छत्तीसगढ़

एस.डी.ओ.पी सारंगढ़ अनिल तिवारी समेत 07 कर्मचारी हुये सेवानिवृत्त
Posted Date : 01-Apr-2019 1:39:48 pm

एस.डी.ओ.पी सारंगढ़ अनिल तिवारी समेत 07 कर्मचारी हुये सेवानिवृत्त

न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला पुलिस रायगढ़ में कार्यरत रहे 07 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने सेवा दौरान 62 वर्ष की अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण किये जाने उपरांत विभाग से सम्मान विदाई दिये जाने हेतु कार्यक्रम पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में आयोजित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल की उपस्थित में कार्यक्रम दोपहर करीब 12:00 बजे प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे एसडीओ(पी) सारंगढ़ अनिल तिवारी, थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक कर्नल सिंह बल, सउनि हीरालाल तिवारी, सउनि फकीरचंद सिदार, प्र.आर. शोभाराम राठिया, प्र.आर. देवरतन राठिया, आरक्षक सेवकराम निषाद के संक्षिप्त जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक अग्रवाल द्वारा सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिहिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया । उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने एक-एक कर सभी सेवानिवृत्त को पुष्पगुच्छ/पुष्पहार भेंट कर उनको शुभकामाएं दिये। 
सम्मान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि विभाग में विभागीय प्रक्रिया के तहत सजा, ईनाम, प्रमोशन/डिमोशन के बाद अंत में यह क्षण भी आता है जब विभाग से विदाई दी जाती है । एसपी सर ने हर्ष व्यक्त किया कि सभी सेवानिवृत्त स्वस्थ्य होकर विभाग से विदा ले रहे हैं । कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनों का भी सम्मान कर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस के सभी अधिकारी/ कर्मचारी को यहां तक पहुंचाने में उनके परिजनों का बहुत बड़ा योगदान होता है । एसपी सर ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर और कहा कि आप आगे भी समाज में हमारा प्रतिनिधित्तव करेंगे, पुलिस की अच्छी छवि को प्रदर्शित करेंगे, एसपी सर द्वारा सभी को स्वस्थ्य रहने की शुभकामनाएं दिया गया। 
ए.एस.पी. अभिषेक वर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी के साथ उसका परिवार भी उसके साथ काम करता है, जिस तरह पुलिस समाज सेवा में रहता है, उसका परिवार भी समाज कल्याण के कार्य में संलग्न रहता है।
ए.एस.पी., आर.पी. भैय्या द्वारा कार्यक्रम का संचालन गीत, कविताएं सुनाकर बेहतरीन तरीके से किया गया, उन्होने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दीर्घायु व स्वस्थ्य रहने की अपनी शुभकमाएं दी । 
कार्यक्रम में सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी व थाना, चौकी के स्टाफ उपस्थित थे ।

नाबालिग बालिका के अपहरण की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस
Posted Date : 01-Apr-2019 1:39:28 pm

