छत्तीसगढ़

बारात के लिए नहीं मिल रही बस, 13 से यात्री बसें अधिगृहीत, यात्रियों को होगी परेशानी
Posted Date : 30-Mar-2019 1:11:45 pm

बारात के लिए नहीं मिल रही बस, 13 से यात्री बसें अधिगृहीत, यात्रियों को होगी परेशानी

13 से 20 अप्रैल के बुकिंग कैंसिल कर रहे बस संचालक
महासमुंद, 30 मार्च । आगामी 13 अप्रैल से वैवाहिक कार्यक्रम वाले और विभिन्न मार्गों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी शुरू हो जाएगी। दरअसल, इस परेशानी की वजह लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल और सुरक्षा बल को मतदान केंद्रों तक लाने-ले जाने के लिए 13 अप्रैल से ही बसें अधिगृहीत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के बाद बस संचालकों ने बसों की बुकिंग बंद कर दी है जो वैवाहिक पक्ष वालों के लिए समस्या बन गई है। विवाह के लिए  20 अपै्रल तक वाहन न मिलने से लोग चिंतित हैं। 
जानकारी के मुताबिक चुनाव के लिए जिला परिवहन विभाग ने बस संचालकों को 13 अप्रैल से उनकी बसें चुनावी कार्य के लिए अधिगृहीत करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद से बस संचालकों ने 13 से 20 अप्रैल तक पहले हो चुकी सभी बुकिंग को कैंसल कर दिया है और नई बुकिंग नहीं कर रहे हैं। बस एसोसिएशन के संचालक राकेश चंद्राकर ने बताया कि बसों की बुकिंग के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से रोज लोग पहुंच रहे हैं लेकिन वे बुकिंग नहीं ले रहे हैं। सबसे अधिक बुकिंग 15, 17, 18 अप्रैल की मिल रही है। 
बसों की संख्या तय नहीं
विभाग द्वारा जारी आदेश में केवल बसें अधिगृहीत करने का उल्लेख किया गया है। आदेश में बसों की संख्या का कोई उल्लेख नहीं है जिससे बस संचालक भी असमंजस में हंै। उनका कहना है कि अगर संख्या तय हो जाती तो वे वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए आ रही बुकिंग को स्वीकार कर लेते पर जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें बुकिंग कैंसिल करनी पड़ रही है। हालांकि एसोसिएशन की मानें तो जिस तरह विधानसभा चुनाव में बसें अधिगृहीत की गई थी उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी बसों का अधिग्रहण प्रशासन कर सकता है।
यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी
शासन के आदेश के तहत मुख्यालय से विभिन्न मार्गों में सफर करने वाले यात्रियों को कुल 8 दिन तक बसें न मिलने से परेशान होना पड़ेगा।  बागबाहरा मार्ग को छोड़ किसी भी अन्य मार्ग में सफर करने के लिए यात्रियों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ऐसे में उन्हें निजी साधन का सहारा लेना पड़ेगा। 

उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन लेने वाले आज भी केरोसिन के भरोसे
Posted Date : 30-Mar-2019 1:10:53 pm

उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन लेने वाले आज भी केरोसिन के भरोसे

0-औसत रूप से साल में एक बार करा रहे रिफलिंग
0-राज्य में केरोसिन का कोटा बढ़ाने सीएम ने लिखा पत्र 

रायपुर, 30 मार्च । राज्य में उज्जवला योजना के अंतर्गत बांटे गए गैस कनेक्शनों की रिफलिंग कम होने के बाद भी राज्य के केरोसिन कोटे में कटौती किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केेन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखकर केरोसिन का कोटा बढ़ाए जाने की मांग की है। 
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री के नाम लिखे पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि राज्य में वर्ष 2016 में उज्जवला योजना आरंग की गई थी। आज तक राज्य में 26 लाख 79 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है। राज्य में वर्ष 2015-16 में करोसिन का आबंटन 1172 लाख लीटर के स्थान पर वर्ष 2018-19 में 1.15 लाख लीटर कर दिया गया है। उज्जवला योजना के हितग्राहियों द्वारा नियमित रूप से गैस सिलेंडरों की रिफलिंग नहीं कराई जा रही है। इसके पीछे मुख्य कारण हितग्राहियों के दूरस्थ अंचलों में निवास करने, वहां पर्याप्त रिफलिंग हेेतु गैस एजेंसियों के कार्यरत न होने तथा रिफलिंग की कीमत एकमुश्त 773 रूपए जमा करना है। सीएम श्री बघेल ने पत्र में बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल रिफिल कराए गए गैस सिलेंडरों की संख्या केवल 25, 23, 664 है। इस लिहाज से प्रत्येक हितग्राहियों द्वारा वर्ष में औसतन केवल एक बार रिफलिंग कराई गई है। इससे स्पष्ट है कि हितग्राही आज भी गैस सिलेंडर के बजाए केरोसिन का उपयोग ईंधन के रूप में कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में राज्य के केरोसिन का कोटा कम किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य में केरोसिन का कोटा बढ़ाया जाए, जिससे दूरस्थ अंचलों में वास करने वाले गरीब परिवारों को भटकना न पड़े। 

