छत्तीसगढ़

किन्नरों का सामूहिक विवाह 30 को, हल्दी रस्म से शुरु होगा विवाह महोत्सव
Posted Date : 29-Mar-2019 12:56:20 pm

किन्नरों का सामूहिक विवाह 30 को, हल्दी रस्म से शुरु होगा विवाह महोत्सव

0 भारत गणराज्य के राष्ट्रपति ने नव विवाहित जोड़ों को संदेश के माध्य से दिया आर्शिवाद
रायपुर, 29 मार्च । देश-विदेश में चर्चा का विषय बना किन्नरों का सामूहिक विवाह का आयोजन चित्राग्राही फिल्म एवं मितवा संकल्प समिति के तत्वाधान में 30 मार्च को पुजारी पार्क स्थित भवन में धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से जारी है। समिति की संयोजक विद्याराजपूत, समाज सेविका ममता शर्मा ने बताया कि आज सिविल लाइन्स स्थित अंबेडकर भवन मेें हल्दी रस्म का आयोजन दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है। 30 मार्च को बारात प्रस्थान दोपहर 1 बजे अंबेडकर भवन से पुजारी पार्क के लिए रवाना होगी। पुजारी पार्क को आकर्षक मंडपों से सजाया गया है। चित्राग्राही फिल्म के निर्माता विजय शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजत कर बताया था कि यह विश्व का पहला आयोजन है। किन्नरों के विवाह कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए देश-विदेश के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार राजधानी में शनिवार को उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की मुख्य उपलब्धि विद्याराजपूत के अनुसार भारत गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का बधाई संदेश एवं आर्शिवाद नव विवाहित जोड़ों को मिलना है। राष्ट्रपति भवन से जारी संदेश के अनुसार समयाभाव में राष्ट्रपति जी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पायेंगे। नव विवाहित जोड़ों का विवाह कार्यक्रम के दौरान कन्यादान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा। विवाहित जोड़ों को शासन एवं समिति की ओर से आकर्षक उपहार दिये जायेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी मिस ट्रांस्जेन्डर इंडिया वीना सेन्दरे। 

 मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सली मारे गए
Posted Date : 29-Mar-2019 12:55:26 pm

मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सली मारे गए

0-मौके से बम बनाने के औजार समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद 

बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने का दावा के लिए इमेज परिणाम
बीजापुर, 29 मार्च । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में  आईईडी बनाने के औजार समेत नक्सली सामान बरामद किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि बीजापुर जिला मुख्यालय से सीआरपीएफ 168 बटालियन और जिला बल की पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए आउटपल्ली और कोर्सागोड़ा के जंगल के इलाके में गई थी। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक डेढ़ घंटे तक रूक-रूककर हुयी फायरिंग के बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 2-3 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
घटनास्थल से बम बनाने के औजार, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पि_ïू, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।

हेलीकाप्टर एवं समस्त प्रकार की निर्वाचन संबंधी अनुमति हेतु एकल खिडक़ी का संचालन
Posted Date : 29-Mar-2019 12:54:48 pm

हेलीकाप्टर एवं समस्त प्रकार की निर्वाचन संबंधी अनुमति हेतु एकल खिडक़ी का संचालन

कोरबा , 29 मार्च ।  लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये जिले के लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 04-कोरबा हेतु हेलीकाप्टर एवं समस्त प्रकार के अन्य अनुमति हेतु एकल खिडक़ी का संचालन कार्यालय अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा, कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा में संचालित किया जा रहा है। समस्त राजनैतिक दल विधानसभावार समस्त प्रकार के अनुमति हेतु आवेदन संपूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करेंगे। संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी आवेदन पत्रों का परीक्षण कर समस्त विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित अनुमति हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जोकि अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नस्ती प्रस्तुत करेंगी। उक्ताशय का आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।

