छत्तीसगढ़

लोक अदालत 20 को, तैयारी को लेकर हुई बैठक
Posted Date : 28-Mar-2019 12:48:01 pm

लोक अदालत 20 को, तैयारी को लेकर हुई बैठक

रायगढ़। चेक अनादरण संबंधी मामले अंतर्गत 20 अप्रैल को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके संबंध में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय बैंक अधिकारियों, चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों तथा अधिवक्ता संघ फाइनेन्स कंपनियों के साथ परिचर्चा के लिए जिला न्यायालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वृहद लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार पर, न्यायालयों में धारा अधिनियम के अधिकाधिक मामलों के निराकरण के प्रयास हेतु उठाये जाने वाले स्टेप पर न्यायालयों में लम्बित उक्त धारा के अन्तर्गत मामलों में उभय पक्षकारों को नोटिस की समयावधि में तामीली एवं अपनाई जाने वाले प्रक्रियाओं पर तथा बैंक, चेम्बर आफ कामर्स, फाइनेन्स कंपनी की धारा अधिनियम के मामलों में आ रही समस्याओं एवं उनके निदान के विषय पर तथा अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों को राजीनामा हेतु प्रोत्साहित कर किश्तों में अदायगी एवं अन्य जानकारी, समझाईश दिये जाने एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रायगढ़ विवेक गर्ग एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ शान्तनु कुमार देशलहरे सहित उपरोक्त बैंक के अधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं फाइनेन्स कंपनी के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

 

पुलवामा हमले में फिसली जुबान, गोमती को आयोग का नोटिस
Posted Date : 28-Mar-2019 12:47:52 pm

पुलवामा हमले में फिसली जुबान, गोमती को आयोग का नोटिस

रायगढ़। जम्मू काश्मीर के पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी की जुबान फिसल गई। रायगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी गोमती साय ने पाकिस्तान पर हमले एवं सेना की एयर स्ट्राइक की तारीफ करने वाला सार्वजनिक बयान दिया था। जिसके बाद आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों का उल्लंघन बताकर प्रशासन ने नोटिस थमा दिया है।
रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी गोमती साय को पुलवामा हमले में बयान देना भारी पड़ गया है। टिकट मिलने के बाद गोमती का रायगढ़ में पहला आगमन हुआ तो उन्होंने जम्मू काश्मीर के पुलवामा में हुए हमले का जिक्र किया था। प्रत्याशी ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर हमला और सेना की कार्रवाई हमारे देश का सबसे बड़ा कदम है। अब उनके इस बयान पर निर्वाचन आयोग के आदेश का हवाला देकर अफसरों ने गलती पकड़ ली है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने पुलवामा अटैक के बाद सेना एवं सैनिकों के फोटो, वीडियो एवं अन्य समाचार राजनैतिक पार्टियों को साझा नहीं करने कहा था और अपने सोशल मीडिया एवं चुनाव प्रचार प्रसार में भी इसका जिक्र नहीं करने कहा था। इस संबंध में कलेक्टर ने जिले में राजनैतिक पार्टियों की बैठक लेकर भी आयोग के इस फैसले से अवगत कराया था और प्रिंटींग प्रेस संचालकों की भी बैठक लेकर उन्हें मिग राफेल एवं कैप्टन अभिनंदन के पोस्टर नहीं छापने का निर्देश दिया था लेकिन इस सबके बाद भी भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने पुलवामा हादसे का जिक्र कर लोगों का ध्यान खींचा है। यही कारण बताकर प्रशासन ने उनको नोटिस थमा दिया है और जवाब मांगा है। हालाकि प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ पार्टी ने जवाब तो नहीं दिया है लेकिन पार्टी के जानकारों ने बताया कि आयोग ने शहीदों एवं पुलवामा हादसे के फोटो वीडियो शेयर नहीं करने का एलान किया था और इसमें सार्वजनिक बयान देने के संबंध में रोक का कहीं कोई जिक्र नहीं था। बताया जाता है कि निर्वाचन के इस नोटिस का जवाब देने से पहले पार्टी इसमें कानूनी सलाह भी ले रही है।

 