हथियारों की सप्लाई के आरोप में युकां महासचिव निष्काषित
Posted Date : 30-Mar-2019 1:09:35 pm

हथियारों की सप्लाई के आरोप में युकां महासचिव निष्काषित

० पिछले दिनों सहयोगी पिस्टल के साथ पकड़ाया था
कोरबा 30 मार्च । शहर मेें हथियारों की सप्लाई के आरोप में युकां महासचिव सत्यप्रकाश मिश्रा को संगठन के द्वारा सदस्यता से निष्काषित करने की कार्यवाही की गई है। पिछले दिनों उसका एक सहयोगी पिस्टल के साथ पकड़ाया था जो उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। 
भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री एवं जिला प्रभारी गौरव दुबे के निर्देशानुसार कोरबा युवा कांग्रेस के महासचिव एवं रामपुर विधानसभा प्रभारी सत्यप्रकाश मिश्रा के विरूद्ध निष्काषन की कार्यवाही की गई है। गैर कानूनी प्रकरण में लिप्त पाये जाने एवं इन कारणों से युवा कांग्रेस की छवि धूमिल न हो इसलिए उक्त कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने काम्बिंग गश्त पिछले दिनों की थी। पुलिस ने शारदा विहार कालोनी मार्ग पर मोटर सायकल सवार एक युवक अभिषेक शर्मा निवासी डीडीएम रोड की तलाशी के दौरान उसके थैले से पिस्टल बरामद किया। गहन पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त पिस्टल बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश में जा रहा था। यह हथियार उसने सत्यप्रकाश मिश्रा के मार्फत मिलना बताया जिसका सौदा 68 हजार रूपये में करने की बात हुई थी। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस कालोनी का निवासी सत्यप्रकाश मिश्रा इस ख्ुालासे के बाद से फरार हो गया है। 
दूसरी ओर युकां पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर ज्ञात किया तो मामला सही और गंभीर पाते हुए यह निष्कासन की कार्यवाही की है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि इससे पहले भी मूलत: बिहार निवासी मिश्रा के द्वारा जिले की एक निजी कोयला कंपनी के अधिकारियों को हथियार के बल पर धमकाया गया था, तब भी उसे इस तरह का कार्य नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। यह भी बताया गया कि पूर्व में उसने अपने एक  दोस्त को बिहार से लाकर कट्टा दिया था जिसके साथ उस दोस्त ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर डाली थी। इसकी पुलिस में शिकायत पर तस्दीक की गई तो कट्टा ओरिजनल निकला और कार्यवाही भी हुई। मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि हथियारों की सप्लाई में संलिप्त मुख्य आरोपी सत्यप्रकाश मिश्रा की तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है। उसके निवास सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन वह फरार हो गया था इसलिए पकड़ा नहीं जा सका है।

लोकसभा निर्वाचन-2019 : निर्वाचन आयोग की सख्त निगरानी जारी
Posted Date : 30-Mar-2019 1:08:49 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 : निर्वाचन आयोग की सख्त निगरानी जारी

0 पौन करोड़ रूपए की अवैध धनराशि और वस्तु जब्त
0 ढाई हजार लीटर शराब तथा 38 लाख से अधिक नकद धनराशि जब्त

