छत्तीसगढ़

जंगली हाथी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, किसान परेशान
Posted Date : 01-Apr-2019 1:42:37 pm

जंगली हाथी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, किसान परेशान

महासमुंद । बीती रात ग्राम तेंदूवाही, मालीडिह में जंगली हाथियों ने खेत में पहुंचकर  गेहूू, सूरजमुखी एवं धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। 
फसल की बर्बादी देख किसानों परेशान है। वन विभाग के अधिकारी हाथी से होने वाले नुकसान से कोई मतलब नहीं है रख रहे हैं। मुआवजा राशि के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया है। किसान मुआवजा राशि के लिए चक्कर काट रहे हैं। वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखने की योजना भी फेल होती नजर आ रही है। किसानों को  जंगली हाथियों के आने की खबर भी नहीं दे रहे हैं। अभी एक दतैल हाथी लहंगर में विचरण कर रहा है। दंतैल को देख लहंगर के ग्रामीण सहमे हुए है। इधर, 16 हाथी का दल कुकराडीह बंजर से निकलकर गुडरुडीह के कोसमनाला के पास कुकरीगुड़ा जंगल में है। 
हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के संयोजक राधे लाल सिन्हा कलार समाज के वार्षिक बैठक एवं स मेलन से वापस आ रहे थे तभी रात साढ़े 11 बजे मालीडीह के पंचायत भवन के पास दतैल हाथी का सामना हुआ। हाथियों के झूंड को देख वाहन चालक के होश उड़ गए। सूचना पर वन एवं पुलिस विभाग की गस्त दल गांव पहुंचकर सुरक्षा प्रदान की। 

 

तीन नक्सली जनमिलिशिया सदस्य बम समेत गिरफ्तार
Posted Date : 01-Apr-2019 1:42:18 pm

तीन नक्सली जनमिलिशिया सदस्य बम समेत गिरफ्तार

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले की भांसी पुलिस ने एक महिला सहित तीन नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों को राजा बंगला इलाके से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से बम, ग्रेनेड, डेटोनेटर आदि बरामद हुआ है। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजा बंगला इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना पर भांसी थाना और डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। गश्त के दौरान जंगल में पुलिस को देख कुछ लोग छिपने लगे। उनके पीठ पर पि_ू और थैला मौजूद था। जवानों ने घेराबंदी कर महिला लच्छी अतरा, भीमा पोटा तथा आयतू को धर दबोचा। पूछताछ में इनकी शिनाख्ती भैरमगढ़ एरिया कमेटी के जनमिलिशिया सदस्यों के रूप में हुई। पुलिस को उन्होंने बताया कि कई सालों से नक्सलियों के लिए काम कर रहे हैं। लीडरों के आदेश पर लोकसभा चुनाव के दौरान फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से बम लगाने इलाके में आए थे।
गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से एक नग टिफीन बम, एक नग इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, एक देशी हैंड ग्रेनेड, तीन नग तीर बम, तीन नग जिलेटिन का रॉड, काले रंग का पि_ू सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है। 

 

किन्नर सामुहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, किन्नरों ने आयोजक को बनाया बंधक
Posted Date : 01-Apr-2019 1:41:25 pm

किन्नर सामुहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, किन्नरों ने आयोजक को बनाया बंधक

 रायपुर।  शनिवार को राजधानी में संपन्न हुए बहुचर्चित किन्नर सामुहिक विवाह में लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा होने को लेकर किन्नरों ने समारोह आयोजक सुरेश शर्मा को बंधक बना लिया। इस संबंध में किन्नरों ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आयोजक सुरेश शर्मा ने सभी किन्नरों जोड़ो को शादी के बाद डेढ़-डेढ़ लाख रुपए देने की बात कही थी किंतु बाद में वह अपनी बात से मुकर गया।
ज्ञात हो कि शनिवार को राजधानी में 15 किन्नरों को सामुहित विवाह आयोजित किया गया था जिसके छग के अलावा अन्य राज्यों से आए किन्नर भी शामिल हुए थे। शादी समारोह पूरे रिती रिवाज के साथ संपन्न हुआ था जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहुंचकर कन्यादान भी किया था किंतु रविवार दोपहर अचानक  पुलिस को खबर मिली की किन्न्ररों ने समारोह के आयोजक सुरेश शर्मा का बंधक बना लिया है। इस संबंध में मिडिया से चर्चा करते हुए नागपुर से आई किन्नर सलोनी ने बताया कि शादी में आने के लिए आयोजक सुरेश ने सभी जोड़ों को डेढ़ लाख रूप्ए देने की बात कही थी लेकिन समारोह के बाद वे रुपए देने से मुकर गए। 
सुरेश शर्मा ने विवाह की फिल्म बनाने के बाद सभी जोड़े को पांच-पांच हजार रुपए देकर समझाने की कोशिश की। इस बात से गुस्साए किन्नरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किन्नरों ने आयोजक को बंधक बना लिया । फिलहाल मामले की जांच चल रही है। 

