छत्तीसगढ़

 सडक़ों पर रेत, कोल डस्ट, मिट्टी गिराने पर होगी कार्यवाही
Posted Date : 02-Apr-2019 11:07:44 am

सडक़ों पर रेत, कोल डस्ट, मिट्टी गिराने पर होगी कार्यवाही

कोरबा 2 अप्रैल । परिवहन के दौरान शहर की सडक़ों पर रेत, कोल डस्ट एवं मिट्टी आदि गिराने, बिखेरने पर संबंधित परिवहनकर्ता के विरूद्ध जुर्माना एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इन परिवहनकर्ताओं से कहा गया है कि वे  परिवहन सुरक्षित रूप से करें तथा जुर्माना व अन्य वैधानिक कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचें। आयुक्त एसके दुबे ने निगम के राजस्व अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा है कि वे इस पर कड़ी नजर रखें तथा निर्देशों का उल्लघंन पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना व अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। एसईसीएल  प्रबंधन को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि वे कोयले का परिवहन ढंक कर किया जाना सुनिश्चित करें। आयुक्त एसके दुबे के निर्देशानुसार  निगम क्षेत्र के निर्माणकर्ताओं से कहा गया है कि वे घरों, भवनों आदि के निर्माण के दौरान ग्रीन नेट अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि कार्य के दौरान धूल, मिट्टी व अन्य अपशिष्ट उडक़र हवा में न मिले। निर्माण कार्यो में प्रयुक्त निर्माण सामग्री गिट्टी, रेत, ईंट व अन्य सामग्रियां सडक़ पर न रखें ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हों, निर्माणकर्ताओं द्वारा यदि निर्माण सामग्री सडक़ पर डम्प की जाती है तो निगम द्वारा सामग्री की जप्ती व नियमानुसार अर्थदण्ड आदि की कार्यवाही की जाएगी।  इसी प्रकार नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत किसी भी प्रकार के अपशिष्ट को जलाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओ ने किया स्वागत
Posted Date : 02-Apr-2019 11:07:21 am

रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओ ने किया स्वागत

0-एयरपोर्ट में कुछ समय रूककर ओडि़शा के लिए हुए रवाना
रायपुर, 02 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर ओडि़शा के कालाहांडी दौरे में जाने से पहले कुछ समय के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंदन एयरपोर्ट में उतरे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, गौरीशंकर अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। करीब 5 मिनट रूकने के बाद प्रधानमंत्री ओडि़शा के लिए रवाना हो गए। 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों बारी-बारी से सभी राज्यों में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होने जा रही है। आज वे  ओडि़शा जा रहे है। ओडि़शा जाने से पहले प्रधानमंत्री का विशेष विमान कुछ समय के लिए छग की राजधानी रायपुर में भी उतरा। स्वामी विवेकानंद में कुछ समय के लिए श्री मोदी रूके। इस दौरान उनके स्वागत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि श्री मोदी यहां जरूर कुछ समय के लिए रूके लेकिन इन पलों में वे भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानकारी भी ली। 

भालू के हमले से वृद्ध घायल
Posted Date : 02-Apr-2019 11:06:13 am

भालू के हमले से वृद्ध घायल

महासमुंद, 02 अप्रैल ।  पिथौरा के ग्राम घोंच में भालू के हमले से एक वृद्ध घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अफसरों ने घायल वृद्ध को तात्कालिक सहायता राशि एक जार रुपए प्रदान की। 
  जानकारी के अनुसार ग्राम घोंच के सिरित राम पिता रामू ध्रुव (५५) सोमवार की अल सुबह चार बजे घर से बाहर निकल रहा था। इधर, दरवाजे के पास भालू बैठा हुआ था। जैसे ही सिरित ने दरवाजा खोला, भालू ने उस पर हमला कर पैर को काट दिया है। सिरित जब चिल्लाया तो आसपास के लोग जागे और भालू को वहां से भगाया। ग्रामीणों ने सिरित को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। ज्ञात हो कि भोजन व पानी की तलाश में अब वन्यप्राणी आबादी इलाकों में पहुंच रहे हैं।  