लोकतंत्र के महापर्व में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन कराना चुनौतीपूर्ण कार्य : सुब्रत साहू
Posted Date : 29-Mar-2019 12:54:24 pm

लोकतंत्र के महापर्व में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन कराना चुनौतीपूर्ण कार्य : सुब्रत साहू

० अब तक लगभग 500 विद्यार्थी निर्वाचन संचालन की प्रक्रिया से हुए अवगत
रायपुर, 29 मार्च ।  छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है। गत छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 का चुनाव सबकी सहभागिता से स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया गया। 
श्री साहू आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अध्ययन भ्रमण में आए विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अध्ययन भ्रमण पर अब तक रायपुर और बिलासपुर जिले के लगभग 500 महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने निर्वाचन संचालन प्रक्रिया और गतिविधियों का अवलोकन किया है।
श्री साहू ने अध्ययन भ्रमण में आए विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत मतदान करने  की दिलायी। अध्ययन भ्रमण के दौरान आज शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर, शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक बैरनबाजार रायपुर और शासकीय सह शिक्षा पॉलीटेक्निक रायपुर के 90 विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। 
इस दौरान विद्यार्थियों ने मीडिया सेल, कॉल सेंटर, स्वीप सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मानिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल, फोटो प्रदर्शनी, सी-विजिल नियंत्रण कंक्ष समेत अन्य प्रमुख प्रकोष्ठों का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सीईओ श्री साहू द्वारा अध्ययन भ्रमण कराने की अभिनव पहल शुरू की गई है। 
श्री साहू ने विद्यार्थियों से मुलाकात के दौरान उनके सवालों के जवाब दिए। श्री साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराती है। आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन संपन्न कराना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी होती है। इस दौरान अनैतिक गतिविधियों पर निर्वाचन आयोग विशेष नजर रखता है। पकड़े जाने पर निर्वाचन नियमों तथा धाराओं के तहत कार्यवाही की जाती है। श्री साहू ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संबंध में जानकारी दी। साथ ही ईवीएम में नोटा आप्शन के उद्देश्य के बारे में भी बताया। श्री साहू ने विद्यार्थियों को ईवीएम हैक के बारे में चल रहे अफवाहों के संबंध में बताया कि ईवीएम मशीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे कोई भी हैक नही कर सकता। किसी भी डिवाईस को हैक करने के लिए कनेक्टिविटी की जरूरत होती है, जो ईवीएम मशीन में नहीं है।
उन्होंने निर्वाचन पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन निर्धारित समय-सीमा में संपन्न कराना होता है। इसके लिए बड़ी संख्या में मैदानी अमलों को प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही सुरक्षा के लिए से बड़ी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बल तैनात किए जाते हैं। व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करते हुए वाहन व्यवस्था एवं उनका संचालन भी सुनिश्चित किया जाता है।
इस अध्ययन भ्रमण के दौरान महाविद्यालयों के विद्यार्थी निर्वाचन प्रक्रिया को जानने को लेकर काफी उत्साहित थे। सी.ई.ओ. कार्यालय के सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश वर्मा एवं श्रीमती शारदा अग्रवाल और मतदाता जागरूकता फोरम के मास्टर ट्रेनर श्री प्रशांत पाण्डेय ने विद्यार्थियों को इन कक्षों में संचालित कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान भ्रमण में आए कुछ युवा ने मीडिया सेल के काम से प्रभावित होकर यहाँ प्रशिक्षु के तौर पर कार्य करने की इच्छा भी जताई। इस पर अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। सभी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम), वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) के प्रादर्श की व्यावहारिक जानकारी दी गई। नये युवा मतदाताओं ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट का संचालन करके भी देखा। 

कोतरारोड़ द्वारा 04 तथा खरसिया और घरघोड़ा द्वारा 02-02 स्थायी वारंट किये गये तामिल
Posted Date : 28-Mar-2019 12:49:07 pm

