छत्तीसगढ़

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई, चालक व हेल्पर घायल
Posted Date : 30-Mar-2019 12:12:40 pm

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई, चालक व हेल्पर घायल

रायगढ़।  ट्रक पेड़ से टकराई, घायल व्यक्ति को मिला डायल 112 आपातकालीन सेवा की त्वरित सहायता का लाभ। घटना आज सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लैलूँगा क्षेत्र में मोहनपुर के पास ट्रक चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकरा गयी थी। टकराने से ट्रक चालक को सामान्य चोंट एवं हेल्पर गणेष यादव पिता मोहन यादव उम्र-20 निवासी ग्राम बुडीखार जिला बिलासपुर को गंभीर चोंट आया है। डायल 112 में सूचना मिलते ही ईआरव्ही लैलूँगा रायनो- 1 की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुँचकर ईआरव्ही स्टॉफ ने घायलो को नजदीक के सीएचसी लैलूँगा अस्पताल में भर्ती कराया। इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पे्रमसाय भगत ईआरव्ही टीम के आरक्षक क्र.725 बच्चनराय खलखो एवं कॉल डिस्पेचर आरक्षक (दू.सं.) विजय निगम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई, चालक व हेल्पर घायल
Posted Date : 30-Mar-2019 12:12:40 pm

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई, चालक व हेल्पर घायल

रायगढ़।  ट्रक पेड़ से टकराई, घायल व्यक्ति को मिला डायल 112 आपातकालीन सेवा की त्वरित सहायता का लाभ। घटना आज सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लैलूँगा क्षेत्र में मोहनपुर के पास ट्रक चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकरा गयी थी। टकराने से ट्रक चालक को सामान्य चोंट एवं हेल्पर गणेष यादव पिता मोहन यादव उम्र-20 निवासी ग्राम बुडीखार जिला बिलासपुर को गंभीर चोंट आया है। डायल 112 में सूचना मिलते ही ईआरव्ही लैलूँगा रायनो- 1 की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुँचकर ईआरव्ही स्टॉफ ने घायलो को नजदीक के सीएचसी लैलूँगा अस्पताल में भर्ती कराया। इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक पे्रमसाय भगत ईआरव्ही टीम के आरक्षक क्र.725 बच्चनराय खलखो एवं कॉल डिस्पेचर आरक्षक (दू.सं.) विजय निगम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

डायल 112 की टीम ने समय पर पहुंचकर बाल विवाह रोका
Posted Date : 30-Mar-2019 12:12:16 pm

डायल 112 की टीम ने समय पर पहुंचकर बाल विवाह रोका

रायगढ़।  28 मार्च की रात डायल 112 की टीम ने समय पर पहुंचकर बाल विवाह होने से रोका है । डायल 112 में थाना घरघोड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूनदरहा नवाडीह में किसी नाबालिक लडक़ी उम्र 16 वर्ष की शादी किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुये डायल 112 द्वारा ईआरव्ही घरघोड़ा राईनो 1 की टीम को तत्काल कॉलर द्वारा बताये गये स्थान के लिये रवाना किया गया। कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंची ईआरव्ही टीम के स्टाफ द्वारा बाल विवाह को रोका गया एवं नाबालिक लडक़ी के माता-पिता को समझाईश देकर शादी न करने को कहा। सामाजिक जागरूकता से संबंधित इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत, ईआरव्ही  टीम के आरक्षक 1156 उमाषंकर भगत, 1141 नंद कुमार यादव एवं कॉल डिस्पेचर आरक्षक (दूसं)़ 211 विजय निगम ने सराहनीय कार्य किया।

 

लोकसभा प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के नामांकन दाखिल में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Posted Date : 30-Mar-2019 12:11:53 pm

लोकसभा प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के नामांकन दाखिल में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड में किया स्वागत
रायगढ़ । लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रायगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया ने आज 30 मार्च शनिवार को नामांकन दाखिल किया। लालजीत सिंह राठिया  के नामांकन दाखिल करने के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया ने सादगीपूर्ण ढंग से आज प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में अपना नाम निर्देशन फार्म जमा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालजीत सिंह राठिया के नामांकन दाखिल में शामिल होने दोपहर करीब 12.45 बजे हेलीकॉप्टर से मिनी स्टेडियम पहुंचे। जहां  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड में पुष्प माला, फूलों के गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद वे कलेक्टोरेट पहुंचे जहां लालजीत सिंह राठिया ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में अपना नाम निर्देशन फार्म जमा किया। लालजीत सिंह राठिया के नामांकन प्रक्रिया के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की.  सीएम बघेल ने इस दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया। मीडिया से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार रूम पहुंच कर अधिवक्ताओं से मुलाकात की।  इसके बाद  हेलीकॉप्टर से लैलूंगा के लिए रवाना हुए उनके साथ मंत्री उमेश पटेल और विधायक रामपुकार सिंह भी लैलूंगा गये। 
इस दौरान केबिनेट मंत्री व रायगढ़, जशपुर जिला के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सारगंढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे,  पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, कुनकुरी विधायक यु.डी.मिंज, जशपुर विधायक  विनय भगत, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार, शहर जिला अध्यक्ष जयंत ठेठवार ,जशपुर जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल, हरमित घई, सतपाल बग्गा, राकेश पाण्डेय, अनिल शुक्ला, संजय देवांगन, जेठुराम मनहर, संतोष राय,  बल्लू थवाईत, विकास शर्मा, नगेन्द्र नेगी, दीपक पाण्डेय, शाखा यादव, राजू टोप्पो, पंकज पटेल, दीपक एक्का, रत्थू जायसवाल, संजय चौहान, कमल पटेल,  पूर्व   विधायक पदमा मनहर, लोकसभा विधानसभा ब्लॉक के प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष , सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी  उपस्थित रहे। 
कामकाजी महिलाओं एवं बच्चों के लिए नहरपाली में पुलिस महिला रक्षा टीम का जागरूकता कार्यक्रम
Posted Date : 29-Mar-2019 1:14:50 pm