 पखवाड़ेभर के लिए ट्रेनें पुन: रद्द
Posted Date : 02-Apr-2019 11:05:19 am

पखवाड़ेभर के लिए ट्रेनें पुन: रद्द

महासमुंद, 02 अप्रैल ।  रायपुर-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर विगत 50-60 दिन के लिए जिन टे्रनों का परिचालन रद्द किया गया था, उन ट्रेनों को अब 15 अप्रैल तक रेलवे ने पुन: रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस एवं रायपुर-टिटलागढ़ रोंगोबती एक्सप्रेस को रद्द किया था।

बोर्ड परीक्षा के 78 हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी
Posted Date : 02-Apr-2019 10:57:21 am

बोर्ड परीक्षा के 78 हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी

० पहली खेप में मिली थीं एक लाख 8 हजार 305 उत्तरपुस्तिकाएं 
महासमुंद, 02 अप्रैल ।  दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य २५ मार्च से प्रारंभ हो गया है। बोर्ड से पहली खेप में मूल्यांकन के लिए एक लाख 8 हजार 305 उत्तरपुस्तिकाएं मिली थी। इसमें से पिछले ६ दिनों में ७८ हजार ३१६ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है।
जिला मुख्यालय स्थित आदर्श उच्चतर माध्यमिक बालक स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। पखवाड़ेभर पूर्व दसवीं व बारहवीं बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाएं स्कूल में पहुंची चुकी थीं। जिसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम रखा गया था।  जिसे २५ मार्च खोला गया था। जिला समन्वयक केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 10 वीं से मूल्यांकन के लिए कुल ७१ हजार 418 एवं 12वीं के लिए कुल 36887 उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए मिली थीं। इसमें से 10 वीं में ५७ हजार ६८७ एवं १२ वीं में २० हजार ६२९ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है। इस तरह दोनों कक्षाओं को मिलाकर २९६२९ उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए शेष है। केंद्र प्रभारी एस चंद्रसेन ने बताया कि 10वीं कक्षा में मूल्यांकन के लिए सोमवार को २८० एवं 12वीं में 1३१ शिक्षक मूल्यांकन किया है। शिक्षकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए कुल 1480 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है, जो आगामी 20 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य संपादित करेंगे।
मूल्यांकन का दूसरा चरण पांच अप्रैल से प्रारंभ
दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का दूसरा चरण पांच अप्रैल से प्रारंभ होगा। तीन अप्रैल को मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र पहुंचेंगी। पहले चरण समाप्त होने के बाद दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मूल्यांकन का कार्य एक दो दिन में पूर्ण हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि आगामी मई माह में माशिमं को बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करना है। 

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 4 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 01-Apr-2019 1:43:50 pm

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 4 आरोपी गिरफ्तार

सट्टा खिलाने नागपुर के बुकी से कमीशन पर खिला रहे थे सट्टा

40 हजार नगदी, 14 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एलईडी टीव्ही, एवं लाखों का सटटा पटटी जब्त
रायपुर । राजधानी में हाईटेक तरीके से क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले सट्टोंरियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कटोरातालाब में आईपीएल मैच हैदराबाद व बैंगलोर क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटोरातालाब छापामारकरआईपीएल मैच में सट्टा खिलाते पाये जाने पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 हजार नगदी, 14 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एलईडी टीव्ही, एवं लाखों का सटटा पटटी जब्त किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कमीशन पर नागपुर के बुकी के पास से सट्टे की लाईन ले रखी थी उसके मदद से जिले भर में लोगों को सट्टा खिलाने का काम करते थे। सभी आरोपी राजधानी रायपुर के रहने वाले है। राजधानी में आईपीएल क्रिकेट में चल रहे सट्टा को पकडऩे के लिये एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की विशेष टीम गठित किया था। पकड़े गये आरोपियों में मुख्या आरोपी चौरसिया कालोनी सादाब मेमन सहित दुर्गेश डाहरे निवासी रावपुरा कालोनी रायपुर ,शिवनारायण वर्मा,शुभरम जैन पुरानी बस्ती निवासी को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।