छत्तीसगढ़

आचार संहिता उल्लघंन मामले में प्रत्याशियों को नोटिस जारी, समय सीमा पर मांगा गया जवाब
Posted Date : 31-Mar-2019 12:15:59 pm

आचार संहिता उल्लघंन मामले में प्रत्याशियों को नोटिस जारी, समय सीमा पर मांगा गया जवाब

न्याय साक्षी/रायगढ़। लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिला निर्वाचन आयोग कड़े तेवर अपना रहा है। इसके चलते कांगे्रस, भाजपा एवं अन्य दो प्रत्याशियों को आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने अपने भाषण में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए वोट मांगे थे जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। वहीं कांगे्रस के प्रत्याशी लालजीत राठिया ने भी बिना अनुमती मंच से वोट मांगे थे। इसके अलावा बसपा तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया था इन सभी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। उनका कहना था कि सभी प्रत्याशियों को नोटिस का जवाब समय सीमा के भीतर देने को कहा गया है और जवाब नहीं मिलने पर चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

पेयजल की समस्या का निराकरण के लिये विकासखण्डो कंट्रोल रूम स्थापित
Posted Date : 31-Mar-2019 12:15:47 pm

पेयजल की समस्या का निराकरण के लिये विकासखण्डो कंट्रोल रूम स्थापित

न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्रीष्मकालीन के दौरान मैदानी स्तर पर पेजयल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। विकासखण्ड रायगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपख्ंाड के सहायक अभियंता जे.पी. गोंड़, को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनका मो. नं. 9406167886 विकासखण्ड खरसिया के लिये सहायक अभियंता जे.पी.आसाटी मो.नं. 9425250582, विकासखण्ड सारंगढ़ सहायक अभियंता बी.एल.खरे मो. नं. 8103701620, घरघोड़ा विकासखण्ड के लिये सहायक अभियंता देवप्रकाश वर्मा मो. न. 9926689298 इसी प्रकार धर्मजयगढ़ विकासखण्ड के लिये सहायक अभियंता पी.पी.एस पैंकरा मो. न. 8827511795, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विकासखण्ड रायगढ़ के लिये प्रभारी अधिकारी उपअभियंता वाय.के.चौधरी मो. न. 9981492151, विकासखण्ड पुसौर के लिये उपअभियंता आई.डी.बारिक मो. न.9893906867 इसी प्रकार विकासखण्ड खरसिया के लिये तनुजा पटेल उप अभियंता मो. न.7566705216 बरमकेला के लिये उप अभियंता काशीराम सूर्यवंशी मो. न. 8602103054, घरघोड़ा के लिये उपअभियंता गुलाब सिंह चौहान मो. न. 9424187875, तमनार विकासखण्ड के लिये उपअभियंता आर.के.टंडन मो. न. 7566705216, लैलूंगा विकासखण्ड के लिये उपअभियंता प्रेमलाल उरांव मो. न. 6264223536 इसी प्रकार धर्मजयगढ़ विकासखण्ड के लिये उपअभियंता जे.सी. भगत मो. न. 9406222407 शामिल है।

भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में लगाई गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की प्रदर्शनी
Posted Date : 31-Mar-2019 12:14:43 pm

भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में लगाई गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की प्रदर्शनी

रायगढ़/ भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय सतीगुडी चौक स्थित एलआईसी कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की प्रदर्शनी लगाई गई और अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये कहा गया।  

 

धर्मजयगढ़ में डाक मतपत्र के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 31-Mar-2019 12:14:24 pm

धर्मजयगढ़ में डाक मतपत्र के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़/ धर्मजयगढ़ विकासखण्ड वन विभाग एवं संगवारी मतदान दलों को डाक मतपत्र के संबंध में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण। 