नाबालिग बालिका के अपहरण की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस

> बालिका की पतासाजी में एस.पी., ए.एस.पी. पहुंचे झाराडीह 

> बालिका सकुशल बरामद
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू को एक 11 वर्ष की बालिका निवासी जर्वे थाना नागदरहा जिला जांजगीर चाम्पा को झाराडीह स्टेशन के पास से 03 अज्ञात लोगों द्वारा मोटर सायकल में बिठाकर कहीं ले  जाने की सूचना मिली । सूचना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निरीक्षक साहू ने एस.पी. राजेश कुमार अग्रवाल व ए.एस.पी अभिषेक वर्मा को अवगत कराया गया । एस.पी. सर ने तत्काल प्रभारी एस.डी.ओ.पी. खरसिया गरिमा द्वविेदी, थाना प्रभारी छाल अमित सिंह, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक चमन सिन्हा तथा चौकी प्रभारी खरसिया एस.बी.सिंह परिहार को अपने स्टाफ लेकर बालिका की पतासाजी करने का निर्देश दिये और स्वयं ए.एस.पी. वर्मा के साथ ग्राम झाराडीह पहुंचे । पुलिस की सक्रियता से बालिका को ग्राम बकदेवा में सुशील चौहान के घर के पास से करीब 13:40 बजे सकुशल बरामद किया गया है। 
बालिका के परिजनों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आज सुबह बालिका मनीषा साहू उम्र 11 वर्ष अपने चाचा ज्ञान रतन साहू व चाची के साथ झाराडीह में रहने वाले धनिया साहू के यहां छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने बाराद्वार स्टेशन से ट्रेन में बैठकर झाराडीह स्टेशन सुबह करीब 09:00 बजे आयी थी । वहीं ग्राम बकदेवा के सुनील चौहान के घर दशकर्म के कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा से परदेशी चौहान झाराडीह रेल्वे स्टेशन आया था , जिसे सुनील चौहान लेने अपने बाईक में सोमानंद सिदार के साथ लेने झाराडीह रेल्वे स्टेशन गया और परदेशी चौहान को बिठाकर कर घर जा रहा था कि रास्ते में ज्ञान रतन साहू व उसके परिवारवालों को अपने यहां दशकर्म में शामिल होने वाले मेहमान समझ कर पूछा कि मैं छोड देता हूं तब ज्ञान रतन साहू की पत्नी , मनीषा को बिठाकर ले जाओ बोले । कुछ देर बाद ज्ञान रतन साहू, झाराडीह के धनिया साहू के घर पहुंचे तो मनीषा के नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने पर घबराकर उन्होने खरसिया पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और किसी अनहोनी की आशंका को देते हुए चारो तरफ नाकाबंदी कर बालिका को पता तलाश किया जा रहा था कि बालिका सकुशल सुशील चौहान के घर के पास मिली। ग्राम झाराडीह पहुंचे पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने मनीषा के परिजनों को हिदायत दिया कि वे किसी भी अपरिचित के साथ बच्चों को न छोडें । साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आम लोगों को भी प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अपील किये है कि किसी भी अनजान व्यक्तियों पर विश्वास कर अपने बच्चों को कहीं न भेंजे।

 

सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचंड्र महोत्सव का आयोजन ६ अप्रैल तक
Posted Date : 01-Apr-2019 1:38:38 pm

सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचंड्र महोत्सव का आयोजन ६ अप्रैल तक

न्याय साक्षी/रायगढ़। शहर के सिंधी समाज द्वारा हर वर्ष बड़ी भव्यता के साथ चेट्रीचंड्र महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिस पर समाज के सभी लोग मिल कर भव्यता देते है। इस धार्मिक परंपरा के अंतर्गत इस वर्ष भी 31 मार्च से 6 अप्रैल तक ऐतिहासिक रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी में सभी सदस्य गण जुटे हुए है। 

वही इस महोत्सव के अंतर्गत सिंधी समाज के बच्चों, युवतियों, महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली सजाओ, मेहंदी लगाओ, पाक कला (सिंधी मिठाई), डांस (एकल-युगल)15 वर्ष तक, फैंसी ड्रेस, सामान्य दौड़, कुर्सी दौड़, म्यूजिकल पास, टिक-टॉक एवं रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शामिल है।  जिसे लेकर सभी मे उत्साह है। यह सारे कार्यक्रम शाम 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ही होंगे। चुनाव आचार संहिता की वजह से 10 बजे के पश्चात कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा।
इसके अलावा 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कार्यक्रम के बाद रात्रि भंडारे की व्यस्था रहेगी। कुछ कार्यक्रम इस प्रकार है:- 
दिनांक 4 अप्रैल को संत साई लाल दास का आगमन एवं शाम 7 बजे से अमृतवर्षा। 
5 अप्रैल रात्रि 12 बजे झूलेलाल की माह आरती की जावेगी। 
6 अप्रैल दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आम भंडार तथ पश्चात 3 बजे शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर से निकली जाएगी एवं समाज की महिलाओं एवं युवतियों के लिए विशेष तौर पर डंडिया का आयोजन किया गया है जो कि संध्या 7 से 9 बजे तक है। 
उक्त सारे कार्यक्रर्मों में सामाज एवं झूलेलाल महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा भव्यता देने में जुटे है।