शिमला मॉल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लोगों को बचाया गया
Posted Date : 01-Apr-2019 1:40:38 pm

शिमला मॉल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लोगों को बचाया गया

> आगजनी में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
रायपुर । राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित शिमला मॉल के ऊपरी मंजिल में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे यहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, वहीं इस आगजनी में एक ही परिवार के तीन लोग बाल-बाल बच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन लोगों को बाहर निकाला गया, हालांकि इस हादसे में एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया है, जबकी उसकी पत्नी शांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके बाद दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब उनकी हालत ठीक बतायी जा रही है। 
शंकर नगर में स्थित शिमला मॉल की ऊपरी मंजिल में आज सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया।  इससे पहले की आसपास के लोग कुछ कर पाते आग ऊपरी मंजिल में पुरी तरह फैल चुकी थी। इधर  आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि ऊपरी मंजिल में एक परिवार के तीन लोग भी फंसे हुए है। इसमें दंपत्ति एवं उनका एक बच्चा । फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि तीनों लोगों को बचाने के लिए ऊपर तक पहुंचने के लिए दो दरवाजों को तोडऩा पड़ा और इसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान फंसे व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया है, वहीं उसकी पत्नी आग लगने के भय एवं धुंए के कारण शांस लेने में दिक्कत होने लगी जिससे दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों अब ठीक बताये जा रहे है। आग कैसे लगी पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि संभावना यहीं जतायी जा रही है कि शॉट सर्किट ही आग लगने की वजह है। इस आगजनी में लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया। हालांकि जले सामान की कीमतों का अभी आंकलन नहीं किया गया है। 

 

प्राथमिक पाठशाला (जुरडा) में पांचवी के छात्र-छात्राओं को फेयरवेल दिया गया
Posted Date : 01-Apr-2019 1:40:19 pm

प्राथमिक पाठशाला (जुरडा) में पांचवी के छात्र-छात्राओं को फेयरवेल दिया गया

न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्राम जुरड़ा शासकीय पूर्व माद्यमिक शाला के प्राथमिक शाला के कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला में कक्षा पांचवी में अध्ययन के बाद बच्चों को विदाई देकर मिडिल स्कूल की प्रारम्भिक कक्षा छह में प्रवेश के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। शाला प्रांगण में आयोजित इस विदाई सम्मान समारोह में पाठशाला के सम्मानीय शिक्षको के सांथ ग्राम जुरडा के गणमान्य नागरिक डा.सुरेश शर्मा, एसएमसी के अध्यक्ष चेतन प्रधान, सरपंच ग्राम पंचायत जयंत किशोर प्रधान,प्रधान पाठक विजय कुमार कामड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शाला में अध्ययनरत कक्षा चौथी के छात्र-छात्राओं ने कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं को उपहार प्रदान किया। जबकि विदाई ले रहे कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं ने अपनी तरफ से शाला के शिक्षकों और प्रधान पाठक को भी उपहार भेंट किया। गौरतलब हो कि ग्राम जुरडा के इस शासकीय प्राथमिक शाला को बेस्ट चाइल्ड फ्रेंडली अवार्ड का सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

 

पुलिस लाईन में लगा स्वास्थ्य शिविर
Posted Date : 01-Apr-2019 1:40:09 pm

पुलिस लाईन में लगा स्वास्थ्य शिविर

शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जांच का पुलिस परिवार के सदस्यों ने लिया लाभ
न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला पुलिस रायगढ़ व मधुर महिला संस्कृति की पहल पर पुलिस लाईन में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मेट्रो हॉस्पीटल रायगढ़ से डॉ0 पटेल व महिला चिकित्सक डॉ0 गेना अपनी टीम के साथ आये थे। शिविर के ओ.पी.डी. में डॉ0 पटेल , डॉ0 गेना व डॉ0 शशि साव ने करीब 80 लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिये तथा चिकित्सा टीम द्वारा पुलिसकर्मियों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, श्वष्टत्र व अन्य जांच किया गया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचरियों ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराये। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा  तथा मधुर महिला संस्कृति की अध्यक्ष मंजु अग्रवाल, सचिव मीना अग्रवाल व समूह के सम्मानीय सदस्य उपस्थित थे।