छोटे भाई ने की थी मॉडल बड़ी बहन की हत्या
Posted Date : 31-Mar-2019 12:13:57 pm

छोटे भाई ने की थी मॉडल बड़ी बहन की हत्या

बालोद । मॉडल आंचल यादव हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। बहन की अश्लीलता से परेशान होकर भाई सिद्धार्थ यादव ने ही मॉडल आँचल यादव की हत्या की है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भाई सिद्धार्थ यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
फि़लहाल पुलिस ने इस मामले का अभी तक खुलासा नहीं किया है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस मॉडल आँचल यादव की मर्डर केस का आज देर शाम खुलासा करेगी।  मॉडल आंचल यादव हत्याकांड मामले में जहां इस घटना को पूरे 5 दिन होने जा रहे हैं। वहीं पुलिस भी अब आरोपी के बहुत नजदीक नजर आ रही है. जहां जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
 सूत्रों की माने तो इस पूरे घटनाक्रम में जहां कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कई बड़े लोगों के नाम और कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आ रहे थे। मगर इस पूरे मामले में अब स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि घरेलू आपसी विवाद के चलते ही आंचल की हत्या की गई है। जहां आंचल के कार से लेकर उसके धमतरी के घर से कई अहम सबूत पुलिस को मिले हैं और ये  बात से स्पष्ट हो गया है कि आंचल यादव को उसके किसी करीबी ने ही उसकी हत्या की है। वहीं मामले में शक की सुई उसके भाई पर टिकी हुई है। 
जहां पुलिस लगातार उसके भाई से पूछताछ कर रही है। यह माना जा रहा है कि आंचल यादव के हाईप्रोफाइल लाइफ और आदतों से उसका भाई काफी परेशान था। तो दूसरी तरफ उसके फेसबुक में कई तरह के अश्लील फोटो से भी उसकी आंचल से नहीं बनती थी। 
सूत्रों की मानें तो आंचल यादव को उसके घर मर ही मारकर धमतरी जगदलपुर हाईवे से लगे बालोदगहन गांव के पास गंगरेल नाले में फेंके जाने की भी सूचना सूत्रों से मिल रही है। अब पुलिस पूरे मामले पर के तह तक पहुंच चुकी है और जल्दी ही इस मामले का खुलासा करेगी। 
ज्ञात हो कि आंचल यादव की हत्याकांड का मामला बीते मंगलवार का है। गुरूर थाना क्षेत्र के धानापुरी गांव के पास गंगरेल सिंचाई नहर में आँचल यादव का शव रस्सी से बंधा हुआ मिला था।  आज देर शाम तक पुलिस मॉडल आँचल यादव मर्डर केस का विस्तृत खुलासा करने वाली है।

आबकारी विभाग ने जब्त की 150 लीटर अवैध शराब और नौ हजार किलो महुआ लाहन
Posted Date : 31-Mar-2019 12:13:33 pm

आबकारी विभाग ने जब्त की 150 लीटर अवैध शराब और नौ हजार किलो महुआ लाहन

>> पानी पॉउच और पॉलीथिन में भरा मिला शराब
>> पैकिंग करने का साजो-सामान भी जब्त
रायपुर । प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निगरानी दलों द्वारा अवैध गतिविधियों और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखा जा रही है। इस सिलसिले में आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। आबकारी विभाग द्वारा वहां 150 लीटर अवैध शराब और नौ हजार किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। अवैध शराब पैकिंग करने के साजो-सामान सहित बड़ी मात्रा में पाउच और पॉलीथिन में भरा शराब भी बरामद किया गया है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि कसडोल वृत्त के गश्ती दल ने आज जांजगीर-चांपा जिले की सरहद से लगे महानदी और जोंक नदी की सीमा पर छापामार शैली में कार्रवाई की। गश्ती दल ने अवैध कारोबार से जुड़े संदिग्ध स्थान घटमड़वा और हसुवा बलौदा सबरिया डेरा में 150 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब और नौ हजार किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है। दल को पॉलीथिन और प्लास्टिक पाउच में भरा शराब भी मिला है। महानदी से लगभग 200 मीटर दूर नहर के जरिए पानी ले जाकर इसका इस्तेमाल अवैध शराब बनाने में किया जा रहा था। शराब पैक करने के औजार और सामग्री भी टीम ने बरामद की है।
गश्ती दल को गिधौरी के पास घटमड़वा में महानदी तट पर गड्ढों में पानी इक_ा कर अवैध शराब बनाने के लिए बोरियों में भरकर रखा महुआ लाहन मिला है। वहां बड़े-बड़े प्लास्टिक ड्रमों में भी महुआ लाहन पानी में डुबाकर रखा गया था। इसके लिए पाइपलाइन बिछाकर 200 मीटर दूर से नदी का पानी चोरी कर लाया जा रहा था। अवैध शराब बनाने के लिए वहां बड़े-बड़े चूल्हे बनाये गये थे जहां एल्युमिनियम के बड़े बर्तनों में शराब बनाया जा रहा था। छापामारी के दौरान वहां कई प्लास्टिक जरीकेन में भरा हुआ 130 लीटर तथा पॉलीथिन में भरा दस लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही भारी मात्रा में महाराजा पानी पाउच के पैकेट में भरा महुआ शराब, खाली पानी पाउच के रोल और तीन नग पाउच पैकिंग मशीन भी जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान लगभग सात हजार किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया।
गश्ती दल ने इसी प्रकार जोक नदी के पास ग्राम हसुआ बलौदा सबरिया डेरा में बनाए जा रहे अवैध शराब को भी पकड़ा। वहां भी प्लास्टिक के ड्रमों में भरा महुआ लाहन, जरीकेन में भरा महुआ शराब और एल्युमिनियम के बड़े-बड़े बर्तन बरामद किए गए। गश्ती दल ने वहां दो हजार किलोग्राम महुआ लाहन और दस लीटर शराब जब्त किया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) एवं धारा 34(2) के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।