली बार की तुलना में इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। 
बैठक में बस्तर लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त ,सामान्य प्रेक्षक द्वय श्री अश्वनी कुमार यादव और श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस प्रेक्षक श्री के.पद्माकर, आयुक्त बस्तर संभाग श्री अमृत कुमार खलखो, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री विवेकानंद सिन्हा, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारतीदासन, महानिरीक्षक सीआरपीएफ श्री विजय कुमार , संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्नोई, पुलिस उप महानिरीक्षक एसआईबी श्री सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक, सुरक्षा श्री अजय यादव , पुलिस अधीक्षक बस्तर 
श्री डी. श्रवण संहित कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर तथा संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक बैठक मे उपस्थित थे।

घर में अवैध रूप से रखा 45 डेटोनेटर व 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त
Posted Date : 27-Mar-2019 1:11:37 pm

घर में अवैध रूप से रखा 45 डेटोनेटर व 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में थाना सरिया पुलिस ने मंगलवार को ग्राम सुखपाली के एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक सामग्री 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट, ब्लास्टिंग वायर और 45 डेटोनेटर बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने घर के मालिक भुनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सुखपाली निवासी भुनेश्वर साहू के घर पर दबिश दी गई। घर की तलाशी के दौरान 17 बोरी अमोनियम नाइट्रेट (प्रति बोरा 50 किलो), 04 बंडल ब्लास्टिंग वायर, 45 डेटोनेटर बरामद हुआ।
आरोपित विस्फोटक सामग्री रखने का दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद विस्फोटक सामग्री जप्त कर आरोपित भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक सरिया में सैकड़ों पत्थर खदान, क्रेशर, डोलोमाइट है। यहां अक्सर विस्फोटक का अवैध भंडारण कर खदान में विस्फोटक करने के लिये प्रयोग किया जाता है। पुलिस इस इलाके में पहले भी कई बार विस्फोटक बरामद कर चुकी है।