कोतरारोड़ द्वारा 04 तथा खरसिया और घरघोड़ा द्वारा 02-02 स्थायी वारंट किये गये तामिल

गत तीन माह में करीब 745 वारंट हुये तामिल
रायगढ़। थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लंबित स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली थाना स्तर पर टीम बनाकर की जा रही है । प्रतिदिन थाना/चौकी में समंस/वारंट की तामिली गठित टीमों द्वारा की जा रही है आज 27 मार्च को थाना कोतरारोड़ से 04 तथा खरसिया एवं घरघोड़ा से 02-02 स्थायी वारंट तामिल किये गये है। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा प्रतिमाह लंबित समंस/वारंटों की समीक्षा की जाती है व अधिक से अधिक समंस/वारंटों की तामिली हो इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल की जिले में पदस्थापना के मात्र 03 महिनों में 170 स्थायी वारंट, 575 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की गई है। लागू आचार संहिता के बाद से स्थायी/गिरफ्तारी वारंट की तामिली में वृद्धि आयी है।
27 मार्च को तामिल किये गये वारंट-
दीपक रजक निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, तनवीर निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, संतोष कुमार निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, राजकुमार निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, देव नारायण निषाद निवासी नगोई चौकी जोबी थाना खरसिया, सिदार सिंह सिदार ग्राम औरदा थाना खरसिया, पहत राम मांझी निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा, पहत राम मांझी निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा।

 

ओडिसा के रास्ते मोटर सायकल से सोने के अभूषण लेकर आते 02 संदिग्ध व्यक्तियों को सरिया पुलिस ने पकड़ा
Posted Date : 28-Mar-2019 12:48:48 pm

ओडिसा के रास्ते मोटर सायकल से सोने के अभूषण लेकर आते 02 संदिग्ध व्यक्तियों को सरिया पुलिस ने पकड़ा

० पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के बार्डरों में विशेष निगाह रखने के दिये गये हैं निर्देश
० पकड़े गये 52 तोला सोने के आभूषणों की कीमत करीब 16 लाख 50 हजार रूपये

रायगढ़। आम चुनाव 2019 को देखते हुए जिले के अंदर तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के होटल, ढाबा, लॉज की नियमित रूप से चेकिंग करने तथा वारंटियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिये है। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना/चौकी में प्रतिदिन की कार्यवाहियों की समीक्षा स्वत: की जा रही है। 
इसी तारतम्य में आज 27.03.19 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक अपने हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुये दोपहर करीब 1 बजे ग्राम कंचनपुर पहुंचे और स्टाफ के साथ आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे । इसी दरम्यान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल हौंडा यूनिकान ह्रष्ठ 17 क्त - 1798 में आये जो हाथ में झोला पकड़े हुये थे। कर्मचारियों द्वारा झोले के चेक करने पर उसमें सोने के नये आभूषण मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक वासनिक ने दोनों व्यक्तियों से आभूषण के संबंध में पूछताछ किया तो दोनों गोलमोल जवाब देने लगे तथा आभूषणों के संबंध में कोई बिल, दस्तावेज मौके पर पेश नही किये। पुलिस दोनो व्यक्तियों को लेकर थाने आयी है जिनके विरूद्ध थाना सरिया में अप.क्र. 01/19 धारा 41(1+4) ष्टह्म्क्कष्ट/379 ढ्ढक्कष्ट की कार्यवाही कर आभूषणों को जप्त किया गया है।
आरोपीगण के नाम
1 -शेख मुकरमुद्दीन पिता अनवर उम्र 34 वर्ष  निवासी मिदनापुर वेस्ट बंगाल 
2 -शेष हकीमुद्दीन पिता आजीमुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी झाडग़्राम वेस्ट बंगाल 
आरोपियों से जप्त सम्पत्ति
1 - 520 ग्राम ( 52 तोला) सोने के नये आभूषण जिनमे कान के लटकन हार व चूडिय़ां है, कीमत 16 लाख 50 हजार