भाजपा नेताओं ने 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई
Posted Date : 31-Mar-2019 12:17:43 pm

भाजपा नेताओं ने 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई

पीएम मोदी और स्मृति ईरानी के खिलाफ अश्लील पोस्ट का मामले 
न्याय साक्षी/रायगढ़। सोशल मीडिया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अश्लील पोस्ट डालने के मामले में शनिवार की देर शाम भाजपा नेता ओपी चौधरी सहित जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली में 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता ओपी चौधरी के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता शनिवार की देर शाम सिटी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है । भाजपा का कहना है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के पीएम और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर उनका अपमान किया है, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। इधर मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि अब तक जिनके खिलाफ शिकायत की गई है वह पोस्ट उन्हीं के द्वारा किया गया है इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लिहाजा मामले की साइबर सेल से जांच कराई जाएगी।

मिस छत्तीसगढ़ बनी पलक मिश्रा, फस्ट रनरअप  रही साक्षी
Posted Date : 31-Mar-2019 12:17:24 pm

मिस छत्तीसगढ़ बनी पलक मिश्रा, फस्ट रनरअप रही साक्षी

> आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन का आयोजन

> मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने दी बधाई
न्याय साक्षी/रायगढ़। आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन के द्वारा कल शाम होटल रजवाडा मेंं मिस क्वीन छत्तीसगढ़ का बडा आयोजन किया गया था। जिसमें  छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों की मॉडलों ने हिस्सा लेते हुए मॉडलिंग के क्षेत्र में पहली बार अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सभी को चकित कर दिया। छत्तीसगढ़ का यह पहला आयोजन है जिसमें ब्यूटी पार्लर से जुडी महिलाएं अपनी-अपने मॉडल का मेकअप कर उन्हें मंच पर उतारा था।
 शहर की जानी मानी प्रसिद्ध संस्था आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन के द्वारा 26 से 28 मार्च तक होटल रजवाडा में मेगा मेकअप वर्कशॉप का आयोजन रखा गया था जिसमें क्रिस्टिनों इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया के द्वारा लगातार 3 दिनों तक मेकअप के कई गुर सिखाए गए। साथ ही साथ 29 मार्च को होने वाले मिस क्वीन छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश के रायपुर, भिलाई, कोरबा, बिलासपुर, बिल्हा, शक्ति, अंबिकापुर से इस स्पर्धा में हिस्सा लेने लाए मॉडलों को मॉडलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। 
 कल शाम कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सुषमा नायक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की भव्य शुरूआत हुई। जिसमें उपस्थित मॉडलों ने एक-एक कर कार्यक्रम में समां बांधा और वहां उपस्थित लोगों ने पूरे समय तालियों के साथ उनका हौसला अफजाई करते रहे। इस कार्यक्रम में तीन राण्ड रखे गए थे। पहले ट्रेडिशनल राउण्ड में संस्था से जुडी ब्यूटीशियनों ने सभी प्रतिभागियों का मनमोहक मेकअप किया इसके बाद वेस्टन राउण्ड में भी ब्यूटीशयनों का लाजवाब मेकअप देखने को मिला, जिसका सभी ने भुरी-भुरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के अंतिम सवाल-जवाब राउण्ड में कार्यक्रम में उपस्थित जजों के द्वारा सवाल पूछा गया, जिसका सभी प्रतिभागियों ने बेहतर जवाब दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मॉडलो ने बेहतर प्रदर्शन किया। आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन द्वारा आयोजित मिस क्वीन छत्तीसगढ़ का खिताब पलक मिश्रा के सर बंधा, फस्ट रनरअप पर साक्षी गुप्ता एवं 2 रनरअप पर वर्षा सिंह का नाम रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुषमा प्रकाश नायक ने मिस क्वीन छत्तीसगढ़ सहित उप विजेताओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