कामकाजी महिलाओं एवं बच्चों के लिए नहरपाली में पुलिस महिला रक्षा टीम का जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़/ महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों, कामकाजी महिलाएं के बीच निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है । आज दिनाँक 28-03-19 को उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW)/ प्रभारी SDO(P) खरसिया श्रीमती गरिमा द्विवेदी एवं पुलिस महिला रक्षा टीम थाना भूपदेवपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नहरपाली जागरूकता कार्यक्रम के लिये पहुंचे । कार्यक्रम में गृहणी तथा महिलाएं कामकाजी व बच्चें काफी संख्या में आये थे । डीएसपी गरिमा द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि महिलाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाये गये हैं । महिलाओं में कानून की जानकारी का अभाव तथा भय, हिचक  जैसी बातों के कारण अपराध पुलिस थाने तक नहीं आता है इसलिए किसी भी अपराध की जानकारी थाने में देंवे । डीएसपी गरिमा द्विवेदी एवम महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि. श्रीमती सरस्वती महापात्रे के द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारो की जानकारी देने के साथ-साथ लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं के बारे में बताया गया और इससे बचने के उपाय बताये गए । महिला सेल के सदस्यों ने सेल्फ डिफेंस का डेमो दिखाया गया तथा हेल्प लाईन नम्बर मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112,एवम् 100 की जानकारी दी गई । महिला रक्षा टीम से म.आर. उषा रानी तिर्की,प्रमिला महंत,रेबेका कुजूर चमेली सारथी आरक्षक जेरोम खलखो उपस्थित थे ।

भूपदेवपुर, बरमकेला पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही
Posted Date : 29-Mar-2019 1:13:59 pm

भूपदेवपुर, बरमकेला पुलिस की जुआ फड पर कार्यवाही

रायगढ़/ रात्रि गस्त दौरान थाना भूपदेवपुर स्टाफ द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम डोगाढकेल बस्ती पर जुआ रेड की कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही में डोगाढकेल बीच बस्ती चबूतरा पर जुआ में एक जुआ फड पर जुआ खेलते जुआडियान (1)  गोपाल राम साहू पिता विजय लाल साहू उम्र किरोडीमल नगर (2)  कमल यादव पिता शौकी लाल यादव उम्र 21 वर्ष  (3)  मंगल प्रसाद साहू पिता मनबोध प्रसाद साहू उम्र 32 वर्ष (4)  सहेत्तर राठिया पिता कन्हैया राम राठिया उम्र 34 वर्ष सभी डोगाढकेल पकडे गये जिनके फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 4100 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है ।
वहीं पास ही एक और जुआ फड पर जुआ खेलते हुये  (1) दीपक टण्डन पिता राधेश्याम उम्र 32 वर्ष साकिन ढिमरापुर (2)  पतिसाय उरांव पिता मगरा राम उम्र 50 वर्ष साकिन डोगाढकेल (3)  महेन्द्र कुमार साहू पिता अनंत राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन दरोगापारा रायगढ को भूपदेवपुर पुलिस ने पकड़ा जिनसे जुमला नगदी रकम 3050 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना भूपदेवपुर में अप.क्र. 69, 70/19 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
(2) बरमकेला स्टाफ द्वारा दिनांक 27/03/19 के शाम करीब 18:00 बजे ग्राम संडा के मेन रोड किनारे ताशपत्ती से जुआ खेल रहे  (1) गिरजानंद सतनामी पिता रामजीलाल सतनामी उम्र 40 वर्ष, (2)  धनुर्जय निषाद पिता स्व. राजू निषाद उम्र 24 वर्ष, (3) ब्रजेश निषाद पिता भुषण निषाद उम्र 18 वर्ष, (4)  अशोक निषाद पिता कार्तिको निषाद उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान ग्राम संडा थाना बरमकेला को जुआ रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया । आरोपियों के जुआ फड से नगदी 1160 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 45/19 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।