ओपन स्कूल परीक्षा के लिए उडऩ दस्ता दल गठित
Posted Date : 28-Mar-2019 12:46:27 pm

ओपन स्कूल परीक्षा के लिए उडऩ दस्ता दल गठित

रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा 25 मार्च 2019 से 8 अप्रैल 2019 तक एवं 27 अप्रैल 2019 से 3 मई 2019 तक आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा मुख्य/अवसर परीक्षा मार्च अप्रैल 2019 हेतु 11 परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए उडऩ दस्त गठित किया गया है। 
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शा.आदर्श कन्या उच्च. मा. वि. रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे एवं डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ सुश्री रूचि शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह शा.उ.मा.वि. पुसौर में नायब तहसीलदार पुसौर सुश्री माया आचल, शा. बालक उ.मा.वि. खरसिया में तहसीलदार खरसिया श्रीमती अवन्ती गुप्ता, शा. बहु.उच्च.मा. वि.सारंगढ़ में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ हितेश कुमार बघेल एवं नायब तहसीलदार सारंगढ़ प्रकाश चन्द साहू, शा.उ.मा.वि. बरमकेला में नायब तहसीलदार बरमकेला राकेश कुमार वर्मा, शा.उ.मा.वि. घरघोड़ा अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा अशोक कुमार मार्बल, शा.बालक उ.मा.वि. तमनार तहसीलदार तमनार टी.आर.कश्यप, शा.बालक उ.मा.वि. धरमजयगढ़ में अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमरजयगढ़ नंदकुमार चौबे, शा.नटवर बहु. उ.मा.वि. रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोम एवं डिप्टी कलेक्टर कुमारी सीमा पात्रे, शा.कन्या.उ.मा.वि. लैलूंगा में अनुविभागीय दण्डाधिकारी लैलूंगा श्री अभिषेक कुमार गुप्ता एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी खरसिया गिरीश कुमार रामटेके को नियुक्त किया गया है।  

 

विधानसभा निर्वाचन में लगे वाहनों का किराया भुगतान के संबंध में
Posted Date : 28-Mar-2019 12:46:08 pm

विधानसभा निर्वाचन में लगे वाहनों का किराया भुगतान के संबंध में

रायगढ़। विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न वाहनों का किराया भुगतान राशि के लिए संबंधित वाहन स्वामी नायब नाजिर, तहसील कार्यालय रायगढ़ में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में वाहन अधिग्रहित आदेश एवं वाहन के लॉग बुक की छायाप्रति दो प्रतियों में जमा कराकर शीघ्र भुगतान हेतु चेक प्राप्त कर सकते है। वाहनों के स्वामी एवं मालिकों के स्वयं के उपस्थित न हो पाने पर उनके स्थान पर भुगतान हेतु चेक प्राप्त करने के लिए संबंधित को अथॉरिटी लेटर के साथ भेज सकते है। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रायगढ़ कार्यालय में संपर्क कर सकते है।  

 

ट्रांसपोर्ट नगर रायगढ़ एवं चपले में लगाई गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन
Posted Date : 28-Mar-2019 12:44:06 pm

ट्रांसपोर्ट नगर रायगढ़ एवं चपले में लगाई गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन

रायगढ़/ ट्रंासपोर्ट नगर रायगढ़ में लोगों के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की प्रदर्शनी लगाई गई और उन्हें मतदान के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही खरसिया विकासखण्ड के ग्राम चपले के स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन के बारे में बताया गया।   
 

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
Posted Date : 28-Mar-2019 12:43:38 pm

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज सारंगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित डाक्टर एवं स्टाफ से कहा कि अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों की सूची बोर्ड में अद्यतन होना चाहिए। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में माताओं से बातचीत कर बच्चों के वजन, आयु एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों के खेलने के लिए झूला लगवा दें तथा दीवारों पर पेन्टिग करवाकर आकर्षक साज-सज्जा करवायें। कलेक्टर ने नर्स ड्यूटी कक्ष, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री हितेश बघेल एवं जनपद सीईओ बरमकेला श्री सत्यव्रत तिवारी उपस्थित थे।