रायगढ़ के ब्यूटीशयनों का जवाब नही- ट्विकल 
आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन द्वारा आयोजित मिस क्वीन छत्तीसगढ़ स्पर्धा में जजमेंट करने पहुंची, नेशनल लेवल में रायगढ़ के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करने वाली खादी मिस इंडिया ट्विकल टंडन ने कहा कि निश्चय ही रायगढ़ के ब्यूटीशयनों का कोई जवाब नही। आज के इस इवेंट में कई प्रतिभागी ऐसे भी हैं जो पहली बार मॉडलिंग की लाइन में कदम रखते हुए रैंप पर उतरी हैं, लेकिन इनको देखकर लगता नही कि ये फस्ट टाईम मॉडलिंग कर रही हैं। आर्ट ऑफ ब्यूटी  एसोशिएशन के सदस्यों ने मात्र 3 दिन में अपनी मॉडल तैयार कर रैंप पर उतारे जो काबिले तारीफ है। इसी तरह मिस छत्तीसगढ़ आईकॉन सुमन शर्मा ने भी आयोजन समिति के कार्यो की सराहना की।
ब्यूटीशियनों का मिली पहचान
आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन की अध्यक्ष बबीता शर्मा का कहना था कि उनकी संस्था बहुत ही कम समय में पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। चूंकि संस्था से जुडी समस्त ब्यूटीशियन काफी मेहनती है। उनकी संस्था द्वारा आयोजित हरेक सेमीनार में सभी बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हुए ब्यूटी के नए-नए गुर सीखते आ रहे हैं। शर्मा का यह भी कहना था कि इस संस्था का गठन समस्त ब्यूटीशियनों को एक अलग पहचान दिलाने का था जिसमें हम सफल भी हो चुके हैं।
पहली बार ब्यूटीशियन आए सामने
आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन के कार्यक्रम संयोजक मनीष कंकरवाल का कहना था कि अभी तक कई रायगढ़ जिले में मॉडलिंग के कई इवेंट हुए। जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा भी लिया। जिसमे कई जीतकर आगे निकल गए, कई लोगों का सामना का सामना करना पड़ा, मगर उन मॉडलों का मेकअप करने वाले ब्यूटीशियनों का हमेशा उपेक्षा का शिकार होना पड़ता था। हर इवेंट में ब्यूटीशयनों को पर्दे के पीछे रखा जाता था।  हमारा यह आयोजन उन ब्यूटीशियनों का आगे लाकर सम्मान करना था। आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशिएशन द्वारा आयोजित मिस क्वीन छत्तीसगढ़ स्पर्धा में समस्त मॉडलों के साथ उनका मेकअप करने वाली ब्यूटीशियन भी रैंप पर उतरी।

11 पहचान पत्रों से मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है
Posted Date : 31-Mar-2019 12:16:41 pm

11 पहचान पत्रों से मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है

न्याय साक्षी/रायगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदान दिवस को बी.एल.आ.े पर्र्ची का उपयोग मात्र मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची में मतदाता के नाम एवं सरल क्रमांक को ढूंढने के लिये उपयोग में लाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थिति में बी.एल.ओ. पर्ची का उपयोग मतदान करने हेतु परिचय पत्र के रूप में मान्य नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी मतदाता जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किये गये है। मतदान स्थल पर मत डालने से पहले पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे। ऐसे निर्वाचक जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है। उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिये निम्न वैकल्पिक पहचान पत्र दस्तावेजो में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। 
इनमें पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, राज्य केन्द्रीय सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधारकार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या, रजिस्ट्रर, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों/विधायकों/एमएलसी/को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र शामिल है।