रायपुर, 30 मार्च । निर्वाचन आयोग की सख्त निगरानी लगातार पूरे प्रदेश में चल रही है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान निगरानी दलों द्वारा प्रदेश में अब तक 77 लाख रूपए 06 हजार 111 रूपए नकद, वस्तुओं तथा अन्य द्रव्यों को जब्त किया गया है। निगरानी दल धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है। निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन को सुनिश्चित करने के लिए नकदी तथा अन्य वस्तुओं के अवैध वितरण को कठोरता से प्रतिबंधित किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य भर में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उडऩ दस्तों ने नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।       
पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 28 मार्च तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 38  लाख 41 हजार 605 रूपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 2 हजार 592 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 5 लाख 15 हजार 651 रूपए है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 33 लाख 48 हजार 855 रूपए है। 

व्यय प्रेक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव ने ली उडऩदस्ता स्थैतिक निगरानी और विडियो अवलोकन दल की बैठक
Posted Date : 30-Mar-2019 12:32:30 pm

व्यय प्रेक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव ने ली उडऩदस्ता स्थैतिक निगरानी और विडियो अवलोकन दल की बैठक

रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुचारू संपादन के लिये आज व्यय प्रेक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज सृजन सभा कक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षक लेखा टीम, उडऩदस्ता दल स्थैतिक निगरानी दल विडियो अवलोकन दल, संयुक्त बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंनें सभी अधिकारियों को अपने सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिये। ताकि कही भी समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने चेक पोस्ट पर निगरानी बनाकर प्रचार प्रसार के लिये लाए जाए रहे सामाग्री नगदी एवं अन्य वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री मयंक चर्तुवेदी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री संकल्प साहू, स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
व्यय पे्रक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों का आचार संहिता का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारियों को एक दूसरे से सतत संपर्क बनाने के लिये कहा गया है। ताकि कही भी समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वाट्सपगु्रप में जुडऩे के लिए कहा गया है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कहीभी समस्या आ रही है तो उनसे संपर्क कर सकते है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिये है। अधिकारियों को अवगत कराया कि बैनर, पोस्टर, फलैक्सी पाम्पलेट के प्रचार प्रसार के पूर्व राजनैतिक प्रत्याशियों के द्वारा अनुमति लिया गया है कि नहीं इसकी पुुष्टि जरूर कर ले। साथ ही भू स्वामी के मकान पर बैनर पोस्टर लगाने से पहले राजनैतिक प्रत्याशियों की अनुमति लेना अनिवार्य है। सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था का कडाई से पालन करने के लिये कहा गया है। श्री राकेश श्रीवास्तव ने उडऩदस्ता दल स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारियों को चेक पोस्ट पर निगरानी रखकर दूसरे राज्यों से अवैध राशि न आने पायें इसका विशेष ध्यान रखेंगे और जप्ती कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने संदेहास्पद लेन देन 1 लाख जप्ती से अधिक रूपये तक के कैश लेन देन पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जानकारी देने के लिये बैंक अधिकारियों को कहा गया है। साथ ही 10 लाख से अधिक की जप्ती होने पर इनकम टैक्स विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना देने के लिए कहा गया है। बैठक में अधिकारियों के शंकाओं का समाधान किया गया। आचार संहिता के उल्लंघन पर सी.विजिल और जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नि:शुल्क नम्बर 07762-231950 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

 

28 पाव देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 30-Mar-2019 12:30:35 pm

28 पाव देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायगढ़। मोटर सायकल पर शराब रखकर अवैध बिक्री के लिए जा रहा था आरोपी, डोंगरीपाली पुलिस ने पकड़ा। थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक जयसिंह खुंटे मुखबिर सूचना पर मिशन चौक झिकीपाली के पास नीला रंग के हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस मोटर सायकल क्रं सीजी 04- केई 7558 के साथ एक व्यक्ति को पकडे । पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम गोपाल सारथी पिता तिलसाय सारथी उम्र 45 वर्ष सा. बहलीडीह थाना बरमकेला बताया जिसके  मोटर सायकल के हैण्डिल में प्लास्टिक थैला टंगा था, थौला अंदर देशी मंदिरा मशाला 28 पाव कीमती 1680 रूपये मिला जिसे जप्त किया गया है । आरोपी ने उक्त शराब अवैध रूप से बिक्री करना के लिए रखना बताया । आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 12/19 धारा 34(2)59क आब. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।